रिसर्जेंट राजस्थान: सुरक्षा व्यवस्था के कडे इंतजाम, धारा 144 के तहत रहेगी राजधानी की किलेबंदी
पुलिस मुख्यालय स्तर पर शहर में करीब 250 से ज्यादा पुलिस निरीक्षकों को नियुक्त किया गया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर जंगा श्रीनिवास राव ने बताया कि रिसर्जेंट राजस्थान को लेकर जयपुर शहर की किलेबंदी की गई है।
एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। एयरपोर्ट के आस पास धारा 144 लगाई गई है। शहर में गश्त व्यवस्था बढ़ाई गई है साथ ही शहर में देर रात नाकाबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जा रही है।
विशिष्ट लोगों के आगमन को देखते हुए परकोटे में भी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है । रिसर्जेंट राजस्थान की सुरक्षा में करीब 5 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात होगें वहीं आरएसी ,क्यूआटी सहित पुलिस लाइन के जवान भी सुरक्षा में तैनात रहेगें ।
वहीं पुलिस कमिश्नर ने भी राजस्थान को निवेश के लिए बेहतर बताया और कहा कि यहां निवेश की अपार संभावनाए है और शांति व्यवस्था का माहौल भी है ।