चूरू लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
चूरू लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 23 मई 2020

चूरू जिले के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई का शव शनिवार को उनके सरकारी क्वार्टर में फंदे से झूलता मिला.

चूरू जिले के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई का शव शनिवार को उनके सरकारी क्वार्टर में फंदे से झूलता मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.*

*चूरू:* जिले के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई का शव शनिवार को उनके सरकारी क्वार्टर में फंदे से झूलता मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक एसपी तेजस्वनी समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. वे मामले की जांच-पड़ताल में जुटे हैं. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला बताया जा रहा है,  लेकिन अधिकारियों ने इस बारे में अभी कुछ भी कहने से इनकार किया है.

शुक्रवार देर रात तक हत्या के मामले की जांच कर रहे थे
जानकारी के अनुसार सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह नहीं बताई गई है. विश्नोई पिछले कुछ समय से तनाव में चल रहे थे. शुक्रवार देर रात तक वे हत्या के एक मामले की जांच कर रहे थे. पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने इस मामले को लेकर आईजी और एसपी से रिपोर्ट मांगी है. घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद आईजी जोस मोहन राजगढ़ थाने के लिए रवाना हो गए हैं. एसपी ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर शव को नीचे उतारवाया है.

*राजगढ़ थाना परिसर में पसरा सन्नाटा*

मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा. शाम तक आईजी और एसपी इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अपनी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजेंगे. राजगढ़ थाना परिसर में माहौल गमगीन है और वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. कोई कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की जांच की जाएगी. उसके बाद आगे की जांच की जाएगी. आत्महत्या के क्या कारण रहे इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. घटना से जिले के पुलिस अधिकारी भी सकते हैं. विश्नोई को किस बात का तनाव था इसका भी अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. कुछ समय पहले जयपुर जिले में एक थाना अधिकारी ने भी खुद को गोली मारकर  आत्महत्या कर ली थी.

जयपुर चूरू के राजगढ़ थाना अधिकारी ने की आत्महत्या

जयपुर  चूरू के राजगढ़ थाना अधिकारी ने की आत्महत्या


चूरू के राजगढ़ थाना अधिकारी ने की आत्महत्या
विष्णुदत्त विश्नोई ने की आत्महत्या
सरकारी क्वार्टर में फंदा लगाकर की आत्महत्या
क्वार्टर से पुलिस को मिला सुसाइड नोट
हालांकि आत्महत्या की वजह नहीं बताई गई सुसाइड नोट में
पिछले कुछ समय से चल रहे थे तनाव में
कल देर रात तक हत्या के मामले में कर रहे थे जांच
फिर रात में अपने क्वार्टर में पहुंचकर कर ली आत्महत्या

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

चूरू: 19 स्कूली छात्राओं से अश्लील हरकत, आरोपी शिक्षक कुंतक सांखोलिया गिरफ्तार, जेल भेजा

चूरू: 19 स्कूली छात्राओं से अश्लील हरकत, आरोपी शिक्षक कुंतक सांखोलिया गिरफ्तार, जेल भेजा
चूरू: 19 स्कूली छात्राओं से अश्लील हरकत, आरोपी शिक्षक कुंतक सांखोलिया गिरफ्तार, जेल भेजा

चूरू. जिले के गांव पीथीसर में कक्षा 4 की 19 छात्राओं के साथ घिनौनी करतूत करने वाले आरोपी सरकारी शिक्षक   कुंतक सांखोलिया पुलिस  की गिरफ्त में आ गया है. डीएसपी सुखविन्द्रपाल सिंह की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी को बाद में पोक्सो कोर्ट   में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी शिक्षक को जेल भेजने के आदेश दिए.

आरोपी के शिक्षक के खिलाफ पोक्सो के तहत मामला दर्ज
इससे पहले जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा करवाई गई प्राथमिक जांच के बाद आरोपी कुंतक सांखोलिया को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है. आरोपी के खिलाफ मंगलवार देर शाम महिला थाने में आईपीसी की धारा 354 और पोक्सो की धारा 7,8,9 व 10 में मामला दर्ज किया गया था. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को आरोपी शिक्षक कुंतक सांखोलिया को गिरफ्तार कर लिया.

ग्रामीणों ने स्कूल स्टाफ को कमरे में कर दिया था बंद

उल्लेखनीय है कि पीथीसर गांव में मंगलवार को आरोपी शिक्षक की घिनौनी करतूत उस वक्त सामने आई थी जब पीड़ित बच्चियों ने अपने परिजनों को इसकी शिकायत की. आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने स्कूल का घेराव करते हुए वहां मौजूद स्टाफ से मारपीट कर उन्हें कमरे में बंद कर दिया था.

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी पहुंचे थे स्कूल
बाद में इसकी सूचना मिलने पर चूरू के डीएसपी सुखविन्द्रपाल सिंह रतननगर थाना पुलिस के साथ मौके पहुंचे और ग्रामीणों को आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित 19 बालिकाओं के बयान दर्ज किए हैं. इस बीच घटना की सूचना पाकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी तत्काल पीथीसर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित छात्राओं और उनके परिजनों से बात की. राठौड़ ने स्कूल प्रशासन से आरोपी टीचर को तत्काल सस्पेंड करने और पुलिस से उसे गिरफ्तार करने मांग की थी. 

गुरुवार, 10 अक्तूबर 2019

चूरू के प्राइवेट स्कूल की पानी की टंकी में जहर मिलाया। 45 बच्चे अस्पताल में भर्ती। यह तो बहुत ही अमानवीय वारदात है।

चूरू के प्राइवेट स्कूल की पानी की टंकी में जहर मिलाया। 
45 बच्चे अस्पताल में भर्ती। यह तो बहुत ही अमानवीय वारदात है। 
========


राजस्थान के चूरू के भालेर क्षेत्र के ड्रीमलैंड सीनियर सैकंडरी स्कूल की पानी की टंकी और मटकों में किसी अज्ञात व्यक्ति ने जहर (कीटनाशक पदार्थ) जहार मिला दिया। फलस्वरूप 10 अक्टूबर को पानी का सेवन करने वाले 45 बच्चों को डीबी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। 11 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस घटना से चूरू क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई है। अस्पताल के चिकित्सक बच्चों को बचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जानकारों की माने तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर पीने के पानी की टंकी और मटकों में विषाक्त पदार्थ मिलाया है। यह निजी स्कूलों की प्रतिद्वंद्विता भी हो सकती है। लेकिन यह कृत्य बहुत ही अमानवीय है। जिन बच्चों ने कोई गलत नहीं की उन्हें सजा दी गई है। सवाल उठता है कि जहर मिलाने वाले व्यक्ति ने यह क्यों नहीं सोचा की उसके कृत्य से सैकड़ों मासूम बच्चों की जान भी जा सकती है। अभिभावक अपने बच्चों को सुयोग्य नागरिक बनाने के लिए स्कूल भेजते हैं। चूंकि प्राइवेट स्कूलों में ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था और पढ़ाई होती है, इसलिए सरकारी स्कूलों के मुकाबले में प्राइवेट स्कूलों को तरजीह दी जाती है। अनेक अभिभावकों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद भी बच्चों के भविष्य के लिए महंगे प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश दिलवाया जाता है। चूरू के जिस प्राइवेट स्कूल में यह अमानवीय वारदात हुई उसका नाम ड्रीमलैंड स्कूल है। जब अभिभावक अपने बच्चों के सपने पूरे करने के लिए इस स्कूल में प्रवेश दिलवा रहे हैं, तब बच्चों को जहर पीने को मिले तो यह बहुत ही शर्मनाक बात है। प्रशासन को इस मामले में तत्काल और सख्त कार्यवाही करते हुए जहर मिलाने वाले व्यक्ति का पता लगा कर सजा दिलवानी चाहिए। यदि यह घटना प्राइवेट स्कूलों की आपसी प्रतिद्वंद्वीता की वजह से हुई है तो सरकार को और ज्यादा सख्त रुख अपनाने की जरूरत है। इस घटना को मामूली घटना मानकर टाला नहीं जा सकता है। इस मामले में स्कूल के संचालकों से भी सख्त पूछताछ होनी चाहिए, क्योंकि स्कूल की पानी की टंकी और मटकों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संचालकों की है। 

