मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 10 अगस्त 2020

जैसलमेर ,गहलोत कैंप में वसुंधरा राजे की तारीफों के कसीदें पढ़े गए


जैसलमेर ,विधायकों को एकता का मूल मंत्र फूंक ,गहलोत ने जयपुर की उड़ान भरी ,गहलोत कैंप में वसुंधरा राजे की तारीफों के कसीदें पढ़े गए 




जैसलमेर पल पल सियासी रंग बदलते नजर आये जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में ,रविवार को कांग्रेस के दिग्गजों का सूर्यगढ़ में जमावड़ा रहा ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,प्रभारी अविनाश पांडे ,सह सचिव विवेक बंसल ,रणदीप सिंह सुरजेवाला ,प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा रविवार को दिन रत विधायकों को एकता का पाठ पढ़ाते नजर आये ,भाजपा की  कांग्रेस कोई जोखिम उठाना नहीं चाहती ,कांग्रेस के नेता भले लाख दावे बहुमत होने के कर ले मगर राजनितिक विश्लेष अच्छे से जानते हे की अशोक गहलोत सरकार के पास पर्याप्त बहुमत नहीं हैं ,रविवार रात विधायक दल की बैठक में भी कुछ गहलोत समर्थक विधायकों ने सचिन पायलट और उनके बागी साथी विधायकों पर सीधी कार्यवाही की मांग भी उठाई ,अशोक गहलोत ने विधायकों की हौसला अफ़ज़ाई की कि जीत हमारी हो चुकी हैं ,आप एक रहो।बैठक के बाद भी भोजन पर चौदह अगस्त की रणनीति पर चर्चा चलती रही ,अशोक गहलोत ने दिल्ली के नेताओं के साथ लम्बी गुफ्त गु की ,

वसुंधरा राजे छाए रही गहलोत कैंप में 

पिछले तीन दिनों के गहलोत कैम्प की गतिविधियों पर नजर डाले तो पहले शाले मोहम्मद , रणदीप सिंह सुरजेवाला ,फिर शांति धारीवाल , फिर रघुवीर मीणा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के तारीफों के कसीदे जिस तरह से पढ़े उससे गहलोत वसुंधरा गठजोड़ पर सियासी हलकों में यकीं होने  लगा हैं,इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई मर्तबा वसुंधरा राजे की तारीफ कर चुके हैं ,कांग्रेस का यह अभियान यकीनन वसुंधरा राजे पर दबाव बढ़ाएगा ,विपक्षी खेमे से वसुंधरा राजे की तारीफें भाजपा के जयपुर और दिल्ली बैठे बैठे नेताओं को रास नहीं आया ,भाजपा द्वारा जयपुर में होटल क्राउन प्लाज़ा में ग्यारह अगस्त को विधायकों का प्रशिक्षण शिविर रखा हे जिसमे वसुंधरा राजे ने जाने की हामी प्रतिपक्ष नेता गुलाब चंद कटारिया को भरी हैं,

गहलोत जयपुर हुए रवाना 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करीब साढ़े दस बजे जैसलमेर हवाई अड्डे से गोविन्द सिंह डोटासरा ,शांति धारीवाल ,महेंद्र चौधरी ,और संयम लोढ़ा के साथ जयपुर राजकीय विमान से रवाना हो गए ,

कृष्णा पुनिया सहित कई विधायक तनोट में 

सरहद पर स्थित चमत्कारी माता तनोट मंदिर के दर्शन करने विधायकों को एक साथ ले जाने का कार्यक्रम रद्द होने के बाद सभी विधायक अलग अलग ग्रुप्स में माता तनोट के दर्शन करने पहुंच रहे ,सोमवार को कृष्णा पुनिया ,रीटा चौधरी , टीकाराम जुली ,हाकम खान ने पूर्व प्रधान अमरदीन फ़क़ीर के साथ माता तनोट के दर्शन क्र राज्य की खुशहाली की कामना की

सचिन राहुल की मीटिंग 

विधायक दल बैठक से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राहुल गाँधी और सचिन पायलट के बीच आज महत्वपूर्ण बैठक की जानकारी थी ,जिसके चलते ही विधायकों से सचिन पायलट पर कार्यवाही की मांग मीटिंग में रखवाई ,सचिन पायलट आज अपने समर्थित विधायकों के साथ राहुल गाँधी से मुलाकात करेंगे ,

फोटो १,२,३,vdb,ag3,ag4.ag5
--------------------------------------------------------------------------------

रविवार, 15 मार्च 2020

जिला कल€टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मुख्यमंत्री की लोगों से अपील कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता बरतें, मेलों एवं भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें

जिला कल€टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
मुख्यमंत्री की लोगों से अपील कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता बरतें,
मेलों एवं भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें


जयपुर, 15 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि विश्व के 152 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता बरतें और मेले, आयोजनों, सार्वजनिक स्थलों एवं अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। श्री गहलोत रविवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में कोरोना को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कले€टरों को संबोधित कर रहे थे।
बीमारी की गंभीरता के बारे में जागरूकता फैलाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को बीमारी की गंभीरता और विश्वभर में इसके असर के बारे में भी बताया जाए। कोरोना वायरस की भयावता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी और अमेरिका इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात के लिए जागरूक करना होगा कि यह वायरस तेजी से फैलता है, इसलिए किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना जरूरी है। उन्होंने कहा कि चीन के बाद इटली और ईरान में भी हालात गंभीर हैं और संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अमेरिका एवं यूरोपीय देशों सहित विश्व के कई देशों में यह वायरस फैल चुका है। विश्वभर में अभी तक 5 हजार 800 से ज्यादा लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है।
जनता जागरूक होगी तो वायरस हारेगा
श्री गहलोत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में एसडीएम एवं बीडीओ के स्तर पर सरपंचों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर इस वायरस के बारे में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है। इस बात का प्रयास किया जाए कि लोग खुद समझदारी दिखाएं और भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाएं। प्रदेश की जनता जागरूक हो जाएगी तो हम इस वायरस का मुकाबला करने में सक्षम होंगे।
पैम्पलेट, बैनर, हॉर्डिंग्स, शॉर्ट फिल्म के माध्यम से करें जागरूक
श्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में वर्षाें से आयोजित होने वाले मेलों एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन पर किसी तरह की रोक न लगाकर स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाए ताकि वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। उन्होंने जिला कल€टरों एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेलों एवं कार्यक्रमों के आयोजकों तथा प्रबंधकों के साथ चर्चा कर सुनिश्चित करें कि ज्यादा भीड़ इकठ्ठी नहीं की जाए ताकि वायरस का व्यापक स्तर पर संक्रमण होने की कोई आशंका नहीं हो। 
श्री गहलोत ने कहा कि पैम्पलेट, बैनर, हॉर्डिंग्स, शॉर्ट फिल्म जैसे माध्यमों का इस्तेमाल कर लोगों को इस वायरस के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से छपवाए पैम्पलेट लोगों में बांटे जाएं। उन्होंने आशा सहयोगिनियों, एएनएम एवं नर्सिंग छात्रों का सहयोग लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाने और बीमारी के किसी तरह के लक्षण दिखाई देने पर व्य€ित की तुरंत जांच कराने के निर्देश दिए।
विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग की जाए
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जैसलमेर, झुंझुनूं सहित अन्य जिलों जहां विदेशी पर्यटक आते हैं, वहां के कल€टरों से कोरोना वायरस से बचाव को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी ली और उन्हें टीमें गठित कर घर-घर जाकर लोगों में भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाने के बारे में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। उन्होंने एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेण्ड, होटलों आदि पर स्क्रीनिंग करने के निर्देश भी दिए।
मास्क, सेनिटाइजर की कालाबाजारी नहीं हो
श्री गहलोत ने सभी जिला कल€टरों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित करें कि मास्क एवं सेनिटाइजर सहित जरूरी उपकरणों एवं वस्तुओं की कालाबाजारी नहीं हो। किसी तरह की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाए।
अभी तक डेढ़ लाख घरों का सर्वे
वीसी के दौरान अधिकारियों ने बताया कि पूरे प्रदेश में 1 लाख 48 हजार 188 घरों का सर्वे किया जा चुका है। जिला कले€टरों ने बताया कि देशी-विदेशी पर्यटकों की अलग से स्क्रीनिंग की जा रही है। होटल एसोसिएशन के साथ बैठकें की जा रही हैं। समूहों में आने वाले विदेशी पर्यटकों की जांच चिकित्सा विभाग के दल होटलों में जाकर कर रहे हैं। इसके अलावा विदेश यात्रा से लौटे स्थानीय लोगों की भी स्क्रीनिंग के बाद लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और बीमारी से जुड़े लक्षण दिखाई देने पर ऐसे व्य€ित को आईसोलेशन में रखा जा रहा है।
जैसलमेर कल€टर ने बताया कि ईरान से आए 236 लोगों को आर्मी एरिया में बनाए गए आईसोलेशन प्लेस पर रखा गया है। वहां अभी 500 लोगों के लिए जगह है। झुंझुनूं कल€टर ने बताया कि मण्डावा में आए इटली के दल के सम्पर्क में रहे लोगों की स्क्रीनिंग करवाई गई है और जिस होटल में वे रूके थे वहां 13 कमरों को सोडियम हाइपो€लोराइड का छिडक़ाव कर डिस्इन्फे€ट किया गया है।
 जयपुर कल€टर ने बताया कि जिले में अभी तक 55 हजार से ज्यादा घरों पर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सर्वे किया है। सार्वजनिक स्थलों पर छिडक़ाव किया जा रहा है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कल€टरों से कहा कि टीमें गठित कर घरों का सर्वे करवाया जाए। सीएमएचओ जिला स्तर पर मॉनिटरिंग करें। ईरान से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने बीमारी से बचने के उपायों के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर देने के निर्देश दिए।
जिलों में कोरोना की रोकथाम के लिए कल€टर नॉडल अधिकारी
मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता ने बताया कि राजस्थान ऐपिडेमिक ए€ट-1957 के तहत कोविड-19 (कोरोना) को नॉटिफाई किया जा चुका है। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर तथा झालावाड़ मेडिकल कॉलेजों में कोरोना वायरस की जांच सुविधा उपलŽध कराई गई है। प्रदेश में अभी तक 400 से अधिक लोगों की जांच के लिए सेम्पल लिए गए थे।
इनमें से 4 पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमें 2 इटली के नागरिक भी शामिल हैं। 4 पॉजिटिव लोगों के इलाज के बाद 3 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इटली से आए दल के सम्पर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। सीधे सम्पर्क में आए 118 लोगों के सेम्पल लिए गए थे, जो जांच में नेगेटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिलों में कोरोना की रोकथाम के लिए जिला कल€टर को नॉडल अधिकारी बनाया गया है। प्रदेश की 11,152 ग्राम पंचायतों पर विशेष ग्राम सभा के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक किया गया है।
सभी मेडिकल कॉलेजों एवं जिला स्तर पर आईसोलेशन वार्ड
अतिरि€त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज स्तर पर रेपिड रेस्पॉन्स टीमें गठित की गई हैं। जिला स्तर पर गठित रेपिड रेस्पॉन्स टीमों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सरकारी हैल्थ सिस्टम के अलावा निजी चिकित्सालयों एवं रेलवे के हॉस्पिटल्स की मदद ली जा रही है। एसएमएस अस्पताल में अलग से 30 बैड का आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसके अलावा प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों एवं जिला स्तर पर भी आईसोलेशन वार्ड की सुविधा उपलŽध है। संदिग्ध रोगियों को €वारेंटाइम करने के लिए स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं।
इस अवसर पर सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री वैभव गालरिया, सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती मंजू राजपाल, एनएचएम निदेशक श्री नरेश ठकराल, सूचना एवं जनसम्पर्क आयु€त श्री महेन्द्र सोनी, स्टेट हैल्थ एश्यारेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती शुचि त्यागी, राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार तथा एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉ. सुधीर भण्डारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- - -

