शहीद राजेंद्र सिंह परिवार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
शहीद राजेंद्र सिंह परिवार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 2 अक्टूबर 2019

जैसलमेर शहीद परिवार की आर्थिक मदद की बजाय शहीद की याद चिर स्थायी बनाने योगदान देने की अपील #शहीदराजेंद्रसिंह को #गेलेंट्रीअवार्ड के लिए मुहीम की अपील

जैसलमेर शहीद परिवार की आर्थिक मदद की बजाय शहीद की याद चिर स्थायी बनाने योगदान देने की अपील 

#शहीदराजेंद्रसिंह को #गेलेंट्रीअवार्ड के लिए मुहीम की अपील 

जैसलमेर हाल ही में आंतकवादियो से मुठभेड़ में शहीद हुए जैसलमेर जिले के शहीद राजेंद्र सिंह भाटी के परिवार ने आमजन से अपील की हैं की शहीद परिवार कोआर्थिक नहीं मानवीय संबल की जरुरत हैं ,उन्होंने अपील की हैं की शहीद राजेंद्र सिंह को उनके योगदान को चिरस्थायी  बनाये रखने के लिए देश वासी योगदान दे,शहीद परिवार को आर्थिक मदद की जरूरत नहीं हैं,उल्लेखनीय हैं की शहीद राजेंद्र सिंह भाटी के शहीद होने बाद उनके परिवार की कमज़ोर आर्थिक स्थति की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद शहीद परिवार के आर्थिक मदद के लिए मुहीम चली थी ,इस मुहीम से स्वाभिमानी शहीद परिवार व्यथित था,शहीद परिवार के सदस्य हरी सिंह सत्ता ने बताया की सैनिको के परिवार हमेशा ऐसे ही  आर्थिक मोर्चे पर कमज़ोर होते हुए अभावो की जिंदगी जीने के आदि हैं ,जीवन से संघर्ष करना हमे सिखाया गया ,उन्होंने आमजन की भावना की कदर करते हुए कहा की दो दिन में शहीद के खाते में इतनी राशि जमा हो चुकी हैं की शहीद की स्मृति में उनकी प्रतिमा लगाई जा सके ,हरी सिंह ने स्पस्ट किया की सहयोग की राशि का उपयोग शहीद परिवार निजी जीवन के लिए नहीं करेगा बल्कि इसका उपयोग शहीद राजेंद्र सिंह की याद चिर स्थाई बनाये रखने के लिए उनकी प्रतिमा लगाने में की जाएगी ,उन्होंने देश वासियो से  आग्रह किया की शहीद राजेंद्र सिंह द्वारा देश की सुरक्षा में दिए विशेष योगदान के लिए उन्हें गेलेंट्री अवार्ड (शौर्य चक्र या वीर चक्र )देने तथा जैसलमेर मेडिकल सोल्लगे का नामकरण शहीद राजेंद्र सिंह के नाम से करने की मुहीम चला उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दें,उन्होने कहा की शहीद परिवार  देश की सुरक्षा और रक्षा को अपना धर्म मानता हैं ,हम स्वाभिमान से जीना चाहते हैं ,