थार की गर्मी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
थार की गर्मी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 27 मई 2020

थार की गर्मी ने छुड़ाए पसीने


 थार की गर्मी ने छुड़ाए पसीने




बाड़मेर लॉक डाउन के बीच शहर में गर्मी बढऩे के साथ ही शहरवासियों की दिनचर्या भी बदलने लगी है। भीषण गर्मी का आलम यह हे की लगातार तापमान ४६ डिग्री रह रहा हैं ,साथ ही हवाएं बंद हो जाने से लोगो की परेशानी और बढ़ गयी हैं ,दोपहर के समय मुख्य मार्गों पर सन्नाटा पसरा नजर आता है। वहीं उन मार्गों से गुजरने वाले इक्के-दुक्के लोग भी गर्मी से बचाव का पूरा जाब्ता किए निकलते हैं।गर्मी के तेवर तीखे होने से शीतल पेय पदार्थों की भी बिक्री बढ़ी है।गर्मी के कारण आम दिनों की अपेक्षा गली-मौहल्लों के नुक्कड़ व मुख्य चौराहों पर भी सन्नाटा पसरा हैं ।भीषण गर्मी में लोगों को पंखे व कूलर भी राहत नहीं दे रहे हैं।दोपहर में गर्मी के साथ चलने वाली लू कोढ़ में खाज का काम कर रही है।मुख्य मार्गो पर दोपहर के समय वाहनों का आवागमन भी थम सा गया ,

घरो में भी अब छाछ ,ठंडाई की डिमांड बढ़ी 
भीषण गर्मी में घरो में अब ठंडी छाछ ,और ठंडाई लोगो को राहत दे रही हैं ,गर्मियों के चलते छाछ ,दही ,ठंडाई ,निम्बू पानी ज्यादा से ज्यादा उपयोग हो रहा हैं ,तापमान लगातार 46 डिग्री होने से सूरज आग बरसा रहा हैं ,लोग लॉक डाउन के बहाने घरो में ही रहकर काम निपटा रहे हैं


बदली लोगों की दिनचर्या 

गर्मी बढऩे के साथ ही लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव आया है। शहरवासी सूरज तपने से पहले अपने काम-धंधे पर पहुंच जाते हैं। वहीं दोपहर के समय कूलर व पंखों के सामने बैठकर समय व्यतीत कर रहे हैं। यहां भी इन्हें पूरी तरह से गर्मी से निजात नहीं मिल पा रही है।शहर के मुख्य मार्गों पर आम दिनों की अपेक्षा इन दिनों चहल-पहल कम नजर आ रही है। रात्रि के समय अधिकांश शहरवासी खुले आसमान के नीचे ही सोकर रात गुजार रहे हैं। देर रात तक गर्म हवाओं का असर रहने के कारण शहरवासियों को रात में भी चैन नहीं मिल पा रहा है

खूब बिक रही है मटकियां 

गर्मी बढऩे के साथ ही पचपदरा में बनी मटकियों की बिक्री भी बढ़ गई है।स्टेशन रोड व प्रथम रेलवे फाटक के पास आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग मटकियों की खरीद करते हुए देखे जा रहे हैं।गर्मी के दिनों में मटकी का पानी पीने से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है।मटकी विक्रेता पप्पू ने बताया कि पिछले ६-७ दिनों से बढ़ी गर्मीके कारण मटकियों की बिक्री ने भी जोर पकड़ लिया है।उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग मटकियों की खरीद में विशेष रूचि दिखा रहे हैं।उल्लेखनीय है कि पचपदरा में बनी मटकियों की गर्मियों के दिनों में क्षेत्र सहित पूरे संभाग में जबर्दस्त डिमांड रहती है।मगर लॉक डाउन के कारण पहले वाली बात नहीं हे बिक्री में, माल  हैं ,नो तपा की भीषण गर्मी में हर साल मटकिया ज्यादा बिकती हैं ,मगर इस बार बहुत कम बिक्री हुई हैं ,लॉक डाउन के कारण लोग घरों से निकल नहीं रहे ,