सोमवार, 30 दिसंबर 2019

जैसलमेर*केंद्र पर आरोप नही, मुख्य मुद्दा किसानों को राहत मिले, टिड्डी खत्म हो-अशौक गहलोत*

जैसलमेर*केंद्र पर आरोप नही, मुख्य मुद्दा किसानों को राहत मिले, टिड्डी खत्म हो-अशौक गहलोत*

*जैसलमेर जैसलमेर सहित पश्चिमी राजस्थान के बाडमेर और जालोर जिलो में टिड्डी हमलों के बाद किसानों की समस्याओं से रूबरू होने सोमवार दोपहर को रामगढ़ दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारो के साथ संक्ष्पित बातचीत में कहा कि लम्बे समय से क्षेत्र में टिड्डी नही आ रही थी जिसके कारण पश्चिमी जिलो में टिड्डी विभाग को बन्द कर दिया।जिसके कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मैनपावर और वाहन उपलब्ध कराए है।।यह अलग बात है देर हो गई।इस तरह टिड्डी दलों के लम्बे समय तक कभी पड़ाव नही रहा।।इस बार टिड्डियों के लगातार आने से किसानों को नुकसान हुआ है।।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को समय पर सूचना भेजी गई थी।आरोप प्रत्यारोप की बजाय मेरा मानना है कि किसानों को राहत मिलनी चाहिए।टिड्डी खत्म होनी चाहिए।।राज्य सरकार किसानों के हित मे हरसंभव सहायता करेगी।हम मुस्तैद है जिला प्रशासन अपना काम कर रहा है।।उन्होंने कहा कि टिड्डी दलों को लेकर किसानों को भी जागरूक रहना होगा।।समय पर जिला प्रशासन को सूचना दे।ताकि टिड्डी हमलों से बचाव के प्रयास हो।।

रविवार, 3 नवंबर 2019

बाड़मेर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को बाड़मेर आएंगे


बाड़मेर, 03 नवम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को बाड़मेर आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को दोपहर 1.30 बजे पचपदरा पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री रिफाइनरी के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत उनका दोपहर 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से जोधपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है।


रविवार, 18 अगस्त 2019

रामदेवरा शराबबंदी को लेकर तर्क अपने अपने,सरकार ने कहा वादा निभाया,समिति ने कहा मुकर गई सरकार

रामदेवरा शराबबंदी को लेकर तर्क अपने अपने,सरकार ने कहा वादा निभाया,समिति ने कहा मुकर गई सरकार*

*BNT खास खबर*

*रामदेवरा में शराबबंदी को लेकर रामदेवरा सेवा समिति के बापू आनंद सिंह तंवर 13 दिन से अनशन पर है इन दिनों उनका अनशन अस्पताल में जारी है।।समिति की मांग है कि रामदेवरा में तीन किलोमीटर दायरे से शराब की दुकान बाहर लगाई जाए। आबादी क्षेत्र में दुकान नही हो ।पिछली बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रामदेवरा प्रवास पर ही थे उन दिनों समिति आंदोलनरत थी।गहलोत ने शराब की दुकानें आबादी क्षेत्र से बाहर करने के निर्देश जारी किए।।जिस पर आबकारी विभाग ने नई दुकानों का आवंटन आबाद क्षेत्र से बाहर करने का दावा किया।।रामदेवरा  में तीन शराब की दुकान है ।जिला प्रशासन की माने तो तीनों दुकान आबादी क्षेत्र से बाहर बताई गई है।रामदेवरा कस्बे में शराब का गोदाम था उसे भी हटा लिया है।इधर समिति इस बात पर अड़ी है कि दुकान तीन किलोमीटर दायरे से बाहर हो ।इधर समिति का कहना हे गोदाम अभी भी रामदेवरा ने संचालित हो रहा हे ,गोदाम से शराब बिक्री चालू हे ,।चूंकि रामदेवरा कस्बे के दायरे तीन किलोमीटर से कम है।।आबकारी विभाग ने आबादी क्षेत्र से बाहर दुकानों की लोकेशन पास की।।जिला प्रशासन   का कहना है कि आबादी क्षेत्र से बाहर दुकान आवंटित की है।इससे अधिक बाहर दुकानों को नही ले जाया जा सकता।ऐसा तभी सम्भव होगा जब राज्य सरकार रामदेवरा में पूर्ण शराबबंदी लागू करे।।वर्तमान लोकेशन की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी गई।राज्य सरकार इस रिपोर्ट से संतुष्ट है।।अलबत्ता रामदेवरा के लोग रामदेवरा में शराबबंदी की मांग कर रहे है जिसके लिए अनशन पर है।।राज्य सरकार समिति के अनशन पर संज्ञान नहीं ले रही।।बापू आनंद सिंह तंवर बेदाग छवि और राजस्थान सहित आसपास के राज्यो में लोगो के पूजनीय है।जिला प्रशासन को समिति और राज्य सरकार के बीच कड़ी बनकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जाना चाहिए।प्रशासन को एक कमिटी बनाकर वार्ता करनी चाहिए।।ताकि मामला सुलझे।।

