जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

नागौर डी एम् डॉ सोनी की अनूठी पहल ,प्रषासन पहुंचा जिला पुस्तकालय में, किताबों के रिकाॅर्ड की जानकारी ली

नागौर डी एम् डॉ सोनी की अनूठी पहल ,प्रषासन पहुंचा जिला पुस्तकालय में, किताबों के रिकाॅर्ड की जानकारी ली
पुरानी सब्जी मंडी, सुगनसिंह सर्किल और मुख्य बाजार का भी किया दौरा


नागौर, 28 जुलाई। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देष पर मंगलवार को संयुक्त निरीक्षण दल गांधी चैक स्थित जिला पुस्तकालय पहुंचा। उपखण्ड अधिकारी अमित चैधरी के साथ गए जांच दल ने जिला पुस्तकालय में रखी पुस्तकों की भौतिक स्थिति को देखा। उन्होंने यहां पुस्तकों के रिकाॅर्ड की जानकारी भी ली।
जिला पुस्तकालय के निरीक्षण के बाद उपखण्ड अधिकारी अमित चैधरी, पुलिस उप अधीक्षक मुकुल शर्मा और नगर परिषद आयुक्त जोधाराम बिष्नोई ने त्रिपोलिया दरवाजा के अंदर स्थित मुख्य बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, पंसारी बाजार आदि का भी दौरा किया और व्यापारियों से कोरोना के संक्रमण की रोकथाम व बचाव को लेकर निर्धारित गाइडलाइन का पालन करने के निर्देष दिए। संयुक्त निरीक्षण ने यहां बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था का भी जायजा लिया। इसके बाद उपखण्ड अधिकारी चैधरी ने संयुक्त निरीक्षण दल के साथ शहीद सुगनसिंह सर्किल और सुभाष काॅलोनी में एफसीआई की ओर से जाने वाली सड़क का भी मौका मुआयना किया।

गुरुवार, 23 जुलाई 2020

नागौर की निराली पहलः- गांवों में चलेगा ’’रास्ता खोलो अभियान’’ आसान होगी गांव-ढ़ाणी और खेतों की राह


नागौर की निराली पहलः- गांवों में चलेगा ’’रास्ता खोलो अभियान’’

आसान होगी गांव-ढ़ाणी और खेतों की राह

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने नवाचार के तहत जारी किए दिशा-निर्देश

नागौर, 23 जुलाई। देष की खुषहाली का रास्ता खेतों की हरियाली से होकर गुजरता है, इन्हीं रास्तों पर अब धरतीपुत्र कहे जाने वाले किसानों की राह सरकार आसान कर देगी तो वह दुआ तो देंगे ही, साथ ही बिना किसी चिंता के उन्नत कृषि की ओर अपना पूरा ध्यान देंगे। जी हां, नागौर जिले में किसानों के लिए गांव-ढाणी और खेतों की ओर जाने वाली राह आसान करने के लिए जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने नवाचार करते हुए रास्ता खोलो अभियान शुरू करने की कार्ययोजना लागू कर दी है।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रास्तों की भूमि पर अतिक्रमण को लेकर जनसुनवाई एवं जिला भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या में परिवाद प्राप्त हो रहे है तथा रास्तों को लेकर न्यायालय में भी वाद दायर किये जाते रहते हैं। रास्तों पर किये गये अतिक्रमण के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आपस में वैमनस्य, गुटबाजी एवं लड़ाई-झगड़े होते रहते है, जिससे ग्रामीणजन का आपस में सामंजस्य नहीं रहता हैं तथा ग्राम का सर्वांगीण विकास भी नहंी हो पाता है। ऐसे प्रकरणों में निरन्तर बढोतरी होने से आमजन को न्यायालय के चक्कर लगाने एवं जन-धन की हानि होने के साथ-साथ क्षेत्र की कानून व्यवस्था भी प्रभावित होती है। इसलिए जिला प्रषासन नागौर ने रास्तें सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण हेतु ’’रास्ता खोलो अभियान’’ चलाये जाने का निर्णय लिया है।

