सभापति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सभापति लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 2 दिसंबर 2019

जैसलमेर नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला का पदभार ग्रहण समारोह मंगलवार को,

जैसलमेर नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला का पदभार ग्रहण समारोह मंगलवार को,

उप सभापति एवं पार्षदगण का स्वागत कार्यक्रम,

केबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला एवं शाले मोहम्मद की मौजूदगी मेंं होगा समारोह

जैसलमेर, 02 दिसम्बर/जैसलमेर नगर परिषद के नवनिर्वाचित सभापति हरिवल्लभ कल्ला का पदभार ग्रहण तथा उप सभापति एवं पार्षदगण का स्वागत समारोह 3 दिसम्बर, मंगलवार को अपराह्न 3 बजे नगर परिषद कार्यालय में आयोजित होगा।

समारोह में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता प्रभारी मंत्री, जल संसाधन मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला करेेंगे। इस अवसर पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, प्रधान अमरदीन फकीर तथा गोविन्द भार्गव विशिष्ट अतिथि होंगे।

मंगलवार, 26 नवंबर 2019

बिग ब्रेकिंग हरी वल्लभ कल्ला बने जैसलमेर के सभापति

बिग ब्रेकिंग हरी वल्लभ कल्ला बने जैसलमेर के सभापति 

जैसलमेर नगर परिषद जैसलमेर के सभापति के दिलचस्प मुकाबले में निर्दलीय हरी वल्ल्भ कल्ला नए सभापति बन गए उन्होंने भाजपा के विक्रम सिंह को हराया ,कांग्रेस के प्रत्यासी कमलेश छंगाणी तीसरे स्थान पर रहे ,भाजपा से आठ वोट क्रॉस हुए ,हरी वल्ल्भ के जितने के  बाद समर्थको में खासा उत्साह ,पूर्व सभापति अशोक तंवर को कंधे पे उठा नारे लगाए ,ये वर्चस्व की लड़ाई विधायक रूपाराम धंदे और फ़क़ीर गट के सेल मोहम्मद के बीच थी ,एक बार फिर फ़क़ीर परिवार ने अपना वर्चस्व कायम किया    

बिग ब्रेकिंग बाड़मेर दीपक माली बने १२ वे सभापति

 बिग ब्रेकिंग बाड़मेर दीपक माली बने १२ वे सभापति 

बाड़मेर नगर परिषद सभापति चुनाव आज सम्पन हुए,बारमेर को दीपक माली के रूप में १२ व सभापति मिल गया ,कांग्रेस के दीपक माली को 40 और भाजपा के हरीश सोनी को १५ मत मिले जबकि भाजपा के पास 18 पार्षद जीते हुए थे ,कड़ी सुरक्षा  नगर परिषद में सभापति के लिए मतदान शुरू हुआ ,एक घंटे में सभी पार्षदों के वोट पड़  गए ,

शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

जैसलमेर सभापति चुनाव सचिन गहलोत की मूंछ की लड़ाई बनी


जैसलमेर सभापति चुनाव  सचिन गहलोत की मूंछ की लड़ाई बनी 

जैसलमेर जैसलमेर नगर परिषद चुनावो में बहुमत से दूर रही कांग्रेस और भाजपा अपने अपने सभापति बनाने के दांव  हैं कोंग्रस के चार तो भाजपा का एक प्रत्यासी मैदान में हे ,कांग्रेस की लड़ाई विधायक रूपाराम धंदे और फ़क़ीर परिवार से निकल सचिन पायलट और अशोक गहलोत की मूंछ की लड़ाई बन गयी हैं ,सचिन पायलट गट के विधायक रूपाराम धंदे अपने आदमी को सचिन से टिकट दिला पहली बाज़ी जीत ली. तो फ़क़ीर गुट  ने पूर्व विधायक दिवंगत गोवर्धन कल्ला के परिवार के हरिवल्लभ कल्ला पर दांव खेलते हुए उन्हें सभापति का दावेदार बनाते हुए फार्म दाखिल करवा दिया , इधर सूत्रानुसार विधायक खेमे में दस तो फ़क़ीर गुट के पास तीन निर्दलीय सहित 16 पार्षद होने का दावा किया जा रहा हैं ,इधर भाजपा द्वारा पहली बार राजपूत उम्मीदवार उतारने के बाद भाजपा में धड़ेबंदी हो गई ,भाजपा में तोड़फोड़ की सम्भावना इंकार नहीं किया जा सकता ,कांग्रेस ने सामान्य चेहरा कमलेश छंगाणी को उतरा जिस पर  विवाद उभर आया ,कांग्रेस के अधिकांश लोग हरिवल्ल्भ कल्ला को बनाने के पक्ष में हैं ,सभापति की इस जंग को सचिन गहलोत की लड़ाई के रूप में देखि जा रही हैं ,सूत्रानुसार अशोक गहलोत की इच्छा हे हरिवलभ कल्ला सभापति बने ,उनके इसारे पर ही कल्ला को मैदान में उतारा गया हैं   ,जैसलमेर की राजनीती में चाणक्य माने जाने वाले धुरंधर फ़क़ीर गुट खुलकर कल्ला का साथ दे रहे हैं ,इस गुट मे पूर्व सभापति अशोक तंवर ,प्रधान अमरदीन फ़क़ीर ने कमान संभल रखी हैं ,तो कांग्रेस प्रत्यासी के पक्ष में विधायक रूपाराम धंदे अपनी ताकत लगा रहे हैं ,भाजपा द्वारा शहर की दो प्रमुख जातियों ब्राह्मण और हज़ूरी के उम्मीदवारों को किनारे कर राजपूत उम्मीदवार विक्रम सिंह को उतारा हे जिसे अधिकांश भाजपाई पचा नहीं पा रहे ,विधायक खेमे के दो पार्षद  फ़क़ीर के साथ हे फ़क़ीर गट ने तीन निर्दलीय और भाजपा के कुछ पार्षदों का समर्थन हासिल करने का दावा किया हैं ,चुनाव में तीन दिन बाकि हैं,एक बार फिर वर्चस्व की इस लड़ाई में कौन आगे रहेगा यह समय के गर्भ में हैं,कांग्रेस के ही दो पार्षद प्रवीण सुदा और खीम सिंह भी सभापति पद के लिए ताल ठोक  चुके हैं , सम्भावना हे ये दोनों फ़क़ीर गुट  के समर्थन में फार्म वापिस लेंगे,सभापति चुनाव को विधायक और फ़क़ीर गुट अपनी अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना बैठे हैं , भाजपा कांग्रेस की गुटबाज़ी का फायदा उठा  कांग्रेस से जीते राजपूत उम्मीदवारों को समाज के नाम पर तोड़ने का दांव खेल रही हैं,

बुधवार, 23 अक्टूबर 2019

*जैसलमेर सभापति के लिए एक गांधीवादी चेहरा अशोक तंवर,सेवा के जज्बे ने दी नई पहचान*

*जैसलमेर सभापति के लिए एक गांधीवादी चेहरा अशोक तंवर,सेवा के जज्बे ने दी नई पहचान*
अशोक तंवर 