सोमवार, 15 जुलाई 2013

हज़ारों किसानो ने गहलोत के खिलाफ ताल ठोंकी ...माहौल गरमाया



अशोक जी अब तो जनता ने कह दिया रिफायनरी लीलाना में लगे

हज़ारों किसानो ने गहलोत के खिलाफ ताल ठोंकी ...माहौल गरमाया


चन्दन सिंह भाटी


बाड़मेर राजस्थान में रिफायनरी को लेकर गत साल भर से चल रही कवायद आज उस वक़्त चरम पर पहुँच गई जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रिफायनरी को बायतु के लीलाना से पचपदरा सिफ्ट करने के निर्णय के खिलाफ हज़ारों की तादाद में किसान और आम जन सडकों पर उतर आये .गहलोत के फैसे के खिलाफ स्थानीय जनता और नेताओ ने ताल ठोंक गहलोत के अरमानो पर पानी फेर दिया .सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रिफायनरी बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले महासमेलन सिंधारी चौराहे पर रखा गय्या .महासम्मेलन में आम जनता ने रूचि दिखाई तथा हज़ारो की तादाद में लोग सम्मलेन में पौंच समिति के आन्दोलन को समर्थन देकर मुख्यमंत्री के सामने नया संकट खडा कर दिया .जाटों के अलावा एनी जातियों के लोग भी बड़ी तादाद में पहुंचे जिससे साबित हो गया की गहलोत का रिफायनरियो को पचपदरा स्थानांतरित करने का निर्णय बिलकुल गलत हें .आज के सम्मलेन से स्पष्ट हो गया की गहलोत के लिए यह चुनौती से कम , हें गहलोत के रवैये से जाट वैसे ही नाराज़ थे .रिफायनरी को जाट बाहुल्य क्षेत्र लीलाना से पचपदरा सिफ्ट करने से जाट भड़क गए ,जिले में यह पहला मौका हें जब जाटों के किसी आन्दोलन को एनी जातियों से भरपूर समर्थन दिया .समेलन में वक्ताओं ने जिस प्रकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर वार किये उससे स्पस्ट हें की विधानसभा चुनावों में बहुत कुछ गहलोत के हाथो से फिसलने वाला हें .वक्तो ने साफ़ कहा की रिफायनरी किसी भी सूरत में पचॉदर जाने नहीं देंगे .सोनिया गाँधी और अशोक गहलोत को ओअचपदरा में रिफायनरी का ओअत्थर लगाने से पहले लाशों के ऊपर से गुजरना होगा .समेलन में शिराकर करने आये लोगो के चेहरो पर अशोक गहलोत के खिलाफ आक्रोश स्पष्ट दिखाई दे रहा था .चिलचिलाती धुप और जान लेवा उमस के बावजूद करीब पंद्रह हज़ार लोग डेट रहे .सम्मलेन में भाजपा कांग्रेस के कई नेता दलगत राजनीती से ऊपर उठ कर साथ साथ नज़र आये सभी ने एक स्वर में कहा की रिफायनरी बाड़मेर के विकास का प्रतिक हें इसे जाने नहीं देंगे .आज के सम्मलेन से साफ़ हो गया की गहलोत ने चुनावी वर्ष में अब वो उलटी पड़ती नज़र आ रही हें .रिफायनरी का मुद्दा उनके चुनावी योजनाओ पर पानी फेर दे तो कोई आश्चर्य नहीं .सम्मेल के नायक बायतु से कांग्रेस विधायक कर्नल सोना राम चौधरी रहे .कर्नल ने रिफायनरी पचपदरा ले जाने के पीछे अशोक गहलोत की सोची समझी साज़िश को बताया ,उन्होंने कहा की गहलोत नहीं चाहते की जाटों के किसी भी क्षेत्र का विकास हो .वो अपने क्षेत्र जोधपुर के नजदीक रिफायनरी लगाने का प्रयास कर रहे हें ताकि रिफायनरी का फायदा बाड़मेर की बजे जोधपुर को अधिक मिले .वक्ताओं ने गहलोत पर अपने वक्तव्यों से जैम कर आरोप लगाये वाही स्थानीय और सांसद के रवैये पर भी जमकर प्रहार किये .बहरहाल बाड़मेर की जनता ने रिफायनरी पचपदरा की बजे लीलाना में लगे को जमकर समर्थन दे कर गहलोत की मुश्किलें बढ़ा दी .कर्नल सोना राम के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमे रिफायनरी लीलाना को वापस देने की मांग राखी हें .

मंगलवार, 12 मार्च 2013

खरी खरी .......पहली बार हुआ ऐसा मुख्यमंत्री की बजट घोशानाओ पर विशवास नहीं जनता को

खरी खरी .......पहली बार हुआ ऐसा मुख्यमंत्री की बजट घोशानाओ पर विशवास नहीं जनता को

