शहादत को सलाम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शहादत को सलाम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 11 अगस्त 2018

शहादत को सलाम मानव श्रृंखला जैसलमेर भोरवाला शक्ति नगर से फतेहगढ़ तक*

शहादत को सलाम मानव श्रृंखला जैसलमेर भोरवाला शक्ति नगर से फतेहगढ़ तक*

जिला कलेक्टर ओम कसेरा की खबरनवीसों से वार्ता*

*जैसलमेर 14 अगस्त को स्वर्णनगरी जैसलमेर में राष्ट्र भक्ति की भावना हिलोरे मारेगी जब शहादत को सलाम मानव श्रृंखला में दो लाख लोगों को शामिल कर भोरवाला शक्तिनगर से आराम किया.जाएगा।।जिला कलेक्टर ओम कसेरा शहादत को सलाम मानव श्रृंखला के आयोजन को लेकर शनिवार दोपहर खबरनवीसों से रूबरू हुए।।उन्होंने बताया कि देश के प्रति समर्पण,शहीदों के प्रति सम्मान और सरहदी जिलो की सुरक्षा दीवार मजबूत करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा मानव श्रृंखला का आयोजन गंगानगर से बाड़मेर सरहद तक कर रही है।।जैसलमेर जिले में यह श्रृंखला भोरवाला से शुरू होगी जो चिन्नू,अवाय,नाचना, सकड़िया,घन्टयाली,मोहनगढ़,काणोद, हमीर,बासनपीर, जैसलमेर शहर,छोड़,देवीकोट और फतेहगढ़ तक होगी यह बाड़मेर जिले को टच करेगी।।उन्होंने कहा कि जैसलमेर के हर आम खास नागरिक को राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत इस मानव श्रृंखला का हिस्सा बनने की अपील करता हूँ।उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा जैसलमेर के हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा।इसके लिए फो लाख तिरंगे तैयार किये गए है।।उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। आमजन इससे अधिक से अधिक जुड़े।