जैसलमेर अब जबकि शहरों की सरकार बनाने का बिगुल बज चुका है।सरहदी जिले जेसलमेर में भी शहरी सरकार बनाने की जुगत में जन प्रतिनिधि लग चुके है।शहर की सरकार के मुखियो के नाम भी आगे आने लगे है।इस बार भी सर्वाधिक चर्चित चेहरा पूर्व सभापति ट्रेवल्स व्यवसायी अशोक तँवर का नाम सबसे आगे की पायदान पर है।।अशोक तंवर 2009 में जनता द्वारा चुने गए प्रथम अध्यक्ष बने।इनके कार्यकाल में जेसलमेर नगर पालिका से नगर परिषद में क्रमोन्नत हुई।।अशोक तँवर के बेहतरीन कार्यकाल को लोग आज भी याद करते है।।अशोक तंवर गांधी वादी विचारों और धार्मिक प्रवृत्ति के रूप में जाने जाते है।पूर्व विधायक गाँधीवादी नेता स्व गोवर्धन कल्ला के जीवन से आप काफी प्रभावित थे ,उनसे आपने बहुत कुछ सीखा ।उनके जरूरतमंदों की सेवा के जज्बे के जेसलमेरवासी कायल है।।कांग्रेस के सिपाही के रूप में अपनी खास पहचान बनाने वाले अशोक तंवर क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी रहे है।।विभिन्न  खेल संघों से उनका सीधा जुड़ाव है तो सामाजिक सरोकार से जुड़ी दर्जन भर विभिन संस्थाओं के पदाधिकारी भी है।।उन्होंने अपने कार्यकाल में जेसलमेर में सर्वाधिक पट्टे जारी कर गरीब जनता को बड़ी राहत पहुंचाई थी।सबसे बड़ी बात है उनके राजनीतिक करियर पर कोई दाग नही है यही कारण है कि स्थानीय केबिनेट मंत्री से लेकर विधायक तक कि पहली पसंद बने है।।अशौक तँवर खुद जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते है।खासी संख्या में युवा वर्ग उनसे सीधा जुड़ाव रखते है।।कांग्रेस सरकार सत्ता के आने के बाद अशोक तंवर ने स्वतंत्रता सेनानी मंगल सिंह तंवर सार्वजनिक पार्क का जिस तरह विकास कार्य करवाए लोग उनके मुरीद हो गए।हाल ही में उन्होंने शहर के मुख्य ह्रदय स्थल गांधी चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित कर लोगो का दशकों पुराना सपना साकार किया।।अशोक तंवर ने बताया कि उन्होंने जेसलमेर के विकास को लेकर एक सपना देखा है जिसे मूरत रूप देने के उद्देश्य से अपनी दावेदारी पेश कर रहा हूँ।जेसलमेर शहर के हेरिटेज स्वरूप को बरकरार रखते हुए कुछ खास योजनाए जेहन में है तो कच्ची बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों के लिए भूमि आवंटन और पट्टा वितरण उनकी खास परियोजनाओं में शामिल है।साथ ही शहरी क्षेत्र और किले निवासियों के स्टेट ग्रांट के पट्टे का कार्य काफी बाकि हैं जिसे पूरा करना हे,उन्होंने बताया की शहर के चार स्थानों से जिले के बुजुर्गो के लिए ई रिक्शा की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराने की भी योजना हैं ,।इधर अशोक  तँवर को सभापति बनाने के लिए युवाओ की टीम सक्रिय हो गई है।छतीस कौम में अपनी खास पहचान बनाने वाले तंवर सभापति की रेस में सबसे आगे हैं।

सोमवार, 30 मई 2016

बाड़मेर सभापति के विरोध में लामबंद्ध हुए पार्षद



बाड़मेर सभापति का तकिया कलाम ’’मुझे सब मालूम है ’’

सभापति के विरोध में लामबंद्ध हुए पार्षद


बाड़मेर

बाड़मेर नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड है सभापति भी कांग्रेस पार्टी के है फिर भी कांग्रेसी पार्षदों के वार्ड में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है न ही खाद्य सुरक्षा योजना का वार्ड वासियों को लाभ मिल रहा है। सभी वार्डो में कचरे के ढेर पड़े है नियमित सफाई नहीं हो रही है। बाड़मेर शहर की मुख्य सड़के टूटी हुई पड़ी है। अतिक्रमण दिनों दिन बढ रहे है। कांग्रेसी पार्षदों द्वारा सभापति व आयुक्त को कई बार सूचित करने पर किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं हुआ। सभापति के तकिया कलाम शब्द मुझे सब मालूम है से आहत होकर कांग्रेसी पार्षद दिलीपसिंह गोगादे, नरेष देव सहारण, किषोर शर्मा, रेणू दर्जी, राजू देवी, रूखमणी देवी, सुआ देवी, तरूण सिंधी, पिताम्बर सोनी ने सयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बाड़मेर शहर के विकास के लिए जनता ने हम सब को चुना है और वार्डो में विकास के लिए हमने कई बार सभापति को मौखिक कहा,लिखित में दिया, फिर भी हमारे वार्डो में सफाई, सिवरेज, अंडर ग्राउण्ड केबलिंग, रोड़, नाली, इत्यादि कई प्रकार के विकास कार्य नहीं हो रहे है। वार्ड नम्बर 6 पार्षद रूखमणी देवी ने बताया कि चंचल प्राग मठ से होकर पीपली चौक की नाली हमेषा ऑवरफ्लो होती है नाली का पानी सड़क पर आ जाता है। इस समस्या को कई बार मैने सभापति को बताया फिर भी उसका कुछ भी समाधान निकाला और न ही सफाई कर्मी समय पर आकर सफाई करते है। खाद्य सुरक्षा योजना में अभी तक एक भी नाम मेरे वार्ड का इस योजना में नहीं जुड़ा है।

