मेजर इकबाल के लिए भारत बनाएगा दबाव
नई दिल्ली। मुंबई हमले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हाथ होने का खुलासा होने के बाद भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक भारत मुंबई हमले में शामिल पाकिस्तानी सेना के मेजर इकाबल को सौंपे जाने की मांग करेगा।
गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से यह खबर आई है। इस बीच एक समाचार चैनल ने खबर दी है कि पाकिस्तान आईएसआई चीफ शुजा पाशा को बचाने के लिए मेजर इकबाल को भारत के हवाले कर सकता है। गौरतलब है कि मुंबई हमले के मामले में आरोपी डेविड हेडली ने शिकागो की अदालत में कबूला था कि हमले में आईएसआई का हाथ है।
भारत सरकार का कहना है कि हेडली के कबूलनामे से भारत का यह दावा सच्चा साबित हुआ है कि मुंबई हमले में आईएसआई का हाथ था। सरकारी सूत्रों का कहना है कि हेडली ने वही बात कही है जो सरकार ने पाकिस्तान को सौंपे डोजियर में कही है। सरकार का कहना है कि पाकिस्तान को अब कई बातों के जवाब देने होंगे। सूत्रों का यह भी कहना है कि अमरीका हेडली के कबूलनामे को आईएसआई पर दबाव बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकता है।
गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से यह खबर आई है। इस बीच एक समाचार चैनल ने खबर दी है कि पाकिस्तान आईएसआई चीफ शुजा पाशा को बचाने के लिए मेजर इकबाल को भारत के हवाले कर सकता है। गौरतलब है कि मुंबई हमले के मामले में आरोपी डेविड हेडली ने शिकागो की अदालत में कबूला था कि हमले में आईएसआई का हाथ है।
भारत सरकार का कहना है कि हेडली के कबूलनामे से भारत का यह दावा सच्चा साबित हुआ है कि मुंबई हमले में आईएसआई का हाथ था। सरकारी सूत्रों का कहना है कि हेडली ने वही बात कही है जो सरकार ने पाकिस्तान को सौंपे डोजियर में कही है। सरकार का कहना है कि पाकिस्तान को अब कई बातों के जवाब देने होंगे। सूत्रों का यह भी कहना है कि अमरीका हेडली के कबूलनामे को आईएसआई पर दबाव बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकता है।