बुधवार, 24 जुलाई 2019

चूरू अवैध पोस्त छिलका को परिवहन करते 02 गिरफ्तार, एक ट्रक जब्त


चूरू अवैध पोस्त छिलका को परिवहन करते 02 गिरफ्तार, एक ट्रक जब्त



चूरू अति.पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा निर्देषन में व श्रीमान सुखविन्द्र पाल सीओ चूरू के निकट सुपरविजन में मादक पदार्थों के विरूद्ध हो रही कार्रवाई के दौरान दिंनाक 24.07.2019 के वक्‍त 4.57 एएम पर श्री तेजवन्त ंिसह उनि थानाधिकारी दूधवाखारा मय एक पिस्टल मय 9 कारतुस मय सर्व श्री सुमेरसिह हैड कानि 130, श्री मुबारिक कानि 382, श्री नरेश कुमार कानि. 1185, श्री सुमित कुमार कानि. 1232, श्री आनन्द कुमार कानि0 632, श्री जयप्रकाष कानि0 306, जीप बुलेरो सरकारी शिवकुमार चालक 859 के मय अनुसंधान बाॅक्स, लेपटाॅप, प्रिन्टर, बैटरी बैकअप लेकर वास्ते करने गस्त व नाकाबन्दी रवाना सडक एनएच 52 बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेषन दूधवाखारा, सिरसला को होकर ग्राम सिरसली, सिरसला, रेलवे स्टेषन दुधवाखारा पर गस्त करता हुआ वक्त 6.10 एएम पर नाकाबन्दी पोईट तारानगर थाना सीमा रोही सिरसली थाना हाजा सीमा में सडक आम एनएच 52 पर नाकाबन्दी षुरू की गई। दौराने नाकाबन्दी वाहनों की चैकिंग की गई। दौराने वाहन चैकिंग वक्त 06.40 एएम पर चूरु की तरफ से आ रहे एक ट्रक आईसर नम्बर पीबी 13 बीई 7661 को चैक किया गया तो ट्रक के पिछे बाॅडी में लहसुन के कटटो के निचे छुपाकर लेजाया जा रहा 160 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त छिलका जब्त किया जाकर मुलजिमान अमनदीप सिंह पुत्र मलकीत ंिसह जाति जटसिंख उम्र 33 साल निवासी वार्ड न 10, लहरागगा थाना लहरा, तहसील सनाम जिला संगरूर, पजांब व कलविन्द्रंिसह पुत्र बन्तंिसह, जाति जटंिसख उम्र 31 साल, निवासी रोजा पत्ती, छाजली, थाना छाजली तहसील सनाम जिला संगरूर पंजाब को गिरफतार किया जाकर मुकदमा नम्बर 76/2019 जुर्म धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना दूधवाखारा में दर्ज किया गय डोडा पोस्त छिलका की अनुमानित किमत 500000 रू है।










शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

चूरू में जर्जर सरकारी स्कूल का कमरा भरभराकर गिरा, बाल-बाल बचे 156 बच्चे

चूरू में जर्जर सरकारी स्कूल का कमरा भरभराकर गिरा, बाल-बाल बचे 156 बच्चे

चूरू में जर्जर सरकारी स्कूल का कमरा भरभराकर गिरा, बाल-बाल बचे 156 बच्चे

चूरू में बारिश के चलते जिला मुख्यालय पर स्थित सरकारी स्कूल का एक कमरा भरभराकर गिर गया. जिस समय हादसा हुआ उसी समय बच्चे उस कमरे के पास से गुजर रहे थे. गनीमत रही कि बच्चों के चोटे नहीं आई. बच्चों को बचाते समय स्कूल के पीटीआई घायल हो गए. बताया जाता है कि स्कूल के जर्जर भवन के बारे में कई बार प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है.

1936 में बना था यह स्कूल


जानकारी के अनुसार, हादसा शहर के चांदनी चौक में स्थित राजकीय गोपाल पाठशाला में सुबह प्रार्थना के समय हुआ. आजादी से पहले 1936 में बना यह स्कूल भवन जर्जर हो चुका है, फिर भी जोखिम लेकर बच्चे यहां पढ़ाई करते हैं. इनमें एक कमरा बेहद दयनीय हालत में है. उसे बंद करके रखा जाता है. शुक्रवार को हुई मामूली बारिश के बाद वह कमरा भरभरा कर धराशायी हो गया. सुबह बच्चे प्रार्थना के बाद इसी कमरे के पास से गुजर रहे थे कि इसी दौरान कमरा भरभराकर गिर गया. हादसे के वक्त स्कूल में 156 बच्चे मौजूद थे.

तीन घंटे बाद पहुंचे जिम्मेदार लोग


हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्कूल की छुट्टी कर दी गई और प्रशासन को इसकी सूचना भी दी गई. सूचना देने के बाद भी जिम्मेदार लोग तीन घंटे बाद मौके पर पहुंचे. अब इस स्कूल को गिराने की बात कही जा रही है. उल्लेखनीय है कि चांदनी चौक इलाके में स्थित राजकीय गोपाल पाठशाला आजादी के पहले से ही संचालित है. इस जर्जर भवन में हरिजन बस्ती के 156 बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं. स्कूल प्रशासन और यहां के स्‍थानीय निवासी कई वर्षों से स्कूल की मरम्मत करवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. एक दिन पहले गुरुवार को भी स्कूल प्रशासन ने जिला शिक्षा अधिकारी को खस्ताहाल भवन के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन काउंसलिंग का कहकर जिला शिक्षा अधिकारी ने बात टाल दी.

शुक्रवार, 21 जून 2019

चूरू विवाहिता के नहाते समय खींचे फोटो, वायरल करने की धमकी देकर किया रेप

चूरू विवाहिता के नहाते समय खींचे फोटो, वायरल करने की धमकी देकर किया रेपविवाहिता के नहाते समय खींचे फोटो, वायरल करने की धमकी देकर किया रेप
राजस्थान में महिलाओं और युवतियों के अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर रेप करने के मामले थम नहीं रहे हैं. ऐसा ही एक मामला चूरू जिले में सामने आया है, जहां एक युवक ने विवाहिता के नहाते समय फोटो खींच लिए. बाद में उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उससे रेप करता रहा.


छह माह तक किया देह-शोषण

जानकारी के अनुसार वारदात रतनगढ़ कस्बे की है. आरोप है कि वहां करीब छह माह पूर्व युवक प्रकाश शर्मा ने एक विवाहिता के नहाते हुए के फोटो खींच लिए. बाद में उसने विवाहिता को उन फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उससे रेप किया. युवक ने फोटो को वायरल करने की धमकी देकर करीब छह माह तक विवाहिता का देहशोषण किया.


आखिरकार महिला ने हिम्मत दिखाई और पहुंची पुलिस थाने
अब तक लोकलाज से चुप बैठी रही पीड़िता ने आखिरकार हिम्मत दिखाई और वह रतनगढ़ पुलिस थाने पहुंची. विवाहिता ने आरोपी प्रकाश शर्मा के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. प्रदेश में पूर्व में भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है.

शुक्रवार, 14 जून 2019

चूरू बदमाशों ने युवती को अगवा कर तीन महीने तक किया दुष्कर्म

चूरू  बदमाशों ने युवती को अगवा कर तीन महीने तक किया दुष्कर्म
बदमाशों ने युवती को अगवा कर तीन महीने तक किया दुष्कर्म

चूरू स्थित महिला थाने में 23 साल की युवती को गांव से अगवा कर तीन महीने तक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार आरोपियों ने राह चलती युवती को जबरदस्ती जीप में सवार कर अगवा कर लिया. इसके बाद उसे गाजियाबाद ले जाकर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उससे दुष्कर्म किया गया. युवती को तीन महीने तक बंधक बनाए रखा गया और उससे मारपीट भी
की गई. किसी तरह दरिंदों से छूटी युवती अपने परिजनों के साथ चूरू के महिला थाने पहुंची और गांव सहनाली के गिरधारी और हरलाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. महिला थाने पुलिस ने भारतीय दंड
संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.



