ब्यावर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ब्यावर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 13 जनवरी 2017

ब्यावर.घर में घुसकर आठ लोगों ने किया महिला के साथ एेसा गंदा काम



ब्यावर.घर में घुसकर आठ लोगों ने किया महिला के साथ एेसा गंदा काम


घर में घुसकर आठ लोगों ने किया महिला के साथ एेसा गंदा काम
टॉडगढ़ थाने के नेगडिय़ा निवासी एक महिला ने वहीं रहने वाले आठ लोगों के खिलाफ जबरन उसके घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। टॉडगढ़ थाने के दीवान कन्हैयालाल ने बताया कि नेगडिय़ा निवासी विमलाकंवर गत दिनों अपने घर पर अकेली थी।




इसी दौरान रंजिश को लेकर वहीं रहने वाले हिम्मतसिंह, गोविन्दसिंह, सोनू, सीतादेवी, गैफूसिंह, इन्दरसिंह, जितेन्द्रसिंह, किशनसिंह व नाथूसिंह जबरन उसके कमरे में आ गए। इससे पहले की वह कुछ बोल पाती उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में वह घायल हो गई।




ग्रामीणों को आता देख मारपीट कर रहे लोग भाग छूटे। पीडि़ता ने न्यायालय में परिवाद पेश किया। पुलिस ने परिवाद के आधार पर गुरुवार को मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

शनिवार, 9 जुलाई 2016

ब्यावर.आप भी जानकर चौंक जाएंगे,यहां होता है पुरूषों का प्रेगनेंसी टेस्ट!



ब्यावर.आप भी जानकर चौंक जाएंगे,यहां होता है पुरूषों का प्रेगनेंसी टेस्ट!
आप भी जानकर चौंक जाएंगे,यहां होता है पुरूषों का प्रेगनेंसी टेस्ट!

अमृतकौर चिकित्सालय में इन दिनों पुरुषों का भी प्रेगनेंसी टेस्ट किया जा रहा है। अस्पताल के पैथोलॉजी लैब में छह युवकों का अब तक प्रेगनेंसी टेस्ट हो चुका है। विभाग को भेजी गई साप्ताहिक रिपोर्ट तो यही कह रही है।




युवकों सहित महिलाओं की यह रिपोर्ट जब आरोग्य ऑनलाइन साइट पर अपलोड की गई तो जानकारों में अमृतकौर चिकित्सालय चर्चा का विषय बना रहा।




मुख्यालय से जब इस संबंध में जानकारी मांगी गई तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। अस्पताल प्रशासन अब इस मामले पर लीपापोती करने के साथ आरोग्य ऑनलाइन साइट को दुरुस्त करने में जुट गया।

चिकित्सालय से आरोग्य ऑनलाइन साइट पर 23 जून को शाम 6 बजकर 32 मिनट पर उस दिन पैथोलॉजी लैब में हुई जांच रिपोर्ट को अपलोड किया गया। इसमें सीरियल संख्या एक पर टेस्ट का नाम (यूरियन प्रेगनेंसी टेस्ट) लिखा हुआ है।




इसके आगे ओपीडी में जांच के लिए आए पुरुषों की पे्रगनेंसी टेस्ट संख्या 6, महिलाओं के टेस्ट की संख्या 377 लिखी हुई है। इंडोर में केवल 7 महिलाओं के पे्रगनेंसी टेस्ट की रिपोर्ट लिखी है।




कुल 390 लोगों की प्रेगनेंसी जांच हुई। इसमें पुरुषों की संख्या 6 बताई गई है, जिनका 23 जून को प्रेगनेंसी टेस्ट बताया गया। इसके अलावा खून की स्लाइड लेकर मलेरिया या खून में अन्य कीटाणु की जांच की गई। इनकी संख्या आउटडोर में पुरुषों की 5, महिलाओं की 13 है। इंडोर से एक भी मरीज की जांच नहीं की गई। खून की 18 लोगों की जांच हुई।

इस संबंध में कार्यवाहक पीएमओ डॉ. प्रमोद पोरवाल का कहना है कि इस बारे में जानकारी ली जाएगी। कहां से रिपोर्ट बनी या कहां गलती हुई, इसके बारे में पता करके उसे दुरुस्त कराया जाएगा