jsw energy लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
jsw energy लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 12 मार्च 2016

बाड़मेर सी एस आर मुद्दे पर ग्रुप को भारी समर्थन,हस्क्षरो को उमड़ रही भीड़



बाड़मेर सी एस आर मुद्दे पर ग्रुप को भारी समर्थन,हस्क्षरो को उमड़ रही भीड़






बाड़मेर आम जताना के हितो की रक्षार्थ और बाड़मेर जिले के विकास को केयर्न इंडिया ,राजवेस्ट और आर एस एम एम के सी एस आर फंड में प्राथमिकता देने की मांग को लेकर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा गत चार दिनों से चलाये जा रहे अभियान को भारी जनसमर्थन मिल रहा आज चौथे दिन हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर करने वालो की भीड़ उमड़ती रही ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की शुक्रवार को छात्र शक्ति को सी एस आर बजट में चल रही बंदरबांट की जानकारी उपलब्ध कराई गयी ,छात्र छात्रों ने खुल कर इस मुद्दे पर समर्थन करते हुए अपने अपने हस्ताक्षर करने के साथ अभियान को गाँवो तक ले जाने की अपील की। ग्रुप सदस्य रमेश कड़वासरा के नेतृत्व में आज चले हस्ताक्षर अभियान में ग्रुप सदस्य अक्षयदान बारहट ,इंद्र प्रकश पुरोहित ,अनिल सुखानी ,स्वरुप सिंह भाटी ,छोटू सिंह पंवार ,डॉ हितेश आचार्य ,रमेश सिंह इन्दा ,शाहिद हुसैन ,के सहयोग से सेकड़ो लोगो ने खासकर छात्र छात्रों ने हस्ताक्षर कर अभियान को समर्थन दिया ,उन्होंने बताया की शहर भर में इस अभियान के तहत आम जन से हस्ताक्षर कराये जाएंगे इन बैनरो को ज्ञापन के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को व्यक्तिगत रूप से ग्रुप सदस्यों द्वारा सौंपा जाएगा ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य अनिल सुखानी ने बताया की जन हिट के इस मुद्दे पर जब तक केयर्न इंडिया ,राजवेस्ट और आर एस एम एम ग्रुप की मांगे नही मान लेती अभियान अनवरत चालू रहेगा ,उन्होंने बताया की जल्द पंचायत समिति मुख्यालयों पर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जायेगा।

गुरुवार, 10 मार्च 2016

बाड़मेर सी एस आर मुद्दे पर हस्ताक्षर अभियान को महिला शक्ति का समर्थन। दूसरे दिन अभियान जारी



बाड़मेर सी एस आर मुद्दे पर हस्ताक्षर अभियान को महिला शक्ति का समर्थन। दूसरे दिन अभियान जारी



बाड़मेर सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा आरम्भ किये हस्ताक्षर अभियान के दूसरे दिन महिलाओ ने बड़ी तादाद में हस्ताक्षर कर अभियान को समर्थन दिया।

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की केयर्न इंडिया ,राजवेस्ट ,आर एस एम एम द्वारा सी एस आर बजट की बंदर बाँट के खिलाफ जनसमर्थन के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया ,आज दूसरे दिन कलेक्टर कार्यालय के बाहर बड़ी तादाद में लोगो ने अभियान को समर्थन देते हुए हस्ताक्षर किये,आज हस्ताक्षर करने बड़ी तादाद में महिला शक्ति पहुंची ,महिलाओ ने ग्रुप की मांग का समर्थन करते हुए कहा की कंपनिया पैसा बाड़मेर से कमा रही हैं ,बाड़मेर के विकास में पैसा न लगाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं ,उन्होंने कहा की ग्रुप की मंशा जनहित की हैं उसके लिए हमारा पूरा समर्थन हैं ,कलेक्टर परिसर के बाहर बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधियों ,पार्षदो ,वकीलों ,सरकारी कर्मचारियों ,छात्रों और युवाओ ने ग्रुप के समर्थन में आगे आकर हस्ताक्षर किये ,इस अवसर पर इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अखेदान बारहट,रमेश सिंह इन्दा ,रमेश कड़वासरा ,स्वरुप सिंह भाटी ,मदन बारुपाल ,दिलीप सिंह गोगादेव , छोटू सिंह पंवार ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ,

मंगलवार, 8 मार्च 2016

बाड़मेर सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने की मांग को जन समर्थन के लिए हस्ताक्षर अभियान का आगाज़ किया ग्रुप फॉर पीपुल्स ने।।

बाड़मेर सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने की मांग को जन समर्थन के लिए हस्ताक्षर अभियान का आगाज़ किया ग्रुप फॉर पीपुल्स ने।। 


