Jaisalmer City लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Jaisalmer City लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 26 जनवरी 2018

जैसलमेर में गणतंत्र दिवस समारोह में 27 लोगों को मिला प्रशस्ति-पत्र

जैसलमेर में गणतंत्र दिवस समारोह में 27 लोगों को मिला प्रशस्ति-पत्र

स्वर्ण नगरी जैसलमेर में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिला कलेक्टर कैलाशचंद मीना ने ध्वजारोहण किया. सराहनीय सेवाओं के लिए 27 लोगों को प्रशस्ति-पत्र दिए गए. कलेक्टर कैलाशचंद मीना ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी. उन्होंने देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों के साथ ही महान सपूतों को शत्-शत् स्मरण करते हुए कहा कि उनके बलिदान के कारण देश को आजादी मिली एवं महान् सपूतों ने देष के संविधान का निर्माण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया.




उन्होंनें कहा कि मुझे यह कहते हुए अत्यंत खुशी है कि राज्य सरकार ने चार वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश में प्रगति के नये कीर्तिमान स्थापित किए है. उन्होंनें कहा कि यह सफलता सबका साथ और सबके विष्वास का ही प्रतिफल है. उन्होंनें कहा कि मुख्यमंत्री के अभिनव सोच की ही परिणाम है कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की सफलता के नये आयाम स्थापित हुए है. इस अभियान की हर स्तर पर प्रशंसा हुई है.




उन्होंने कहा कि जैसलमेर जिले में भी भामाषाह योजना, ग्रामीण गौरव पथ, अन्नपूर्णा भण्डार के साथ ही षिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, विद्युत विस्तार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है एवं यह जिला विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर पर सीनियर माध्यमिक विद्यालय खोल कर षिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीणों को बहुत बडा तोहफा दिया है.