जल सरंक्षण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जल सरंक्षण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 28 जुलाई 2019

जैसलमेर युवा कलेक्टर परिवार ने साइकिल चलाकर दिया जल सरंक्षण जागरूकता का संदेश*

जैसलमेर युवा कलेक्टर परिवार ने साइकिल चलाकर दिया  जल सरंक्षण जागरूकता का संदेश*





जैसलमेर जिला प्रशासन और ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा रविवार अट्ठाइस जुलाई को जेसलमेर साइकलिंग क्लब,हनुमान ट्रेवल्स और ग्राम पंचायत अमर सागर के सहयोग से जल शक्ति अभियान के ऐतिहासिक गाडिसाल तालाब से   आयोजितगयी  साइकिल रैली में जिला कलेक्टर नमित मेहता और उनकी धर्मपत्नी विनीता मेहता ,मेहता के पांच वर्षीय पुत्र रुद्रवीर मेहता ने गड़ीसर से अमर सागर तक  साइकिल चलाकर आमजन को जल सरंक्षण का संदेश दिया ।।जिला कलेक्टर परिवार  की यह अनूठी पहल  राजस्थान भर में प्रेरणा का काम करेगी ।

जैसलमेर केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने साईकिल चलाकर दिया जल सरंक्षण का सन्देश

जल सरंक्षण की अनूठी पहल*



जैसलमेर केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने साईकिल चलाकर दिया जल सरंक्षण का सन्देश 

राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने जल सरंक्षण के तहत आयोजित विशाल साईकिल रैली में खुद ने साईकिल चलकर जल सरंक्षण जागरूकता का सन्देश दिया ,यह पहला मौका था जैसलमेर के लिए राज्य के केबिनेट मंत्री ने साईकिल चलाकर आम जन को परम्परागत जल स्रोतों के सरंक्षण के प्रति प्रोत्साहित किया

जैसलमेर की परम्परागत जल सरंक्षण की पद्धति को पुनर्जीवित करने की जरुरत साले मोहम्मद

जैसलमेर की परम्परागत जल सरंक्षण की पद्धति को पुनर्जीवित  करने की जरुरत साले मोहम्मद









अमर सागर तालाब में प्राकृतिक माहौल में रैली का समापन समारोह विधिवत रूप से आयोजित किया गया ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकश मेहरा ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ विश्नोई ,जैसलमेर प्रधान अमरदीन फ़क़ीर ,सम प्रधान उषा सुरेंद्र सिंह राठोड ,सभापति कविता कैलाश खत्री ,श्रीमती विनीता मेहता ,अमर सागर सरपंच लता माली के आतिथ्य में आयोजित किया ,ग्राम पंचायत द्वारा अतिथियों का समाजसेवी देवकाराम माली ,मेघराज परिहार ,भगवानाराम परिहार ने साफा पहनाकर और महिला शक्ति का  ,श्रीमती नेणीदेवी ,सरपंच लता माली ने शॉल  शॉल ओढ़ाकर बहुमान किया ,अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए ,


समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने कहा की देश भर में जल सरंक्षण का जैसलमेर रोल मोडल रहा हैं ,जैसलमेर की जल सरंक्षण की परम्परागत पद्धति को भुला रहे हे जो ठीक नहीं हैं,उन्होंने कहा की हमे पारम्परिक पेयजल स्रोतों की देखभाल कर उन्हें पुनर्जीवित करना होगा ,उन्होंने कहा की जल सरंक्षण समय की मांग हे,हम पारम्परिक पेयजल स्रोतों का रखरखाव और सार संभल करे ताकि हम जल क्षेत्र में आत्म निर्भर बन सके ,साले मोहम्मद ने ग्रुप फॉर पीपल के जल सरंक्षण के जागरूकता के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की हमे ग्राम पंचायत स्तर पर ऐसे जन जागरण के प्रभावी कार्यक्रम आयोजित करने होंगे ,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख अंजना मेघवाल में कहा की हम अपनी संस्कृति और परम्पराओं को जब से भूले हे हमे पेयजल संकट का सामना तब से करना पद रहा हैं ,उन्होंने कहा की जल सरंक्षण के ऐसे सार्थक प्रयास निरंतर होने चाहिए ,उन्होंर कहा की हमारे पूर्वज जल सरंक्षण के प्रति जवाबदेह थे हमने अपनी जिम्मेदारियाँ नहीं निभाई ,जिला कलेक्टर नामित मेहता ने कहा की अमर सागर तालाब को विकसित कर  देश भर में इसे मॉडल तालाब बनाने का प्रयास करेंगे ,उन्होंने कहा की आज जो उत्साह दिखा उसके बाद से कह सकता हूँ की जल सरंक्षण में हम बहुत बेहतर करने जा रहे हैं ,उन्होंने कहा की ग्रुप फॉर पीपल ने सूंदर और सार्थक कार्यक्रम क्र समाज में जल सरंक्षण का सशक्त सन्देश दिया ,जैसलमेर के पारम्परिक पेयजल स्रोतों का विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी ,उन्होंने कहा की ऐसे सार्थक जाग्रुकत कार्यक्रमों से हम गांव गांव जल सरंक्षण का सन्देश देने का प्रयास करेंगे ,कार्यक्रम में गर्म पंचायत सरपंच लता माली ने अमर सागर तालाब के कैच मेन्ट एरिया में हो रहे अतिक्रमणो की समस्या बट्टे हुए कहा की तालाब के चारो और अतिक्रमण होने से तालाब में बरसात के पानी की आवक रुक गयी हैं ,उन्होंने जिला कलेक्टर से अतिक्रमण  की समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया,ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चंदन सिंह भाटी ने संचालन करते हुए कहा की जल सरंक्षण के सबसे बड़े उद्धरण हमारे खड़ींन  हैं ,खड़ीन पद्धति की उत्पति ही जैसलमेर के पालीवाल ब्राह्मणो द्वारा हुई ,उन्होंने कहा की पारम्परिक पेयजल स्रोतों को दुरुस्त कर दिया जाए तो काफी हद तक पेयजल की समस्या से निजात मिल जाएगी ,अंत में रैली संयोजक मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया

