चूरू. लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
चूरू. लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 6 सितंबर 2019

चूरू.आरोपी ने 15 साल की छात्रा से घर में घुसकर किया रेप, मामला दर्ज

आरोपी ने 15 साल की छात्रा से घर में घुसकर किया रेप, मामला दर्ज
आरोपी ने 15 साल की छात्रा से घर में घुसकर किया रेप, मामला दर्ज

चूरू. राजस्थान के चूरू (Churu) जिले में 15 साल की नाबालिग छात्रा से मारपीट कर दुष्कर्म (Rape with minor girl)  का मामला सामने आया है. आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब छात्रा के परिजन खेत गए हुए थे. और वो घर में अकेली पढ़ाई कर रही थी. लड़की का आरोप है कि युवक ने दुष्कर्म के दौरान उसके साथ मारपीट भी और मौके से फरार हो गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस (Churu police) ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला किया दर्ज

मामला जिले के भालेरी गांव का है, जहां आरोपी भगवानाराम नाबालिग छात्रा को अकेला पाकर घर में घुस गया और मारपीट कर उसके साथ रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. भालेरी थाना पुलिस ने आरोपी भगवानाराम के खिलाफ आईपीसी (IPC) और पोक्सो एक्ट (Pocso act) की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये टीमें भेजी हैं.



पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर भालेरी थाने में मामला दर्जपीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर भालेरी थाने में मामला दर्ज
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने छात्रा के विरोध करने पर उससे मारपीट भी की और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर भालेरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने छात्रा का राजकीय भरतिया अस्पताल में मेडिकल करवाया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

चूरू.पत्नी ने थामा किसी और का हाथ तो गुस्साए दामाद ने अपनी सास की चाकू मारकर हत्या कर दी


चूरू.पत्नी ने थामा किसी और का हाथ तो गुस्साए दामाद ने अपनी सास की चाकू मारकर हत्या कर दी

चूरू. दूधवाखारा थानान्तर्गत गांव जैसे का बास में गुरुवार शाम एक दामाद ने अपनी सास की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद दामाद ने खुद पर भी चाकू से हमला कर लहूलुहान हो गया। परिजनों ने 108 की सहायता से दोनों को राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल पहुंचाया। दामाद को हिरासत में ले लिया है।

मृतका के पुत्र पवन शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन सुनीता पुत्री लक्ष्मणराम शर्मा की शादी 16 वर्ष पूर्व तातीजा निवासी फूलचंद शर्मा के साथ हुई थी। शादी के बाद फूलचंद उससे मारपीट करता था। इसलिए गत छह वर्ष पूर्व सुनीता उसे छोड़कर आ गई।

परिजनों ने बिना तलाक लिए उसकी शादी नौ माह पूर्व श्रीगंगानगर कर दी थी। इससे फूलचंद गत काफी दिनों से आक्रोशित हो रहा था। गुरुवार की शाम परिवार के लोग खेत गए हुए थे।

शाम करीब साढ़े चार बजे फूलचंद आया और बेग से चाकू निकालकर मेरी मां शुभकरता देवी (50) पर हमला कर दिया और अपने ऊपर भी चाकू से वार कर लिए।
108 से दोनों को राजकीय भरतीया अस्पताल लाया गया। रास्ते में शुभकरता देवी की मौत हो गई और फूलचंद घायल हो गया। अस्पताल पहुंची दूधवाखारा पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया।

सुनीता के तीन बच्चे हैं। एक बच्चा फूलचंद के पास रहता और दो बच्चे सुनीता के साथ रहते हैं। सुनीता को देर रात तक घटना के बारे में नहीं बताया गया था।

घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद कार्रवाई की जाएगी। सास को चाकू मारने वाला दामाद भी घायल है। उसका उपचार करवाकर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।- जितेंद्र स्वामी, दूधवाखारा थानाधिकारी

गुरुवार, 7 जुलाई 2016

चूरू.पत्नी किसी और से लड़ा रही थी इश्क, पति ने उसकी लव स्टोरी यूं बयां करके दी जान

चूरू.पत्नी किसी और से लड़ा रही थी इश्क, पति ने उसकी लव स्टोरी यूं बयां करके दी जान
चूरू. जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव सहनाली बड़ी के युवक का शव मंगलवार शाम रेल की पटरियों पर मिला है। परिजनों का आरोप है कि मृतक की पत्नी के कथित प्रेमी से परेशान होकर उसने जान दी है। जीआरपी थानाधिकारी लालाराम सैनी ने बताया कि मंगलवार शाम शहर की ओम कॉलोनी फाटक के पास जैसलमेर-हावड़ा ट्रेन की चपेट में आने से सहनाली बड़ी निवासी धूड़ाराम नायक (35) की मौत हो गई थी।


जीआरपी पुलिस ने शव को राजकीय भरतीया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बुधवार दोपहर मृतक के चाचा पूर्णाराम नायक ने रिपोर्ट दी कि उसका भतीजा 35 वर्षीय धूड़ाराम नायक खुद की पत्नी के गांव के ही मुकेश से प्रेम संबंध के चलते परेशान था। धूड़ाराम ने पहले कई बार मुकेश को समझाया, मगर वह नहीं माना।

बाद में मुकेश ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। जीआरपी पुलिस ने पत्नी सुमन व मुकेश जाट के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बुधवार दोपहर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।