वार्ड संख्या 18 पार्षद दिलीपसिंह गोगादे ने बताया कि वार्ड में विकास के लिए 30 लाख का टेण्डर हुआ था जिसकी समयावधि भी खत्म होने को आई है फिर भी अभी तक वार्ड में किसी भी प्रकार की रोड़ व नाली निर्माण नहीं हुआ है। वार्ड में नियमित सफाई भी नहीं हो रही है। जगह-जगह नालीया ऑवरफ्लो हो रही है और गली में जगह-जगह पर कचरे के ढेर पड़े है। कई बार लिखित में ज्ञापन देने पर भी समस्या का हल नहीं हुआ और न ही सफाई कर्मचारी समय पर आते है। तीन महिने से पिछले जेसीबी के लिये आयुक्त व सभापति को कहने पर भी नहीं भेजी।

वार्ड संख्या 19 पार्षद नरेष देव सहारण ने बताया कि वार्ड में वाटर लोगिंग की समस्या है फिर भी वार्ड में सिवरेज का प्लान तक नहीं बनाया गया और न ही अण्डर ग्राउण्ड केबलिंग बिसाई गई। कचरा संग्रहण की कोई व्यवस्था नहीं है पुरे वार्ड में अव्यवस्थाओं की भरमार है। खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत वार्ड में लाभ नहीं मिल रहा है।

पार्षद किषोर शर्मा ने बताया कि पुराना पॉवर हाउस से कलेक्ट्रेट तक रोजाना नाला ऑवरफ्लो होता है इस समस्या को कई बार सभापति व आयुक्त को बताया गया अभी तक इसका हल नहीं हुआ है। पांचबती चौराये के सौन्दर्यकरण के लिये लिखित ज्ञापन देने पर भी इसके लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। पूर्व विधायक व पूर्व चैयरमैन देवदत तिवारी के घर के आगे कई सालों से रोड़ निर्माण नहीं हुआ है सभापति को कहने पर बना दूंगा, बंना दूंगा कह रहे है लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं करवाया।

पार्षद रेणू दर्जी ने बताया कि पुरे वार्ड में एक भी परिवार को खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत नहीं जोड़ा गया है कई बार सभापति को कहा, आयुक्त को बताया, फिर भी इस विषय पर कोई कार्यवाही नहीं की। पुरे वार्ड में गरीब व दैनिक मजदूरी करने वाले लोग रहते है। घर घर कचरा संग्रहण की व्यवस्था के लिए पिछले एक साल से सभापति व आयुक्त कह रहे कि व्यवस्था कर लेगें मगर अभी तक किसी प्रकार की कचरा संग्रहण की व्यवस्था नहीं हुई है वार्ड की गलियों में कचरे के ढेर पड़े है और नालीया कचरे से अवरूद्ध हो रखी गई है पुरी नालीयों का पानी सड़कों पर आ रहा है। पुरे वार्ड में गदंगी फैली हुई है।

वार्ड संख्या 28 तरूण सिंधी ने बताया कि वार्ड में आवारा पषुओं का आतंक है आये दिन हादसे होते रहते है। रामू बाई स्कूल के पास आयूआईडीपी के द्वारा गढढा गोदा गया था लेकिन न तो गढढा भरा गया है और न ही सड़क बनाई गई है। आये दिन उस गढढे में अंधेरा होने पर लोग, वाईकल, व पषु अंदर गिरते रहते है। सभापति के कहने पर हर बार यही जवाब देते है मुझे पता है हो जायेगा।

वार्ड संख्या 31 पार्षद राजू देवी मेघवाल ने बताया कि वार्ड में कई महिनों से कचरे के ढेर पड़े है जगह-जगह बबूल के पेड़ एवं झाड़िया है न नियमित सफाई हो रही है। पिछले दो महिनों से रोड़ लाईटे बंद है मुख्य नाला जगह-जगह से टूटा है आये दिन पानी बाहर आता है आये दिन पानी सड़क के उपर बहता रहता है और यह पानी पुरी रोड़ के उपर फैल जाता है वार्ड में संक्रमण की स्थिति पैदा हो गई है।