पुलिस अधीक्षक अलवर ने कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों व अन्य समस्याओ पर वी.सी. के माध्यम से की प्रथम ‘‘ई-सुनवाई‘‘
अलवर पुलिस ने आमजन की सुगमता एवं सुरक्षा हेतु नवाचार के तहत प्रथम “ई-सुनवाई“ की शुरुआत की गई। पुलिस जिला अलवर के कोविड-19 महामारी को लेकर लागू लॉकडाउन क्षेत्र (कोतवाली थाना क्षेत्र) निवासी, जिले में अन्य स्थानों पर होम आइसोलेशन, संस्थागत क्वारंटाइन किए गए, कोरोना संक्रमित जन तथा अन्य प्रदेशों अथवा विदेशों में रह रहे व्यक्ति जिनकी अलवर पुलिस से संबंधित सुनवाई आवश्यक हो एवं जारी दिशा-निर्देशों के चलते व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने में अक्षम हो, सिर्फ उनकी समस्याओं की सुनवाई हेतु प्रथम “ई-सुनवाई“ की व्यवस्था की गई थी। जिसके तहत करीब 10 व्यक्तियों द्वारा वाट्सअप के माध्यम से अपना रजिस्टेªशन मोबाईन नम्बर 9530418323 पर कराया गया, जिनको लिंक भेजा जाकर विडियों कांफ्रेस के माध्यम से जोडा जाकर तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक द्वारा विडियों कांफ्रेस के माध्यम से उनकी समस्याओं को सुना जाकर, समस्याओं का निराकरण किया गया।
प्रथम ‘‘ई-सुनवाई‘‘ के तहत परिवादियों द्वारा लाॅकडाउन क्षेत्र कोतवाली में कोरोना सक्रंमण से उन्हे व उनके परिवार को हो रही समस्याओ के बारे में अवगत कराया गया, जिस पर तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक अलवर ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये जाकर समस्याओं का निराकरण किया गया। ऐसे ही एक परिवादी ने अमेरिका से उसके माता-पिता की 90 वर्ष की आयु होने की वजह से कोरोना संक्रमण व लाॅकडाउन के कारण काम करने वाली नही आने के कारण दवाईयाॅ नही होने की समस्या से अवगत कराया, जिस पर थानाधिकारी कोतवाली द्वारा दवाईयाॅ पहुॅचाई गई। व्यक्तिगत सुनवाई के दौराने एक परिवादी द्वारा पैसे के फ्राॅड को लेकर दर्ज अभियोग में कार्यवाही नही होने के सम्बन्ध में एवं एक अन्य परिवादी द्वारा उसके परिवार के 10 सदस्य कोरोना संक्रमित होम क्वारेंटाईन कराने हेतु निवेदन किया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।