थार लिंक एक्सप्रेस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
थार लिंक एक्सप्रेस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 11 अगस्त 2019

Article 370- थार लिंक एक्सप्रेस में पाकिस्तान से जोधपुर पहुंचे यात्री हुए भावुक, कहा- डर गए थे

Article 370- थार लिंक एक्सप्रेस में पाकिस्तान से जोधपुर पहुंचे यात्री हुए भावुक, कहा- डर गए थे
Article 370- थार लिंक एक्सप्रेस में पाकिस्तान से जोधपुर पहुंचे यात्री हुए भावुक, कहा- डर गए थे
जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन का नजारा रविवार को सुबह कुछ अलग था. जम्मू कश्मीर में आर्टिकल-370   हटाने से पाकिस्तान में पैदा हुए तमाम सस्पेंस के बाद रविवार को जब थार लिंक एक्सप्रेस पाक स्थित खोखरापार का फेरा लगाकर वापस जोधपुर पहुंची तो वहां से आए यात्रियों के आंखों से आंसू निकल पड़े.

9 साल बाद भाई से मिली शबिया


ट्रेन से उतरी पाकिस्तानी महिला शबिया स्टेशन पर भाई रशीद को देखकर गले मिली तो भावुक हो गई और उसकी आंखों से आंसू बहने लगे. 9 साल पहले शादी करके पाकिस्तान गई शबिया अपने परिवार से मिलने के लिए रविवार को वापस लौटी थी. शबिया ने कहा की ट्रेन रद्द होने की सूचना पर वो डर गई थी. दुआ करने लगी थी, लेकिन ट्रेन रवाना हुई तो सांस में सांस आई और भाई से मिलने यहां पहुंच गई. रशीद भी अपनी बहन को देख बहुत खुश दिखाई दिए. रशीद ने कहा की वह सुबह 4 बजे से वो अपनी बहन का इंतजार कर रहा है.

पाकिस्तान ने ट्रेन बंद करने की घोषणा की है


जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने और उसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांटने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को निलंबित कर दिया है. उसने बाड़मेर के मुनाबाव बॉर्डर से पाकिस्तान जाने वाली गाड़ी संख्या 14889/90 थार लिंक एक्सप्रेस को भी रद्द करने की घोषणा की है.

रविवार, 28 जुलाई 2019

बाडमेर कस्टम अधिकारियों ने एक लाख से भी अधिक रुपए का जुर्माना व पेनल्टी वसूल किए पाक नागरिको से

 बाडमेर कस्टम अधिकारियों ने एक लाख से भी अधिक रुपए का जुर्माना व पेनल्टी वसूल किए पाक नागरिको से 


बाडमेर मुनाबाव कस्टम अधिकारियों ने थार लिंक एक्सप्रेस से पाकिस्तान से भारत आ रहे यात्रियों की तलाशी के दौरान चार यात्रियों के पास विविध प्रकार का माल बरामद किया जो कि वाणिज्यिक मात्रा  में था। यह माल व्यापार हेतु लाए जाने के कारण उनसे करीब सवा लाख रुपए का शुल्क वसूल किया गया। ये यात्री जोधपुर और गोधरा(गुजरात)के निवासी थे।गोधरा के ही एक यात्री के पास पैसे नही होने के कारण उसका माल कस्टम मालखाने में जमा कर दिया गया हैं जिसे वह कस्टम की देय राशि चुकाकर ही छुड़ा सकता हैं।
 इससे पूर्व सुबह भारत से पाकिस्तान जाने वाली ट्रेन के यात्रियों की तलाशी में भी कस्टम अधिकारियों ने एक लाख से भी अधिक रुपए का जुर्माना व पेनल्टी वसूल किए। इनमें एक पाक नागरिक गणेश खत्री, निवासी-उमरकोट  के सामान की तलाशी में कुल 1 लाख 30 हजार रुपए मूल्य के  264 साड़ियां और 1500 मीटर कपड़े के कुल 78 थान बरामद किए जिनको व्यापारिक मात्रा में मानते हुए सीमा शुल्क अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर  45500/- रुपए का  जुर्माना  व पेनल्टी  वसूल की।
कस्टम के सहायक आयुक्त एम. एल शेरा के अनुसार कोई भी यात्री अपने साथ व्यापार हेतु वाणिज्यिक मात्रा में माल लेकर जाता हैं या लेकर आता हैं तो उसका माल जब्त हो सकता हैं और फिर जुर्माना व पेनल्टी भरने पर ही माल छूटता हैं।