युवती का करवाया गया मेडिकल

चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक 13 फरवरी की शाम को जब युवती गांव में ही अपने ताउ के घर जा रही थी, तब गांव सहनाली के निवासी गिरधारीलाल और हरलाल ने उसे बीच रास्ते से जबरदस्ती जीप में सवार कर लिया. शोर मचाने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से युवती को काटकर फेंक देने की धमकी दी. यहां से दोनों आरोपी उसे गाजियाबाद ले गए. फिर गिरधारी ने मारपीट कर युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया. इसके बाद गिरधारी ने अनजान जगह पर युवती को कमरे में कैद कर दिया. वह युवती को तब तक अपनी हवस का शिकार बनाता रहा जब तक कि वह उसके चंगूल से आजाद नहीं हो गई.

पुलिस की जांच शुरू
घटना के संदर्भ में चूरू में महिला थानाधिकारी ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. अब पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है. जांच रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

शनिवार, 10 जून 2017

चूरू भवानीसिंह चारिया हत्याकाण्ड मे 5000 रूपये के ईनामी अपराधी सोनू खान को किया गिरफ्तार




चूरू भवानीसिंह चारिया हत्याकाण्ड मे 5000 रूपये के ईनामी अपराधी सोनू खान को किया गिरफ्तार
चूरू दिनांक 16.07.2016 कोमालासीसे एक किलोमीटर खुड़ी की तरफसड़ककिनारे एक बोलेरोकैम्परगाड़ीमें एक अज्ञातव्यक्ति की लाषमिली।जिससेईलाकामेंसनसनीफैलगईजिसपरपुलिस अधीक्षकजिला चूरू श्रीराहुलबारहट ने घटनाकापर्दाफाषकरने के लियेअतिरिक्तपुलिस अधीक्षकसुजानगढ़ श्री योगेन्द्रफौजदार के नेतृत्वमें, थानाधिकारीपुलिसथानासालासरश्रीबलराज सिंह मान, थानाधिकारीपुलिसथानासुजानगढ़ श्रीभगवती सिंह पु.नि., श्रीराजेन्द्रकुमार स.उ.नि. पुलिसथानासुजानगढ़, श्रीमोहनलालहैडकानि. 03 कार्यालय अति. पुलिस अधीक्षकसुजानगढ़ की टीमगठितकीगई।गठितटीम ने मौकेपरपहुॅचकरभरसकप्रयासकरलाष की षिनाख्तगी की गईतोउक्तलाषभवानी सिंह पुत्र बजरंग सिंह जातिराजपूतनिवासीचारिया की होनीषिनाख्त हुई।मृतक के भाईदलीप सिंह पुत्र बजरंग सिंह जातिराजपूतनिवासीचारिया ने रिपोर्टदीउक्तरिपोर्टपरअज्ञातव्यक्तियो के खिलाफमुकदमानम्बर 68/2016 धारा 302 भादसमेंपुलिसथानासालासरपरदर्जकरअनुसंधान षुरू कियागया।श्रीमानअतिरिक्तपुलिस अधीक्षकसुजानगढ़ के नेतृत्वमेंभरसकप्रयासकरअज्ञातमुलजिमानका पता लगायागयातोउक्तहत्याकाण्डमें 1. बहादुर सिंह उर्फपहलवानपुत्र रणजीत सिंह जातिराजपूतनिवासी खारियाकनिराम 2. मधुसुदन सिंह उर्फबबलूपुत्र भंवर सिंह जातिराजपूतनिवासीहरदेषर 3. सोनू खानपुत्र नत्थू खाॅजातिकायमखानीमुसलमाननिवासीरोलसहाबसर व एक बालअपचारीबालक के द्वाराभवानी सिंह की हत्याकरनासामनेआया।जिसपरपूर्वमेंबहादुर सिंह उर्फपहलवान एवम मधुसुदन सिंह उर्फबबलूकोगिरफ्तारकियागया व बालअपचारीबालककोनिरूद्व कियागया।मुलजिमसोनू खानपुत्र नत्थू खानजातिकायमखानीमुसलमाननिवासीरोलसहाबसरबादवारदातफरारथा, जिसकीगिरफ्तारीहेतुकाफीप्रयासकियेगये।जिसकीगिरफ्तारीबाबतजिलापुलिस अधीक्षक चूरू द्वारा 5000 रूपयेकाईनाम घोषितकियागयाथा।अतिरिक्तपुलिस अधीक्षकसुजानगढ़ द्वारामुलजिमसोनू खाॅन की गिरफ्तारीबाबतश्रीभगवती सिंह पु.नि. थानाधिकारीसुजानगढ़,श्रीराजेन्द्रकुमार स.उ.नि. पुलिसथानासुजानगढ़ व श्रीमोहनलालहैडकानि. 03 रीडरअति. पुलिस अधीक्षकसुजानगढ़ की टीमगठितकीगईउक्तटीम द्वाराआजदिनांक 10.06.2017 कोफरारईनामीमुलजिमसोनू खानपुत्र नत्थू खाॅजातिकायमखानीमुसलमाननिवासीरोलसहाबसरजिलासीकरकोरोलसहाबसरसेराउण्ड अप करगिरफ्तारकियागयाहै।

रविवार, 15 जनवरी 2017

चूरू तीन अवैध हथियारों के साथ दो मुल्जिम धरे गये। हमीरवास पुलिस की लगातार दूसरे दिन आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही


चूरू तीन अवैध हथियारों के साथ दो मुल्जिम धरे गये। हमीरवास पुलिस की लगातार दूसरे दिन आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही
चूरू पुलिस अधीक्षक जिला चूरू श्री राहुल बारहट के निर्देषन में चलाऐ जा रहे अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान में कल दिनांक 14.1.2017 को सुबह मुल्जिम विरेन्द्र कुमार पुत्र जयसिंह जाति मेघवाल उम्र 22 साल निवासी पहाड़सर हाल कर्णविहार काॅलोनी राजगढ़ के कब्जा से कस्बा रामपुरा (थाना हमीरवास) में एक अवैध देषी पिस्तोल मय दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया था। कल दिनांक 14.1.17 को ही सांयकालीन गस्त के दौरान थानाधिकारी हमीरवास श्री पुष्पेन्द्र झाझड़िया मय जाप्ता ने मुल्जिम राजकुमार उर्फ धोलिया पुत्र फूलसिंह जाति जाट उम्र 38 साल निवासी वार्ड नम्बर 27 राजगढ़ के कब्जा से मौजा खारिया बास बस स्टैण्ड पर से एक देषी बंदूक सम्भावित 315 बोर तथा एक देषी रिवाल्वर सम्भावित 315 बोर को बरामद किया गया। अपराधी राजकुमार उर्फ धोलिया के खिलाफ पुलिस थाना राजगढ़ पर पूर्व में 6 मुकदमें दर्ज हैं, तथा उक्त मुल्जिम राजगढ़ थाने का शातिर अपराधी है।

पुलिस अधीक्षक, जिला चूरू द्वारा चलाऐ जा रहे अभियान के तहत विगत 24 घंटों में थाना हमीरवास द्वारा दो मुल्जिमों के कब्जे से अलग- अलग एक पिस्तौल, एक देषी रिवाल्वर व एक 315 बोर देषी बंदूक मय दो जिंदा कारतूस बरामद किये गये है। इस सम्बन्ध में और विस्तृत अनुसंधान जारी है।

