बाड़मेर स्वच्छता के लिए शहरवासी आगे आएंः डा.प्रियंका
- विशेष स्वच्छ नगर अभियान।
बाड़मेर, 17 अक्टूबर। सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपुल्स द्वारा जिला प्रशासन और नगर परिषद बाड़मेर के तत्वावधान मंे धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, कृष्णा संस्था के सहयोग से विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत इंदिरा कालोनी मंे आच्छो बाढाणो जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन युआईटी चेयरमैन डा.प्रियंका चैधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, आयुक्त श्रवण विश्नोई, पार्षद बलवीर माली, हाजी गनी खान, अर्जुनसिंह के आतिथ्य मंे आयोजित किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूआईटी चेयरमैन डा.प्रियंका चैधरी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को हम अपने घर और मौहल्ले से साकार करने की शुरूआत कर सकते है। उन्हांेने कहा कि स्वच्छता के प्रति आमजन का नजरिया जितना सकारात्मक है, कर्म उतना नकारात्मक। उन्हांेने कहा कि हम अपने घर की सफाई तो कर देते है मगर कचरा घर के आगे फैंक देते है। उन्हांेने कहा कि गृहणियांे को प्रति दिन कचरा संग्रहण कर डालना चाहिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि स्वच्छता अभियान से चल रहा है। आमजन जागरूक होकर अपना योगदान दें। उन्हांेने कहा कि हम अपने गली-मौहल्ले मंे छोटे-छोटे सामूहिक श्रमदान कर स्वच्छता की पहल कर सकते है। आयुक्त श्रवण विश्नोई ने कहा कि दीपावली से पूर्व पूरी कालोनी मंे अभियान चलाकर सफाई कराएंगे। कार्यक्रम मंे चंदनसिंह भाटी, महेश पनपालिया, हाजी गनी खान, भवरू खान, आदिल भाई ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम मंे सराना अख्तर, रमेशसिंह इंदा, डा.हितेश चैधरी, जय माली, स्वरूपसिंह भाटी, तनू खान, सिकंदर खिलजी, सायर कंवर, हवादेवी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे। इससे पहले लोक कलाकार जमाल खान एंड पार्टी की ओर से सरस्वती एवं गणेश वंदना तथा लोक गीत के साथ जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इस दौरान इंदिरा कालोनी मौहल्ला विकास समिति की ओर से अतिथियांे का माला एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम का संचालन चंदनसिंह भाटी ने किया।
- विशेष स्वच्छ नगर अभियान।
बाड़मेर, 17 अक्टूबर। सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपुल्स द्वारा जिला प्रशासन और नगर परिषद बाड़मेर के तत्वावधान मंे धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, कृष्णा संस्था के सहयोग से विशेष स्वच्छ नगर अभियान के तहत इंदिरा कालोनी मंे आच्छो बाढाणो जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन युआईटी चेयरमैन डा.प्रियंका चैधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, आयुक्त श्रवण विश्नोई, पार्षद बलवीर माली, हाजी गनी खान, अर्जुनसिंह के आतिथ्य मंे आयोजित किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूआईटी चेयरमैन डा.प्रियंका चैधरी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को हम अपने घर और मौहल्ले से साकार करने की शुरूआत कर सकते है। उन्हांेने कहा कि स्वच्छता के प्रति आमजन का नजरिया जितना सकारात्मक है, कर्म उतना नकारात्मक। उन्हांेने कहा कि हम अपने घर की सफाई तो कर देते है मगर कचरा घर के आगे फैंक देते है। उन्हांेने कहा कि गृहणियांे को प्रति दिन कचरा संग्रहण कर डालना चाहिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि स्वच्छता अभियान से चल रहा है। आमजन जागरूक होकर अपना योगदान दें। उन्हांेने कहा कि हम अपने गली-मौहल्ले मंे छोटे-छोटे सामूहिक श्रमदान कर स्वच्छता की पहल कर सकते है। आयुक्त श्रवण विश्नोई ने कहा कि दीपावली से पूर्व पूरी कालोनी मंे अभियान चलाकर सफाई कराएंगे। कार्यक्रम मंे चंदनसिंह भाटी, महेश पनपालिया, हाजी गनी खान, भवरू खान, आदिल भाई ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम मंे सराना अख्तर, रमेशसिंह इंदा, डा.हितेश चैधरी, जय माली, स्वरूपसिंह भाटी, तनू खान, सिकंदर खिलजी, सायर कंवर, हवादेवी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे। इससे पहले लोक कलाकार जमाल खान एंड पार्टी की ओर से सरस्वती एवं गणेश वंदना तथा लोक गीत के साथ जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इस दौरान इंदिरा कालोनी मौहल्ला विकास समिति की ओर से अतिथियांे का माला एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम का संचालन चंदनसिंह भाटी ने किया।