जेसलमेर सीमा सुरक्षा बल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जेसलमेर सीमा सुरक्षा बल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

जेसलमेर सीमा सुरक्षा बल की 50वीं ‘अंतर फ्रंटियर सपोर्ट वैपन शूटिंग प्रतियोगिता’ का हुआ आगाज

 जेसलमेर सीमा सुरक्षा बल की 50वीं  ‘अंतर फ्रंटियर सपोर्ट वैपन शूटिंग प्रतियोगिता’ का हुआ आगाज 





जेसलमेर सरहद पर मंगलवार को श्री अमित लोढा, महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल फ्रंटियर राजस्थान के मार्ग दर्शन में भारत की अग्रिम रक्षा पंक्ति के रुप में विख्यात विश्व के सबसे बडे सीमा रक्षक बल बी0एस0एफ0 ने अपने 50वें ‘अंतर फ्रंटियर सपोर्ट वैपन शूटिंग प्रतियोगिता’ का आगाज आज से जैसलमेर में स्थित किशनगढ फील्ड फायरिंग रेंज पर शुरू कर दिया है। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन क्षेत्रीय मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल, जैसलमेंर (उत्तर) के उप-महानिरीक्षक श्री मुकेश कुमार सिहं, आई0पी0एस0 द्वारा किया गया । इस मौके पर श्री संजय शर्मा (कमांडेंट), श्री सतीश कुमार शास्त्री (कमांडेंट) व बल के कई अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारीगण, मिडियाकर्मी व प्रतियोगिता  में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागी मौजूद रहे । मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की घोषणा के पश्चात उपस्थित निशानेबाजों द्वारा इमदादी हथियारों के फायर का प्रदर्शन किया गया जिनके धमाकों की आवाज से पूरा आकाश गुंजायमान हो गया।  उक्त दोनों ही हथियारों को बल का प्रमुख हथियार माना जाता हैं व दोनो ही हथियार बेहद घातक मारक क्षमता रखते हैं व सीमा सुरक्षा बल के बेहद विश्वसनीय हथियार माने जाते हैं । उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अथिति द्वारा 50वें ‘अंतर फ्रंटियर सपोर्ट वैपन शूटिंग प्रतियोगिता’ के अवसर पर प्रतियोगिता को समर्पित एक बुकलेट का भी विमोचन किया गया ।