बाङमेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाङमेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 17 अक्तूबर 2019

बाङमेर मास्टर ट्रेनर बुनकर मोडाराम मेघवाल नेशनल मेरिट एवार्ड 2017 से सम्मानित होंगे*

बाङमेर  मास्टर ट्रेनर बुनकर मोडाराम मेघवाल नेशनल मेरिट एवार्ड 2017 से सम्मानित होंगे*



बाङमेर जिले की हस्तशिल्प कला को नई पहचान देने और परंपरागत पट्टू निर्माण को सरंक्षण के लिए भारत सरकार ने सरहदी क्षेत्र के बुनकर मोडाराम को 2017 का राष्ट्रीय  मेरिट अवार्ड देने की घोषणा की है।।जबकि 2017 में राज्य सरकार ने मोडाराम के पुत्र गोविंद मेघवाल को सम्मानित किया था। पारंपरिक बुनाई कला नई पहचान बना रही हैं ।

पट्टू बुनकर जो अधिकांश अनपढ़ या अल्प शिक्षित है वो इन सीमाओं से परे जाकर राष्ट्रीय गौरव हासिल कर रहे हैं जो प्रेरणादायी है । विगत 45 सालों से स्थानीय हस्तशिल्प कला को न केवल प्रोत्साहित कर रहे बल्कि उनके सरंक्षण में भी मोडाराम का परिवार जुटा है। इन्होंने करीब 150 से ज्यादा युवाओ को प्रशिक्षण देकर इस कला में निपुण बनाया है।अकेले मोडाराम ही नही बल्कि इनका पूरा परिवार पारंपरिक रूप से हस्तशिल्प कला के इस काम मे जुटे है।मोडाराम के पुत्र गोविंद मेघवाल को पट्टू निर्माण में 2017 में राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। मोडाराम और गोविंद बुनाई का कार्य करते है तो मोडाराम की पत्नी श्रीमती कमला मेघवाल कताई के कार्य मे इनकी मदद करती है।।मोडाराम मास्टर ट्रेनर के रूप में ख्याति प्राप्त है।।उनके द्वारा कुशलता के साथ पट्टू निर्माण के साथ साथ साड़ी, दुप्पटा,कोट,आदि का निर्माण भी किया जाता है। इन्हें अफसोस है कि हस्तशिल्प का बिक्री केंद्र नहीं होने के कारण तैयार उत्पाद का सही मोल उन्हें नही मिलता।।मोडाराम ने बताया कि गत साल हाथ करघा समिति के माध्यम से क्लस्टर योजना में डब्लू वी एस जयपुर में आवेदन किया था।मगर जो बुनकर नही थे वो अपनी पहुंच के चलते क्लस्टर स्वीकृत करा के ले आये ।जो मशीनें क्लस्टर में खरीदी वो भी बेच चुके है जबकि हम पारंपरिक रूप से इस कला के सरंक्षण के लिए प्रयासरत है मगर हमे न तो मशीन दी गई न ही क्लस्टर स्वीकृत हुए।एक साल से हमारी राशि मे डब्लू वी एस में जमा थी।बार बार तकादा करने पर भी हमे कोई रेस्पिन्स नही मिला।कुछ दिन पूर्व मशीन देने से मना कर राशि पुनः ले जाने का बोल दिया विभाग ने।।मोडाराम के परिवार में पति पत्नी सहित तीन पुत्र और तीन पुत्रियां इस पारंपरिक कार्य मे उनका हाथ बंटाते है।उनकी हस्तशिल्प कला का कोई सानी नही।।मोडाराम को नेशनल मेरिट अवार्ड 2017 के लिए भारत सरकार ने चयनित कर थार का गौरव बढ़ाया है।।अलबत्ता मोडाराम का कहना है कि उनका प्रयास रहता है कि बाडमेर जिले की पट्टू निर्माण कला में जो खास पहचान है वह कायम रहे इसके लिए अब तक 150 युवा शार्गिद तैयार कर चुके है।

मंगलवार, 23 जुलाई 2019

बाङमेर 55 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त करने में सफलता

बाङमेर 55 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त करने में सफलता

         षिवराज मीना, पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री प्यारेलाल मीणा वृताधिकारी गुड़ामालानी के निर्देशन में श्री भाखराराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर से मिली सूचना पर सरहद नया कुआ मंगले की बैरी स्थित रूगनाथराम पुत्र पुनमाराम विष्नोई निवासी गोलिया गर्वा, मंगले की बेरी के खेत में बने कमरे पर दबिष देकर कमरे में छुपाकर रखे गये 6 कट्टो में भरे 55 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त किये गये। पुलिस की भनक लगने पर मुलजिम रूगनाथराम रात्रि का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। इस सम्बन्ध में मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रागेष्वरी पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान श्री जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी द्वारा किया जा रहा है ।

वांछित मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता
पुलिस थाना पचपदरा पर दर्ज प्रकरण संख्या 134/10.07.19 धारा 341, 323, 354, 447 भादसं व पोक्सो एक्ट में वांछित मुलजिम सोनाराम पुत्र खेराजराम व रेखाराम पुत्र कुम्भाराम जाति जाट निवासी चम्पाबेरी  को थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना बाखासर पर दर्ज प्रकरण संख्या 28/04.05.19 धारा 342, 365, 323, 325, 305 भादसं में वांछित मुलजिम 1. रामचन्द्र राम पुत्र नानजीराम 2. ओखाराम पुत्र नानजीराम 3.केवाराम उर्फ केवलाराम पुत्र  टीकमाराम व 4. हकाराम पुत्र गजाराम जातियान भील निवासीयान छोटा मौगावा पुलिस थाना बाखासर जिला बाडमेर को थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर मय पुलिस जाब्ता द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना समदडी पर दर्ज प्रकरण संख्या 116/08.07.19 धारा 147, 148, 341, 323, 307, 504, 427 भादसं में वांछित मुलजिम 1 दलपत सिंह पुत्र उम सिंह  2 जगदीश सिंह पुत्र राम सिंह 3 भैराराम पुत्र चिमनाराम भील 4 नरेन्‍द्र सिह पुत्र हेम सिंह 5 गंगासिंह पुत्र उमसिंह जाति राजपूत निवासीयान चिरडिया पुलिस थाना समदङी जिला  बाङमेर को थानाधिकारी पुलिस थाना समदडी मय पुलिस जाब्ता द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

शांति भंग करते पाये जाने पर गिरफ्तार
आज दिनाक 23.07.2019 को हैड कानि श्री प्रहलादराम मय पुलिस जाब्ता पुलिस थाना गिडा द्वारा गैर सायल 1. चन्द्राराम पुत्र जेठाराम जाति मेेघवाल उम्र 25 साल निवासी मलवा गोयलान, 2. टोमाराम पुत्र श्री पेमाराम जाति मेघवाल उम्र 40 साल निवासी मलवा गोयलान को सरहद मलवा गोयलान मे शान्ति भंग के आरोप मे धारा 107/151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया।

आज दिनाक 23.07.2019 को हैड कानि श्री अषोक कुमार मय जाब्ता पुलिस थाना गिडा द्वारा गैर सायल भुराराम पुत्र श्री मगाराम जाति जाट उम्र 60 साल निवासी गोदारो की बस्ती दानपुरा पुलिस थाना गिडा बाडमेर को सरहद गोदारो की बस्ती दानपुरा मे शान्ति भंग के आरोप मे धारा 107/151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।