जैसलमेर, मरु महोत्सव -2020
जिला कलक्टर ने किया लोक कलाकारों से सीधा संवाद,
आयोजन में अधिकाधिक भागीदारी का आह्वान,
जैसलमेर, मरु महोत्सव -2020 लगभग हजार लोक कलाकार सामूहिक प्रस्तुति देकर बनाएंगे वल्र्ड रिकार्ड
जैसलमेर, 16 जनवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने आगामी 6 से 9 फरवरी तक आयोजित परंपरागत मरु महोत्सव की विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में अधिक से अधिक भागीदारी का आह्वान जैसलमेर जिले के लोक कलाकारों से किया है।
जिला कलक्टर मेहता ने गुरुवार शाम जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में मरु महोत्सव की सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में चर्चा की और बताया कि इस बार मरु महोत्सव के अंतिम दिन सम के रेतीले धोरों पर क्षेत्र भर तथा आस-पास के क्षेत्रों से 700 से 1 हजार कलाकार मिलकर एक साथ अपनी साँस्कृतिक प्रस्तुतियों की घण्टे भर तक धूम मचाते हुए वल्र्ड रिकार्ड बनाएंगे।
जिला कलक्टर ने सभी मशहूर लोक कलाकारों से कहा कि वे इसकी अभी से तैयारियां आरंभ करें और इस प्रकार सारे प्रबन्ध सुनिश्चित करें कि सम में मरु महोत्सव की सुरमई सांस्कृतिक साँझ दुनिया में रिकार्ड के तौर पर दर्ज हो।
सहायक निदेशक (लोक सेवाएँ) एवं मरु महोत्सव के प्रभारी अधिकारी भारत भूषण गोयल ने सामूहिक साँस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में पर्यटन विभाग के पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र सिंह जाम सहित पर्यटन विभागीय कार्मिक एवं जाने-माने लोक कलाकार उपस्थित थे। लोक कलाकारों ने इस आयोजन की सराहना की और हरसंभव भागीदारी का विश्वास दिलाया।
जिला कलक्टर ने किया लोक कलाकारों से सीधा संवाद,
आयोजन में अधिकाधिक भागीदारी का आह्वान,
जैसलमेर, मरु महोत्सव -2020 लगभग हजार लोक कलाकार सामूहिक प्रस्तुति देकर बनाएंगे वल्र्ड रिकार्ड
जैसलमेर, 16 जनवरी/जिला कलक्टर नमित मेहता ने आगामी 6 से 9 फरवरी तक आयोजित परंपरागत मरु महोत्सव की विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में अधिक से अधिक भागीदारी का आह्वान जैसलमेर जिले के लोक कलाकारों से किया है।
जिला कलक्टर मेहता ने गुरुवार शाम जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में मरु महोत्सव की सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में चर्चा की और बताया कि इस बार मरु महोत्सव के अंतिम दिन सम के रेतीले धोरों पर क्षेत्र भर तथा आस-पास के क्षेत्रों से 700 से 1 हजार कलाकार मिलकर एक साथ अपनी साँस्कृतिक प्रस्तुतियों की घण्टे भर तक धूम मचाते हुए वल्र्ड रिकार्ड बनाएंगे।
जिला कलक्टर ने सभी मशहूर लोक कलाकारों से कहा कि वे इसकी अभी से तैयारियां आरंभ करें और इस प्रकार सारे प्रबन्ध सुनिश्चित करें कि सम में मरु महोत्सव की सुरमई सांस्कृतिक साँझ दुनिया में रिकार्ड के तौर पर दर्ज हो।
सहायक निदेशक (लोक सेवाएँ) एवं मरु महोत्सव के प्रभारी अधिकारी भारत भूषण गोयल ने सामूहिक साँस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में पर्यटन विभाग के पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र सिंह जाम सहित पर्यटन विभागीय कार्मिक एवं जाने-माने लोक कलाकार उपस्थित थे। लोक कलाकारों ने इस आयोजन की सराहना की और हरसंभव भागीदारी का विश्वास दिलाया।