बाड़मेर अक्सर राज्य की जनता को प्रति वर्ष सरकार के बाड़मेर  सत्र का इंतज़ार रहता हें विशेषकर चुनावी साल हो तो बजट का बेसब्री से इंतज़ार होता हें ,इस बार भी जनता को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारे पेश किये जाने वाले पांचवे और अंतिम बजट का बेसब्री से इंतज़ार था .जनता की आस थी बजट में काफी रियायते डे होगी .साथ ही कई आम उपभोग की वस्तुओं पर कर में छूट दी जायेगी .अशोक गहलोत ने विधान सभा में जो घोशनाए की वो धरातल से दूर की बारत हें .सामान्यतः सरकारे ऐसी घोशनाए लागू नहीं करने के लिए करती हें ,प्रति वर्ष ऐसी घोशनाए बीस फीसदी से कहीं अधिक होती हें ,गहलोत की घोशनाए चुनाव को ध्यान में रखने के साथ सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए की कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं .गहलोत जो हमेश धर्म निरपेक्षता की बात करते हें उन्होंने बुजुर्गो को धार्मिक सरकारी खर्चे से करने और अमरनाथ की यात्रा के अनुदान की राशि एक लाख रुपये करने की घोषणा की .सरकारी खजाने का पैसा आम जन की विलासिता पर खर्च करना कहाँ की सरकारी निति हें कल को अन्य संप्रदाय के लोग हज यात्रा के लिए अनुदान मांगेंगे तो सरकार के पास क्या जवाब होगा .जनता का पैसा इस तरह लूटाना सरकार की वितीय प्रबंधता नहीं कहा जा सकता .गहलोत की इस घोषणा ने समाज में हलचल पैदा कर दी की अंतरजातीय विवाह पर पांच लाख का अनुदान .इस घोषणा से गहलोत क्या साबित करना चाहते हें राजस्थान की संस्कृति और परम्पराव तथा रिती रिवाजो के साथ खिलवाड़ के साथ साथ युवा वर्ग को भ्रमित करने वाली इस घोषणा से अभिभावक सकते में हें .युवा वर्ग बेरोजगारी और बेकारी की समस्या से जॊञ्झ रहे हें ऐसे में इस घोषणा से युवा वर्ग का पथभ्रमित होना तय हें ,क्या सरकार की घोषणा को युवाओं को उकसाने वाली नहीं कहा जा सकता .गहलोत द्वारा राज्य में पंद्रह नई मेडिकल कोलेज स्थापित करने की असंभव घोषणा की हें ,शायद गहलोत साब नहीं जानते की राज्य की फिलहाल छह मेडिकल कोलेजो में पेंतिश फीसदी सीते आज भी खाली पडी हें पंद्रह मेडिकल कोलेज एक साथ राज्य में खोलना असंभव हें ,यह सिर्फ घोषणा हो सकती हें जिसका वास्तविकता से कोई लेना देना ना हो .अशोक गहलोत ने किसानो के लिए पिचहतर हज़ार नए कृषि कनेक्सन देने की घोषणा की हें ,इससे पूर्व दो माह पूर्व मुख्यमंत्री बिजली कनेक्सन योजना के तहत किसानो के लाखो आवेदन लिए थे जो आज तह फाईलो में दबे पड़े हें .कनेक्सन के साथ दो सी एफ एल देने की घोषणा अब की गई हें जबकि यह राजिव गांधी यिद्युत योजना में पूर्व में दी जा राजी हें .गहलोत ने महानारेगा योजना में सौ दिन की बजे सवा सौ दिन की मजदूरी देने की घोषणा की हें जबकि केंद्र सरकार ख़ास जगहों पर डेढ़ सौ दिन मजदूरी वैसे ही दे रही हें ,मुख्यमंत्री निःशुल्क दावा योजना में दवाओ की संख्या में इजाफा किया ,यह गहलोत भी जानते हें की अब तक इस योजना में कभी भी चार सौ दयॆय एक साथ उपलब्ध नहीं हो पाई .और तो और पेरासिटामोल जैसी आम दावा भी काउंटर पर उपलब्ध नहीं हुई .गहलोत की कई घोशनाए जमीनी हकीकत से कहीं दूर हें ,आम जनता जनातुई हें की गहलोत वाकई इन योजनाओ को लागू करना चाहते थे तो उन्हें इन योजनाओ की घोषणा पिछले बजट सत्रों में कर देते ताकि इसका लाभ जनता को मिलाता ,आने वाले पांच महीनो में अशोक गहलोत की इन योजनाओ को देश विदेश के बड़े से बड़े अर्थशास्त्री लागू नहीं कर सकते .आने वाला समत चुनावों का हें ,सभी का ध्यान चुनावों पर हेबं ऐसे में इन घोषनाओ की क्रियान्विति की जिम्मेदारी कौन लेगा .गहलोत अपनी राजनीती हालत से वाफिक हें ,चुनावों में जनता क्या यह समय के गर्भ में हें मगर इतना तय सा हें जो भी सरकार बनाएगा अशोक गहलोत की यह घोशनाए भूत के साए की तरह पीछा करेगी .

मंगलवार, 28 अगस्त 2012

गहलोत का भविष्य टिका हें सोनिया गाँधी की रेली पर

गहलोत का भविष्य टिका हें सोनिया गाँधी की रेली पर


बाड़मेर कांग्रेस की अध्यक्ष और यु पि ए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी का तीस अगस्त का राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर का दौरा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए महत्वपूर्ण मन जा रहा हें .लम्बे अरसे बाद सोनिया गांधी राजस्थान आ रही हें ,बाड़मेर जिले में पेयजल योजना का उद्घाटन करेगी सोनिया .सोनिया गाँधी के दौरे को सफल बनाने के लिए अशोक गहलोत ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी .गहलोत को करीब एक लाख की भीड़ एकत्रित करनी हे जो मौजूदा समय में किसी चुनौती से कम नहीं हें ,गहलोत राज्य में असंतुष्टो द्वारा उनके खिलाफ किये जा रहे बार बार अभियान और राज्य में गहलोत की पकड़ ढीली होने जैसे बयानों का जवाब देने के लिए इससे उपयुक्त मौका नहीं मिल सकता .अशोक गहलोत जानते हें की असंतुष्टो की गतिविधियों से उनकी छवि आलाकमान के समक्ष काफी हद तक प्रभावित हुई हें ,गहलोत इस रेली के माध्यम से राज्य में जनता पर अपनी पकड़ साबित करने के लिए स्थानीय विधायको तथा सांसद को ख़ास जिम्मेदारी सौंपी हें ,इन विधायको में सबसे अधिक असंतुष्ट और चर्चित विधायक कर्नल सोना राम भी शामिल हें ,सोनिया गांधी के दौरे का सोना राम ने विरोध किया था ,बात समाचार पत्रों तक गई तब कांग्रेस महासचिव अहमद पटेल ने सोनाराम को समझाईस कर सोनिया गाँधी के दौरे को सफल बनाने के निर्देश दिए तब जाकर सोनाराम सोनिया की रेली की तयारी में जुटे .गहलोत के मंत्रिमंडल के दो सदस्य भी बाड़मेर जिले से हें हेमाराम चौधरी और अमीन खान ,दोना अपने समाजो में अच्छी पकड़ रखते हें ,गहलोत सोनिया की रेली में लोगो की तादाद एक लाख के पर पंहुचा कर सोनिया के समक्ष अपनी ताकत दिखाना चाहते हें ,की असंतुष्टो की बातो में दम नहीं हें ,मगर स्वयं अशोक गहलोत की तीन दिन पूर्व बाड़मेर में उसी स्थान पर आम सभा का आयोजन किया गया था जहा सोनिया की सभा राखी जा रही वहा उस वक़्त महज हज़ार पन्द्र सौ लोग ही आये उसमे भी अधिकांस अधिकारी कर्मचारी थे ,इतमी कम भीड़ ने अशोक गहलोत के माथे पर चिंता की लकीरे जरुर खींच दी हें ,गहलोत ने अपने पुरे प्रशासन को सोनिया की रेली सफल बनाने में झोंक दिया हें ,इसके बावजूद रेली को लखी बना पाएंगे इसमे शक हें ,रेली में भीड़ कम हुई तो उसका खामियाजा अशोक गहलोत को भुगतना पड़ सकता हें