शनिवार, 24 दिसंबर 2016

चूरू अवैध डोडा पोस्त चुरा जप्त, गाड़ी सहित दो पुलिस गिरफ्त में



चूरू अवैध डोडा पोस्त चुरा जप्त, गाड़ी सहित दो पुलिस गिरफ्त में



चूरू पुलिस थाना राजगढ के उ.नि श्री अमित कुमार आई/सी एस.एच.ओ. थाना राजगढ मय जाप्ता के गस्त व नाकाबन्दी करने थाना से ईलाका के लिए रवाना हुए। गस्त करता हुए सांखु तिराहा, कस्बा राजगढ पर पहुंचे व समय वक्त 09.15 पीएम पर नाकाबन्दी में मसरूफ हुए। पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की नाकाबन्दी के दौरान आने जाने वाले वाहनो को चैक करना शुरू किया गया तो चुरू की तरफ से एक गाडी जाईलो वक्त 10.00 पीएम पर नाकाबन्दी स्थल पर आई जिसे इषारा देकर उनि0 ने रूकवाया। वाहन का मुलाहिजा किया गया तो वाहन जाईलो बरंग सफेद है जिसके आगे-पीछे नम्बर प्लेट पर न0 पीबी-01-1638 लिखे हुए है। उक्त वाहन मे चालक सहित दो व्यक्ति बैठे है चालक सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुखजिन्द्र सिहंपुत्र मिठा सिंह जाति जट सिख उम्र 36 साल निवासी रामनगर भाठलान पुलिस थाना बोहा जिला मानसा पजंाब बताया व चालक के बराबर आगे की सीट पर बैठे व्यक्ति से नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम गुरविन्द्र सिह पुत्र मिठु सिंह जाति जट सिख उम्र 33 साल निवासी वार्ड न0 4 बस स्टैण्ड के पिछे बुढलाडा पुलिस थाना बुढलाडा जिला मानसा पंजाब बताया। गाडी जायलो में बीच वाली सीट पर रखे दो कट्टो बाबत पुछा तो दोनो एकदम घबरा गये जिन्हे पुनः तसल्ली देकर पुछा तो गाडी की सीट पर रखे दोनो कटटो में डोडा पोस्त चुरा होना बताया। उसके उपरान्त दोनो कटटो को चैक किया तो पाया कि दोनो कटटो का वजन 20-20 किलो0 है जिनमें कुल 40 किलो0 डोडा पोस्त चुरा भरा हुआ मिला। पुलिस थाना राजगढ में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। दोनों मुल्जिमान को गिरफ्तार कर गाड़ी व अवैध डोडा पोस्त चुरा को कब्जा पुलिस में लिया गया।


















मंगलवार, 29 नवंबर 2016

चूरू स्प्रिट से शराब बनाने की कारखाने जप्त, दो अलग अलग जगह


चूरू स्प्रिट से शराब बनाने की कारखाने जप्त, दो अलग अलग जगह पर कार्यवाही, दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बनाने का अवैध माल जप्त, सालासर थाना हल्का में कार्यवाही,


चूरू  थानाघिकारी पुलिस थाना सालासर श्री बलराजसिंह मान उ.नि को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि न्यामा गांव की रोही में सीकर बोर्डर के पास फिरोज खान पुत्र लाल मोहम्मद जाति कलाल निवासी न्यामा की ढाणी बनी हुई है जिस में अभी फिरोज खान, जीतु खान व बलवंत जाट तीनों अवैध स्प्रीट से अवैध षराब बना रहे हैं अभी चैक किया जावे तो भारी मात्रा मे स्प्रीट, अवैध षराब व बारदाना मिल सकता है। मुखबीर की ईतला विष्वसनीय है, तुरंत कार्यवाही की जानी है। जिस पर धारा 47 आबकारी अधिनियम की फर्द मूर्तिब कर रोजनामचा में अंकित की गई। इसी दौरान श्री हनुमानसिंह सी ओ सुजानगढ मय स्टाफ व श्री भगवती प्रसाद पु.नि थानाधिकारी पुलिस थाना सुजानगढ मय जाप्ता के उपस्थित हुए। समय 04.30 पी एम पर एस.एच.ओ बलराजसिंह मान मय पुलिस जाप्ता व वृताधिकारी मय स्टाफ व श्री भगवती प्रसाद एसएचओ मय स्टाफ सरकारी वाहन तथा मय मुलाजमान प्राईवेट वाहन के वास्ते करने तस्दीक इतला व करने कार्यवाही रवाना ढाणी फिरोज खान रोही न्यामा को होकर समय 05ः0 पी.एम पर ढाणी फिरोज खान के पास पहुंचा, जहां पर एक थार गाडी, एक सफेद रंग की बोलेरो गाडी ढाणी में खडी है। फिरोज खान बोलेरो गाडी के बराबर खडा है, थार गाडी के पास बलवंत जाट खडा है, पास मे जीतु खान भी खडा है। तीनों षख्सों को एस.एच.ओ व थाना स्टाफ पूर्व से जानते हैं, पुलिस पार्टी को देखकर बलवंत जाट थार गाडी की ड्राईंिवंग सीट पर चढ गया व कंडक्टर साईड पर जीतु खान चढ गया । बोलेरो गाडी में ड्राईंिवंग सीट पर फिरोज खान बैठ गया । दोनों गाडियों को स्टार्ट कर भागने लगे ।एसएचओ ने प्राईवेट गाडी बोलेरो के आगे लगा दी। इसी दौरान बलवंत अपनी जीप से कट मारकर ढाणी के पिछवाडे की तरफ भगाकर ले गया। एसएचओ व स्टाफ ने नीचे उतरकर फिरोज खान को काबू किया। इसी दौरान सीओ व एसएचओ सुजानगढ भी आ गये। फिरोज खान से इस प्रकार गाडियों में चढकर भागने का कारण पूछा तो अपनी ढाणी में भारी मात्रा में स्प्रीट व बारदाना वगैरा व गाडी में षराब होना बताया। अडौस-पडौस में कोई भी प्राईवेट व्यक्ति नजर नहीं आ रहा है। ऐसी सूरत मे एसएचओ ने साथी मुलाजमानों को मौतबीर नियुक्त कर सभी मुलाजमान व सीओ साहब व एसएचओ साहब तथा एसएचओ की जामा तलाषी फिरोज खान से लिवाई गई, कोई भी वस्तु आबकारी संबंधी नहीं मिली। नियमानुसार ढाणी की तलाषी ली जानी षुरू की गई। ढाणी मे बने झौंपडा को चैक किया गया जिसमें दो ड्रम रबड के भरे हुए मिले जिनका ढक्कन खोलकर सूंघा गया तो स्प्रीट की बदबू आ रही है । दोनों ड्रम नीले रंग के हैं । झौंपडा के पास बने खोखा को चैक किया तो तीन ड्रम जिनमें दो नीले रंग के तथा एक काले रंग का है। तीनों के ढक्कन खोलकर सूंघा गया तो स्प्रीट की बदबू आ रही है । ढाणी में पषु बांधने का ढारा बना हुआ है । जिसमें तीन जरीकन जिनमें दो हरे रंग के तथा एक नीले रंग का है । जिनके ढक्कन खोलकर सूंघा तो स्प्रीट की बदबू आ रही है । इसी ढारा में खाली पव्वों के भरे हुये कटटे रखे हुये हैं जो कुल कटटे 35 हैं । इसी ढारा में कटटों के पास एक कटटा में रैपर भरे हुये हैं तथा पास के कटटा में ढक्कन भरे हुये हैं । पास में ही कार्टुन बनाने के गत्ते रखे हुये हैं । बोलेरो गाडी को चैक किया गया तो गाडी में 21 पैटी अंग्रेजी ष्षराब के पव्वों की रखी हुई मिली । इतनी भारी मात्रा में स्प्रीट, बारदाना, ष्षराब की पेटियां आदि रखने बाबत फिरोज खान से परमिट व लाईसेंस बाबत पुछा गया तो नहीं होना बताया । फिरोज खान का नाम पता पूछा तो अपना नाम फिरोज खान पुत्र लाल मोहम्मद जाति कलाल उम्र 35 साल निवासी न्यामा व पूछने पर भागने वालों का नाम पता बलवंत पुत्र कुनणाराम जाति जाट निवासी न्यामा, जीतु खान पुत्र लाल मोहम्मद जाति कलाल निवासी न्यामा होना बताया तथा दरियाफत पर बताया कि यह स्प्रीट व बारदाना रामचंद्र जाट निवासी सोला पी एस नेछवा अपनी पिकअप गाडी में लाकर आज सुबह छोडकर गया था जिस पर उक्त सभी का यह कृत्य जुर्म धारा 16/54, 19/54 व 54 क राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध है । जिस पर झौंपडा में रखे दो ड्रमों का निरीक्षण किया गया तो दोनो ड्रमों में करीब 200-200 लीटर स्प्रीट भरी है। झौपडा के पास खोखा में तीनों ड्रमों का निरीक्षण किया गया तो प्रत्येक ड्रम में लगभग 200-200 लीटर स्प्रीट भरी है। ढारा में रखे तीन जरीकनों में करीब 40-40 लीटर स्प्रीट प्रत्येक में भरी है। खाली पव्वों के भरे हुए कटटों का निरीक्षण किया गया तो प्रत्येक कटटे में 180-180 पव्वे खाली कांच के भरे हुये हैं। एक कटटा में रैपर भरे हुये हैं। जिनमें बैगपाईपर षराब के 2000 व ड्राईजिन षराब के 2000 रैपर हैं। एक कटटा में मैकडोल नंबर 1 षराब की पव्वों के ढक्कन भरे जिनको गिना गया तो कुल 500 ढक्कन भरे हैं। ढाणी की गुवाड में बोलेरो गाडी खडी है जिसका निरीक्षण किया गया तो गाडी में कुल 21 पैटियां भरी हैं। जिनमें प्रत्येक में 48-48 पव्वे भरे हैं । रोयल स्टेज षराब की 16 पेटियां हैं जो एक ही प्रकार की षराब है । तीन पेटी ओफिसर च्वाईस के पव्वों की है जो एक ही प्रकार की षराब है। दो पैटी मेकडोल नंबर 1 रम षराब की हैं जो एक ही प्रकार की षराब है जिसमें से एक पेटी में से एक पव्वा बतौर सैम्पल अलग निकाला जाकर सील मोहर कर मार्क एल अंकित किया गया । बोलेरो गाडी का निरीक्षण किया गया तो गाडी के आगे की नंबर प्लेट पर आर जे 07 टी ई एम पी 398275 लिखा है तथा चैसिस नंबर एम ए 1 ग बी 4 जी एच के ई 2 एफ 73039 व इंजन नंबर जी एच ई 4 एफ 67707 है जो सफेद रंग की महिन्द्रा बोलेरो है। जिसको बतौर वजह सबूत कब्जा पुलिस में लिया गया । ढारा में पडे कार्टुन बनाने के पतों का निरीक्षण किया गया तो ऐसी सेक ष्षराब के 5 रोयल स्टेज का 1 तथा आफिसर्स च्वाईस के चार बंडल हैं । जिनमें सभी में 12-12 कार्टुन बनाने के गते हैं । उपरोक्त समस्त सामान को कब्जा पुलिस मे लिया गया । मुल्जिम फिरोज खान को जुर्म से आगाह कर एस एच ओ ने अपने नाम व पद व इसके संवैधानिक अधिकारों से अवगत करवाकर अनुसंधान व और बरामदगी बाबत गिरफतार किया जाना जरूरी होने पर गिरफतार किया जाकर जामा तलाषी ली गई तो सिवाय पारचात के अलावा और कोई वस्तु जामा तलाषी में नहीं मिली। गिरफतारी की सूचना इसके वारिसान को दी जा रही है । नमूना सील फर्द के हासिया पर अंकित की गई । उक्त कार्यवाही गाडियों व ड्रेगन लाईट की रोषनी में की गई । वगैरा फर्द पर एफ आई आर नंबर 117/2016 धारा 16/54, 19/54 व 54 क राजस्थान आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सालासर में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना बीदासर श्री प्रहलादराय पु.नि के द्वारा प्रारम्भ किया गया।