इस अभियान के तहत आम रास्तों, गोचर भूमि पर अतिक्रमण को हटाने, बंद किए जा चुके खातेदारी रास्तों को खुलवाने, राजस्व अभिलेख में दर्ज रास्ते, काष्तकारों की कृषि जोत के विभाजन करने से पूर्व रास्तों का प्रावधान करने, आम रास्ते निकालने, राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, राजकीय भूमि पर से सार्वजनिक रास्ता निकालने तथा खातेदार किसान को उसकी जोत यानी खेत तक पहुंने के लिए राजकीय चारागाह भमि में से होकर रास्ता देने तथा खातेदारी भूमि में से होकर नवीन रास्ते निकालने और विद्यमान रास्ते को चैड़ा करने संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।

पुलिस हर कदम पर प्रशासन के साथ

अभियान की कार्ययोजना को अंतिम रूप देने के लिए जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला पुलिए अधीक्षक डाॅ. श्वेता धनकड़ ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीणा क्षेत्रों में रास्ते संबंधी विवादों का निस्तारण तथा अतिक्रमण दूर करने के लिए चलाए जाने वाले ’’रास्ता खोलो अभियान’’ में पुलिस अपनी पूरी सहभागिता देगी। इसे लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर व डीडवाना सहित समस्त उपखण्ड मुख्यालयों पर नियुक्त उप अधीक्षक अभियान में स्थानीय प्रशासन को पुलिस जाप्ता करवाने की व्यवस्था करवाएंगे। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार भी मौजूद थे।


अतिरिक्त जिला कलक्टर रहेंगे नोडल अधिकारी

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने ’’रास्ता खोलो अभियान’’ के लिए समग्र रूप से अति. जिला कलक्टर नागौर मनोज कुमार को जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं अति.जिला कलक्टर डीडवाना प्रभातीलाल जाट अपने क्षेत्र में प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए नोडल अधिकारी होगें। वहीं उपखण्ड क्षेत्रों में रास्ते संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए रास्ता खोलो अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर संबंधित उपखण्ड अधिकारी को उनके क्षेत्र का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। अभियान के दौरान यदि कोई कानून व्यवस्था का प्रकरण सामने आए तो अति. जिला कलक्टर नागौर व डीडवाना सम्बन्धित अति.जिला पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर समस्या का निराकरण करेगें। राज्य तथा संभाग व जिला तथा उपखण्ड स्तर पर जनसुनवाई अथवा अन्य माध्यम से प्राप्त होने वाले रास्तों से सम्बन्धित प्रकरणों तथा अभ्यावेदनों को एक रजिस्टर में दर्ज कर किया जायेगा।
एसडीओ करेंगे साप्ताहिक समीक्षा, पहली कार्रवाई  31 जुलाई से

जिला कलक्टर के निर्देषानुसार ’’रास्ता खोलो अभियान’’ के तहत उपखण्ड अधिकारी सप्ताह में एक बार तहसीलदार, थानाधिकारी, विकास अधिकारी के साथ बैठक कर रास्तों से सम्बन्धित प्रकरणों की समीक्षा करेगें तथा आसानी से खुलने वाले रास्तों का चिन्हीकरण कर सप्ताह में कम से कम तीन रास्तों की समस्या का समाधान करेगें। इस प्रकार के अभियान की सफलता के लिए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियांे को जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने के निर्देष दिए गए हैं। ‘‘राजस्व शाखा‘‘ द्वारा उपखण्ड वार पंजिका का संधारण किया जाएगा। उक्त पंजिका में नियमित रूप रास्ते की समस्याओं का अंकन किया जाकर अपडेट रखा जाएगा।
उपखण्ड अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र में स्थित रास्तों की समस्याओं का चिन्हीकरण कर दिनांक 27.7.2020 तक एक सूची तैयार कर मय कार्ययोजना के ‘‘राजस्व अनुभाग‘‘ में दिनांक 28.7.2020 तक आवष्यक रूप से भिजवाना सुनिष्चित करेगें। इस अभियान के अन्र्तगत पहली कार्रवाई दिनांक 31.7.2020 (षुक्रवार) से प्रारम्भ की जाएगी। इसके बाद प्रत्येक शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने व रास्ता खुलवाने हेतु राजस्व अधिकारियों व पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जाएगी। यदि किन्ही कारणों से शुक्रवार को कार्यवाही संभव नही हो तो आगामी दिवस यानि शनिवार को अनिवार्य रूप से की जाएगी।