शनिवार, 25 अगस्त 2012

photo ....मुख्यमंत्री ने बाडमेर में विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री ने बाडमेर में विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण किया



















आमजन का विकास ही सरकार का संकल्प अशोक गहलोत

बाडमेर, 25 अगस्त। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत  ने प्रदोवासियों से सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों में आत्मीय भागीदारी निभाते हुए प्रदो के सर्वागीण विकास का नया इतिहास रचने का आहवान किया है। 
मुख्यमंत्री गहलोत ने भानिवार को बाडमेर के आदार स्टेडियम में विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण एवं िलान्यास के उपलक्ष में आयोजित विल समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पद से यह आहवान किया। समारोह की अध्यक्षता केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक ने की जबकि विश्ट अतिथियों के रूप में ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. जितेन्द्रसिंह, राजस्व, उप निवोन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी, वक्फ एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खान, प्रभारी मंत्री एवं संसदीय सचिव दिलीप चौधरी, पूर्व मंत्री डॉ. चन्द्रभान, क्षेत्रीय सांसद हरीा चौधरी, सांसद अरूण यादव आदि उपस्थित थे।

बाड़मेर को मीठा पानी पहुंचा इंदिरा गांधी का सपना साकार किया ...गहलोत

  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे बाड़मेर

बाड़मेर को मीठा पानी पहुंचा इंदिरा गांधी का सपना साकार किया ...गहलोत
-

- बाड़मेर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया की पूर्व प्रधानमंत्री इन्दीरा गांधी और राजीव गांधी का सपना था की रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर में हिमालय का मीठा पानी पहुँचाया जाये ,इन दोनों का सपना साकार करने सोनिया गाँधी स्वयं लिफ्ट केनाल का उदघाटन करने आ रही हें ,गहलोत शनिवार को बाड़मेर के सर्किट होसे में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे ,उन्होंने कहा की बाड़मेर को मीठे पानी की सौगात के लिए कांग्रेस ने हर संभव प्रयास किये ,वो प्रयास तीस अगस्त को हकीकत में बदल जाएगा ,गहलोत ने एक प्रश्न के जवाब में कहा की ब्बद्मेर में रिफायारी का प्रस्ताव काफी आगे बढ़ चुका हें .रिफायनरी बाड़मेर में ही लगेगी ,उन्होंने कहा की थार में मिले तेल गैस से मिलाने वाली रोयल्टी से बाड़मेर को विकसित किया जा रहा हें उन्होंने कहा की राजस्थान में सर्वाधिक विकास योजनाए बाड़मेर में चल रही हें ,जयपुर सहित राजस्थान के तेरह जिलो में बाढ़ के हालातो को लेकर उन्होंने कहा की बाढ़ जेसे हालत नहीं हें अधिक बरसात से अतिवृष्टि के हालत बने हें ,सरकार हर तरह से राहत कार्यो के जरियों लोगो को राहत पहुंचा रही हें ,अतिवृष्टि में मारे गए लोगो को दो दो लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराइ गई हें बारिश के कहर के बाद बाढ़ के हालात से गुजर रहे जयपुर शहर की स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विपक्ष के साथ मीडिया पर भी गलत प्रचार का आरोप लगाया। गहलोत ने कहा है कि यह सब मीडिया का किया धरा है। कुछ गड्ढों में बसी बस्तियों में पानी भरने से नुकसान हुआ है। बाढ़ नहीं है।

एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर के लिए बारिश अच्छी है और पानी की बहुत जरूरत है। जयपुर में प्रभारी मंत्री और सांसद स्थितियों पर पूरी नजर रखे हुए हैं। जयपुर में बारिश से नुकसान का पूरा जायजा लिया जा रहा है। जिन स्थानों पर नुकसान हुआ है वहां पूरी मदद पहुंच रही है। डूब इलाकों में बसी कच्ची बस्तियों और वहां रहने वालों का पुनर्वास किया जाएगा। इसके लिए भी संबंधित विभाग को निर्देश दे दिए गए हैंराजस्थान में असंतोष को लेकर कहा की में राज्य का मुखिया हूँ मुखिया होने के नाते पार्टी में हर स्तर पर समस्या का समाधान करना मेरा दायित्व हें कर्नल सोनाराम चौधरी द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ बार बार दिए जा रहे वक्तव्य पर कहा की मुझे कर्नल सब से कोई समस्या नहीं हें उन्हें हें तो हमें बताये हम निस्तारण का प्रयास करेंगे ,

भाजपा पर किया पलटवार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नेता प्रतिपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनको इसका अधिकार नहीं है कि वे कांग्रेस पर आरोप लगाएं। लंदन और दिल्ली में बैठकर बयान जारी करने से जनता का भला होने वाले नहीं है। प्रतिपक्ष नेता को लगता है कि सरकार सही काम नहीं कर रही तो उनको जनता के बीच जाना चाहिए।

शनिवार, 4 अगस्त 2012

मितव्यता पर मुख्यमंत्री गहलोत का ढकोशला.....

मितव्यता पर मुख्यमंत्री  गहलोत  का ढकोशला.....