मंगलवार, 16 जुलाई 2019

जैसलमेर साइकिल एक्सपीडिशन के माध्यम से जल सरंक्षण जागरूकता का सन्देश देंगे 28 जुलाई को*

जैसलमेर जल सरंक्षण जागरूकता के लिए ग्रुप फॉर पीपल आगे आया

*साइकिल एक्सपीडिशन के माध्यम से जल सरंक्षण जागरूकता का सन्देश देंगे 28 जुलाई को*

*जिला कलेक्टर के साथ ग्रुप सदस्यों की बैठक में हुआ निर्णय*

जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल जिला प्रशासन के साथ  सरंक्षण जागरूकता के लिए अभियान चलाएगा। जिसको लेकर ग्रुप फॉर पीपल के सदस्यों की जिला कलेक्टर ने मेहता के साथ अहम बैठक कलेक्टर चैंबर में आयोजित की गयी। जिसमे मुख्य कार्य करि अधिकारी ओमप्रकाश  सहित सहयोगी संस्थाए जैसलमेर सायकिल संघ और ग्राम पंचायत अमर सागर के प्रतिनिधि उपस्थित थे ,बैठक में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,  पूर्व चेयरमेन  नगर परिषद अशोक तंवर ,भंवर सिंह साधना,राजेंद्र सिंह चौहान ,शरद भाटिया देवेंद्र परिहार,,डॉ हितेश चौधरी ,द्वारकादास माली ,पार्षद पर्वत सिंह भाटी ,स्नोफर अली ,भगवानाराम परिहार ,जितेंद्र कुमार खत्री , प्रदीप गौड़ ,रमजान खान ,राजा गोपा सहित कई सदस्य उपस्थित थे ,इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने मेहता ने कहा की जल सरंक्षण को लेकर देश व्यापी अभियान चल रहा हे ,संस्थाए आगे आकर सहयोग कर रही हे यह सकारात्मक पहल हे ,उन्होंने जल सरंक्षण जागरूकता के लिए साईकिल एक्सपीडिशन का स्वागत करते हुए कहा की यह जागरूकता के लिए मील का पत्थर साबित होगी।।उन्होंने ग्रुप सदस्यों से कहा की सायकिल रैली के साथ जन भागीदारी सुनिश्चित की जाए।।रैली के समापन पर अधिक से अधिक स्थानीय लोगो को जोड़ा जाए।उन्होंने कहा कि रैली के साथ साथ पौधारोपण और अमरसागर तालाब पर श्रमदान का आयोजन भी किया जाए।।उन्होंने कहा कि रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के पूर्व में पंजीयन कर ले।।रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागी 14 साल से कम न हो यह सुनिश्चित किया जाए ।रैली के दौरान प्रतिभागियों के लिए एनर्जी ड्रिंक की व्यवस्था के लिए भी कलेक्टर ने सुझाव दिया।।मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश,अशौक तंवर,डॉ हितेश चौधरी, भँवर सिंह साधना ने भी सुझाव दिए वही अमर सागर निवासी समाज सेवी द्वारकादास ने अमर सागर तालाब के जल सरंक्षण की पद्धति और रिचार्ज सिस्टम की विस्तृत जानकारी दी।।रैली में भाग लेने के लिए सीमा सुरक्षा बल,पुलिस विभाग,जिले के महाविद्यालयी छात्र छात्राओं के साथ विभिन खेल संघों,युथ होस्टल,एयर फोर्स,माध्यमिक विद्यालयों,बी एड कॉलेज एस टी सी,नर्सिंग कॉलेज,बास्केट बॉल अकादमी के खिलाड़ियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया।।कलेक्टर नमित मेहता ने इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए आमजन को जोड़ने का आह्वान किया।।ग्रुप फ़ॉर पिपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,वरिष्ठ सदस्य अनिल शर्मा,दलवीर सिंह भाटी,हरीश धनदे,शैतान सिंह देवड़ा सहित सभी सदस्य तैयारियों में जुट गए।।बैठक में रैली के आययोजन की पूर्व योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।।