आमजन से सहयोग की अपील

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी व गोचर भूमि तथा खेतों, गांव-ढाणियों की जाने वाले रास्तों पर से अतिक्रमण हटाने के लिए शुरू किए जाने वाले   ’’रास्ता खोलो अभियान’’ अभियान में आमजन से सहयोग की अपील की है। डाॅ.सोनी ने कहा है कि नागौर एक कृषि प्रधान जिला है, यहां के किसान व ग्रामीण अपनी प्रगतिशील सोच के लिए जाने जाते  है, आशा है खेतों  व ढाणियों को सुगम बनाने तथा अतिक्रमण हटाने के लिए इस अभियान में जिले के ग्रामवासी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिलेगा। जिला प्रशासन को भरोसा है कि यह अभियान सफल रहेगा और पूरे राज्य में इस लोककल्याणकारी कार्य के लिए नागौर वासी सराहना के पात्र बनेंगे।


अत्याचार पीड़ित व्यक्ति, आश्रित और साक्षियों से यात्रा भत्ता व दैनिक भत्ता को लेकर मांगे आवेदन

नागौर, 23 जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) योजना यथासंषोधित नियम 2016 के नियम-11 के अन्र्तगत अत्याचार से पीडित व्यक्ति, उसके आश्रित तथा साक्षियों को उनके आवास स्थान से अधिनियम अन्र्तगत दर्ज प्रकरण के अन्वेषण या सुनवाई या विचारण के स्थान तक का यात्रा भत्ता एवं दैनिक भत्तें के नियमानुसार भुगतान किया जाता है।
इसके लिए अत्याचार से पीडित व्यक्ति, उसके आश्रित तथा साक्षियों को अन्वेषण या सुनवाई या विचारण के स्थान पर सम्बन्धित अधिकारी से यात्रा एवं दैनिक भत्ता दावा प्रपत्र प्राप्त कर निम्नांकित अधिकृत अधिकारीयों जैसे लोक अभियोजक, सहायक लोक अभियोजक, न्याय शाखा प्रभारी अधिकार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध सहायक, उपखण्ड अधिकारी, कार्यपालक मजिस्ट्रेट, वृत्ताधिकारी, पुलिस उपअधीक्षक, थानाधिकारी से उपस्थिति प्रमाण-पत्र जारी करवा कर उपस्थिति प्रमाण-पत्र का प्रारूप सम्बन्धित अधिकारी से प्राप्त करें। इसके पश्चत निर्धारित प्रारूप में क्लेम प्रार्थना पत्र मय उपस्थिति प्रमाण-पत्र कार्यालय सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नागौर में जमा करवाएं। निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र जमा कराने पर पीडित/आश्रित/साक्षी नियमानुसार यात्रा भत्ता एवं दैनिक भत्तें का लाभ प्राप्त कर सकते है।



भवन एवं संनिर्माण श्रमिक पंजीयन कराएं, लें विभिन्न योजनाओं का लाभ

नागौर, 23 जुलाई। राज्य सरकार की ओर से भवन एवं संनिर्माण श्रमिकों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इसके लिए जरूरी है बस उन्हें इसके रूप में श्रम विभाग में अपना आॅनलाइन पंजीयन करवाना।
नागौर के सहायक श्रम आयुक्त गजेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल राजस्थान जयपुर की ओर से ऐसे निर्माण श्रमिक जिसने पिछले 12 माह में कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया हो तथा उसकी उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य हो तो वे  हिताधिकारी के रूप में पंजीयन कराने के पात्र हैं। संबंधित निर्माण श्रमिक के लिए पंजीयन की कार्यवाही ई मित्र पर ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है।  निर्माण श्रमिक अपना पंजीयन कराकर निम्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ऑनलाइन ई मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
सहायक श्रम आयुक्त ने बताया कि निर्माण श्रमिकों के लिए शिक्षा व कौशल विकास योजना, निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना, निर्माण श्रमिक सुलभ आवास योजना, निर्माण समिति जीवन में भविष्य सुरक्षा योजना, शुभ शक्ति योजना सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना, प्रसूति सहायता योजना, सिलिकोसिस पीड़ित आदि कार्यों हेतु सहायता योजना संचालित की जा रही है।

