जालोर-सिरोही लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जालोर-सिरोही लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016

जालोर-सिरोही सांसद पटेल ने ली नर्मदा के अधिकारीयों की बैठक



जालोर-सिरोही सांसद पटेल ने ली नर्मदा के अधिकारीयों की बैठक
रबी की सीजन में किसानों को भरपुर मात्रा में पानी दिया जायें-सांसद देवजी पटेल

 
जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने गुरुवार को नर्मदा डाक बंगला सांचैर में नर्मदा के अधिकारीयों एवं जिला कलेक्टर जालोर के साथ चर्चा कर रबी सीजन में क्षेत्र के किसानों को सिचाई हेतु भरपुर मात्रा में पानी देने के दिए निर्देश दिए।
सांसद देवजी पटेल ने गुरुवार को नर्मदा के अधिकारीयों की आपात बैठक लेकर क्षैत्र में रबी फसल 2016 में किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध करवाने हेतु विभाग द्वारा बनाई गई योजना की जानकारी ली। रबी सीजन में अन्तिम टेल के किसानों को समय पर पानी उपलब्ध न होने की पूर्व में भी शिकायतें प्राप्त हुई थी। इस बार ऐसी समस्या की पुनरावृति नहीं होनी चाहिए। परियोजना के सिंचित क्षेत्र में कितनी वितरिकाओं का निर्माण कार्य अधुरा हैं, इस संबंध में क्या प्रगति हैं। क्षेत्र में कितनी डिग्ग्यिों में सुचारू सप्लाई की जा रही हैं। कई डिग्गियों को निर्माण अभी तक पूर्ण नहीं हुआ हैं, ऐसे में किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध करवाने की क्या योजना हैं। डिग्गिया व्यवस्थित शुरू नहीं होने के उपरांत किसानों को बड़ी रकम के विद्युत बिल थमा दिये जाते हैं, डिग्गियों की विद्युत मोटरों को डिग्गी अध्यक्षों को सुपुर्द करे ताकि किसान जिम्मेदारी पूर्व पानी दोहन एवं विद्युत बिल भूगतान करें। तथा विधुत बिल संबंधित समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देश दिए।
एफ.आर प्रोजेक्ट, ई.आर प्रोजेक्ट, डी.आर प्रोजेक्ट के कार्यो को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि जिले में प्रस्तावित गावों-ढ़ाणियों शहरों में सुचारू पेयजल व्यवस्था की जा सके ।
इस अवसर पर हनुमान प्रसाद भादू प्रधान चितलवाना, महेन्द्र सिंह झाब मण्डल अध्यक्ष, मुख्य अभियन्ता सुरेश माथुर, एस.ई अरविन्द माथुर, अधिषाशी अभियंता वासुदेव चारण, तहसीलदार, अधिशांषी अधिकारी जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, सहित विभिन्न विभागिय अधिकारी एवं डिगी अध्यक्षों सहित क्षैत्र के किसान उपस्थित थें।