तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 12 अगस्त 2020

पुलिस अधीक्षक अलवर ने कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों व अन्य समस्याओ पर वी.सी. के माध्यम से की प्रथम ‘‘ई-सुनवाई‘‘








पुलिस अधीक्षक अलवर ने कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों व अन्य समस्याओ पर वी.सी. के माध्यम से की प्रथम ‘‘ई-सुनवाई‘‘

  अलवर पुलिस ने आमजन की सुगमता एवं सुरक्षा हेतु नवाचार के तहत प्रथम “ई-सुनवाई“ की शुरुआत की गई। पुलिस जिला अलवर के कोविड-19 महामारी को लेकर लागू लॉकडाउन क्षेत्र (कोतवाली थाना क्षेत्र) निवासी, जिले में अन्य स्थानों पर होम आइसोलेशन, संस्थागत क्वारंटाइन किए गए, कोरोना संक्रमित जन तथा अन्य प्रदेशों अथवा विदेशों में रह रहे व्यक्ति जिनकी अलवर पुलिस से संबंधित सुनवाई आवश्यक हो एवं जारी दिशा-निर्देशों के चलते व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने में अक्षम हो, सिर्फ उनकी समस्याओं की सुनवाई हेतु प्रथम “ई-सुनवाई“ की व्यवस्था की गई थी। जिसके तहत करीब 10 व्यक्तियों द्वारा वाट्सअप के माध्यम से अपना रजिस्टेªशन मोबाईन नम्बर 9530418323 पर कराया गया, जिनको लिंक भेजा जाकर विडियों कांफ्रेस के माध्यम से जोडा जाकर तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक द्वारा विडियों कांफ्रेस के माध्यम से उनकी समस्याओं को सुना जाकर, समस्याओं का निराकरण किया गया।
    प्रथम ‘‘ई-सुनवाई‘‘ के तहत परिवादियों द्वारा लाॅकडाउन क्षेत्र कोतवाली में कोरोना सक्रंमण से उन्हे व उनके परिवार को हो रही समस्याओ के बारे में अवगत कराया गया, जिस पर तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक अलवर ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये जाकर समस्याओं का निराकरण किया गया। ऐसे ही एक परिवादी ने अमेरिका से उसके माता-पिता की 90 वर्ष की आयु होने की वजह से कोरोना संक्रमण व लाॅकडाउन के कारण काम करने वाली नही आने के कारण दवाईयाॅ नही होने की समस्या से अवगत कराया, जिस पर थानाधिकारी कोतवाली द्वारा दवाईयाॅ पहुॅचाई गई। व्यक्तिगत सुनवाई के दौराने एक परिवादी द्वारा पैसे के फ्राॅड को लेकर दर्ज अभियोग में कार्यवाही नही होने के सम्बन्ध में एवं एक अन्य परिवादी द्वारा उसके परिवार के 10 सदस्य कोरोना संक्रमित होम क्वारेंटाईन कराने हेतु निवेदन किया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

गुरुवार, 23 जुलाई 2020

अलवर अवैध धारदार हथियार सहित एक आरोपी गिरफतार

 अलवर   अवैध धारदार हथियार सहित एक आरोपी गिरफतार





अलवर  महानिरीक्षक जयपुर रेंन्ज जयपुर के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक अलवरए श्री शिवलाल बैरवा आरपीएस अति0 पुलिस अधीक्षक ;मुख्यालयद्ध अलवर व श्री दीपक शर्मा वृताधिकारी वृत दक्षिण शहर अलवर के निर्देशन में पुलिस थाना रामगढ के ईचार्ज श्री सज्जन कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

कार्यवाही का विवरण . दिनांक 22ण्07ण्2020 को टीम द्वारा ईलाका थाना अन्‍तर्गत मुलजिम फजरू पुत्र जैकम जाति मेव उम्र 55 साल निवासी निवाली पुलिस थाना रामगढ जिला अलवर के द्वारा अपने कब्‍जे में धारदार हथियार छुरा रखना बिना परमिट व लाईन्‍स के जिस पर आरोपी को गिरफतार कर धारा 4ध्25 आर्म्‍स एक्‍ट में मुकदमा दर्ज किया गया ।

