घोषणा पत्र लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
घोषणा पत्र लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 11 अप्रैल 2014

 पढ़िए जसवंत सिंह का बाड़मेर जैसलमेर के विकास के इक्क्सी सूत्री घोषणा पत्र

बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षैत्र की उन्नती के लिए 21 सूत्री कार्यक्रम


1. सामाजिक प्रष्न: ये क्षैत्र सबसे शांत सीमान्त ईलाका है, इस ईलाके में जाति व धर्म के नाम पर सामाजिक समरसता और मेलजोल सदैव बना रहे विद्वेष व टकराव की राजनीति का जहर यहां ना घुले यह मेरी प्रथम व सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता है।

2. आर्थिक प्रष्न: लिग्नाइट व तेल इस धरती का धन है जो हम निकाल कर बेचने में लगे है। निकालने व बेचने के तरीकों में स्थानीय जनहित प्राथमिकता से तय हो इन्हीं के कारण बाड़मेर में बाहर के तत्वों का आना-जाना बढेगा, बाहर के लोगों की मौजूदगी में स्थानीय लोगों के गुण और उनके आर्थिक अवसर गौण न हो व उनको हर तरह से विषेष प्राथमिकता मिले।

3. शैक्षणिक प्रष्न: बाड़मेर-जैसलमेर क्षैत्र विषाल भौगोलिक विस्तार में है यहां के विद्यार्थियों के लिए उच्च स्तरीय शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध करवाना विषेष रूप से व्यवसायिक षिक्षा के केन्द्र की स्थापना मेरी प्राथमिकता रहेगी।

4. थार एक्सप्रेस सप्ताह के बजाय प्रतिदिन चले व उसका ठहराव बाड़मेर स्टेषन पर हो जिससे सीमा पार से आने वाले हजारों हिन्दु-मुस्लिम परिवारों के रिष्तेदारों का आपसी मिलन सहजता से हो सके। बंटवारे से पैदा हुए इस दर्द को ऐसा करके हम कुछ कम कर सकेगें।

5. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 की पाबंदी पर गहराई से पुर्नविचार किया जावे।

6. विषेष वीजा आॅफिस बाड़मेर में न खोल सके तो जोधपुर में अवष्य खोला जाय ताकि यहां के लोगों को दिल्ली के दरवाजे ना खटखटाने पड़े।

7. पाक विस्थापित शरणार्थियों की नागरिकता व पुर्नवास को पूरी प्राथमिकता के साथ निपटाया जायेगा। 2004 के पश्चात नागरिकता से वंचित लोगों को तुरंत नागरिकता व नागरिकता का अधिकार जिला कलेक्टर स्तर पर दिया जावे और एक स्वायत्तषाषी निकाय इनकी षिक्षा, स्वास्थ्य व सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का काम करें इसका प्रयास मेरी ओर से होगा।

8. पेयजल एवं सिंचाई: अगर हम दो पाईप लाईन से राजस्थान नहर का पानी विभिन्न व्यवसायिक इकाईयों को दे सकते है तो क्यों नहीं राजस्थान एवं नर्मदा नहर का पानी बाड़मेर-जैसलमेर के सूखे रेगिस्तानी क्षैत्र में पेयजल एवं सिंचाई के लिए उपलब्ध हो सकता यह विषय भी मेरी चुनावी प्राथमिकता में शामिल हैं।

9. स्वास्थ्य संबंधी प्राथमिकता: बाड़मेर व जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित चिकित्सा केन्द्रो में अत्याधुनिक जांच एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थापना एवं प्रत्येक ग्रामीण मुख्यालय पर महिलाओं व बच्चों के लिए विषेष ईलाज के लिए डिस्पेन्सरीयां बने यह मेरा प्रयास रहेगा।

10. उत्तरलाई हवाई अड्डे से कम से कम एक कमर्षियल फ्लाईट जो जयपुर, दिल्ली को बाड़मेर से जोड़ सके यह मेरी मंषा रहेगी।

11. रेलवे संबंधी प्राथमिकताएं: जैसलमेर-बाड़मेर का सम्पर्क सीधा गुजरात व दक्षिण भारत से जुड़ सके इसके लिए इस रूट की स्थापना के लिए मैं पूर्ण रूप से कटिबद्ध हूं तथा जो रेलें जोधपुर तक आती है उनका आगे बाड़मेर व जैसलमेर तक आना संभव हो तो इसके लिए मेरा पूरा प्रयास रहेगा।

12. पशुपालन संबंधी प्राथमिकताएं: यहां की गांयो के लिए विषेष मरूगोचर योजना एवं सीमावर्ती क्षेत्र में डेयरी व्यवसाय की स्थापना का विषेष प्रयास। रेगिस्तान के जहाज ऊंट की लुप्त होती नस्ल के संरक्षण हेतु बीकानेर की तर्ज पर यहां पर भी ऊंट अनुसंधान केन्द्र की स्थापना करना।