बाड़मेर केयर्न इंडिया राजवेस्ट सहित बाड़मेर जिले में काम कर रही निजी कम्पनियो स के सी एस आर बजट को सार्वजनिक करने की मांग पर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने जन समर्थन हासिल करने के लिए मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर के बाहर हस्ताक्षर अभियान का आगाज़ किया।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की गत दिनों ग्रुप द्वारा निजी कम्पनियो के द्वारा सी एस आर बजट के खर्च को सार्वजनिक करने,ग्राम पंचायतो और नगर परिषद के विकास कार्य सम्माहित करने ,सी एस आर कमिटी में स्थानीय प्रतिनिधित्व शामिल करने,साल भर की कार्य योजना बना कर बजट करने ,अब तक जारी बजट के खर्च को सार्वजनिक करने,उनसे लाभान्वित गाँवो की सूचि और लाभार्थियों की सूचि सार्वजनिक करने की मांग को लेकर धरना दिया था जिला कलेक्टर द्वारा सी एस आर कमिटी बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा भी की।अब ग्रुप ने इन मुद्दों पर जन समर्थन हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम हस्ताक्षर अभियान का आगाज़ किया।आज जिला कलेक्टर परिसर के बाहर एक विकलांग युवक ने अभियान का समर्थन करते हुए हस्ताक्षर कर जनसमर्थन का आगाज़ किया।देखते देखते सेकड़ो लोग हस्ताक्षर कर अभियान के समर्थन में आगे आये।सबकी मांग रही की सी एस आर के बजट राशि से बाड़मेर जिले का विकास हो आम आदमी को इसका फायदा मिले।मजदुर नेता लक्ष्मण वढेरा,एडवोकेट तरुण दवे, भलदान चरण सूरा,सहित कई जनप्रतिनिधियो और आम जन और युवाओ ने हस्ताक्षर किये।ग्रुप सदस्यों अक्षयदां बारहट,इंद्र प्रकाश पुरोहित,रमेश कड़वासरा,रमेश सिंह इंदा,स्वरुप सिंह भाटी,दुर्जन सिंह गुड्डीसर, ललित छाजेड़,जय माली,दिलीप सिंह गोगादेव ,नरेश देव सारण,विपुल दवे, अशोक सुथार,सुरेन्द्र सिंह,रत्न भवानी सहित कार्यकर्ताओ ने आम जन को सी एस आर के दुरूपयोग की जानकारी आम जन को देकर उन्हें जन समर्थन के लिए प्रेरित किया।सरपंच संघ बायतु के अध्यक्ष हनुमान राम चौधरी,जिला सरपंच संघ के जिला प्रवक्ता हिन्दू सिंह तामलोर ने ग्रुप के अभियान को समर्थन की घोषणा कर सहयोग का भरोसा दिया।।हस्ताक्षर अभियान में तीन लाख लोगो के हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा हैं पहले दिन लोगो ने उत्साहपूर्वक अभियान को समर्थन दिया।

सोमवार, 9 जून 2014

बाड़मेर स्थानीय बेरोजगार युवाओ को रोजगार दिलाने के लिए कम्पनियो के खिलाफ मुहीम चलेगी

बाड़मेर स्थानीय बेरोजगार युवाओ को रोजगार दिलाने के लिए कम्पनियो के खिलाफ मुहीम चलेगी




बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में तेल गैस और बिजली उत्पादन में जुटी कम्पनियो द्वारा स्थानीय बेरोजगार युवको को रोजगार देने में बरती जा रही कोताही के विरोध में बाड़मेर के बेरोजगार युवा एकजुट होकर आंदोलन की रह पकड़ेंगे। इस आशय के महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय डाक बंगलो में सोमवार को आयोजित की गयी ,बैठक में कम्पनियो पर आरोप लगाया की कंपनिया प्रशासनिक अधिकारियो और नेताओ की सिफारिशों पर उनके चहेतो को रोजगार देकर स्थानीय योग्य बेरोजगार युवको के साथ अन्याय किया ,बैठक को सम्बोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता चन्दन सिंह भाटी ने कहा की कंपनिया अपना उल्लू सीधा करने के लिए महज नेताओ और अधिकारियो के रिश्तेदारो को ही जगह दे रही हैं जबकि योग्य युवा रोजगार के लिए दर दर भटक रहे हैं। उन्होंने कहा की अब अपने अधिकारों की लड़ाई बेरोजगार युवक खुद लड़ेंगे ,नरेश देव सारण ने कहा की बेरोजगार युवको का नया संघठन बनाया जाकर मांग पात्र कम्पनियो के अधिकारियो को सौंपा जायेगा ,जिसके आधार पर स्थानीय बेरोजगारो को बिना किसी भेदभाव और योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध करने का निवेदन किया जाएगा। महेंद्र सिंह तारातरा ने कहा की इसके लिए तकनिकी शिक्षा प्राप्त युवाओ का पंिजय कर संघठन बेटरोजगारो की सूचि कम्पनियो को सौंपेगी। ताकि उन्हें अवसर प्रदान किये जा सके। उन्होंने कहा की जल्द ही ही तकनिकी महाविद्यालयों से संपर्क साधा जायेगा ,उन्होंने बताया की बेरोजगार युवक अपने अधिकारों के लिए आगे आये ,मिली भगत और सिफारिशों के खेल को ख़त्म करे। इस अवसर पर विशाल चौधरी ने कहा की कम्पनीय स्थानीय लोगो को बरगला कर उन्हें जान बुझ कर रोजगार से वनष्चित रखती हैं ,जबकि बाहरी प्रांतो से लोगो को रोजगार के लिए आयत करती हैं ,जिला प्रशासन के अधिकारी और नेता अपने स्वार्थो के कारन स्थानीय बेरोजगारो के साथ अन्याय कर रहे हैं। इस अवसर पर शहर के सेकड़ो बेरोजगार युवको ने अपनी सहमति कम्पनियो के खिलाफ हल्ला बोल अभियान की सहमति दी।