बाड़मेर 6 बोलेरो वाहन चोरी वारदातो का खुलासा, 4 वाहन बरामद, 1 आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता
बाड़मेर षरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस टीम द्वारा बाड़मेर षहर से चोरी हुए 4 बोलेरो केम्पर वाहन बरामद कर कुल 6 वारदातो का पर्दाफाष करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
विशेश टीम का गठन:- बाड़मेर षहर मे हो रही चैपहिया वाहन की वारदातो को गंभीरता से लेते हुए श्री षरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री खींवसिंह भाटी व श्री विजयसिह चारण वृताधिकारी बाड़मेर के निर्देषन में श्री रामप्रतापसिह नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली के नेतृत्व मे विषेश पुलिस टीम का गठन कर आवष्यक निर्देष दिये गये।
विषेश टीम द्वारा कार्यवाही:- टीम द्वारा घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर तकनीकी आसुचना व लगातार निगरानी रखकर पूर्व मे वाहन चोरी मे लिप्त जोधपुर सेन्ट्रल जेल मे आरोपी नरपतसिंह उर्फ नरेष पुत्र दुर्गाराम जाति जाट उम्र 20 वर्श निवासी मौखावा पुलिस थाना गुुडामालानी जिला बाडमेर को नामजद कर प्रोडक्षन वारंट पर जेल से पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर के प्रकरण में गिरफ्तार कर उससे तकनीकी रुप से गहन पुछताछ करने पर उसके द्वारा बाड़मेर षहर से 06 बोलेरो वाहन चुराना स्वीकार किया जिसपर उसकी निषादेही से अब तक कुल 4 बोलेरो केम्पर वाहन बरामद करने मे सफलता हासिल की गई है। आरोपी से गहनता से पुछताछ की जा रही है।
विषेश पुलिस टीम के सदस्य:- 1. श्री रामप्रतापसिंह नि.पु. 2. महेष कुमार उ.नि. 3. मगनखान स.उ.नि., 4. हरदान कानि., 5. नीम्बसिंह कानि., 6. रतनसिंह कानि. 7. बुधाराम कानि., 8. जोगाराम कानि. व 9. भरतकुमार कानि.।
इनकी रही विषेश भुमिका - श्री निम्बसिंह कानि., रतनसिंह कानि. व भरतकुमार कानि. की वाहन बरामद करने, मुलजिम की जानकारी कर दस्तयाब करने में विषेश भूमिका रही है।
विशेष पुलिस टीम को किया सम्मानित:- श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा उक्त प्रकरण का खुलाषा करने मे सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम के सदस्यो मे से थानाधिकारी को 2100 रूपये, उप निरीक्षक को 1500 रूपये, सहायक उप निरीक्षक को 1100 रूपये तथा कानिस्टेबल को 500 रूपये नकद ईनाम मय प्रषंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बाड़मेर षरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस टीम द्वारा बाड़मेर षहर से चोरी हुए 4 बोलेरो केम्पर वाहन बरामद कर कुल 6 वारदातो का पर्दाफाष करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है।
विशेश टीम का गठन:- बाड़मेर षहर मे हो रही चैपहिया वाहन की वारदातो को गंभीरता से लेते हुए श्री षरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री खींवसिंह भाटी व श्री विजयसिह चारण वृताधिकारी बाड़मेर के निर्देषन में श्री रामप्रतापसिह नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली के नेतृत्व मे विषेश पुलिस टीम का गठन कर आवष्यक निर्देष दिये गये।
विषेश टीम द्वारा कार्यवाही:- टीम द्वारा घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर तकनीकी आसुचना व लगातार निगरानी रखकर पूर्व मे वाहन चोरी मे लिप्त जोधपुर सेन्ट्रल जेल मे आरोपी नरपतसिंह उर्फ नरेष पुत्र दुर्गाराम जाति जाट उम्र 20 वर्श निवासी मौखावा पुलिस थाना गुुडामालानी जिला बाडमेर को नामजद कर प्रोडक्षन वारंट पर जेल से पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर के प्रकरण में गिरफ्तार कर उससे तकनीकी रुप से गहन पुछताछ करने पर उसके द्वारा बाड़मेर षहर से 06 बोलेरो वाहन चुराना स्वीकार किया जिसपर उसकी निषादेही से अब तक कुल 4 बोलेरो केम्पर वाहन बरामद करने मे सफलता हासिल की गई है। आरोपी से गहनता से पुछताछ की जा रही है।
विषेश पुलिस टीम के सदस्य:- 1. श्री रामप्रतापसिंह नि.पु. 2. महेष कुमार उ.नि. 3. मगनखान स.उ.नि., 4. हरदान कानि., 5. नीम्बसिंह कानि., 6. रतनसिंह कानि. 7. बुधाराम कानि., 8. जोगाराम कानि. व 9. भरतकुमार कानि.।
इनकी रही विषेश भुमिका - श्री निम्बसिंह कानि., रतनसिंह कानि. व भरतकुमार कानि. की वाहन बरामद करने, मुलजिम की जानकारी कर दस्तयाब करने में विषेश भूमिका रही है।
विशेष पुलिस टीम को किया सम्मानित:- श्री शरद चैधरी पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा उक्त प्रकरण का खुलाषा करने मे सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम के सदस्यो मे से थानाधिकारी को 2100 रूपये, उप निरीक्षक को 1500 रूपये, सहायक उप निरीक्षक को 1100 रूपये तथा कानिस्टेबल को 500 रूपये नकद ईनाम मय प्रषंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।