*बैंक डकैती और तीन हत्याओं के चार दशक से वांछित को गुजरात ऐ टी एस को सौंपा बाड़मेर पुलिस ने
*बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर के गडरारोड थाना क्षेत्र में गुजरात ए टी एस ने बडी कार्यवाही करते हुए चार दशक पहले के बैंक डकैती और तीन हत्याओं के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया ।।बाडमेर पुलिस ने तस्दीक के बाद ए टी एस को गुजरात रवाना किया।।पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया की गुजरात ए टी एस टीम की मांग और वारंट पर चार दशक से अधिक पुराने 1982 के बैंक डकैती और तीन हत्याओं के वांछित मुलजिम शक्तिदान सिंह को गडरारोड थाना क्षेत्र से सुपुर्द किया ।ए टी एस ने देर रात शक्तिदान सिंह निवासी बीजावल के घर पर दबिश देकर पकड़ लिया।बाड़मेर पुलिस अधीक्षक ने बताया की चार दशक पुराने मामले में महत्वपूर्ण गिरफ़्तारी ऐ टी एस को करवाई गयी हैं , सूत्रों ने बताया कि बाडमेर में चल रहे शक्तिदान सिंह के खिलाफ मामले विड्रॉ हो गए थे।।गुजरात पुलिस का इन मामलों में वांछित था।।ए टी एस की कार्यवाही से एक बारगी क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।।