   -------------------------------------------------

चोरी की मोटर सहित आरोपी गिरफतार

अलवर तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक अलवरए श्री शिवलाल बैरवा आरपीएस अति0 पुलिस अधीक्षक ;मुख्यालयद्ध अलवर व श्री दीपक शर्मा वृताधिकारी वृत दक्षिण शहर अलवर के निर्देशन में पुलिस थाना रामगढ के ईचार्ज श्री सज्जन कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

घटना एवं कार्यवाही का विवरण . दिनांक 21ण्07ण्2020 को परिवादी ने उपस्थित थाना होकर लिखित रिपोर्ट पेश की गई दिनांक 18ण्07ण्2020 रात्रि 7 बजे प्रार्थी अपनी उक्त दुकान बन्द की दूसरे दिन देखा तो समरसेबल व अन्‍य सामान प्रकाशसिंह ऊर्फ भूरी के द्वारा चोरी करना बताया आदि पर धारा 379 आईपीसी में दर्ज कर मुलजिम की तलाश हेतु टीम द्वारा ईलाका थाना अन्‍तर्गत आरोपी प्रकाश सिंह ऊर्फ भूरीसिंह पुत्र बग्‍गा सिंह जाति रायसिख उम्र 26 साल निवासी अशोक कॉलोनी रामगढ को गिरफतार कर प्रकरण हाजा का माल मसरूका समरसेबल को बरामद किया गया।

                     -----------------------------------------------------------------------------

मोबाईल चोरी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफतार

        अलवर तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक अलवर के द्वारा चलाये जा रहे अभियान  अपराधियों की धरपकड  हेतु श्री शिवलाल बैरवा अति.  पुलिस  अधीक्षक  मुख्यालय अलवर  एवं  श्री  दीपक  कुमार  सीओ  दक्षिण  शहर  जिला  अलवर  के  निर्देशन  में  पुलिस  थाना  उद्योग नगर  के  थानाधिकारी  श्री  शिवराम  सिंह  के  नेतृत्व  में  विशेष  टीम का गठन किया गया।
घटना  एवं  कार्यवाही  का  संक्षिप्त  विवरणः-   दिनाक  3.06.2020  को  परिवादी  श्री  आस  मोहम्मदर  उर्फ  बबलू  पुत्र  समसू  खान जाति फकीर मुसलमान उम्र 39 साल निवासी साहडोली थाना उधोग नगर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की  पेश  की  कि  दिनांक  30.05.2020  की  रात  1.30  बजे  लगभग  की  बात  रोबिन  पुत्र  बन्दर,  आरिफ  पुत्र  शेरू  खान  निवासी  पटपड बास  साहडोली  यह  दोनो  मेरे  कमरे  मे  रखे  एक  मोबाईल  वीवो एक्स15  व  त्.ब्.  त्श्र02त्म्4161  टैक्टर  व  पहचान  पत्र    व ओवरलोड टैक्सी पर्ची व छः हजार रूपये नगद चोरी कर ले गया।  आदि पर मु0नं0 170/2020 धारा 380 आईपीसी में कायम कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।

        दौराने अनुसंधान बयानत गवाहन लिये गये घटनास्थल का नजरी निरीक्षक कर नक्शा मौका कसीद किया गया माल मुलजिमान  की  पतरसी  की  गई  तथा  मुखबिर  खास  मामूर  किये  गये।  दिनांक  22.07.2020 को  मुखिबर  खास  ने  सूचना  दी  कि लोहिया  का  तिबारा  स्टैंड  पर  पहुंचा  तो  दो  शख्स  पुलिस  को  बावर्दी  देखकर  खिसकने  लगे  जिनको  टीम ने घेरा देकर पकडा व नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम रोबिन पुत्र बंदर जाति मेव उम्र 19 साल निवासी ठेंगी का बास  तन  साहडोली  थाना  उद्योगनगर  जिला  अलवर  होना  बताया  तथा  दूसरे  ने  अपना  नाम  आरिफ  पुत्र  शेरू  खां  जाति  जोगी  मेव उम्र  21  साल  निवासी  पटपड  बास  तन  साहडोली  थाना  उद्योगनगर  जिला  अलवर  होना  बताया। बदमाशान को गिरफतार किया गया तथा चुराया गया मौबाईल फोन व अन्य सामान बरामद किया गया। बदमाशान से अनुसंधान जारी है।