शुक्रवार, 22 मार्च 2013

मनरेगा में जल सरंक्षण के नाम करोडो लुटाये नतीजा सिफर

विश्व जल दिवस पर विशेष


मनरेगा में जल सरंक्षण के नाम करोडो लुटाये नतीजा सिफर 


बाड़मेर आज भी पानी के लिए पानी पानी हो रहा


बाड़मेर मीलों तक पसरे रेत के महासमंदर में सदियों से पानी की कमी, भीषण गर्मी और कठिनाइयों से भरे लोक जीवन वाले थार में हाल के वर्षों में जल संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर सर्वत्र जल संरक्षण और संग्रहण के हुए अथक प्रयासों ने बहुत बड़ा बदलाव का दावा जिला परिषद् द्वारा किया जा रहा हें जबकि वास्तविकता हें की जल सरंक्षण के नाम करोडो रुपये लुटा दिए .बाड़मेर आज भी पानी के लिए पानी पानी हो रहा हें ,


सरहदी जिले बाड़मेर में पेयजल की विकराल समस्या को देखते हुए ही महानरेगा और अन्य योजनाओं में सर्वाधिक काम जल संरक्षण एवं संग्रहण के लिए गए। नरेगा में अब तक करीब तीन लाख टांको का निर्माण बाड़मेर जिले में कराये जाने का दावा किया जा रहा हें जबकि हे की जिला परिषद् द्वारा स्वीकृत इन टांको में आधे भी कम का निर्माण हुआ हें बाकी का उठा लिया मगर टांको का निर्माण हुआ ही नहीं .बाड़मेर जिले में जल सरंक्षण के नाम पर बने इन टांको के लिए जिला प्रशासन ने करोडो रुपये जनप्रतिनिधियों की अनुसंशा पर लुटा दिया मगर आज भी थार वाशिय दो बूँद पानी के लिए तरस , हें बारीकी से टांको के निर्माण की जान्क्स्च निष्पक्ष एजेंसी से कराई जाए तो साड़ी पोल खुल जाए .जिला परिषद् द्वारा जरूरतमंद जनता को टाँके स्वीकृत की बजे उन लोगो को टाँके स्वीकृत किये जिन्हें पूर्व में किसी ना किसी योजना में टांको की स्वीकृति मिली हें ,अधिकाँश मामलो में लोगो ने टांको को नरेगा में बता कर भुगतान उठा लिया .यह कडवी सच्चाई हें ,बाड़मेर आज भी पानी के लिए पानी पानी हो रहा हें ,टांको पर वोटो की टिकी हें यह जनप्रतिनिधि जानते हें ,गत रामसर तहसील के एक छोटे से गाँव में एक साथ सौ तनको की स्वीकृति निकाली हें जबकि इस गाँव में पूर्व वर्ती योजनाओ में कई टांको का निर्माण हो रखा हें ,इसी तरह जिले की आठ पंचायत समितियो में से बायतु ,सिनधरी को टांको की सिक्रितिया जा की गई हें जबकि पानी के लिए तरस रहे शिव ,चौहटन और बाड़मेर को सबसे कम टाँके दिए गए .जिला परिषद् में सुविधा शुल्क देकर मनमर्जी से टाँके स्वीकृत कराये , हें जिन टांको की स्वीकृतिया जारी की हे उनमे कईयों के प्रस्ताव ग्राम द्वारा दिए ही नहीं गए ,नरेगा योजना के साथ बी आर जी ऍफ़ ,सांसद ,विधायक कोष से भी टांको की स्वीकृतिया जा की गई हें ,एक ही परिवार को तीन चार योजनाओ में टांका निर्माण की स्वीकृतिया जारी की गई हें ,बाड़मेर जिले में दो दशक पूर्व शिव पंचायत समिति में टांका निर्माण घोटाला हुआ था जिसमे पचास से अधिक सरकारी कारिंदे , जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भरष्टाचार निरोधक विभाग्ग में मामले दर्ज हुए थे जिनकी जांच आज भी चल रही हें .इस घोटाले में प्रभावशाली जनप्रतिनिधि भी शामिल हें .मनरेगा में भी सबसे बड़ा टांका घोटाला हुआ हें जिसकी निष्पक्ष जांच हो जाए तो साड़ी पोल खुल जाए .टांको के आस पास दस दस पोधे लगाये जाने थे जिसकी अलग से राशि का प्रावधान हें मगर वन विभाग के आंकड़े कहते हें की पोधो का उठाव हुआ ही नहीं .विभाग द्वारा जिले में पांच सौ बेरियो के निर्माण का दावा किया जा रहा हें ,मगर हकीकत में बेरियो का निर्माण हुआ हें नहीं क्योको बेरियो का निर्माण किया नहीं जा सकता यह प्राकर्तिक होती , हें .मंरेगा योजना के तहत बाड़मेर जिले को जल सरंक्षण के नाम हें .