सेवा केन्द्रों के शिलान्यास समारोह में प्रदेश भर में करोडो रुपयों का होगा अपव्यय

बाड़मेर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके विधान सभा के साथियो द्वारा गाहे बगाहे समारोहों में फालतू खर्च नहीं करने की नसीहत अक्सर डी जाती रही हें ,मुख्यमंत्री जब तब किसी शादी या अन्य समारोह में शिरकत करते हें मितव्यता की नसीहत जरूर देते हें ,मुख्यमंत्री अक्सर कहते हें फिजूलखर्ची रोक कर देश के उन लोगो की मदद कर सकते हें जिन्हें दो वक़्त की रोटी नसीब नहीं होती .मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में अंतर साफ़ नज़र आता हें .रवीवार को राजस्थान भर के समस्त तैंतीस जिलो में भारत रत्न राजिव गाँधी सेवा केन्द्रों का एक साथ शिलान्यास किया जा रहा हें .आश्चर्यजनक हें की इन शिलान्यास कार्यकर्मो को भव्य बनाने में कोई कसर राज्य के मुख्यमंत्री नहीं छोड़ रहे .शिलान्यास समारोह को भव्यता प्रदान करने के लिए लाखो रुपये व्यय किये जा रहे हें ,मानो किसी राष्ट्रपति भवन का शिलान्यास हो रहा हो ,गहलोत द्वारा हमेश मितव्यता की बात कही जाती हें उनके इन गांधी वादी विचार धरा के कारण उन्हें राजस्थान का गांधी तक कहा जाता हें ,मगर लगता हें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कथनी और करनी में फर्क हें.गहलोत की मितव्यता के नारे पर उनका समर्थन करने वाले उनके विधायक भी इन भव्य समारोहों के भागिदार होंगे ,राजस्थान भर में इन भव्य समारोहों पर करोडो रुपयों का अपव्यय होगा .आखिर मुख्यमंत्रीजी अपनी ही नसीहत पर स्वयं अमल क्यों नहीं करते .

रविवार, 26 जून 2011

प्रदेश बिजली के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा...मुख्यमंत्री अशोक गहलोत




जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बिजली कंपनियां 30 हजार करोड़ रुपए के घाटे में हैं, मगर सरकार किसानों को पूरी बिजली देगी। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से कोयला उत्पादन पर रोक हटाने के संबंध में बात हुई है। उम्मीद है अब सुपर क्रिटिकल प्लांट आरंभ हो जाएंगे।

मुंबई में होने वाली 12 पंचवर्षीय योजना की बैठक में 26 हजार मेगा वाट की योजना बनेगी तो प्रदेश बिजली के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा। बोरानाडा में शनिवार को 220 केवी जीएसएस का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी विंड एनर्जी से 1500 मेगावाट और बायोमास से 70 मेगावाट बिजली बन रही है। हालांकि उनका मथानिया में सोलर प्लांट का प्रयोग सफल नहीं हो पाया, मगर खींवसर व बीकानेर में 4.5 व 5 मेगावाट के प्लांट सफल हो गए।

मारवाड़ में सोलर एनर्जी की विपुल संभावनाओं के कारण कई कंपनियां अपने प्लांट लगा रही हैं। फलौदी में जमीनों के फर्जी बेचान पर उन्होंने फलौदी विधायक ओम जोशी से कहा कि वे पीछे पड़े रहें और ऐसे लोग जेल जाने चाहिए। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री जितेंद्रसिंह ने कहा कि यूपीए चेयरमैन सोनिया गांधी ने प्रदेश के दौरे में कहा था कि किसानों को पांच साल तक 90 पैसे में बिजली मिलेगी।

हालांकि सरकार को यह बिजली 3 रुपए में पड़ती है, मगर 300 करोड़ रुपए खर्च करके भी पांच साल तक 90 पैसे में ही बिजली देंगे। यह सरकार का वादा है। समारोह को जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा व सांसद चंद्रेश कुमारी ने भी संबोधित किया। समारोह में स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, ऊर्जा सचिव नरेशपाल गंगवार भी मौजूद थे। इससे पहले विद्युत वितरण निगम लि. के सीएमडी शैलेंद्र अग्रवाल से सभी का स्वागत किया।

यूं तो पूरा गांव खत्म हो जाएगा: लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई ने मुख्यमंत्री को कई उलाहने दिए। उन्होंने कहा कि शहर का कचरा लूणी में, मृत मवेशी लूणी में, दूषित पानी लूणी में और भूमि अवाप्ति भी लूणी में हो रही है। रीको के पांचवें चरण में तो पूरा गांव ही अवाप्त हो जाएगा तो कैसे चलेगा? ऊर्जा मंत्री ने कृषि कनेक्शनों पर रोक लगा दी, मुख्यमंत्री 1 साल से समय नहीं दे रहे हैं। यह जीएसएस 1 साल पहले बना, लोकार्पण अब हुआ। ऐसे ही सात-आठ स्कूल-अस्पताल मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे हैं। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा विकास भी लूणी का खूब हुआ। जीएसएस यहां पर, विवेक विहार लूणी में, कांकाणी में 400 केवी जीएसएस मंजूर, और क्या चाहिए? भूमि अवाप्ति पर मुख्यमंत्री ने पुन: निर्णय करने का भरोसा दिलाया।

सोनिया जी मेरे नंबर घटा देंगी: बोरानाडा में पंडाल में जब महिलाओं को कुर्सियों से नीचे बैठे देखा तो मुख्यमंत्री बोले, ...अरे सोनिया जी देखतीं तो मेरे नंबर घटा देतीं। अगली बार महिलाएं कुर्सी पर और पुरुष नीचे बैठने चाहिए। अब देखो दुर्गा बलाई मंच पर हैं और उनके पति भंवर बलाई कहीं नीचे बैठे होंगे।

मैं तो अब नजदीक आया हूं: जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा ने अपने भाषण में कहा कि ‘मैं तो अब मुख्यमंत्री के नजदीक आया हूं। मुख्यमंत्री ने नए राजस्थान का सपना देखा है और उसे पूरा कर रहे हैं।’ मदेरणा ने लोगों से कहा कि सरकार काम खूब करवा रही है, मगर लोग भूल जाते हैं। इस बार उन्हें याद जरूर रखना

सोमवार, 30 मई 2011

फलौदी में मिलता है सुकून : गहलोत


फलौदी में मिलता है सुकून : गहलोत
सत्ता संभालने के ढाई साल बाद फलौदी आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने भारी संख्या में ग्रामीण उमड़े। इस मौके कई लोगों ने गहलोत को ज्ञापन भी थमाए। गहलोत के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी मदेरणा भी पहुंचे, उनको देखने व मिलने के लिए लगा लोगों का तांता
जोधपुर/फलौदी 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जमीन रबड़ नहीं है, जो बढ़ जाएगी। आदमी को खेती पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए। उसे अपने बच्चों को शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में भी लगाना चाहिए।
 

उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्थान छात्रावास के शिलान्यास समारोह में कहा कि शिक्षा के बिना जीवन में अंधेरा है। देश शिक्षा को महत्व देने के लिए कानून बनाया गया है। अच्छे पढ़े-लिखे को बड़े-बड़े उद्योगों में 5 से 25 लाख तक के पैकेज मिलते है। शिक्षा नहीं मिलेगी तो बच्चा कब तक मनरेगा में काम करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीपाड़ उनका दूसरा घर है, लेकिन फलौदी उनकी पसंद है, जहां पर आकर उनको सुकून मिलता है।

उन्होंने फलौदी और जोधपुर में बढ़ते भूजल स्तर पर चिंता जताते हुए कहा कि पहले इन क्षेत्रों में पानी की समस्या थी, लेकिन आज यहां पर भूजल स्तर की समस्या हो गई है। समारोह में माली संस्थान के अध्यक्ष सुनील परिहार ने कहा कि 10 बीघा जमीन पर दानदाताओं ने 1 करोड़ 31 लाख रुपए छात्रावास के लिए दान दिए हैं। समारोह में विधायक ओम जोशी ने इसके लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। शिलान्यास व पट्टिका के अनावरण समारोह में सांसद चंद्रेश कुमार, बद्रीराम जाखड़, कृषि विपणन राज्य मंत्री गुरमीतसिंह कुन्नर, विधायक मलखान सिंह बिश्नोई, साले मोहम्मद, महापौर रामेश्वर दाधीच, नगरपालिका अध्यक्ष अगरचंद भाटी, पूर्व विधायक जुगल काबरा, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन राजेंद्रसिंह सोलंकी आदि मौजूद थे।

शुक्रवार, 27 मई 2011

मुख्यमंत्री 29 को नागौर में

मुख्यमंत्री 29 को नागौर में

नागौर &। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 मई को नागौर आएंगे। मुख्यमंत्री दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम गुरुवार को यहां कलेक्टर कार्यालय पहुंचते ही तैयारियां शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी देवाराम सैनी की ओर से भेजे फैक्स संदेश में बताया गया कि मुख्यमंत्री गहलोत 29 मई को सुबह नौ बजे राजकीय विमान से जयपुर से उड़ान भरेंगे। वे 9:45 बजे नागौर हवाई पट्टी पहुंचेंगे। यहां पहले से ही सरकारी हैलीकॉप्टर रहेगा। मुख्यमंत्री नागौर हवाई पट्टी से सुबह 10 बजे जोधपुर जिले के लक्ष्मण नगर चाडी के लिए हैलीकॉप्टर में जाएंगे। वे लक्ष्मण नगर में जोधपुर केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा कृषकों को ऋण वितरण कार्यक्रम समेत कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 3.10 बजे वे चाडी से हैलीकॉप्टर में रवाना होकर 3:40 बजे नागौर पहुंचेंगे। यहां से 3:45 बजे वे राजकीय विमान से जयपुर के लिए उड़ान भरेंगे। इस मिनट टू मिनट कार्यक्रम के तहत नागौर में हवाई पट्टी पर आने व जाने के अलावा मुख्यमंत्री का कोई कार्यक्रम नहीं बताया गया है।

मंगलवार, 24 मई 2011

तो सोनिया से करें शिकायत,नाराज नहीं होऊंगा'


तो सोनिया से करें शिकायत,नाराज नहीं होऊंगा' 
नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को सांसदों को भी साफ कह दिया कि यदि कोई उनके कामकाज से संतुष्ट नहीं है तो इसकी जानकारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दे सकते हैं। उन्हे इससे कोई नाराजगी नहीं होगी। सूत्रों के अनुसार उन्होंने साफ कहा कि यदि उनकी सरकार के मंत्री ठीक ढंग से काम नहीं करते हैं, तो उनकी शिकायत हर हाल में मुख्यमंत्री से की जानी चाहिए।
गहलोत ने सोमवार को यहां जोधपुर हाउस में कांग्रेस के मंत्रियों और सांसदों को नाश्ते पर बुलाया था। उनके साथ उन्होंने बैठक कर राज्य के लम्बित मुद्दों पर चर्चा की। सूत्रों का कहना है कि इसी बीच राजनीतिक मामलों पर भी बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने उक्त बातें सांसदों के सामने रख दी।
न करें नकारात्मक बातें : 
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि नकारात्मक बातें करने वाले चुनिंदा लोग पार्टी के साथ-साथ खुद का भी नुकसान कर रहे हैं। उनकी तरफ से बैठक की कोई अघिकृत जानकारी तो नहीं दी गई, लेकिन ऎसे संकेत हैं कि नियुक्तियों में हो रही देरी को लेकर भी बैठक में बात उठी। कुछ सांसदों ने प्रदेश अध्यक्ष, जिला व ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्तियों में हो रही देरी का मामला भी उठाया। लेकिन मुख्यमंत्री ने इस पर कोई टिप्पणीं नहीं की। दरअसल यह सब फैसले कांग्रेस अध्यक्ष के पास लम्बित हैं।
 बैठक में सचिन पायलट, नमोनारायण मीणा, महादेव सिंह खंडेला, सांसद शीशराम ओला, डॉ. गिरिजा व्यास, महेश जोशी, लालचंद कटारिया, भरतराम मेघवाल, रतन सिंह, ज्योति मिर्धा, बद्रीराम जाखड़, रघुवीर सिंह मीणा, चंद्रेश कुमारी, गोपाल सिंह ईडवा, इज्यराज सिंह, प्रभा ठाकुर, नरेन्द्र बुडानिया आदि मौजूद थे। केन्द्रीय मंत्री सी.पी. जोशी और आनंद शर्मा दिल्ली से बाहर होने के चलते बैठक में मौजूद नहीं थे।