चिकित्सा एवं स्वास्थ्य;जैसलमेर ; लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य;जैसलमेर ; लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 4 अप्रैल 2013

भ्रष्टाचार की जद में चिकित्सा विभाग ,दो साल में छह चिकित्सा अधिकारी धरे गए


भ्रष्टाचार की जद में चिकित्सा विभाग ,दो साल में छह चिकित्सा अधिकारी धरे गए 

3.30 लाख रुपए रिश्वत सीएमएचओ के गिरफ्तार और राजस्थान में चिकित्सा
महकमे में हडकंप

जैसलमेर राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमे में भष्टाचार दिन बीदिन बढ़ता जा रहा है आए दिन स्वास्थ्य महकमे में होने वाले 
एन आर एच एम् स्कीमसप्लाई , लाखो ,करोडो ठेके देने, दवाओं की खरीद के कमीशन और नर्सिंगस्टाफ के तब्दालो के एवज में हजार और लाखो रूपए की घुस लेकर सरकार और आमआदमी को चुना लगा रहे है पिछले करीब दो सालो में रिश्वत लेते हुए करीबआधा दर्जन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरोने रंगेहाथे पकड़ा है अब जैसलमेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक बड़ीकार्यवाही हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आनंद गोपाल पुरोहितको तीन लाख तीस हज़ार की अवैध राशी के साथ दबोचा ,भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जैसलमेर के सीएमएचओ डॉ. आनंदगोपाल पुरोहित को 3.30 लाख रुपए के साथ पकड़ा है। यह पैसा दवाओं की खरीदके कमीशन और रिश्वत का हो सकता है। हालांकि सीएमएचओ ने यह पैसा अधीनस्थकर्मचारियों से उधार लाना बताया था, मगर जब ब्यूरो अधिकारियों ने उन
कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया। ब्यूरो टीमने यह रकम जब्त कर ली। सीएमएचओ के जोधपुर व जैसलमेर स्थित मकानों कीतलाशी जा रही है। जिस वक़्त दबोचा उस वक़्त पुरोहित अपनी धर्मपत्नी के साथअपनी गाडी में जोधपुर जा रहे थे। रास्ते में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो नेउप अधीक्षक कुमेर दान चारण के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए उन्हेंरास्ते में रोका तथा उन्हें कार्यालय लाया गया जहाँ उनकी गाडी की जांचकरने पर उसमे से तीन लाख तीस हज़ार की अवैध राशी बरामद की जिसके बारे में
आनद गोपाल पुरोहित कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिससे A.C.B को यह राशिरिश्वत राशि होने की आशंका हुई, अभी वो भ्रष्टाचार निरोधक कार्यालय मेंही है और उनसे पूछताछ जारी है। उप अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक कार्यालयजैसलमेर कुमेर् दान चारण ने बताया की एक सूचना के आधार पर हमें येजानकारी मिली थी की पुरोहित एक बड़ी राशि के साथ जोधपुर जा रहे हैं जो कीअवैध है एवं रिश्वत की हो सकती है , इस आधार पर जब इसकी तहकीकात की गयीतो शिकायत सही पायी गयी एवं जोधपुर रोड पर आनंद गोपाल अपनी पत्नी के साथजा रहे थे तब उन्हें रोक कर तलाशी ली गयी जिसमे से ये रकम बरामद हुईजिसका पुरोहित कोई संतोह्जनक जवाब नहीं दे पाए, हम उनसे पूछताछ कर रहेहैं

एक साथ तीन लाख तीस हजार के रिश्वत के साथ मुख्य चिकित्साएवं स्वास्थ्य अधिकारी के पकडे जाने के बाद पुरे राजस्थान के चिकत्सामहकमे हडकम्प मच गया है और खास तोर राजस्थान के कई मुख्य चिकित्सा एवंस्वास्थ्य अधिकारी कार्यलय में अफसर से लेकर बाबुबो के हाथ पैर फुल गएक्योकि केंद्र सरकारएन आर एच एम् स्कीम पर करोडो रूपए खर्च करती है जिसकाबजट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पास आता है और इस स्कीममें कई बार राजस्थान में लाखो और करोडो रूपए के घोटाले उजागर हो चुके हैराजस्थान में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का रिश्वत लेतेपकड़ा जाने का यह पहला मोका नहीं है इससे पहले भी बीकानेर सीकर सहित कई औरमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार हो चुके हैअब देखने वाली बात यह होगी कि जैसलमेर के सीएमएचओ डॉ. आनंद गोपाल पुरोहित के पास और क्या क्या बरामद होता है
--