दूसरा घटनाक्रम इस प्रकार रहा कि दिनांक 28.11.16 के वक्त 04ः00 पी एम पर पुलिस थाना सालासर के श्री एएसआई श्री हनुमानसिंह मय जाप्ता के वास्ते करने गष्त इलाका थाना ग्राम गुडावडी, न्यामा को थाना से रवाना होकर वक्त 4.30 पी एम पर ग्राम न्यामा में पहुंचा जहां जरिये मुखबीर इतला मिली कि ग्राम न्यामा की अगुणी रोही में न्यामा से जाजोद जाने वाली रोड के पास मोहनलाल पुत्र नानुराम जाति जाट ने अपनी ढाणी में स्प्रीट रखकर लोगों को सप्लाई करता रहता है तथा आज उसको रामचंद्र जाट निवासी सोला है जो नेछवा इलाके का है जो स्प्रीट के छोटे ड्रम देने के लिये गया हुआ है। मुखबीर की सूचना विष्वसनीय प्रतीत होने पर मुलाजमानों को अवगत करवाकर ढाणी मोहनलाल की ओर रवाना हुए। ढाणी के पास पहुंचे तो एक पिकअप को लेकर एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर खेतो में से भाग गया। उसका पीछा किया गया परन्तु भागने में सफल हो गया। तब ए एस आई मय हमराही मुलाजमान के ढाणी मोहनलाल पर पहुंचे तो एक व्यक्ति मिला जिसको नाम पता पूछा तो अपना नाम मोहनलाल पुत्र नानूराम जाति जाट उम्र 65 साल निवासी न्यामा का होना बताया। मोहनलाल को पूछा कि पिकअप गाडी ढाणी से अभी निकल कर गई है जिसके टायरों के निषान मकानों के पीछे की ओर गये हैं। पिकअप में कौन व्यक्ति था तथा हमें देखकर क्यों भागा है तो उसने बताया कि रामचन्द्र जाट निवासी सोला जो नेछवा से मेरे पास मिलने आया हुआ था। तब मोहनलाल को साथ लेकर उसकी ढाणी में बने मकानों के पीछे जहां पिकअप की टायरो की लाइनें गई थी ले जाकर देखा तो वहां तीन छोटे ड्रम प्लास्टिक के तथा उनके पास दो प्लास्टिक के कटटे पडे थे, के बारे में मोहनलाल को पूछा तो बताया कि पिकअप में रामचंद्र जाट निवासी सोला इन ड्रमों में स्प्रीट रखकर गया है तथा हम यहां से अन्य जगह सप्लाई करते हैं। वहां रखे ड्रमों को खोलकर सूंघा गया तथा मुलाजमानों को सुंघाया गया तो स्प्रीट की बदबू आ रही थी । मोहनलाल को अपने पास स्प्रीट रखने व उनके रैपर व ढक्कन पास में रखने व सप्लाई करने का लाईसेंस व परमिट के बारे में पुछा तो अपने पास नहीं होना बताया । मोहनलाल व रामचंद्र जाट का यह कृत्य 2016 धारा 16/54, व 54 क राजस्थान आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है। मोहनलाल को उसके द्वारा करदा जुर्म से अवगत करवाकर हस्ब कायदा गिरफतार किया गया । मोहनलाल की ढाणी में बने मकानों के पीछे अवैध षराब से रखे हुये तीन छोटे ड्रम प्लास्टिक जिनमें दो नीले रंग के व एक काला रंग का है जो 40-40 लीटर के हैं । सफेद कटटा को खोलकर देखा गया तो उसमें बैगपाईपर विस्की के रैपर मिले जिनको गिना गया तो कुल 450 पते जिनमें प्रत्येक में 15 स्टीकर (रैपर) हैं । कुल 6750 (रैपर) स्टीकर हुए, जिनको उसी प्लास्टिक के सफेद कटटा में डालकर सील्ड मोहर कर मार्क डी अंकित किया गया तथा दुसरे पीले रंग के प्लास्टिक कटटा को खोलकर चेक किया गया तो उसमें प्लास्टिक के निले रंग के ढक्कन मिले जिनको गिना गया तो कुल 500 ढक्कन हुये । ढक्कनों पर आईएमपीईआरआईएएल ब्ल्यु प्रिंटेड है। दोनों साईड से होल खुला हुआ है । उपरोक्त जब्त ष्षुदा स्प्रीट, तीन छोटे ड्रम में 120 लीटर स्प्रीट व बैगपाईपर रैपर एक सफेद कटटा में 6750 व इंपोरियल ब्ल्यु ढक्कन कुल 500 जो एक पीला कटटे में हैं, को कब्जा पुलिस मे लिया गया । मुल्जिम मोहनलाल को गिरफ्तार किया गया। गिरफतारी की सूचना वारिसान को अलग से दी जावेगी । वगैरा रिपोर्ट पर मु.न. 118/2016 धारा 16/54, व 54 क राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज अनुसंधान थानाधिकारी पुलसि थाना बीदासर श्री प्रहलादराय द्वारा प्रारम्भ किया गया।

