कोरोना संकरणम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कोरोना संकरणम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 4 मई 2020

जैसलमेर सोनिया गाँधी के फोन के बाद जैसलमेर से रायबरेली और अमेठी के मजदूरों को केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद और पूर्व सभापति अशोक तंवर ने किया रवाना

 


श्रीमती सोनिया गाँधी ने अपने संसदीय क्षेत्र के श्रमिकों की ली सुध

सोनिया गाँधी के फोन के बाद जैसलमेर से रायबरेली और अमेठी के मजदूरों को केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद और पूर्व सभापति अशोक तंवर ने किया रवाना


जैसलमेर कोरोना संकरणम और लॉक डाउन में बहरी प्रांतो के श्रमिक जैसलमेर में विभिन  जगहों पर फंसे हैं,हालाँकि जिला प्रशासन ने बेहतरीन इंतज़ामात कर करीब सात हज़ार श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में भेज दिया मगर कांग्रेस की हाई  कमान श्रीमती सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के संसदीय क्षेत्रों प्रवासी मजदुर अभी भी फंसे हुए थे ,रविवार शाम को श्रीमती सोनिया गाँधी के कार्यालय से केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के पास फोन आया की जैसलमेर में जो अमेठी और रायबरेली के  प्रवासी श्रमिक  फंसे हे उन्हें व्यवस्था कर रवाना करे ,केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने हनुमान ट्रेवल्स के प्रबंधक और पूर्व सभापति  अशोक तंवर के नंबर सोनिया गाँधी के कार्यालय में दिए ,तंवर को पुनः फोन करके राय बरेली और अमेठी के श्रमिकों के लिए बसों की व्यवस्था की जिम्मेदारी  तंवर को देते हुए श्रमिकों को रवाना करने के  जिस पर हनुमान ट्रेवल्स ने  तुरंत प्रभाव से दो बसों व्यवस्था कर रविवार देर रात रायबरेली और  करीब एक सौ बीस मजदूरों को रवाना किया,श्रमिकों ने श्रीमती सोनिया गाँधी , केबिनेट मंत्री शाले  मोहम्मद ,पूर्व सभापति अशोक तंवर का आभार जताया ,नगर परिषद सभापति  हरिवल्ल्भ कला  ने श्रमिकों के भोजन की व्यवस्था जन रसोई से करवाई ,

कांग्रेस की राष्ट्रिय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी  कार्यालय से उनके संसदीय क्षेत्र  के प्रवासी श्रमिकों को तत्काल भेजने के निर्देश मिलने पर हनुमान ट्रेवल्स के अशोक तंवर द्वारा दो बसें उपलब्ध कराई गयी इनमे क्रीब्ब एक सौ बीस प्रवासी श्रमिकों को रायबरेली अमेठी रवाना किये ,शाले मोहमद केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार