वसुंधरा राजे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
वसुंधरा राजे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 1 अगस्त 2020

जैसलमेर सचिन हाई कमान से माफी मांग ले,गले लगा लूंगा;गहलोत

जैसलमेर   सचिन हाई कमान से माफी मांग ले,गले लगा लूंगा;गहलोत

जैसलमेर  अशोक गहलोत ने कहा की भाजपा में वसुंधरा राजे जैसी दमदार नेता से आजकल के नए नेता लेना चाहते हे इन नए नेताओ में दम नहीं हैं,वसुंधरा राजे भाजपा की बड़ी नेता हैं ,नए नेता पार्टी मुख्यमंत्री बनने के सपने देखते हैं ,इनके प्लेन बीच में ही क्रेस हो जाते हैं ,उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की राजस्थान में जनता की चुनी हुई सरकार गिराने का गंदा खेल अब बंद कर देना चाहिए ,गृह मंत्रालय ,धर्मेंद्र प्रधान ,पियूष गोयल राजस्थान सरकार गिराने में लगे ,हैं गहलोत जैसलमेर से जयपुर जाते वक़्त एयरपोर्ट के बाहर मिडिया से रूबरू हो रहे थे

सियासी जंग के नए कुरुक्षेत्र जैसलमेर में विधायकों के साथ आये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर जाने से पहले मीडिया को दिए बयान में कहा कि सचिन पायलट गुट के लिए बोले आलाकमान अगर उनकी गलतियां माफ कर देगा तो मैं गले लगा लूंगा सबको।।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी किया तंज पता नहीं कहां गायब हो गई है वसुंधरा जी

कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर गहलोत बोले पीएम को आज फिर लिखूंगा पत्र कोरोना को लेकर एक बार फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने की इच्छा जताई पीएम के साथ गहलोत ने....

सचिन गुट पर किया वार बोले हमारे यहां बाड़ा बंदी नहीं सिर्फ एक साथ रखा गया विधायकों को, पूरी तरह स्वतंत्र हैं सभी विधायक..... उनके यहां कुछ भी करने की आजादी नहीं ना ही फोन पर बात करने की आज़ादी है..…।।.

मंगलवार, 23 अक्तूबर 2018

भारतीय जनता पार्टी दो समानांतर संगठन से दुविधा में,अब मुख्य संगठन को मिली जिम्मेदारी,वसुंधरा राजे फिर आहत*

*भारतीय जनता पार्टी दो समानांतर संगठन से दुविधा में,अब मुख्य संगठन को मिली जिम्मेदारी,वसुंधरा राजे फिर आहत*

*लम्बे समय से भारतीय जनता पार्टी में चल रही वर्चस्व की लड़ाई अब लोगो की जुबान पर आ गई तो आलाकमान को भी अब दो समानांतर संगठन स्पस्ट नजर आनेवलगे तो डोर भाजपा के मुख्य संगठन के विश्वासपात्रों को सौंप दी।।जिससे वसुंधरा राजे आहत हैं।

लम्बे समय से वसुंधरा राजे और भाजपा अपने अपने समानांतर संगठन के जरिये चुनावी गतिविधियां चला रहे थे।वसुंधरा राजे अपने विश्वास पात्र अशोक परनामी,राजेन्द्र राठौड़,यूनुस खान आदि के साथ तो मदनलाल सैनी ,ओमप्रकाश माथुर, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल अमित मोदी की टीम में थे। रणकपुर में रायशुमारी के नाम पर जो खेल वसुंधरा राजे ने रचा उससे अमित शाह खफा बताये जा रहे।रणकपुर में प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी की पूरी उपेक्षा की गई। कार्यकर्ताओ और नेताओं के साथ भेदभाव की खबरे अमित शाह तक पहुंची तो उन्होंने रायशुमारी के लिए अलग अलग जॉन बना ओमप्रकाश ममथुर को कमान सौंप दी।।वसुंधरा राजे के बाड़मेर जोधपुर दौरे में व्यस्त होने के बावजूद ओमप्रकाश माथुर टीम ने जयपुर में उम्मीदवारों से रायसुमारी जारी रखी।यानी वसुंधरा राजे की अनुपस्थिति में रायसुमारी करवा ली। दो समानांतर संगठन चलने की वजह से भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता असमंज की स्थति में थे।आखिर किसके हुकुम माने। अपने क्षेत्र की दावेदारियों आखिर किस गट के नेताओ को दे।कसुंधर राजे गुट को या मदनलाल सैनी गुट को। अब विभिन क्षेत्रो के वसुंधरा राजे द्वारा दरकिनार किये भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को फील्ड में भेजा गया है जिताऊ उम्मीदवार की रायसुमारी के लिए।।ये वरिष्ठ नेता पांच साल ठाले बेठे थे एकाएक माथुर और गजेंद्र सिंह ने ऐसे नेताओं को सक्रिय कर वसुंधरा राजे पर नकेल कसने की कवायद शुरू की है।पार्टी की बुरी स्थति को भांप लिया।कई स्थानों पर पार्टी को अपेक्षानुरूप दावेदार नही मिल रहे। टिकट चयन के अंतिम दौर में अमित शाह वीटो का इस्तेमाल कर सर्वाधिकार अपने गुट के विश्वनीय नेताओ को कमान सौंपी है।ये सभी कभी न कभी वसुंधरा राजे के विरोधी रहे।।वसुंधराराजे की हिटलिस्ट में रहे।।इन तमाम बातों से भाजपा को कितना फायदा होगा यह भविष्य के गर्भ में है मगर एक बार फिर वसुंधरा राजे को अमित शाह ने देर से सही आहत जरूर किया।।केंद्र संगठन से अविनाश पांडे और प्रकाश जावड़ेकर भी काफी सक्रिय दिख रहे है।

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

अटलजी का हाल जानने के लिए दिल्ली पहुंची वसुंधरा राजे, गौरव यात्रा का दूसरा चरण किया स्थगित

अटलजी का हाल जानने के लिए दिल्ली पहुंची वसुंधरा राजे, गौरव यात्रा का दूसरा चरण किया स्थगित


जयपुर।पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली पहुंच गई हैं। इसके चलते राजस्थान गौरव यात्रा का दूसरा चरण स्थगित कर दिया गया। यह गुरुवार से शुरू होने वाला था। अब दूसरे चरण की यात्रा की नई तारीख की घोषणा बाद में होगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने यात्रा स्थगित होने के बारे में सवाईमाधोपुर में बताया। पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार राजे को सुबह सवाईमाधोपुर पहुंचना था।

अटलजी का हाल जानने के लिए दिल्ली पहुंची वसुंधरा राजे, गौरव यात्रा का दूसरा चरण किया स्थगित


यात्रा का पहला चरण हाल ही उदयपुर संभाग में पूरा हुआ है। पहले चरण की यात्रा चार अगस्त को राजसमंद जिले के चारभुजा जी से शुरू हुई थी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यात्रा को रवाना किया था। यात्रा का समापन 30 सितंबर को अजमेर में होगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यात्रा रथ से पूरे प्रदेश की परिक्रमा 40 दिन में पूरी होनी है। एक संभाग की यात्रा पूरी करने के बाद और दूसरे संभाग में यात्रा शुरू होने से पहले बीच-बीच में यात्रा को विराम दिया जा रहा है।

गुरुवार, 30 मार्च 2017

रिफायारी बाड़मेर में ही ,नया एम् ओ यु होगा। .वसुंधरा राजे

रिफायारी बाड़मेर में ही ,नया एम् ओ यु होगा। .वसुंधरा राजे 
 हमारे प्रयासों से राज्य पर रिफाइनरी का वित्तीय भार दो-तिहाई घटा शीघ्र होगा नया एमओयू - मुख्यमंत्री*
  

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने बाड़मेर में रिफाइनरी के लिए बिना सोच-विचार किए एमओयू किया था, जबकि हमारी सरकार ने प्रदेश के हितों के साथ कोई समझौता मंजूर नहीं किया। हमारे प्रयासों से ही एचपीसीएल को अपने पुराने प्रस्ताव को बदलना पड़ा। उन्होंने कहा कि हमारी ओर से किए गए रि-नेगोशिएशन का ही परिणाम है कि राज्य पर रिफाइनरी की स्थापना से पड़ने वाला वित्तीय भार परियोजना की लागत बढ़ने के बावजूद करीब दो-तिहाई घटकर अब 20 हजार 583 करोड़ रुपये रह गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही एचपीसीएल के नये प्रस्ताव के मुताबिक रिफाइनरी के लिए एमओयू किया जायेगा।




श्रीमती राजे गुरुवार को विधानसभा में राजस्थान विनियोग विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब दे रही थीं। मुख्यमंत्री के जवाब के बाद राजस्थान विनियोग विधेयक एवं वित्त विधेयक 2017 को सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया।




मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा एचपीसीएल के साथ किए गए एमओयू के मुताबिक राज्य सरकार को 15 वर्ष तक प्रतिवर्ष ब्याज मुक्त ऋण के रूप में 3 हजार 736 करोड़ रुपये देने पड़ते, जो हमारे रि-नेगोशिएशन से अब मात्र 1 हजार 123 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष ही रह गया है। इस तरह अब हमारे प्रयासों से 15 वर्षों में ब्याज मुक्त ऋण के रूप में दी जाने वाली राशि 56 हजार 40 करोड़ रुपये से घटकर 16 हजार 845 करोड़ रुपये ही रह गई है। इसी प्रकार पिछली सरकार ने रिफाइनरी में 26 प्रतिशत इक्विटी के रूप में 3871 करोड़ देना तय किया था। नये प्रस्ताव में यह राशि भी घटकर 3738 करोड़ रह गई है।




एनएचएआई के माध्यम से शीघ्र पूरी करेंगे रिंग रोड




मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने जयपुर शहर की रिंग रोड परियोजना को एनएचएआई के माध्यम से शीघ्र पूर्ण करवाने पर अपनी सहमति दी है। उन्होंने कहा कि अब जमीनी स्तर पर रिंग रोड परियोजना का काम तेजी से आगे बढ़ेगा। श्रीमती राजे ने कहा कि जयपुर शहर के लिए रिंग रोड की परियोजना हमने हमारे पूर्व कार्यकाल में बनायी थी। हमारी सरकार की मंशा डीपीआर बनाकर कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने की थी। परन्तु पिछली सरकार के प्रयासों में कमी के कारण रिंग रोड निर्माण के लिए कार्यादेश देने के उपरान्त भी इस परियोजना पर समयबद्ध रूप से काम नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर हमने इसे प्राथमिकता पर लेते हुए परियोजना में आ रही बाधाओं को दूर किया और प्रभावित काश्तकारों को पूर्ण रूप से संतुष्ट करते हुए गति प्रदान की।




पिछली सरकार की तुलना में बढ़ाया पूंजीगत खर्च




श्रीमती राजे ने हाल ही सदन में प्रस्तुत सीएजी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि विरासत में मिली विषम आर्थिक स्थिति के बावजूद हमारी सरकार ने परिसम्पत्तियों के सृजन पर पिछली सरकार के कार्यकाल की तुलना में अधिक पूंजीगत खर्च किया है। हमारी सरकार ने वर्ष 2015-16 तक ही पिछली सरकार के अन्तिम तीन वित्तीय वर्षो की तुलना में 6 हजार 623 करोड़ रूपये अधिक पूंजीगत व्यय किया है।




विकास पर व्यय देश के औसत से अधिक




मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विकास एवं आर्थिक क्षेत्र पर व्यय का औसत देश के औसत से करीब 8 फीसदी अधिक है। प्रदेश में सामान्य श्रेणी के राज्यों की तुलना में विकास पर औसत खर्च करीब 10 प्रतिशत अधिक एवं आर्थिक क्षेत्र में खर्च करीब 16 प्रतिशत अधिक है, जो प्रदेश के लिए हमारे कमिटमेंट को दर्शाता है। उन्होंने इसकी तथ्यात्मक जानकारी सदन के पटल पर रखी।




इन श्रेणियों में राजस्थान का व्यय राष्ट्रीय औसत से अधिक ः-




राज्य की राजकोषीय प्राथमिकता Total Exp / GSDPDevelopmental Exp / Total Exp. Economic Sector Exp / Total Exp. सामान्य श्रेणी के राज्यों का औसत (अनुपात) 2015-16 16-05% 70-63% 34-34%राजस्थान का औसत (अनुपात) 2015-16 24-45%80-92% 50-87%

आधुनिक, खुशहाल और मुस्कुराते राजस्थान के निर्माण का संकल्प है बजट




श्रीमती राजे ने कहा कि हमारी सरकार एक ऎसे राजस्थान का निर्माण कर रही है, जो अपनी गौरवशाली परम्परा और स्वाभिमान पर गर्व करते हुए आधुनिक एवं विकसित भविष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। विकास के लिए आधुनिकता और आधुनिकता के लिए विकास जरूरी है इसलिए हमने आधुनिकता को गांवों तक पहुंचाने का काम हाथ में लेते हुए स्मार्ट विलेज बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि आधुनिकता सिर्फ मोबाइल एवं कम्प्यूटर से जुड़ने से नहीं आती, आधुनिकता एक विचार है। इसके लिए लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारा यह बजट आधुनिक, खुशहाल और मुस्कुराते राजस्थान के निर्माण का संकल्प है।




नये राजस्थान को नये भारत से जोड़ने का प्रयास




श्रीमती राजे ने कहा कि पिछले तीन वर्ष में प्रदेश मेंं सर्व-समावेशी विकास के लिए हमारी सरकार ने जो कदम उठाये हैं वे नये राजस्थान को नये भारत के साथ जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार संविधान की प्रस्तावना में शामिल न्याय, समानता, स्वतन्त्रता और बन्धुत्व के मूलभूत सिद्धान्तों के अनुरूप काम करते हुए प्रदेश के विकास के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अलावा न्याय आपके द्वार अभियान, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर, शहरी क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री शहरी जनकल्याण शिविर एवं पूरे प्रदेश में निःशक्तजनों के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे।




मुख्यमंत्री ने जैतारण में राजकीय महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा भी की।




श्रीमती राजे ने इन पंक्तियों के साथ अपने भाषण को विराम दिया-




आओ एक नई सोच के साथ, हम आगे कदम बढ़ाएं,

हौंसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयां, छू कर दिखाएं,

आज आप और हम मिलकर, एक संकल्प लें ऎसा,

कि राजस्थान को तरक्की के शिखर पर पहुंचाएं।

रविवार, 22 जनवरी 2017

*जैसलमेर में वसुंधरा राजे के खिलाफ बगावत के मायने।।सबूत पहुंचे महारानी के पास।।*



*जैसलमेर में वसुंधरा राजे के खिलाफ बगावत के मायने।।सबूत पहुंचे महारानी के पास।।*



जैसलमेर धर्म और जाति के नाम हिन्दू संगठनो का जैसलमेर में दो दिन पूर्व किया बन्द और सभा के सीधे मायने वसुंधरा राजे के खिलाफ बगावत के स्वर के रूप में राजनीती में देखा जा रहा हैं।जिसमे क्षेत्र के दोनों बीजेपी विधायको ने अपनी सक्रीय भागीदारी निभाई।।मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की नजर पूरी घटनाक्रम पे रही।उनके पास सभा के वीडियो और सभा के मायने के सबूत पहुँच चुके हैं।।हास्यास्पद स्थिति है कि क्षेत्रीय बिधायक सभा में सब कुछ करने के बाद मिडिया में ब्यान देते है मैं मजबूर था।सत्ताधारी पार्टी के विधायक तभी बन्द जैसे आह्वान में शामिल होते है जब वो अपनी ही सरकार से असंतुष्ट हो।वार्ना सभा से पहले सरकार के साथ वार्ता कर बन्द जैसे निर्णय पर पुनर्विचार कराते।।सरकार को भरोसे में लेते ।मामले में सहयोग की बात करते।।सूत्रों की माने तो वसुंधरा राजे सहित प्रदेश संगठन ने इसे बेहद गंभीर माना कि विधायको की उपस्थिति में वक्ताओं ने वदुन्धरा राजे के खिलाफ बगावत के ऐसे सुर बुलन्द किये की बिपक्षी कांग्रेस भी शर्मा जाए।।हिन्दू संगठनो का मुद्दा किसी को समझ नही आता।।वसुंधरा राजे खुद लम्बे समय से सरहद के अल्पसंख्यकों को बीजेपी से जोड़ने के तमाम प्रयत्न करने में लगी हैं।।वदुन्धरा राजे के प्रयासों पर एक झटके में पानी फेर गयी महासभा।।पार्टी की नीतियों में विश्वास नही रखने वाले नेताओं का हश्र कुछ दिन बाद सामने आना ही हैं।।जैसलमेर जैसे सांप्रदायिक सद्भाव वाले स्थान पर इस तरह के आयोजन के मायने आमजन को अब तक समझ नही आये।।जो मुद्दे और प्रकरण उठाये गए वो काफी पुराने थे।।मस्जिदों का बिना स्वीकृति निर्माण कोई नया मामला नही हरण।सरहद पर सेकड़ो निर्माण साथ सालो से चल रहे हैं।।राष्ट्रविरोधी गतिविधियां दशकों से चल रही हैं।जब राष्ट्र विरोधी गतिविधियां चार्म पे थी तब भी कोई नही बोला।।इस बन्द और सभा के पीछे जो भी कारण रहे हो ।।मगर वसुंधरा राजे तक सीधा सन्देश उनके खिलाफ बगावत का गया।।सत्ताधारी पार्टी के विधायकों सहित पदाधिकारियों का बगावत सभा में शिरकत कर मुखिया के खिलाफ शर्मसार करने वाले ब्यान को पचाना सब कुछ साबित करता हैं।।आगामी साल से चुनाव की रणभेरी बज जायेगी ।उससे पहले बगावत के सुर यह साबित कर गए की वसुंधरा राजे के लिए सब कुछ जैसलमेर बाड़मेर में ठीक नही हैं।।फिलहाल वसुंधरा राजे द्वारा क्या कदम उठाये जा रहे हैं इसीका इंतज़ार।।।पुलिस कोतवल बुद्धाराम विश्नोई के पक्ष में आम जन की राय ने आग में घी का काम किया।।विश्नोई की कार्यशैली पर बाड़मेर में दो बार सिटी कोतवल रहते अंगुली नही उठी।।जैसलमेर में उनके खिलाफ विरोध के स्वर आते है महानिरिक्षक द्वारा उन्हें हटाना जल्दबाज़ी में उठाया कदम ही कहा जायेगा।।।बहरहाल बीजेपी और हिन्दू वादी संगठनो के बीच विधायक के बयान में बाद एक लकीर जरूर खिंच गयी।।

रविवार, 13 दिसंबर 2015

फोटो जयपुर वसुंधरा राजे ने कई योजनाएं लांच की


फोटो जयपुर वसुंधरा राजे ने कई  योजनाएं लांच की 













जयपुर दो वर्ष पूर्ण होने पर प्रातः अमर-जवान-ज्योति पर देश-प्रदेश के अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। राजस्थान लोक परिवहन सेवा का शुभारंभ किया। स्टेच्यू सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में जयपुर से प्रदेश के सभी 6 अन्य संभागीय मुख्यालयों के लिए बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउण्ड में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार के दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी 'सच होते सपने-पूरे होते वादे' का उद्घाटन भी किया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा सरकार की दो साल की उपलब्धियों पर प्रकाशित साहित्य का विमोचन किया और विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफार्म को भी आधिकारिक रूप से लांच किया।
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के लिए जनजागृति पोस्टर, स्टिकर, जिंगल एवं ब्रोशर का विमोचन भी किया। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए तैयार प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना मोबाइल एप तथा मोबाइल एम हूटर एम्बूलैंस को भी रवाना किया।

रविवार, 25 अक्तूबर 2015

विश्लेषण। . मुख्यमंत्री का तीन दिवसीय दौरा। जन प्रतिनिधियों को ज्यादा वेटेज नही ,अधिकारियो पर किया भरोसा

विश्लेषण। . मुख्यमंत्री का तीन दिवसीय दौरा। जन प्रतिनिधियों को ज्यादा वेटेज नही ,अधिकारियो पर किया भरोसा

बाड़मेर अपनी आक्रामक छवि के लिए जानी जाने वाली राज्य की मुखिया महारानी वसुंधरा राजे आपका जिला आपकी सरकार के तहत तीन दिन बाड़मेर शहर में थी ,वेक मुख्यमंत्री के नाते वसुंधरा राजे का दौरा बाड़मेर को कोई खास सौगात पाया ,घोषणाए की जो आवश्यक थी ,बाड़मेर के जन प्रतिनिधियों की चासनी वो पहले से जानती हैं किसी भी नेता को खास वेटेज नही दिया ,सरकारी अधिकारियो पर ज्यादा भरोसा रखा योजनाओ का फीड बेक उनसे ही लिया निरीक्षण में भी किसी नेता को साथ न रखना साफ़ संकेत था की वसुंधरा एक मुख्यमंत्री की तरह कार्य की इच्छा लेके आई ,पार्टी कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों को उन्होंने फीड बेक देने का पूरा मौका दिया जिसमे सब असफल रहे कोई ज्वलंत मुद्दो और विकास योजनाओ पर नही बोल सके कारण बीजेपी के पदाधिकारी या कार्यकर्त्ता विकास योजना के बारे में जानते ही नही ,

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पुरे सांसद रामचरण बोहरा को नज़दीक रख बाड़मेर के सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को साफ़ संकेत इशारो इशारो में दे दिए ,कर्नल वसुंधरा राजे से जिस वेटेज की उम्मीद लगाये बैठे थे वो पूरी नही हुई ,पिछले छ माह से वसुंधरा कर्नल को इग्नोर कर रही हैं यह जयपुर के सूत्र बताते हैं ,बाड़मेर के सभी विधायको में कोई विधायक वसुंधरा के समक्ष अपना प्रभाव नही जमा पाया ,नही वसुंधरा ने कोई ज्यादा लगाव किसी विधायक के प्रति दिखाया ,डॉ प्रियंका चौधरी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शिरकर जरूर की मगर संस्थान के लिए कोई घोषणा नही की ,जबकि उम्मीदे थी ,कुछ नेता को बिलकुल फेल हो गए ,छूट भैये नेताओ ने शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह के विरोध में बोल मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षण करने का असफल प्रयास किया ,वसुंधरा राजे ने उनकी बाते अनसुनी कर दी ,पुरे यात्रा में तन सिंह चौहान की स्थति ठीक लगी वसुंधरा राजे के साथ उनकी ट्यूनिंग अन्य नेताओ से बेहतर लगी ,वसुंधरा राजे जिलानी जमात के कार्यक्रम में महज तन सिंह के कारण गई ,

वसुंधरा राजे तीन दिन के प्रवास में बाड़मेर कलेक्टर मधुसूदन शर्मा को रखा दो दिन तो काफी खुस थी उनके प्रजेंटेशन से ,तीसरे दिन मेराथन बैठक में शायद कलेक्टर नर्वस हो गए ,उनके द्वारा रात्रि चौपाल जनसुनवाई कार्यक्रम बेहतर तरीके से की जा रहे हैं मगर वो मुख्यमंत्री को जवाब दे पाते राकेश कुमार ने खेल बिगाड़ दिया ,हालाँकि वसुंधरा राजे को बाड़मेर जिले का फीड बेक बेहतर तरीके से दिया ,मुख्यमंत्री बाड़मेर के लॉ एंड आर्डर से काफी नाराज दिखी ,पुलिस अधीक्षक जिले में शानदार कार्य कर रहे हैं मगर वसुंधरा राजे के दौरे के समय धारा 144 के बावजूद धरने प्रदर्शन से खासी नाराज दिखी। बिजली पानी सड़क विभाग तो हमेशा मुख्यमंत्री और नेताओ के टारगेट पे रहता हैं यही विभाग उन्हें वोट दिलाते हैं ,इन विभागों को अच्छे से डांट डपट दिया ,आर यु दी पी नगर परिषद आयुक्त नंबर नही बढ़ा सके ,बिना परमिशन पोस्टर लगाना शहर में आयुक्त पर भारी पद सकता हैं ,आरोग्य योजना अतिरिक्त जिला कलेक्टर पर भारी पड़ने वाली हैं ,बाड़मेर उप खंड अधिकारी को चलता किया जायेगा अगली सूचि में ,कुछ मुद्दो पर कई अधिकारी चपेट में आते लेकिन बच गए बाल बाल ,कुल वसुंधरा राजे का बाड़मेर दौरा एवरेज ही रहा ,दो चार दिन अधिकारियो की साँसे फूली रहेगी ,




कई अधिकारियो पर गाज गिर सकती हैं ,

बाड़मेर : माथुर पोस्टर पर वसुंधरा राजे ने मांगी रिपोर्ट।।

बाड़मेर : माथुर पोस्टर पर वसुंधरा राजे ने मांगी रिपोर्ट।।


बाड़मेर बाड़मेर में ओम माथुर के पोस्टर क्या लगे राज्य की राजनीती में आग लग गयी ।।खुद माथुर हैरान। उन्जोने अपना खंडन जारी किया।वास्तविकता हे की ओम माथुर का कोई गट बाड़मेर में नही हे।ऐसे में वडुंधर राजे का चोंकना स्वाभाविक था।उन्होंने माथुर पोस्टर प्रकरण पर पूरी रिपोर्ट मांगी हैं।आखिर पोस्टर किसने लगाये।नगर परिषद् क्षेत्र में स्वीकृति दे गयी ।स्वीकृति नही ली तो पोस्टर हटाए क्यों नही।।मुख्यमंत्री यात्रा के दौरान विरोध की राजनीती हावी रही।कानून व्यवस्था पे कोई ध्यान नही गया मुख्यमंत्री जबरदस्त नाराज होक गयी।।कई आला अधिकारियो पर गाज गिरेगी आने वाले दिनों में।।।

शनिवार, 24 अक्तूबर 2015

बाड़मेर जसवंत समर्थको का आक्रोश बरकरार दूसरे दिन भी वसुंधरा राजे के पुतले जलाये

बाड़मेर जसवंत समर्थको  का आक्रोश बरकरार दूसरे दिन भी वसुंधरा राजे के पुतले जलाये 


बाड़मेर पूर्व वित्त विदेश मंत्री जसवंत सिंह खुद तो अस्वस्थता के चलते दिल्ली हैं मगर उनके समर्थको में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रति आक्रोश बरकरार हैं ,मुख्यमंत्री की यात्रा के पहले दिन आधा दर्जन से अधिक स्थानो पर पुतले जला कर रोस व्यक्त किया श आज दूसरे दिन शहर के गांधी चौक में जसवंत सिंह के समर्थको ने बड़ी संख्या में एकट्रिओट होकर वसुंधरा राजे का पुतला फूंका ,जसवंत सिंह जिंदाबाद के नारे लगाये ,

मुख्यमंत्री ने कहा रिफायनरी बाड़मेर में लगेगी ,जिले के विकास की कई घोषणाए

बाड़मेर मुख्यमंत्री ने किया स्वर्गीय गंगाराम की मूर्ति का अनावरण 


मुख्यमंत्री ने कहा रिफायनरी बाड़मेर में लगेगी ,जिले के विकास की कई घोषणाए 
बाड़मेर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार दोपहर को किसान कन्या छात्रावास में किसान नेता स्वर्गीय गंगाराम चौधरी की मूर्ति का अनावरण ,किया,समारोह में सतपाल मालिक ,जिला अध्यक्ष कान सिंह कोटड़ी ,विधायक हमीर सिंह तरुण कागा लादूराम विश्नोई कैलाश चौधरी राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी सहित कई नेता उपस्थित थे ,

प्रियंका चौधरी ने वसुंधरा राजे को शॉल ओढ़कर इस्तकबाल किया , मुख्यंमंत्री वसुंधरा राजे का उद्बोधन शुरू ।।कन्या छात्रावास की बिल्डिंग की तारीफ़ की।उन्होंने कहा की छात्राओ को शिक्षित करना समय की मांग हैं।।उन्होंने कहा काम हमारी पहचान हैं।हम कम किये बिना नही रह सकते।।उन्हीने कहा की स्वास्थ्य बीमा योजना योजना ला रहे हैं जिससे चार करोड़ लोगो को फायदा होगा।।राज्य में चल रहे विकास कार्यो की मोनिटरिंग के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया किया।।उन्होंने कहा की भामाशाह कार्ड योजना से भी लोगो को फायदा मिला।लोगो को जोड़ने का काम भामाशाह योजना ने किया।।: भामाशाह योजना का लाभ महिलाओ को मिलेगा घर की चाबी घन की चाबी अब महिलाओ को मिलेगी।जिलो की मांग पर विकास कार्यो की योजनाए बन रही हैं। आपका जिला आपकी सरकार योजना से जिलो का बेहतर विकास होगा।।उन्हीने कहा की एक जिले में तीन दिन रह कर सरकार कार्य और निगरानी करेगी। अधिकारियो के साथ विकास कार्यो का फीड बेक ले रहे हैं ।कितने काम स्वीकृत हुए कितने पुरे हुए।वसुंधरा ने कहा की बाड़मेर स्वच्छ भारत अभियान के विपरीत कचरे और गन्दगी के ढेर पड़े हैं ।आज मेने देखा की बाड़मेर में सफाई के प्रति गंवहिरत नही हैं ।उन्होंने आम जन से अपील की की आप खुद अपना घर गली साफ़ सुथरा रखे।।बाड़मेर को स्वच्छ भारत मिशन में नम्बर एक पे लाओ।  

 उन्होंने सीवान व् बायतु में कॉलेज के लिए 3 करोड़ की घोषणा की। 

  वसुंधरा राजे ने कहा की 76 हजार लोगो को रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा।।नदियो को जोड़ने का काम मिल के किया जायेगा।।स्किल डेवलपमेंट में राजस्थान नम्बर एक पे हैं।।उन्होंने सरहदी जिलो के पाक विस्थापितों को आश्वस्त किया की उन्हें नागरिकता दी जायेगी ।कोई नही निकल सकता इन्हें।।पाक विस्थापितों के लिए नियम भी बदलेंगे।।उन्होंने कहा की दो साल में सरकार ने आम हित का पूरा ख्याल रखा।।जनता के काम किये।। 

 मुख्यंमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा की अब आठवी बोर्ड परीक्षा अनिवार्य होगी।।

  रिफायनरी पर बोली राजे

अख़बार व् विज्ञापनों में नहीं जमीन पर लगाएंगे रिफाइनरी!!!!PWC से जांच करवा कर फायदे के लगायेँगे रिफाइनरी।मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बाड़मेर में रिफायनरी लगाने की बात कही। नर्मदा योजना 2016 तक पूरा करने का दावा किया।

215 करोड़ आर ओ प्लांट बालोतरा के लिए
बालोतरा जल संयंत्र के लिए 2 15 करोड़ सहायता की घोषणा।बालोतरा उद्योग के लुए सरकार व्यापारियो को हरसंभव मदद करेगी।।मुख्यमंत्री ने कहा ।हम कोर्ट को पूरा कन्वेंस कर रहे है



 ‬

   

    

बाड़मेर मुख्यमंत्री निकली आकाशमिक निरीक्षण में जलदाय विभाग और हाई वे सड़क निर्माण का किया निरीक्षण

बाड़मेर मुख्यमंत्री निकली आकाशमिक निरीक्षण में जलदाय विभाग और हाई वे सड़क निर्माण का किया निरीक्षण 


बाड़मेर तीन दिवसीय दौरे पर आई मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को बिना किसी तामझाम और करगेट के जालीपा आर्मी रेस्ट हाउस से निकल पड़ी ,उन्होंने बाड़मेर आते बीच रस्ते गाडी रोक नेशनल हाई वे ११२ पर चल रहे सड़क निर्माण के कार्य की गुणवत्ता को परखा। सड़क निर्माण की गुणवत्ता से नाराज मुख्यमंत्री ने अधिकारियो को तत्काल तलब किया मगर अधिकारी आढगे घंटे तक मोके पर नही पहुँच पाये जिससे मुख्यमंत्री और नाराज हो कर आगे निकल गयी ,उन्होंने अपना वाहन सीधे जलदाय विभाग कार्यालय के आगे जाकर रोक ,उन्होंने आक्ष्मीक निरीक्षण किया विभाग का अव्यव्स्थाए देख मुख्यमंत्री ने विभाग के अधिकारियो को जम कर लताड़ पिलाई ,अधिकारियो को स्पस्ट कहा की बाड़मेर में पेयजल व्यवस्था में सुधर करो वार्ना कुछ भी हो सकता हैं ,उन्होंने विभागीय व्यवस्थाओ के साथ साफ़ सफाई पर भी नाराजगी जताई ,उनके साथ जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा सहित कई अधिकारी पीछे पहुंचे। मुख्यमंत्री से पानी   टेस्ट किया बाद में ओवर हेड टेंक को भी देखा ,अव्यवस्थाए देख बिफर गए मुख्यमंत्री ,

शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2015

बाड़मेर जसवंत समर्थको का आक्रोश फूटा ,जगह जगह मुख्यमंत्री के पुतले फूंके

बाड़मेर जसवंत समर्थको का आक्रोश फूटा ,जगह जगह मुख्यमंत्री के पुतले फूंके 


बाड़मेर राज्य की मुखिया वसुंधरा राजे के खिलाफ आज जसवंत समर्थको का आक्रोश जबरदस्त तरीके से फूटा ,जिले में कई स्थानो पर जसवंत समर्थको ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुतले फूंके ,पुतले फूंकने से पहले गाजे बाजे के साथ शव यात्रा भी निकली ,बाड़मेर शहर में राजकीय महाविद्यालय के आगे सेकड़ो समर्थको ने एकत्रित होकर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका तथा जसवंत सिंह जिंदाबाद के नारे लगाये ,स्वाभिमान अमर रहे के नारे भी लगाये ,बायतु क्षेत्र के परेउ ,रामसर ,गडरा शिव सहित कई स्थानो पर पुतले फूंके 

बाड़मेर भाड़े के उद्यमिता केंद्र पर पर्दा ,हद हो गयी राज्य की मुखिया की उपस्थिति में केयर्न के महिला अधिकारी

बाड़मेर भाड़े के उद्यमिता केंद्र पर पर्दा डालने के लिए केयर्न की तानाशाही।।जन प्रतिनिधियों और मीडिया को अंदर आने से रोका।हद हो गयी राज्य की मुखिया की उपस्थिति में केयर्न के महिला  अधिकारी ।।विधायको का सरे आम अपमान।।


बाड़मेर राज्य की मुखिया वसुंधरा राजे  का पहला कार्यक्रम केयर्न के उद्यमिता विकास केंद्र में रखाबोगस ट्रेनिंग सेंटर के रूप में विख्यात हो चुके इस केंद्र में मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन क्या दिखाना चाहता था।भाड़े की महिलाओ को लाकर अपने प्रशिक्षणार्थी बता कर केयर्न के अधिकारी अपनी फर्जी वादे पर पर्दा डालने में जूट गए ।केयर्न की महिला अधिकारी का दुःसाहस ही था की बाड़मेर के जन प्रतिनिधियों और मिडिया को गेट पर ही रोक दिया।केयर्न की अधिकारियो को डर था की कही भाड़े के प्रशिक्षार्थियों का प्रदफास् न हो जाए।।विधायको की ऐसी बेइज्जती शायद पहले कभी हुई हो।आखिर क्या हर्ज था उन्हें अंदर आने देने में।आप अच्छा काम कर रहे हो तो लाखो लोगो के बीच जाना चाहिए।मगर कॉर्न के अधिकारी अपना फर्जीवाड़ा खुलने को लेकर आसंकित थे इसीलिए उन्होंने स्थानीय जन प्रतिनिधियों और मिडिया को अंदर तक आने नही दिया।।बेशर्मी और तानाशाही की हद होती है।कमीशनखोरी पे चल रहे इस उद्यमिता केंद्र की उपयोगिता किसी से छुपी नही हैं।लाख पर्दा डालो वास्तविकता तो बाहर आएगी।।।।बाड़मेर में काम करते हे और बाड़मेर के ल9गो का इस तरह सरे आम अपमान।।केयर्न के बुरे दिन शुरू हो गए लगते हैं।।उद्यमिता केंद्र की वास्तविक रिपोर्ट मुख्यमंत्री को अवगत हो ही जायेगी।

foto बाड़मेर मुख्यमंत्री राजे किया उद्यमिता केंद्र का अवलोकन ,पौधरोपण भी किया

बाड़मेर मुख्यमंत्री राजे किया उद्यमिता केंद्र का अवलोकन ,पौधरोपण भी किया 



बाड़मेर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने बाड़मेर दौरे की शुरुआत केयर्न द्वारा स्थापित उद्यमिता केंद्र के निरीक्षण से की ,राजे एयरपोर्ट से सीधे उद्यमिता केंद्र पहुंची जन्हा उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया ,राजे ने केंद्र परिसर में पौधरोपण भी किया बाद में उद्यमिता केंद्र में निर्मित हस्तशिल कपड़ो और अन्य वस्तुओ का अवलोकन कर जानकारी ली ,जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा और बायतु विधायक कैलाश चौधरी साथ थे 

रविवार, 18 अक्तूबर 2015

मुख्यमंत्री विजिट।।जनप्रतिनिधि किस मुंह से अपना रिपोर्ट कार्ड देंगे।दो साल से खाली हाथ।

मुख्यमंत्री विजिट।।जनप्रतिनिधि किस मुंह से अपना रिपोर्ट कार्ड देंगे।दो साल से खाली हाथ। 


बाड़मेर राज्य की मुखिया वसुंधरा राजे तीन दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर आ रही हैं।इस यात्रा में सिवाय मीटिंग के कोई कार्यक्रम नही हैं ।क्योंकि कोई विशेष योजना बाड़मेर के लिए कोई जन प्रतिनिधि स्वीकृत ही नही करा पाये।विशेष योजना की बात छोड़ भी दे तो इन दो सालो में सिवाय शिव विधायक को छोड़ को विधयाक अपेक्षाओं पर खरा नही उतरा।बाड़मेर की जनता को आज भी मुलभुत सुविधाओ के लिए तरसना पड़ रहा हैं।यह बाड़मेर की जनता का दुर्भाग्य हे की आज़ादी के 68 सैप बाद भी उन्हें बिजली पानी सड़क शिक्षा और स्यास्थ्य जैसी सुविधाए हासिल करने के लिए संघर्षा करना पड़ रहा हैं। बात विधायको की बाड़मेर में कांग्रेस विधायक हे उनकी बात इस मंच पर न करे बेहतर होगा।सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल से शुरू करे।।हमीर सिंह सिवाना से छीनी कॉलेज वापस लाये ।यही एक मात्र सफलता हैं।आम जन के लिए कोई हितार्थ कार्य शून्य।।चोहटन विधायक तरुण कागा जिनके पास सबसे बेहतर कार्य का मौका था।चाहे विस्थापितों का मामला हो या बाखासर में पोर्ट निर्माण।या हस्तशिल्पियों के लिए बिक्री केंद्र।।एक भी काम नही।।बी दी ओ और अन्य स्थानंतर्नो से ऊपर उठे ही नही।।।चोह्टन के खाते में एक भी काम नही।।पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी ।।इनके खाते में राजस्व मंत्री बनाना सबसे बड़ी सफलता ।मगर पेयजल की रुकी तीन बड़ी स्कीमो को पैसा नही दिला पाये।रिफायनरी को पचपदरा में लगाने की पैरवी तक नही की।बालोतरा का उद्योग धंधा चोपट हो गया व्यपरितो को उनकी तरफ से को मदद आश्वाशन नही। पालिका और पंचायत चुनाव हारे अलग से।।उपलब्धि शून्य।।गुडा विधायक लादूराम विश्नोई जो कभी वसुंधरा राजे के बेहद करीबी सलाहकार रहे।मगर अपन पहले विधायकी कार्यकाल में एक भी काम नही करा पाये काम तो दूर क्षेत्र में ही नही जाते।जबकि नर्मदा जैसी बड़ी योजना का लाभ गुडा धोरीमन्ना को दिला सकते थे।जीरा मंडी की स्थापना भी करवा सकते थे नही करवा पाये।।उपलब्धि शून्य।।बायतु विधायक कैलाश चौधरी।युवा और तेज़ तरार विधायक।किसान मोर्चा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष।किसानो के लिए एक भी योजना नही ।बायतु में कोई विकास नही।।बालोतरा गृह मुख्यालय होने से आम जन के काम नही।।ट्रांसफर में दखल अच्छा रहा।विकास के नाम उनके खाते में कोई ख़ास उपलब्धि नही।जबकि बायतु में पेट्रो केमिकल यूनिवर्सिटी की पैरवी वो कर सकते थे।।विधायको में शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह इन सबसे कुछ बेहतर रहे।रामसर तक नर्मदा योजना का विस्तार ।शिव में 1 7ग्राम पंचायतो में विशेष पैकेज केतहत सफको का निर्माण।।आर ओ प्लांट की स्थापना।बाड़मेर लिफ्ट केनाल का बजट रिवाइज बसिया क्षेत्र में सेना की अवाप्ति और बाड़मेर जिले से डी इन पी को हटाने की उपलब्धि हे उनके खाते में।इन सभी विधायको के विधायक कोष की राशि के उपयोग दुरूपयोग की बात बेमानी हैं।बीजेपी के एक वरिष्ट नेता की बात माने तो कोष की राशि का दुरूपयोग ही हुआ जरूरतमन्द को इसका लाभ नही मिला।।क्षेत्रीय सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की खाते में कोई विशेष उपलब्धि नज़र नही आई।कांग्रेस में रहते रिफायनरी को लेकर हीरो बने मगर बीजेपी आने के बाद उन्होंबे रिफायनरी और किसानो की पैरवी नही की।।।साथ ही डोडा पोस्ट जैसे गंभीर मुद्दे पर भी उन्होंने ग्रामीणों साथ नही दिया।।अधिकारितो के साथ द्वेषपूर्व व्यव्हार चर्चा का विषय रहा हमेशा।।अब जब मुख्यमंत्री बाड़मेर आ रही हैं।मुख्यमंत्री विधायको ऐ रिपोर्ट कार्ड तलब करने वाली हैं।बाड़मेर की जनता को इन जन प्रतिनिधियों को अच्छे से समझ चुकी हैं।मुख्यमंत्री भी इनके कार्यो को नजदीक से अच्छे से देख लेगी तो उन्हें भी तसली हो जायेगी की इन दो सालो में बाड़मेर की जनता को विकास के नाम पर कैसे ठगा इनके नुमाइंदों ने।।बाड़मेर की किस्मत कुछ ठीक थी की अधिकारी ठीक ठाक आ गए जिन्होंने सरकारी योजनाओ की क्रियान्विति से आम जन को उद्देलित होने नही दिया।बीजेपी के नेता अब भी नही सुधर रहे ।अभी मुख्यंत्री के दौरे से पहले हो रही बैठको में जन विकास पर नही किन किन अधिकारियो को बाड़मेर से रवाना करना हे पे चर्चाए हित्ती हैं।जिले में बेहतर कार्य करने वाले कुछ अधिकारी इनके निशाने पर हैं ।मगर बाड़मेर की सही और वास्तविक स्थति की रिपोएट मुख्मंत्री तक पहुँच चुकी हैं।ऐसे में मेडम अपने दौरे में इन जान प्रतिनिधियों की क्लास किस तरह लेगी देखने वाली बात हैं।BNT@@$@

रविवार, 27 सितंबर 2015

पर्यटन दिवस पर वसुंधरा ने लिखा- सत्कार की अनूठी परंपरा निभा रहा है राजस्थान

पर्यटन दिवस पर वसुंधरा ने लिखा- सत्कार की अनूठी परंपरा निभा रहा है राजस्थानपर्यटन दिवस पर वसुंधरा ने लिखा- सत्कार की अनूठी परंपरा निभा रहा है राजस्थान


शौर्य और साहस की अनगिनत गौरव गाथाएं समेटे महल, कल-कल करती झीलें, प्रकृति प्रेमियों और वन्य जीवन में रूचि रखने वालों के लिए राष्ट्रीय उद्यान अभयारण्य और त्योहारों का अलग स्वरूप ये सब एक जगह मिलते हैं और वो है राजस्थान। देश में पर्यटन की बात राजस्थान के बिना संभव ही नहीं है। यहां का स्वागत-सत्कार ताउम्र भूल नहीं पाते हैं पर्यटक।

अब तक इसे राजाओं की धरती ही माना जाता रहा है लेकिन यहां इससे भी बहुत ज्यादा है अनुभव करने के लिए। यात्रा को यादगार बनाने के लिए। यहां की रंगारंग संस्कृति और स्वादिष्ट व्यंजन इसे अलग पहचान देते हैं। स्थानीय लोगों के बीच संगीत और नृत्य अभ्यास भी बहुत ही जीवंत और आकर्षक हैं, इन बातों के अलावा ये जगह अपने लाजवाब आर्टवर्क के लिए भी जानी जाती है। यहां की पारंपरिक कलात्मक पोशाकें, जिसमें शीशे के काम देखा जा सकता है। कला प्रेमियों के लिए राजस्थान स्वर्ग से कम नहीं है। यहां के महल, हवेली, किले उम्दा वास्तुकला के उत्कृष्ट उदाहरण हैं। त्योहारों का भी रंग यहां अलग दिखाई देता है। यहां होली, तीज, दीपावली, संक्रांति और जन्माष्टमी का विशेष महत्व है इसके अलावा, वर्ष में एक बार मनाया जाने वाला, ऊंट और पशु मेला भी राज्य के प्रमुख उत्सव हैं।

रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान, सरिस्का टाइगर रिजर्व, दरा वन्य प्राणी अभयारण्य और कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य प्रकृति प्रेमियों और वन्य जीवन में रुचि रखने वाले लोगों के लिए तोहफे के समान हैं। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और बीकानेर जैसे खूबसूरत शहरों की भव्यता देखते ही बनती हैं। इसके अलावा यहाँ बांसवाड़ा, कोटा, भरतपुर, बूंदी, विराट नगर, सरिस्का और शेखावाटी जैसे भी दर्शनीय स्थल हैं जो राजस्थान की असली खुशबू को समेटे हुए हैं। झीलों की नगरी उदयपुर की सुंदरता देखती ही बनती हैं वहीं झुलसती गर्मी में प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू यादगार अनुभव देता है। वहीं परमाणु परीक्षण झेलने वाली शक्तिशाली धरती पोकरण भी यहीं मौजूद है। लेटिन दार्शनिक और बिशप सेंट ऑगस्टाइन ने कहा था कि " ये दुनिया एक किताब है और जो लोग यात्रा नहीं करते उन्होंने अपने जीवन में केवल एक ही पेज पढ़ा है। राजस्थान उसी किताब का खास हिस्सा है।

-वसुंधरा राजे, मुख्यमंत्री, राजस्थान

सोमवार, 4 अगस्त 2014

foto..उज्जैन वसुंधरा राजे ने महाकालेश्वर महादेव और औकांरेश्वर में पूजा-अर्चना की




वसुंधरा राजे ने महाकालेश्वर महादेव और औकांरेश्वर में पूजा-अर्चना की
मुख्यमंतर््ी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को प्रातः मध्य प्रदेश उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योर्तिलिंग श्री महाकालेश्वर महादेव के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा देश एवं प्रदेश की खुशहाली, सुख समृद्धि एवं अच्छी वर्षा की कामना की।
श्रीमती राजे का महाकालेश्वर मंदिर के नन्दी हॉल में उज्जैन जिले के प्रभारी मंतर््ी श्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक डॉ. मोहन यादव एवं कलक्टर श्री बी.एम.शर्मा ने भगवान महाकाल का चितर््, शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।
मुख्यमंतर््ी ने माँ हरसिद्धि माता मंदिर, काल भैरव एवं मंगलनाथ के समीप श्री अंगारेश्वर मंदिर में भी विधि विधान के अनुसार पूजा-अर्चना की। श्रीमती राजे के साथ मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंतर््ी श्रीमती मायासिंह व उज्जैन के प्रभारी मंतर््ी श्री कैलाश विजयवर्गीय भी थे। इस अवसर पर मुख्यमंतर््ी ने कहा कि काल भैरव मंदिर की साज-सज्जा के लिये राजस्थान से लाल ग्रेनाइट पत्थर भिजवाया जायेगा।
श्रीमती राजे ने ओंकारेश्वर पहुंच कर भगवान ओंकार के दर्शन किये। उनके साथ मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंतर््ी कुंवर विजय शाह व महिला एवं बाल विकास मंतर््ी माया सिंह, विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, जिला कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता भी थे।
इससे पहले सोमवार प्रातः उज्जैन पुलिस लाईन स्थित हेलीपेड पहुंचने पर मुख्यमंतर््ी की उज्जैन के प्रभारी मंतर््ी श्री कैलाश विजयवर्गीय, मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंतर््ी मायासिंह, क्षेतर््ीय विधायकगण और जिला कलेक्टर श्री बी.एम. शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आदि ने अगवानी की।

शनिवार, 19 जुलाई 2014

रोडवेज नहीं होगा बंद-मुख्यमंत्री

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रोडवेज को बंद करने और बस अड्डों का निजीकरण करने की आशंकाओं के बीच भरोसा दिलाया कि रोडवेज को बंद नहीं किया जाएगा और न हीं इसके कर्मचारियों की नौकरी पर कोई विपरीत प्रभाव पड़ेगा। राजे ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट पर बहस का जवाब देते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य रोडवेज के हालात सुधार कर इसे लाभ की स्थिति में लाना है। उन्होंने कहा कि रोडवेज को बंद करने और बस अड्डों के निजीकरण की आशंकाएं आधारहीन एवं तथ्यों से परे हैं।
Roadways not will be closed-CM

आरएसआरटीसी को बंद करने का कोई कार्यक्रम नहीं हैं। सरकार आरएसआरटीसी को और सशक्त बनाना चाहते हैं। आम जनता को सुगम एवं सुरक्षित परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक योजनाबद्ध रिफॉर्म लिंक्ड असिस्टेंस प्रोग्राम के तहत डि नेशनलाइजेशन किया जा रहा है। साथ ही राजस्थान स्टेट बस पोर्ट सर्विसेज कॉर्पोरशेन गठित कर रहे हैं। यह कॉर्पोरेशन एक पब्लिक सेक्टर अण्डरटेकिंग होगा, जिसको निजी हाथों में नहीं दिया जाएगा। राज्य परिवहन निगम भी अपनी ऑपरेशनल परफॉरमेंस सुधारने के उद्देश्य से अपनी बस फ्लीट में वृद्धि भी कर सकेगा एवं अपनी सेवाओं को प्रतिस्पर्घा माहौल में बेहतर बनाएगा, जिससे लोगों को सड़क परिवहन में सुरक्षा और सुगमता रहेगी।

आरएसआरटीसी को घाटे की स्थिति से उबारने के लिए बस स्टैण्ड की भूमियों की एवज में अतिरिक्त अंश पूंजी दी जाएगी। इस साल 360 करोड़ रूपए की अंश पूंजी देने का प्रावधान किया गया है। रिफॉर्म लिंक्ड असिस्टेंस कार्यक्रम के तहत आरएसआरटीसी की ऑपरेशनल परफॉरमेंस और प्रोफेटिब्लिटी सुधारी जाएगी। सरकार आरएसआरटीसी को घाटे की स्थिति से उबारने के लिए 10 करोड़ प्रतिमाह की सहायता भी देगी। नई बसों की खरीद पर कोई रोक नहीं हैं। आरएसआरटीसी सरकार की स्वीकृति लेकर नई बसें खरीद सकती है।  

शनिवार, 5 जुलाई 2014

त्वरित टिपणी। … वसुंधरा राजे की मनरेगा को योजना में बदलने की सार्थक पहल ,स्वागत होना चाहिए


त्वरित टिपणी। … वसुंधरा राजे की मनरेगा को योजना में बदलने की सार्थक पहल ,स्वागत होना चाहिए

चन्दन  सिंह भाटी 

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने केंद्रीय ग्रामीण मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख कर मनरेगा को गारंटी कानून से योजना में बदलने को लिख सार्थक और दूरदर्शी प्रयास किया हैं जिसका स्वागत होना चाहिए ,वसुंधरा मनरेगा की धरातलीय स्थति लिखी हैं की इस कानून से कोई फायदा जनता को नहीं हो रहा ,यही हकीकत हैं ,इस समय मनरेगा में सर्वाधिक भरष्टाचार ,हैं इस स्कीम से जुड़ा हर अधिकारी और कर्मचारी योजना का आनंद लेकर अपने घर भर रहे हैं ,जबकि जिन लोगो कानून को लाया गया उन्हें एक ढेले का फायदा नहीं हो रहा ,इस योजना से जुड़े अंतिम सरकारी व्यक्ति मेट से लेकर उच्च स्तरीय अधिकारी प्रति माह लाखो रुपयो से खेलते हैं जिन आवाम को रोजगार और मज़दूरी उपलब्ध करनी थी नहीं करा पाये ,कानून तो बना दिया मगर इसे व्यवस्थित रूप से लागु करने की सरकार नाकाम ,रही आज ग्राम पंचायत का सरपंच ,और ग्राम सेवक करोड़पति हो गए मेट लाखो में खेलता हैं ,मगर मज़दूर को उसकी मज़दूरी नहीं मिल रही। वसुंधरा की यह सोच की इसे योजना के रूप में चलाया सकारात्मक रूख हैं ,बाड़मेर हे ग्राम पंचायतो में आबादी से अधिक जॉब कार्ड जारी हो रखे हैं ,प्रत्येक में पचास से साठ फीसदी जॉब कार्ड फर्जी बने हे जिसका भुगतान सहायक से लेकर सरपंच तक मिलजुल कर बांटते हैं ,मनरेगा में एक भी काम सार्थक रूप से पुरे राजस्थान में नज़र नहीं आ रहा ,कहने को इस योजना में को दो लाख टांके बाड़मेर जिले हे मगर ऐसी से नब्बे फीसदी टांको का निर्माण हुए बिना भुगतान उठा लिया ,इस योजना में स्वीकृत कार्यो की उच्च स्तरीय जाँच हो जाये तो साड़ी पोल पट्टी सामने आ जाएगी ,बाड़मेर जिले में गत तीन सालो में कोई अठारह मगर धरातल पर पंचायत में कोई काम होता आपको दिखाई नहीं देगा ,मनरेगा कागजी गयी हे जिसका फायदा चंद प्रभावी लोग उठा रहे हैं ,इसे कानून से योजना में बदलने से शायद आम जान को रोजगार उपलब्ध हो जाये ,

रविवार, 29 जून 2014

बाड़मेर अंधेरगर्दी। ठेकेदार ने बस्ती को पानी से वंचित कर पाइप लाइन रिश्तेदार की ढाणी में बिछा दी


बाड़मेर अंधेरगर्दी। ठेकेदार ने बस्ती को पानी से वंचित कर पाइप लाइन रिश्तेदार की ढाणी में बिछा दी




ग्रामीणो की धमकी बात वसुंधरा राजे तक जायेगी


बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी की मुखिया वसुंधरा राजे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाख प्रयासों के बाद भी भाई भतीजावाद और राजनितिक द्वेष भावना बाड़मेर में काम नहीं हो रही। जिले के पाकिस्तान से सटे सरहदी गांव में चौंकाने वाला वाकया सामने आया। जहा ठेकेदार ने राजनितिक दबाव के चलते जिस बस्ती पेयजल पाइप लाइन योजना को स्वीकृत स्थान पर बिछाने की बजाय अपने रिश्तेदार के एक मात्र परिवार को लाभान्वित करने के लिए पाइप लाइन बिछा दी। ग्रामीण मामले मांग कर रहे हैं वाही दोषी ठेकेदार कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।


हुआ यूँ की गत वित्तीय वर्ष में शिव विधानसभा क्षेत्र के तत्कालीन विधायक और मंत्री अमिन खान की अनुसंशा पर बूठिया ग्राम पंचायत के पीरे का पर राजस्व गांव की हाजी कबूल की ढाणी को पेयजल पाइप लाइन योजना से जोड़ने की अनुसंशा पर जलदाय विभाग ने हाजी काबुल की ढाणी तक पाइप लाइन बिछाने के लिए निविदा आमंत्रित कर बाद में कार्यादेश जारी किया ,ठेकेदार अब तक ग्रामीणो को तकनिकी हवाला देते हुए गुमराह करता रहा की एक दो माह में काम शुरू हो जायेगा ,इस बार ग्रामीणो ने उच्च अधिकारियो से मिलकर समस्या बताई तो अधिकारी भौचंके रह गए की हाजी कबूल की ढाणी के लिए स्वीकृत योजना पूर्ण हो जिसका भुगतान भी उठ चुका हैं ,ग्रामीणो को जब बताया की योजना तो पूरी हो गयी ,ग्रामीणो ने इस सम्बन्ध ने अधिशाषी अभियंता शिव से मुलाकात की तो उन्होंने ग्रामीणो को टरका दिया ,बाद में साफ़ हुआ की राजनीती दबाव् बना कर ठेकेदार ने यह योजना अपने रिश्तेदार की ढाणी ले गया ,पाइप लाइन बिछा कर एम मात्र परिवार को फायदा पहुँचाया ,इस ढाणी में मात्र एक परिवार हे जबकि जिस ढाणी हाजी कबूल के लिए स्वीकृत की गयी थी वहा दो दर्जन से अधिक परिवार रहते हैं , पेयजल की किल्लत के बीच पाइप योजना में हुए घोटाले की जानकारी उच्च अधिकारियो तक ग्रामीणो द्वारा पहुँचाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की ,सत्ताशीन लोगो के दबाव और अधिकारियो की अंधेरगर्दी के कारन ग्रामीणो का पानी पीने का हक़ छें लिया गया ,ग्रामीण सोमवार से जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने धन पर बैठने की तयारी में जुटे हैं।




ग्रामीण सफी मोहम्मद ने बताया की राजनितिक कारणों के चलते गरीब जनता का अधिकार छीन कर अपने रिश्तेदार को फायदा पहुंचा के ठेकेदार ने न केवल राज्य सरकार की योजना को पलीता लगाया बल्कि भरस्टाचार कर पैसे भी , हमारा अधिकार छीनने वाले अधिकारी ,कर्मचारी और ठेकेदार के खिला ग्रामीण शीघ्र मोर्चा खोलेंगे ,बात मुख्यमंत्री तक जायेगी।