शनिवार, 19 नवंबर 2016

चूरू नई करैंसी की डकैती की योजना बनाते 09 को धरा


चूरू नई करैंसी की डकैती की योजना बनाते 09 को धरा


चूरू  जिला पुलिस अधीक्षक चूरू राहुल बारहट के आदेशानुसार व श्री योगेन्द्र फौजदार अति0 पु0 अ0 सुजानगढ के निर्देशानुसार बैंको में न्यू करेन्सी की सुरक्षा हेतु गस्त व चैकिंग के दौरान थानाधिकारी साण्डवा श्रीरामेश्वरलालविश्नोई मय मुलाजमानने दौराने गस्त तेहनदेसर स्टेटहाईवे सङक के पास पाण्ड राईताल में सङक के दीवार की ओटमें एक बिना नम्बरी टवेरा लाल रंग की गाङी खङी मिली, जिसमें 09 व्यक्ति हाथों में तलवार गण्डासी व सरीये लिये बैठे रात्रि को कातर बैंक में आने वाली न्यूकरेन्सी की डकैती करने की बातचीत कर योजना बना रहे थे।जिनको पुलिस द्वारा काबू किया नाम पता पूछा तो हाथ में तलवार लिये हुए व्यक्ति ने अपना नाम01. गोपी बाबूलाल जाति मालीउम्र 24 साल निवासी फकीरोंकाचैक खरीपुरा नागौर थाना कोतवाली नागौर, 02. सुरजकरण पुत्र मघाराम जातिजाटउम्र 20 साल निवासी जोचीणा थाना जायल जिलानागोर, 03. अपना नाम भोमाराम पुत्र मंगलाराम जाति नायक उम्र 21 साल निवासी बङली रोङ नागौर थाना कोतवाली नागौर, 04. जुबेर पुत्र बून्दू जाति तेलीमुसलमान उम्र 20 साल निवासी डेहथाना सुरपालिया जिलानागौर, 05. निसार पुत्र सतार जाति तेली मुसलमान उम्र 19 साल निवासी बङली रोङ नागौर थाना कोतवाली नागौर, 06. मौहम्मद इरफान पुत्र जहूरमौहम्मद जाति कुरेशीमुसलमान उम्र 25 साल निवासी कालू कॉलोनी सुमेरपुर रोङ पाली थाना कोतवाली पाली जिला पाली हाल किरायेदार समस्ततालाब नागौर, 07. हरदीनपुत्र माधोराम जाति नायकउम्र 25 साल निवासी बङली रोङ नागौर थानाकोतवाली नागौर, 08. सलमान पुत्र उमरदीन जाति तेलीमुसलमान उम्र 27 सालनिवासी बङली रोङ नागौर थानाकोतवाली नागौर , 09. साकिर पुत्र अब्दुलगफार जाति मिरासी उम्र 20 साल निवासी रोङवेज डिपो के पिछे वार्डनं० 29 नागौर थाना कोतवाली नागौर होनाबताया।इस प्रकार उक्त सभी लोगों द्वारा हथियारों से लैस होकर बैंक से न्यूकरेन्सी की डकैती करने के प्रयोजन से एकत्रित होकर तैयारी करनाअपराध धारा 399,402 भादस वा 4/25 आर्मस एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होने परआरोपीगण के पास मिले हथियारों सहित गिरफ्तार किया व टवेरा बिना नम्बरी गाङी को जब्त किया।मुकदमा नम्बर 139/2016 धारा 399, 402 भादसं व 4/25 आर्मस एक्ट पुलिस थाना साण्डवा में दर्ज कर अनुसंधान जारीहै । मुलजिमानों से पूछताछ की जारही है ।

मंगलवार, 15 नवंबर 2016

चूरू रतनगढ में अज्ञात मृतका की हत्या का हुआखुलासा



चूरू रतनगढ में अज्ञात मृतका की हत्या का हुआखुलासा

चूरू पुलिस थाना रतनगढ में ईतला प्राप्त हुई कि चारणवासी बस स्टेण्ड के पास खेत मे बने कुण्ड मे अज्ञात लडकी की लाष पडी है आदि ईतला पर श्री अरविन्द कुमार पुनि थानाधिकारी मय जाप्ता के घटना स्थल पर पहूंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात मृतका की लाष का कुण्ड से निकलवाई जाकर लाष को रा.चि रतनगढ के मार्चरी रूम मे रखवाई गई व थाना रतनगढ में मर्ग दर्ज कर जांच श्री अरविन्द कुमार पुनि थानाधिकारी द्वारा षूरू की गई।

मृतका की लाष संदिग्ध परिस्थितियो में पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक जिला चूरू श्री राहुल बाहरट के आदेषनुसार अति पुलिस अधीक्षक सुजानगढ श्री यंोगेन्द्र फोजदार के सुपरवीजन में वृताधिकारी रतनगढ श्री नारायणदान व थानाधिकारी रतनगढश्री अरविन्द कुमार के नेतृत्व मे मर्ग की जांच हेतु एक टीम गठित की गई। मृतका की षिनाख्तगी के लिये समस्त थानाधिकारी राजस्थान को ईमेल भिजवाया गया।दिनांक 08.11.16 की अज्ञात मृतका की लाष की षिनाख्तगी बबीता पुत्र स्वं भवरलाल जाति जाट उम्र 17 साल व 06 माह निवासी जुलियायसर पुलिस थाना नेछवा जिला सीकर के रूप मे हुई। जिस पर टीम द्वारा जांच व काॅल डीटेल मृतका बबीता के आधार पर पाया कि मृतका बबीता दिनांक 04.11.2016 को अपने घर पर सीकर जाने की कहकर अपनी सहेली निवासी तोलीयासर के पास आयी थी। जिसको सहेली, अपने पति अजय से मिलवाने की बात कहकर चारणवासी बस स्टेण्ड सालासर रोड पर ले आयी। जहंा पर चारणवासी बस स्टेण्ड के पास एक ख्ेात मे बने कुण्ड पर ले गई और बबीता को अपनी अगुंठी कुण्ड मे गिर जाने काझांसा देकर,उसकी अंगुठी कुण्ड में से निकालने के लिए प्रेरित कर बबीता को कुण्ड में घक्का देकर कुण्ड मे गिराकर हत्या कर दी । जिस पर मृतका के भाई श्री हरफूल की रिपोर्ट हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियां विधि से सर्घषरत किषोरी को निरूध किया गया। जांच से यह पाया गया है कि आरोपीयां को यह शक था की मृतका उसके पति से बाते करती है तथा उसे अपने प्रभाव मे लेने के प्रयास मे है। इसी जलन की वजह से उसने हत्या की है।

शनिवार, 15 अक्तूबर 2016

चूरू सरदारषहर डकैती का मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त में


 चूरू सरदारषहर डकैती का मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त में