रविवार, 23 जून 2019

बाडमेर। थार लिंक एक्सप्रेस से भारत आये पाक नागरिको से सोना बरामद

बाडमेर।  थार लिंक एक्सप्रेस  से भारत आये पाक नागरिको से सोना बरामद 



बाडमेर।  मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर कस्टम अधिकारियों ने शनिवार रात थार लिंक एक्सप्रेस  से पाकिस्तान से भारत आ रहे  पाक-नागरिक शब्बीर हुसैन से 50 ग्राम वजनी स्विस मार्का वाला एक सोने का बिस्कुट बरामद किया हैं जिसका बाजार मूल्य 1,65,000/- रुपए  आंका गया। बरामद शुदा बिस्कुट को विभाग ने जब्त कर लिया तथा यात्री से 15,000/- रुपए की पेनल्टी भी वसूल की गई। इसी तरह दो अन्य पाक नागरिकों से भी कस्टम अधिकारियों ने दो दो सोने की चूड़ियां बरामद की हैं, जिन्हें उन यात्रियों से नियमानुसार
कस्टम ड्यूटी, जुर्माना लेकर ही छोड़ा जाएगा। इस प्रकार कुल चार चूड़ियों, जिनमें शुद्ध सोने का वजन लगभग 80 ग्राम तथा कुल मूल्य 2,63,126/- हैं, पर लगभग 2 लाख रुपए की राशि वसूल की जाएगी।
कस्टम कमिश्नर सुभाष चंद्र अग्रवाल के निर्देशानुसार  असिस्टेंट कमिश्नर  एम एल शेरा के नेतृत्व में यह बरामदगी कस्टम अधीक्षक संजीव सिंघल एवं निरीक्षक अरुण कुमार द्वारा की गई। 
इ धर, पाकिस्तान से आते वाले यात्रियों के भारत आते समय, सामान, सोने तथा विदेशी मुद्रा लाए जाने के प्रावधानों के सम्बन्ध में जानकारी चाहे जाने पर
  मुनाबाव रेल्वे स्टेशन पर तैनात सहायक कस्टम कमिश्नर  एम.एल.शेरा ने बताया कि थार एक्सप्रेस से भारत मे आने वाला प्रत्येक भारतीय नागरिक अपनी दैनिक जरूरतों के सामान के अतिरिक्त 50,000/- रुपए मूल्य तक का अन्य सामान निःशुल्क ला सकता हैं, पाकिस्तानी नागरिक के लिए यह छूट सीमा 15,000/- रुपए की  हैं मगर  कोई भी यात्री अपने साथ प्रतिबंधित सामान अथवा सोना नही ला सकता हैं।
परन्तु पाकिस्तान में सोने के भाव तुलनात्मक रूप से कुछ कम होने के कारण थार एक्सप्रेस के यात्री लालच में आ जाते हैं और थोड़े से मुनाफे के चक्कर में अपना बड़ा नुकसान कर बैठते हैं। कुछ यात्री तो पाकिस्तान में अपना सब कुछ बेचकर भारत मे रहने के उद्देश्य से आते हैं और साथ मे डॉलर के स्थान पर सोना लेकर आ जाते हैं जो कि कस्टम विभाग के नियमानुसार स्वीकार्य नही होने के कारण पकड़े जाते हैं और विभाग उनका सोना जब्त कर लेता हैं।
उन्हों ने पूछे जाने पर बताया कि सोने के स्थान पर ये यात्री डॉलर ला सकते हैं, जिन पर कोई प्रतिबंध नही हैं।