Article 370- थार लिंक एक्सप्रेस में पाकिस्तान से जोधपुर पहुंचे यात्री हुए भावुक, कहा- डर गए थे
जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन का नजारा रविवार को सुबह कुछ अलग था. जम्मू कश्मीर में आर्टिकल-370 हटाने से पाकिस्तान में पैदा हुए तमाम सस्पेंस के बाद रविवार को जब थार लिंक एक्सप्रेस पाक स्थित खोखरापार का फेरा लगाकर वापस जोधपुर पहुंची तो वहां से आए यात्रियों के आंखों से आंसू निकल पड़े.
9 साल बाद भाई से मिली शबिया
ट्रेन से उतरी पाकिस्तानी महिला शबिया स्टेशन पर भाई रशीद को देखकर गले मिली तो भावुक हो गई और उसकी आंखों से आंसू बहने लगे. 9 साल पहले शादी करके पाकिस्तान गई शबिया अपने परिवार से मिलने के लिए रविवार को वापस लौटी थी. शबिया ने कहा की ट्रेन रद्द होने की सूचना पर वो डर गई थी. दुआ करने लगी थी, लेकिन ट्रेन रवाना हुई तो सांस में सांस आई और भाई से मिलने यहां पहुंच गई. रशीद भी अपनी बहन को देख बहुत खुश दिखाई दिए. रशीद ने कहा की वह सुबह 4 बजे से वो अपनी बहन का इंतजार कर रहा है.
पाकिस्तान ने ट्रेन बंद करने की घोषणा की है
जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने और उसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांटने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को निलंबित कर दिया है. उसने बाड़मेर के मुनाबाव बॉर्डर से पाकिस्तान जाने वाली गाड़ी संख्या 14889/90 थार लिंक एक्सप्रेस को भी रद्द करने की घोषणा की है.
जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन का नजारा रविवार को सुबह कुछ अलग था. जम्मू कश्मीर में आर्टिकल-370 हटाने से पाकिस्तान में पैदा हुए तमाम सस्पेंस के बाद रविवार को जब थार लिंक एक्सप्रेस पाक स्थित खोखरापार का फेरा लगाकर वापस जोधपुर पहुंची तो वहां से आए यात्रियों के आंखों से आंसू निकल पड़े.
9 साल बाद भाई से मिली शबिया
ट्रेन से उतरी पाकिस्तानी महिला शबिया स्टेशन पर भाई रशीद को देखकर गले मिली तो भावुक हो गई और उसकी आंखों से आंसू बहने लगे. 9 साल पहले शादी करके पाकिस्तान गई शबिया अपने परिवार से मिलने के लिए रविवार को वापस लौटी थी. शबिया ने कहा की ट्रेन रद्द होने की सूचना पर वो डर गई थी. दुआ करने लगी थी, लेकिन ट्रेन रवाना हुई तो सांस में सांस आई और भाई से मिलने यहां पहुंच गई. रशीद भी अपनी बहन को देख बहुत खुश दिखाई दिए. रशीद ने कहा की वह सुबह 4 बजे से वो अपनी बहन का इंतजार कर रहा है.
पाकिस्तान ने ट्रेन बंद करने की घोषणा की है
जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने और उसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांटने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को निलंबित कर दिया है. उसने बाड़मेर के मुनाबाव बॉर्डर से पाकिस्तान जाने वाली गाड़ी संख्या 14889/90 थार लिंक एक्सप्रेस को भी रद्द करने की घोषणा की है.