सोमवार, 20 जुलाई 2020

नागौर, जरूरतमंद को हर स्तर तक मिले योजनाओं का लाभः सोनी

नागौर,  जरूरतमंद को हर स्तर तक मिले योजनाओं का लाभः सोनी


जिला कलक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए

बीस सूत्री कार्यक्रम के लक्ष्यों की पूर्ति के दिए निर्देश


नागौर, 20 जुलाई। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को उसकी पात्रता के अनुसार सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए। रोजगार, घर, पेयजल व विद्युत सुविधा, खाद्य आपूर्ति तथा बच्चों की शिक्षा व पेंशन तक की सुविधा सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत देय हैं, जिन्हें हर पात्र जरूरतमंद को दिलाने की कार्रवाई प्रत्येक विभाग के जिला से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक बैठे अधिकारी व कार्मिक आवश्यक रूप से करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने यह निर्देश सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए।
जिला मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी आईटी सेंटर में सोमवार को हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों से भी संवाद किया और विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के तहत रोजगार व रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिलाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 125 दिन तक चलाए जाने वाले इस अभियान में अधिक से अधिक प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया करवाते हुए इसके लक्ष्य पूरे किए जाएं।
जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत भवन निर्माण, सामुदायिक शौचालय निर्माण, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राज. कौशल एप, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कामों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा के तहत जिले में तीन लाख ग्रामीणों को 100 दिन का रोजगार दिए जाने के लक्ष्य को हासिल करने के निर्देश मुख्य कार्यकारी जिला परिषद व समस्त विकास अधिकारियों को दिए। डाॅ. सोनी ने कहा कि मनरेगा के तहत तालाब खुदाई, सफाई, सड़क किनारे पटरी निर्माण, पौधरोपण, खेल मैदान विकास करने के साथ-साथ नए तरीके से ठोस काम करवाने की कार्ययोजना बनाकर उसे धरातल पर अमलीजामा पहनाया जाए। कलक्टर ने समस्त विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में नए सामुदायिक शौचालय निर्माण के प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को सफाई व्यवस्था चैक-चैबंद रखते हुए शहरी क्षेत्र में पेयजल समस्या का निस्तारण करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र सोनी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र परिवारों सहित सिलिकोसिस व एचआईवी से ग्रसित मरीजों को सरकार की ओर से उनके लिए  निर्धारित हर योजना का लाभ दिलाने और उसकी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिलिकोसिस के मरीजों को पेंशन, खाद्य सुरक्षा और आर्थिक सहायता दिए जाने के काम को लेकर जिला रसद अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त और एमई, खनिज विभाग को संयुक्त रूप से रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। डाॅ. सोनी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा राजकीय जेएलएन अस्पताल के पीएमओ प्रतिनिधि को निर्देश दिए कि वे एड्स कंट्रोल सोसाइटी से नागौर जिले में एचआईवी पाॅजिटिव मरीजों की सूची तैयार करवाएं और उन्हें भी सरकार की ओर से निर्धारित सहायता दिलवाएं।
उन्होंने प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों के खेतों में सौर उर्जा संयंत्र विकसित करने के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता को ग्राउण्ड रिपोर्ट के आधार पर कार्ययोजना बनाकर काम करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक को आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका विकसित करने के लिए आई बजट राशि का कार्ययोजना बनाकर उपयोग करने के निर्देश दिए। डाॅ. सोनी ने निर्देश दिए कि पोषण वाटिका विकसित करने के लिए पौधों का चयन कर उसका ब्लूप्रिंट तैयार करते हुए कार्ययोजना को मूर्तरूप देवें। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक को निर्देश दिए गए है कि पालनहार योजना में अधिक से अधिक पात्र परिवार लाभान्वित हों, इसके लिए शिक्षा विभाग के डाटा प्राप्त कर काम को गति प्रदान करें।
