ए कॉल टू ऑनर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ए कॉल टू ऑनर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 21 अक्तूबर 2019

ए कॉल टू ऑनर पर आधारित है ब्लॉक बस्टर वार,पी एम ओ में जासूसी पर आधारित थी जसवंत सिंह की यह पुस्तक*

*ए कॉल टू ऑनर पर आधारित है  ब्लॉक बस्टर वार,पी एम ओ में जासूसी पर आधारित थी जसवंत सिंह की यह पुस्तक*



*जैसलमेर आपको याद होगा जब पूर्व वित्त विदेश रक्षा मंत्री जसवंत सिंह की पुस्तक ए कॉल टू ऑनर प्रकाशित हुई थी बवाल मच गया था।बवाल मचना ही था।पुस्तक पी एम ओ में जासूसी पर आधारित थी।।पुस्तक में बताया गया था कि किस कदर देश के लोग ही देश की जासूसी कर देश के साथ गद्दारी कर रहे है।किस तरह देश के ही चंद गद्दारों में अपना जाल पी एम ओ तक फैला रखा है। गोपनीय खासकर गृह और रक्षा संबंधित रिकॉर्डों की जासूसी हो रही है।इस पुस्तक ने राजनीति को झकझोर के रख दिया था।।तत्कालीन विदेश मंत्री नटवर सिंह ने भी जसवंत सिंह के लिए सुझाव छोड़ा था कि जासूसी करने वालो के नाम उजागर न करे।गोपनीय रखे।मगर जसवंत सिंह जैसे स्वाभिमानी के जमीर को यह गवारा नही हुआ।उन्होंने अपने राजनीति केरियर की परवाह किये बगैर इस पुस्तक को  प्रकाशित किया।जसवंत सिंह कितने दूरदर्शी और परखी है यह अब साबित होता है।।आज इसी पुस्तक पर यशराज बेनर तले बनी फ़िल्म वार देश विदेश में धूम मचा रही है।300 करोड़ कमा कर सब फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।।जसवंत सिंह जी की लेखनी यथार्थ परख होती है।।अब भी वक़्त है।वो कल्पनाओं में नही वास्तविकता को समझते है।।इस पुस्तक के प्रकाशित होने के साथ इसे गद्दारों ने बाजार से गायब करवा दिया था।।आज ए कॉल टू ऑनर की डिमांड एकाएक बढ़ गई।।*