कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 10 अगस्त 2020

शाले मोहम्मद के कोरोना फैलाने के आरोप पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का पलटवार, कहा-ओछी राजनीति न करें

शाले मोहम्मद के कोरोना फैलाने के आरोप पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का पलटवार, कहा-ओछी राजनीति न करें

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार में मंत्री शाले मोहम्मद द्वारा आमजन में कोरोना फैलाने के आरोप पर कहा, "देश एकजुट होकर कोविड-19 से लड़ रहा है, वहीं कांग्रेस नेता सस्ती राजनीति से सुर्खियों में रहना चाहते हैं।"
जैसलमेर/बाड़मेर

राजस्थान की कांग्रेस सरकार में मंत्री शाले मोहम्मद द्वारा केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी पर "क्षेत्र में कोरोना फैलाने" के कथित आरोप पर केंद्रीय मंत्री चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है। कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस नेता को इस मुद्दे पर "सस्ती राजनीति" नहीं करनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने शाले मोहम्मद द्वारा जैसलमेर के तीन दिवसीय दौरे के दौरान क्षेत्र की जनता में जानबूझकर कोरोना फैलाने के लगाए गए आरोप पर कहा, "हम कोरोना जैसी महामारी पर दलगत राजनीति नहीं कर रहे हैं। हम एकजुट होकर कोविड-19 से लड़ रहे हैं। मैं उनसे सस्ती राजनीति नहीं करने का अनुरोध करता हूँ।


शाले मोहम्मद का आरोप : गहलोत सरकार के मंत्री शाले मोहम्मद ने केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कहा था कि कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कोरोना संक्रमित होने के बावजूद क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर आमजन में कोरोना वायरस फैलाया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री चौधरी पर कोरोना महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराने तक की बात कही।

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की सफाई : वहीं शाले मोहम्मद के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने इसे कांग्रेस की घटिया संस्कृति और मंत्री की निजी बौखलाहट बताया। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मेरा 6 से 8 अगस्त का जैसलमेर दौरा गहलोत सरकार की बाड़ेबंदी से पहले का तय था। वहीं 7 अगस्त की शाम को कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने तुरंत ही 8 अगस्त के जैसलमेर के तथा 9 अगस्त के जयपुर के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए। 8 अगस्त को ही स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स जोधपुर पहुंच गया। इसके बाद स्वास्थ्य जांच में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही यहीं आइसोलेशन में हूँ।

बीमारी और महामारी पर राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण : केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि ऐसे समय सभी को एकजुट होकर कोरोना वायरस की महामारी का सामना करना चाहिए। मैं भी देश के एक सामान्य नागरिक की तरह आप सभी की चिंता में सहभागी हूं। जब हमें कोरोना वायरस से निपटना चाहिए तब कांग्रेस पूर्वाग्रह और घृणा का 'वायरस' फैलाना जारी रखे हुए है।


शनिवार, 25 जुलाई 2020

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राजभवन घेराव वाले बयान की आलोचना

प्रदेश का आमजन और किसान परेशान, गहलोत सरकार होटल में बिरियानी खाने और स्विमिंग पूल की मौज-मस्ती में व्यस्त : केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राजभवन घेराव वाले बयान की आलोचना

बाड़मेर

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने राजभवन के घेराव वाले सीएम अशोक गहलोत के बयान की निंदा की है। कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि बार-बार लोकतंत्र की दुहाई देने वाले तथाकथित गांधीवादी व्यक्ति को यह शोभा नहीं देता। संवैधानिक पद राज्यपाल की अपनी मर्यादा है और उस मर्यादा को बनाए रखते हुए आचरण करने की जिम्मेदारी हम सबकी है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान "राजस्थान की जनता आकर राजभवन का घेराव करेगी, फिर आप उसका दोष हमें मत दीजिएगा।" इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रदेश का आमजन और किसान परेशान है। कोरोना का संकट और आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। दूसरी तरफ राजस्थान की कांग्रेस सरकार होटल में बैठकर बिरियानी खाने और स्विमिंग पूल की मौज-मस्ती में व्यस्त है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते जनता के दर्द को देखकर मन में दुःख होता है।

इस मामले में हाईकोर्ट के निर्णय पर टिप्पणी से इनकार करते हुए श्री कैलाश चौधरी ने कहा कि भाजपा नेताओं ने तो कहा था कि मुख्यमंत्री गहलोत लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का जिस तरह गला घोंट रहे हैं। इन सब विषयों पर कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए। इसीलिए कोर्ट ने उस दिशा में अपना सही निर्णय लिया है। कृषि राज्यमंत्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता बिना किसी तर्क और तथ्य के अपने घर की लड़ाई का ठीकरा भाजपा और राज्यपाल पर फोड़ रहे है। यह परंपरा निश्चित रूप से निंदनीय और चिंतनीय है।

मंगलवार, 21 जुलाई 2020

खाड़ी देशों की तर्ज पर अब रेगिस्तानी इलाकों में पनपेगा खजूर : केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

खाड़ी देशों की तर्ज पर अब रेगिस्तानी इलाकों में पनपेगा खजूर : केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान बीकानेर के "रेगिस्तान में खजूर की खेती" विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार में बोले कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी

बाड़मेर

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर द्वारा "रेगिस्तान में खजूर की खेती" विषय पर आयोजित किए राष्ट्रीय वेबिनार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। वेबिनार में कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राजस्थान सहित भारतीय मरुस्थल भी अब खजूर की मिठास देने लगा है। खाड़ी देशों की तर्ज पर अब रेगिस्तानी इलाकों में खजूर उत्पादन की अपार संभावनाओं को सफल बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने संस्थान के कृषि वैज्ञानिकों से आह्वान किया कि राजस्थान का रेगिस्तान इलाका अब परंपरागत खेती बाड़ी के साथ ही कृषि क्षेत्र में अत्याधुनिक दौर में प्रवेश कर चुका है, यहां वैज्ञानिकों की पहल और अथक प्रयासों से खजूर का उत्पादन होने लगा है। इंडो-इजरायल पद्धति सहित कृषि विभाग और वैज्ञानिक ओर नई तकनीकी को विकसित करने की कवायद शुरू करें।

कृषि राज्यमंत्री श्री कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को खजूर उत्पादन का प्रशिक्षण देने एवं उत्पादन उपरांत व्यवस्था के लिए इण्डो - इजरायल कार्य योजना के तहत हर तरह की सुविधाएं और वित्तीय मदद उपलब्ध करा रही है। चौधरी ने कृषि वैज्ञानिकों से भी स्थानीय किसानों को खजूर उत्पादन को लेकर नवाचारों से प्रशिक्षित एवं प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।