विद्युत विभाग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विद्युत विभाग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 12 अगस्त 2020

बाड़मेर, सरपंच सहित 21 जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बाड़मेर,  सरपंच सहित 21 जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बाड़मेर, 12 अगस्त।

विद्युत विभाग द्वारा बुधवार को बिजली चोरी करने वालों के यहां की जाने वाली सतर्कता जांच के उपरांत भी निर्धारित राशि जमा नहीं कराने पर एक सरपंच सहित 21 जनो के खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई हैं।

थाना प्रभारी नगेन्द्रसिंह ने बताया कि बुधवार को गुड़ामालानी अधिशाषी अभियंता भैराराम चौधरी ने पूनमाराम पुत्र घीयाराम मोटी ढ़ाणी डाबल, कानाराम पुत्र दजाराम कलबी सिंधासवा हरणियान, रूड़ाराम पुत्र कानाराम देवासी निवासी खारी, रतनाराम पुत्र रामचन्द्र विश्नोई निवासी गोरोणियों की ढ़ाणी नया नगर, प्रवीण पुत्र प्रतापाराम विश्नोई निवासी भीमाणियों की ढ़ाणी भूणिया, गणपतलाल पुत्र जीवाराम देवासी, सोहनराम पुत्र पूनमाराम मेघवाल, मोहनलाल पुत्र सुखराम विश्नोई सभी निवासी जीवाणियों की ढ़ाणी बरासण, हिमतराम पुत्र जैरूपाराम निवासी चक गुड़ा आलपुरा, सुखराम पुत्र चौखाराम निवासी झाबरड़ा डबोई, मंगलाराम पुत्र चौखाराम व रामलाल पुत्र आसूराम विश्नोई दोनो निवासी कालू की बेरी आलपुरा एवं कुंपाराम पुत्र जेताराम पालियाली गुड़ामालानी के विरूद्ध बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई हैं। इसी क्रम में कनिष्ठ अभियंता रामकेश मीणा ने मदनसिंह पुत्र तेजमालसिंह निवासी लालाणियों की ढ़ाणी बाड़मेर आगोर, नरपतसिंह पुत्र रघुनाथसिंह न्यू कवास बाड़मेर व मगाराम पुत्र हीराराम अपेक्स स्कूल के पास बलदेव नगर के खिलाफ एवं सहायक अभियंता सतर्कता कृष्ण कुमार वैष्णव ने बाबूसिंह पुत्र मगसिंह निवासी असाड़ा, नैनसिंह पुत्र प्रतापसिंह निवासी सिणली जागिर, वीराराम पुत्र रामकेनराम विश्नोई निवासी बुड़ियानाडा कालाबेरी, मूलाराम पुत्र नारणाराम जाट निवासी मीठी बेरी एवं ग्राम पंचात सिणली जागिर के सरपंच के विरूद्ध बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई हैं।

सोमवार, 15 जून 2020

जैसलमेर, विद्युत विभाग के कार्मिक भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हत्थे चढ़े,बीस हजार रिश्वत लेते धरे गए*

 जैसलमेर, विद्युत विभाग के कार्मिक भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हत्थे चढ़े,बीस हजार रिश्वत लेते धरे गए*

जैसलमेर विद्युत बिल में शुद्धिकरण के लिए बीस हजार की रिश्वत राशि लेते सोमवार को विद्युत विभाग जैसलमेर के दो कार्मिक भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए।।ब्यूरो के पुलिस उप अधीक्षक अनिल पुरोहित ने बताया कि आसकन्द्र निवासी नरपत सिंह ने शिकायत पेश की थी कि आसकन्द्र में उनका कृषि कनेक्शन है जिसका बिल अधिक आने पर अभियंता सुनील कुमार ,और आर ओ उमाशंकर से मिला तो उन्होंने बीस हजार की राशि रिश्वत में मांगी ।ये पैसे उमाशंकर को देने थे।उसके बाद बिल शुद्धिकरण का आश्वासन दिया।परिवादी द्वारा असज बीस हजार रुपये आर ओ उमाशंकर मीणा और लाइनमैन मनोज कुमार को देनी थी। तय अनुसार यह राशि परिवादी द्वारा दी गई।।मौके पर गई ब्यूरो टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते विद्युत विभाग नाचना कार्यालय में उन्हें गिरफ्तार कर लिया।।ब्यूरो टीम दोनो से पूछताछ कर रही है।।