13. बाड़मेर व जैसलमेर के सीमावर्ती क्षैत्र के करीबन 75 गांव जो डेजर्ट नेषनल पार्क (डी एन पी) की वजह से सारी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है वहां पर सारी मूलभूत सुविधाएं बहाल हो और पार्क की वजह से जो समस्याएं पैदा हो रही है उसका निराकरण करना मेरी प्राथमिकता रहेगी।

14. परम्परागत हस्तषिल्प उद्योग (हैण्डीक्राफ्ट) के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बिक्री केन्द्र की स्थापना करना एवं चैहटन व गडरारोड़ जैसे स्थानों पर हस्तषिल्प के प्रोत्साहन की विषेष समयबद्ध योजना एवं बाखासर के रण क्षैत्र में नमक उद्योग की संभावना पर कार्य करना।

15. भेड़-बकरी जैसे पशु जिन पर यहां की अधिकांष आबादी की आर्थिक निर्भरता है उनके संवद्र्वन के लिए आधुनिक अनुसंधान केन्द्र व इन पशुओं के स्वास्थ्य के लिए अच्छी चिकित्सा व्यवस्था का प्रबन्ध मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है।

16. डोडा पोष्त की जो ठेकेदारी व्यवस्था है जिसकी वजह से यहां के डोडा पोष्त लेने वालों को काफी दुष्वारियां झेलनी पड़ती है उसको खत्म करके सीधा परमिटधारकों तक राषन व्यवस्था के माध्यम से पहुंचे।

17. पर्यटन:- जैसलमेर क्षेत्र में पर्यटन का इस तरह से विकास व प्रोत्साहन करना जिससे वहां के सांस्कृतिक वातावरण में कोई विरोधाभास न हो तथा क्षेत्र के लोगों को पर्यटन व्यवसाय से आर्थिक संबल मिले।

18. जैसलमेर व बाड़मेर के प्रमुख धर्मस्थलों के प्रबन्ध (सफाई-षुचिता) में सुधार ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो।

19. बाड़मेर क्षैत्र के कपड़ा उद्योग की समस्याओं को दूर करना एवं पर्यावरण की आवष्यकताओं का पूरा ध्यान रखते हुए इस उद्योग की उन्नती का प्रयास साथ ही इस क्षेत्र में ग्वार-गम उद्योग को प्रोत्साहन देना।

20. इन्दिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में स्थानीय भूमिहीन किसानों को प्राथमिकता से भूमि आवंटन एवं स्थानीय किसानों का हर तरह से संरक्षण हो यह मेरी मंषा रहेगी।

21. पर्यावरण सम्बन्धी:- एक निष्चित समयावधि में समूचे बाड़मेर-जैसलमेर क्षेत्र से धीरे-धीरे प्लास्टिक थैलियों के उपयोग व दुरूपयोग बन्द हो इस दिषा में उचित कदम उठाय जायेंगें।




मेरे इस अंतिम चुनाव में मेरी जन्मभूमि के लिए इस 21 सूत्री कार्यक्रम व इसके अतिरिक्त भी अन्य जनहित व राष्ट्रहित के मुद्दे मेरी प्राथमिकताओं में सदैव की तरह रहेगें।




जसवंतसिंह



प्रत्याषी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र

गुरुवार, 10 अप्रैल 2014

जसवंत ने घोषणा पत्र जारी कर उड़ाई भाजपा की नींद

जसवंत ने घोषणा पत्र जारी कर उड़ाई भाजपा की नींद

बाड़मेर। भाजपा से बागी होकर निर्दलीय के रूप में ताल ठोकने वाले जसवंत सिंह ने गुरूवार को अपना घोष्ाणा पत्र जारी किया। इसमें जसवंत सिंह ने 21 घोषणाएं की है। बाड़मेर लोकसभा सीट पर संभवतया पहली बार किसी निर्दलीय प्रत्याशी ने लोकसभा क्षेत्र से संबंधित घोषणा पत्र जारी किया है।


जसवंत ने बाड़मेर में प्रेस कांफेंस कर अपना घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र में क्षेत्र के स्थानीय और राष्ट्रीय मुद्दों को प्राथमिकता दी गई है। इसमें जहां एक ओर पाक विस्थापितों, थार एक्सप्रेस जैसे बड़े मुद्दे को जगह दी गई है वहीं डोडा पोस्त की उपलब्धता को भी शामिल किया गया है। जसवंत सिंह द्वारा घोषणा पत्र जारी करने के बाद भाजपा के पेशानियों पर बल पड़ने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि जसवंत ने चुनाव लड़ने की घोषणा के वक्त कहा था कि ये असली-नकली भाजपा की लड़ाई।


मानवेन्द्र पर कार्रवाई को भाजपा आजाद
भाजपा की ओर से शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात पर जसवंत ने कहा कि पिता-पुत्र का रिश्ता संवेदनाओं से जुड़ा होता है। इस पर सवाल उठाना गलत है। जहां तक मानवेन्द्र के खिलाफ कार्रवाई का प्रश्न है इसके लिए भाजपा स्वतंत्र है।

घोषणाएं इस प्रकार है:

सामाजिक समरसता
निजी कंपनियों में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता।
उच्च शिक्षा केन्द्र।
थार एक्सप्रेस का प्रतिदिन संचालन और बाड़मेर में ठहराव।
राजमार्ग 15 की पाबंदी पर पुनर्विचार।
जोधपुर में वीजा केन्द्र।
पाक विस्थापितों की समस्या का समाधान।
पेयजल व सिंचाई के लिए पानी।
जिले में महिला व शिशु चिकित्सकों की नियुक्ति।
उत्तरलाई से व्यवसायिक उड़ान।
लंबी दूरी की रेलों का बाड़मेर से संचालन।
मरूगोचर व डेयरी विकास।
डीएनपी की समस्याओं का समाधान।
हैण्डीक्राफ्ट व नमक उद्योग की स्थापना।
पशुधन की सुविधा।
डोडा पोस्त की उपलब्धता।
पर्यटन विकास।
धार्मिक स्थलों पर सुविधाएं करना।
कपड़ा व ग्वार गम उद्योग को प्रोत्साहन।
इंदिरा गांधी नहर पर भूमिहीनों को जमीन आवंटन।
प्लास्टिक थैलियों पर पूर्ण प्रतिबंध।

गुरुवार, 3 अप्रैल 2014

जसवंत ने किया बाड़मेर जैसलमेर के विकास का वादा। घोषणा पत्र जारी

जसवंत ने किया बाड़मेर जैसलमेर के विकास का वादा। घोषणा पत्र जारी


बाड़मेर बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जसवंत सिंह ने बाड़मेर जैसलमेर कि जनता से विकास का वादा किया हें। उन्होंने अपने घोषणा पत्र में बाड़मेर जैसलमेर जिलो के विकास को लेकर कई घोषणाए कि

जसवंत सिंह ने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर के विकास के लिए ही वो अपना अंतिम चुनाव घर से लड़ना चाहता था ,उन्होंने बताया कि कई काम विकास के बाकी हे जो पहले हो जेन चाहिए थे मगर नहीं हुए ,उन्होंने कहा कि वो इन कामो को प्राथमिकता से करेंगे। जसवंत सिंह ने घोषणा पत्र में सरहदी जिलो बाड़मेर जैसलमेर में सामाजिक समरसता बरकरार रखने ,आपसी सौहारदपूर्ण वातावरण को कायम रखने को प्राथमिकता देने कि बात कही ,उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में खनिज समपदा यथा लिग्नाइट और तेल का दोहन किया जा रहा हें। खनिज बेचने और निकलने के तरीके में क्षेत्र के हित को प्राथमिकता दिलाना। साथ ही बाहरी लोगो कि बजाय स्थानीय लोगो को इसका अधिक फायदा मिले इसके यथासम्भव प्रयास किये जायेंगे ,जसवंत सिंह ने अपने घोषणा पत्र में थार एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने और नेशनल हाई वे पंद्रह कि पाबंदी विदेशी नागरिक के लिए समाप्त कि जाए। उन्होंने बाड़मेर में थार एक्सप्रेस के ठहराव के साथ बाड़मेर में कस्टम कार्यालय कि सुविधा उपलब्ध करने के प्रयास होंगे ,उन्होंने बताया कि बाड़मेर या जोधपुर में वीजा कार्यालय खुलवाने के वतहासंभव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने बताया मरुष्ठलीय क्षीर में गौ सरंक्षण के लिए चारागाह का निर्माण के साथ मरू गोचर योजना को करने के प्रयास किये जायेंगे ताकि आम पशुपालक को इसका सीधा फायदा मिले। जसवंत सिंह ने बीकानेर कि तर्ज पर बाड़मेर में ऊँठ अनुसन्धान केंद्र स्थापित करने का वादा किया हें। उन्होंने बाड़मेर से व्यवसायिक वायु सेवा महानगरो के लिए आरम्भ करने के प्रयास किये जायेंगे ,जसवंत सिंह के अनुसार बाड़मेर जिले कि जनता के पेयजल कि समस्या के स्थायी समाधान के लिए नरमदा नहर और राजस्थान नहर का पानी लाने का प्रथम चरण का कम हो गया हें इस योजना को प्राथमिकता से पूरा करा कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जैसलमेर जिला मुख्यालयो पर अत्याधुनिक असपताल खुलवाने के साथ ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर भी आधुनिक सुविधायुक्त स्वास्थ्य केन्द्रो कि स्थापना जहा विशेषकर महिलाओं और बच्च्चों के उपचार कि समस्त सुविधा उपलब्ध करने के प्रयास होंगे। जसवंत सिंह ने बाड़मेर जैसलमेर जिले में शिक्षा के शिक्षा हब कि स्थापना के प्रयासो पर चर्चा करते हुए इन स्थानो पर तकनिकी शिक्षः केंद्र स्थापित किये जायेंगे। जसवंत सिंह ने शिव क्षेत्र के राष्ट्रिय मरू उद्यान योजना से प्रभाविक गाँवों में विकास के समग्र प्रयास और स्थायी समाधान का वादा किया हें।