जिला कलक्टर ने सभी जिला एवं उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लंबित प्रकरणों का निस्तारण जल्द से जल्द करें। इसके लिए दस सर्वाधिक पुराने लंबित प्रकरणों की लिस्टिंग तैयार कर उनका निस्तारण किया जाए। डाॅ. सोनी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बारिश के मौसम में वन विभाग के सहयोग से अधिकाधिक पौधरोपण करें। इसके लिए कार्ययोजना के मुताबिक सभी सरकारी कार्यालयों की मुख्य दीवार और सड़क के बीच की जगह में छायादार वृक्षों के पौधे लगाएं। पौधरोपण के बाद यहां ट्री गार्ड भी लगाएं जाएं। संबंधित विभागीय कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी इन पौधों की नियमित देखभाल करें।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बैठक के दौरान बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति रिपेार्ट पर भी समीक्षा की। जिला कलक्टर ने उत्तर मैट्रिक छात्रवृति, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सांसद व विधायक निधि के तहत हुए कार्यों, सड़क किनारे पटरी निर्माण के कार्य, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना, नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, एमसीएचएन डे सेवाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए इनमें और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियमित सैक्टर मिटिंग करें और एएनएम को चिकित्सा सेवाएं सुदृढ़ करने का प्रशिक्षण दें।
जिला कलक्टर ने राजश्री योजना की समीक्षा करते हुए इसकी प्रथम व द्वितीय किस्त का भुगतान समय पर किए जाने और इसकी समयबद्ध माॅनिटरिंग करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि राजश्री योजना की द्वितीय किस्त का भुगतान समय पर हो, इसके लिए बालिका का टीकाकरण समयबद्ध तरीके से हो, इसके लिए जिला अस्पताल से लेकर उप स्वास्थ्य केन्द्र पर नियुक्त एएनएम अपडेट रहते हुए काम करें और नियमित रिपोर्टिंग करें। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से समन्वय करते हुए नियमित टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्यों की प्राप्ति करें।
कोविड-19 की रोकथाम व बचाव को लेकर निर्धारित मैनेजमेंट सिस्टम की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने अधिकाधिक सैम्पल लिए जाने और राजकीय जेएलएन अस्पताल में स्थापित आरटी-पीसीआर लैब में इसकी राउंड द क्लाॅक जांच किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि बीकानेर व अजमेर के राजकीय मेडिकल काॅलेज में नागौर जिले के कोरोना सैम्पल की लंबित जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द करवाएं। डाॅ. सोनी ने कोरोना सैम्पल जांच करवाने व्यक्तियों के मोबाइल पर एस.एम.एस भेजने की सुविधा जल्द शुरू करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के प्रयासों की सराहना भी की। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए किए होम क्यूरांटाइन में रह रहे जो भी व्यक्ति कोरोना रोकथाम की गाइडलाइन की अवहेलना करें तो उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करें।
चार घटनाओं पर रखें गंभीरता, तत्काल सूचना करें
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को प्रत्यक्ष और वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए निर्देश दिए कि वे जिले में कहीं भी महिला पर हुए अत्याचार, सड़क दुर्घटना में हुई मास कैजुअल्टी, जातीय हिंसा तथा मानसून के दौरान आई प्राकृतिक आपदा की सूचना तत्काल मुहैया करवाएं। डाॅ. सोनी ने कहा कि ऐसी घटनाओं की सूचना जिला प्रशासन को तत्काल मिलने से समय पर कार्रवाई हो सकेगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार ने जन अभाव अभियोग समिति और संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण समय पर करते हुए जिला मुख्यालय को अवगत कराने के निर्देश सभी जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप, जिला रसद अधिकारी पार्थसारथी, एवीवीएनल के अधीक्षण अभियंता आर.बी.सिंह, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता भंवराराम चैधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक दुर्गासिंह उदावत, सीपीओ श्रवणलाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार वाजपेयी सहित विभिन्न विभागों के जिला सतरीय अधिकारी मौजूद रहे। वहीं वीडियो कांफ्रेसिंग पर सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी व तहसीलदार सहित खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

--