  कस्बा सरदारषहर मे सेवानिवृत अध्यापक श्री जीतसिह के घर हुई डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया जिस पर मुकदमा नं 407 दिनांक 29.9.16 धारा 394,395,397,450,323,325 भादस व 3/25 आर्मस एक्ट थाना सरदारषहर मे पंजीबद्व हुआ। दौरान नाकाबंदी चार आरोपी उसी रोज पकडे गये शेष आरोपीगण की तलाष हेतु जिला पुलिस अधीक्षक चुरू   राहुल बारहट के निर्देषानुसार व श्री केसर सिह शेखावत अति. पुलिस अधीक्षक चुरू मार्गदर्षन व वृताधिकारी राजेन्द्र ढिढारिया के सुपरविजन मे थानाधिकारी श्री ओमप्रकाष गोदारा,श्री बलवंत सिह उ.नि, श्री अजीत सिह हैड कानि,श्री सीताराम कानि की टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार तलाष व प्रयास जारी थे। इसी क्रम मे पिछले दो दिन से टीम द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर लक्ष्मणगढ व सीकर में मुख्य आरोपी अजय उर्फ महाराज जो उ.प्र. का रहने वाला है, की लगातार तलाष जारी थी। आज दिनांक 15.10.16 को वक्त 11.00 एएम पर डकैती के मुख्य आरोपी अजय उर्फ महाराज उर्फ जगवीर जाटव पुत्र नथोली राम जाति जाटव निवासी मझोला पुलिस थाना हाथरस जंक्षन जिला हाथरस उ.प्र. को गोपनीय सूचना के आधार पर काफी अथक प्रयास के बाद लक्ष्मणगढ जिला सीकर से बापर्दा राउंडअप किया गया। आरोपी पूर्व मे गणगौरी बाजार जयपुर में रामा देवी की हत्या मे कोतवाली जयपुर के अभियोग मे आजीवन कारावास भुगत चुका है । अपराधी अजय उर्फ महाराज जो शातिर व डकैती का मुख्य आरोपी है जिससे पूछताछ जारी है।

शनिवार, 30 जुलाई 2016

चूरू पुलिस ने सास की हत्या के आरोपि दामाद को गिरफ्तार कर लिया



चूरू पुलिस ने सास की हत्या के आरोपि दामाद को गिरफ्तार कर लिया






चूरू चूरू पुलिस ने सास की हत्या के आरोपि दामाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया मुकदमा नम्बर 50/2016 धारा 302,452 भादस पुलिस थाना दूधवाखारा में मुल्जिम फूलचन्द पुत्र राधेष्याम जाति ब्राहम्ण उम्र 35 साल निवासी तातीजा पुलिस थाना खेतडी नगर जिला झुझून गिरफतार

दिंनाक 28.07.16 के वक्त 08.30 पीएम पर पवनकुमार पुत्र स्वर्गीय लिछमणराम जाति ब्राहम्ण उम्र 30 साल निवासी जैसे का बास ने बमुकाम डीबीएच चुरू पर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि आज से करीब 16 साल पहले मेरी छोटी बहिन सुनिता की शादी फूलचन्द ैध्व् राधेश्याम जाति ब्राहमण निवासी तातीजा तहसील खेतडी जीला झुझूंन के साथ की थी मेरी बहिन सुनिता के दो लडके व एक लडकी है शादी के बाद मेरी बहीन सुनिता को उसका पति फूलचन्द तंग परेषान मारपीट करने लगा जिससे आज से 6 साल पहले मेरी बहिन सुनिता की शादी हमने दूसरी जगह गंगानगर में कर दी मेरी बहिन सुनिता के दो लडके उसके पास है व एक लडकी उसके ससुराल तातीजा में है मेरी बहिन सुनिता की दूसरी जगह शादी करने से मेरा बहनोई फूलचन्द हमारे से नाराज रहने लग गया आज से करीब तीन साल पहले मेरे बहनोई फूलचन्द ने हमारे घर के भी आग लगा दी थी आज दिंनाक 28/07/2016 को शाम के करीब 5.30 बजे की बात है मैं व मेरी पत्नी सुनिता व मेरी मां सुबकरता उम्र 50 वर्ष हमारे घर पर थे तो मेरा बहनोई फूुलचन्द शराब के नशे में हाथ में बैग लेकर हमारे घर के अन्दर आया व आते ही कहा कि मेरी पत्नी कहां है तब हमने कहा कि वो तो दुसरी जगह चली गई है इतने में मेरे बहनोई फूलचन्द ने अपनी बैग के अन्दर से एक चाकु निकाला व पहले मेरी पत्नी सुनिता पर चाकु से वार किया मेरी पत्नी साईड में हो गई तो फूलचन्द ने ताबडतोड मेरी मां पर चाकु से हमला कर दिया जिससे मेरी मां के शरीर पर जगह जगह चोटें लगी व घायल होकर गिर गई व शरीर से खून बहने लगा व मेरे बहनोई फूलचन्द ने स्वंय के भी पैर पर चाकु की चोट मारली रोला होने पर परिवार में मेरा भाई राजेन्द्र ैध्व् हीराराम शर्मा भी मौके पर आ गया था जिसने घटना देखी है , मेरी मां को 108 एबुंलेस से मैं व मेरी पत्नी सुनिता चुरू इलाज हेतु सरकारी अस्पताल लेकर आए तो डा. साहब ने मेरी मां को मृत घोषित कर दिया मेरे बहनोई फूुलचन्द ैध्व् राधेश्याम जाति ब्राहमण निवासी तातीजा तहसील खेतडी जिला झुझुनू ने हमारे घर के अन्दर आकर मेरी मां सुबकरता पर चाकु से हमला कर गंभीर चोटें पहुुचाई जिससे मेरी मां सुबकरता की मौत हो गई रिपोर्ट देता हुं मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जावे । मृतका श्रीमति शुभकर्ता का पोस्टमार्टम करवाया गया। रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 50/2016 धारा 302,452 भादस में दर्ज कर अनुंसधान मन थानाधिकारी द्वारा षुरू किया गया। दौराने अनुसंधान आज दिंनाक 30.07.16 को मुलजिम फूलचन्द पुत्र राधेष्याम जाति ब्राहम्ण उम्र 35 साल निवासी तातीजा पुलिस थाना खेतडी षहर जिला झुझुन को वक्त 03.00 पीएम पर डीबीएच चुरू से छुटटी मिलने पर गिरफतार किया गया जिसको कल दिंनाक 31.07.16 को पेष न्यायालय किया जावेगा

शनिवार, 23 जुलाई 2016

चूरू.चूरू के होटल में नशे वाला दूध पिलाकर नाबालिग से रेप, बनाया अश्लील वीडियो



चूरू.चूरू के होटल में नशे वाला दूध पिलाकर नाबालिग से रेप, बनाया अश्लील वीडियो
चूरू के होटल में नशे वाला दूध पिलाकर नाबालिग से रेप, बनाया अश्लील वीडियो

अश्लील फोटो व क्लिप बनाकर दुष्कर्म करने का मामला महिला थाने में दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार सिक्कों का मौहल्ला निवासी नाबालिग ने रिपोर्ट दी कि गत 17 जुलाई को रामगढ़ निवासी मुश्ताक ने फोन पर कहा कि उसकी अश्लील फोटो व वीडियो उसके पास है।

इसके बाद रामगढ़ के ही जावेद का फोन आया और श्याम सिनेमा चूरू के पास आने को कहा। मना करने पर बहन व भाई को मारने की धमकी दी। पीडि़ता ने बताया कि दोपहर तीन बजे श्याम सिनेमा के पास गई तो वहां पहले से जावेद व रामगढ़ का ही नदीम बाइक लिए खड़े थे। जहां से बाइक पर रामगढ़ लेकर गए।

उसी दिन शाम को आकर चूरू की एक निजी होटल में कमरा लिया। जहां नशे का दूध पिलाकर जावेद ने दुष्कर्म किया। नदीम कमरे के बाहर खड़ा था। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करवा दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जांच एसटीएससी सैल के डीएसपी बृजमोहन असवाल कर रहे है।

बुधवार, 20 जुलाई 2016

चूरू.घर में सो रही विवाहिता का अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म वीडियो वायरल करने की धमकी, दुष्कर्म घर के सामने फेंका, 3 आरोपियों को लोगों ने पकड़ा

 चूरू.घर में सो रही विवाहिता का अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म

वीडियो वायरल करने की धमकी, दुष्कर्म

घर के सामने फेंका, 3 आरोपियों को लोगों ने पकड़ा


 चूरू.रतननगरथानांतर्गत कुणसीसर में सोमवार देर रात इनोवा में आए चार युवक घर के आंगन में सास के साथ सो रही एक 20 वर्षीय विवाहिता का अपहरण कर ले गए और बेहोश कर सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद आरोपी विवाहिता को उसके घर के आगे पटक कर जाने लगे, तो ग्रामीणों ने तीन युवकों को पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंपा। पकड़े गए तीन युवकों में एक 14 साल का बाल अपचारी शामिल है। पकड़े गए युवक कुणसीसर से तीन किमी दूर स्थित गांव पीथीसर के है। विवाहिता की रिपोर्ट पर महिला थाने में मंगलवार को चार जनों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ। दूसरी ओर मुख्य आरोपी युवक के पिता ने रतननगर थाने में 11 नामजद सहित कुणसीसर के कई जनों के खिलाफ उसके पुत्र अन्य के साथ मारपीट करने की लिखित रिपोर्ट दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी केसरसिंह शेखावत भी महिला थाने पहुंचे और विवाहिता से पूछताछ की। विवाहिता की उपस्थिति तक एएसपी शेखावत ने एतहियात के तौर पर महिला थाने में हथियारबंद सिपाहियों सहित पुलिस जाब्ता लगाया।

पुलिस के अनुसार कुणसीसर की 20 वर्षीय विवाहिता ने रिपोर्ट दी कि उसका पति मजदूरी के लिए अलवर गया हुआ था। सोमवार रात वह और उसकी सास घर पर अकेली थी। रात करीब 1.30 बजे चार लड़के उनके घर में घुसे और उसका मुंह बंद कर ले जाने लगे। सास ने बचाव किया, तो आरोपियों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। आरोपियों ने उसे गाड़ी में ले गए और दुष्कर्म किया।

चूरू। वीडियोक्लिप सार्वजनिक करने की धमकी देकर एक 15 वर्षीय नाबालिग के साथ होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किए जाने को लेकर मंगलवार को महिला थाने में दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार चूरू के सिक्कों का मोहल्ला की 15 वर्षीय नाबालिग ने रिपोर्ट दी कि 17 जुलाई को मुस्ताक नाम के युवक ने उसे फोन किया कि वह उससे मिलने के लिए आए, नहीं तो उसकी वीडियो क्लिप परिवार को दिखाकर बदनाम कर देगा। थोड़ी देर बाद जावेद नाम के युवक ने उसे बुलाया। वहां से दो युवक उसे बाइक से रामगढ़ ले गए। दोनों ने एक होटल में ठहरा दिया फिर नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

शनिवार, 16 जुलाई 2016

चूरू/सरदारशहर.शेखावाटी: दो भाइयों को शादी में एनवक्त पर ऐसे पता चला दोनों की दुल्हनें हैं फर्जी



चूरू/सरदारशहर.शेखावाटी: दो भाइयों को शादी में एनवक्त पर ऐसे पता चला दोनों की दुल्हनें हैं फर्जी
शेखावाटी: दो भाइयों को शादी में एनवक्त पर ऐसे पता चला दोनों की दुल्हनें हैं फर्जी

गांव मात्रश्याम के दो चचेरे भाइयों की राजस्थान के सरदारशहर के एक गांव में शादी तय थी। दोनों भाइयों को घुड़चढ़ी की तैयारी के समय पता चला कि दोनों दुल्हनें फर्जी हैं। परिजन रातोंरात दुल्हनों के गांव में पहुंचे तो पता चला कि दो बिचौलियों ने झांसा देकर फर्जी लड़कियां दिखाकर नकदी समेत ढाई लाख के जेवर हड़प लिए। शादी की सारी तैयारियां धरी रह गई।


जानकारी के अनुसार मात्रश्याम में दो चचेरे भाइयों की शादी 13 जुलाई को तय थी। परिजनों ने सरदारशहर के पास बुकलसर बड़ा गांव के दो बिचौलियों के माध्यम से शादी की बात की थी। परिजनों से बिचौलियों की मुलाकात नोहर के पास हुई थी। बिचौलियों ने बात कर दोनों लड़कों के लिए दो लड़कियां दिखाई।
कुछ लोग सरदारशहर से आकर 15 दिन पहले दोनों लड़कों का टीका कर गए। वे 13 जुलाई को शादी की तारीख निर्धारित कर गए थे। परिवार ने बिचौलियों को करीब 15 हजार रुपए और दोनों दुल्हनों के लिए ढाई लाख के सोने के जेवर सौंप दिए। परिवार ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी थी।

इसके बाद मामला वहां के सरपंच के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने बुधवार सुबह पंचायत का ऐलान कर दिया। वहां पता चला कि जो लड़कियां लड़कों को दिखाई गई थी। वे लड़कियां दूसरी थी। लोगों ने पंचायत में कहा कि उनसे धोखा हुआ है वे समाज में बेइज्जती महसूस कर रहे हैं। यहां के लोगों ने बताया कि जो दुल्हनों को जेवर सौंपे और अन्य सामान पर ढाई लाख खर्च किए। काफी देर की जद्दोजहद के बाद पंचायत ने डेढ़ लाख रुपए देनेे का फैसला किया। तब कुनबे, रिश्तेदार और दूल्हों के दोस्त लौट गए।

बैंड व गाड़ी की कर ली थी बुकिंग

परिजनों ने शादी को लेकर गाडिय़ां, बैंड बाजा, डीजे, हलवाई और जरूरी सामान की बुकिंग कर ली थी। कुनबे की शादीशुदा लड़कियां और रिश्तेदार खुशी के मौके में शरीक होने के लिए गांव में पहुंच चुके थे। निर्धारित तारीख से तीन दिन पहले परंपरा के अनुसार दोनों लड़कों को बान बैठा दिया गया। महिलाएं रोज रात को मंगलगीत गाती थी और परिवार में शादी को लेकर भारी उत्साह था।

मंगलवार को घुड़चढ़ी की तैयारी हो रही थी कि परिजनों को किसी से फोन पर बात करने पर पता चला कि मामला गड़बड़ है। परिजनों ने दोनों बिचौलियों से संपर्क किया तो पहले उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया तथा फिर स्विच ऑफ आने लगा।







सारे प्रयास करने पर बिचौलियों से संपर्क न हुआ तो कुनबे के लोग एक वाहन लेकर चल पड़े और देर रात अगले गांव में पहुंचे। वे दोनों बिचौलियों के घर गए मगर दोनों गायब मिले।

शुक्रवार, 15 जुलाई 2016

सरदारशहर.जयपुर के युवक की चूरू में मौत, पिता की आंखों के सामने टूटा इकलौते बेटे का दम



सरदारशहर.जयपुर के युवक की चूरू में मौत, पिता की आंखों के सामने टूटा इकलौते बेटे का दम
चूरू जिले के भानीपुरा थाना इलाके के गांव साडासर के पास बीती रात हादसे में जयपुर के एक युवक की मौत हो गई। मृतक मनोज शर्मा (24) जयपुर जिले के दूदू थाना इलाके के गांव पडासोली का रहने वाला था। यह अपने पिता का इकलौता बेटा था।


VIDEO: जयपुर के युवक की चूरू में मौत, पिता की आंखों के सामने टूटा इकलौते बेटे का दम

जानकारी के अनुसार मनोज शर्मा के पिता ट्रोले में ईंट भरकर हनुमानगढ़ से जयपुर जा रहे थे। उनके साथ ट्रोले में मनोज भी था। रात करीब एक बजे ट्रोला का टायर पंक्चर हो गया।मनोज व उसके पिता ने ट्रोले को गांव साडासर व सावर के बीच सड़क किनारे रोका और उसका टायर बदल रहे थे। इस दौरान आए एक दूसरे ट्रोले ने मनोज के टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।