चित्तौडग़ढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
चित्तौडग़ढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 25 अगस्त 2016

चित्तौडग़ढ़।राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह में बाल अपचारी ने लगाई फांसी



चित्तौडग़ढ़।राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह में बाल अपचारी ने लगाई फांसी

सेंती स्थित राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह में गुरुवार को बाल अपचारी ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की।
Video:राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह में बाल अपचारी ने लगाई फांसी

जानकारी के अनुसार सेंती स्थित राजकीय संप्रेषण व किशोर गृह में एक बाल अपचारी ने दरवाजे के पीछे स्थित कुंदे में तोलिया फंसा कर फांसी लगा ली। सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा जांच शुरू की।



गौरतलब है कि यह बाल अपचारी पांच जुलाई को लूट के मामले में निंबाहेड़ा पुलिस ने डिटेन किया था। जिसे पुलिस ने संप्रेषण गृह के सुपुर्द किया था। पुलिस प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का मान रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गुरुवार, 14 जुलाई 2016

चित्तौडग़ढ़।सट्टे पर दांव लगाते पूर्व पार्षद सहित 27 धरे, ढाई लाख की नकदी व 28 वाहन जब्त



चित्तौडग़ढ़।सट्टे पर दांव लगाते पूर्व पार्षद सहित 27 धरे, ढाई लाख की नकदी व 28 वाहन जब्तVideo: सट्टे पर दांव लगाते पूर्व पार्षद सहित 27 धरे, ढाई लाख की नकदी व 28 वाहन जब्त
पुलिस ने चंदेरिया में सीमेंट फैक्ट्री के सामने दुकानों के पीछे जंगल में दबिश देकर सट्टे की पर्चियां काटते, ताश पत्ती व घोड़दाना पर दांव लगाते पूर्व पार्षद सहित कुल 27 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब ढाई लाख रुपए की नकदी, 28 वाहन आदि जब्त किए हैं। पुलिस कार्रवाई से सटोरियों में हड़कम्प मच गया।

पुलिस ने चंदेरिया सीमेंट प्लांट के सामने मुख्य मार्ग स्थित होटलों के पीछे व रेल लाइन के निकट झाडिय़ों के मध्य दबिश दी। यहां पुलिस जाप्ते को देख सटोरियों में हड़कम्प मच गया। सटोरियों ने यहां से भागने का भी प्रयास किया। पुलिस ने चंदेरिया में दो स्थानों पर दबिश दी। एक स्थान से 23 सटोरिए व दूसरे स्थान से 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया।

आरोपित यहां ताश पती, सट्टे की पर्चियां व घोड़ी दानें पर दांव लगा रहे थे। पुलिस ने दोनों ही मामलों में कुल 27 आरोपितों को गिरफ्तार कर 2 लाख 49 हजार 600 रुपए की नकदी, 25 बाइक, दो ऑटो व एक कार जब्त की। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सटोरियों में हड़कम्प मच गया।

इनकी हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने मौके से कपासन में कैलाश टॉकीज के पास रहने वाले इकबाल पुत्र लतीफ खां, कुम्हारों का मोहल्ला रेलमगरा निवासी लक्ष्मीलाल पुत्र गणेश तेली, संजय कॉलोनी भीलवाड़ा निवासी घनश्याम पुत्र लादूलाल न्याति, माण्डल निवासी किशनलाल पुत्र शंकर गुर्जर, केकड़ी निवासी राजकुमार पुत्र रामनिवास महाजन, मंदसौर निवासी सलीम खां पुत्र बाबू खां, हरिजन मोहल्ला डूंगला निवासी सूरजमल पुत्र रामपाल, खोडि़प निवासी छगनलाल पुत्र मांगीलाल कुमावत, चित्तौडग़ढ़ में खटीक मोहल्ला निवासी पूर्व पार्षद नंदलाल पुत्र मांगीलाल खटीक, गांधीनगर कच्ची बस्ती निवासी प्रकाश पुत्र भंवरलाल माली,


जमील खां पुत्र अब्दुल हमीद मंसूरी, गांधीनगर सेक्टर-पांच निवासी रमेश पुत्र नाथू गुर्जर, सेक्टर-एक निवासी वसीम खां पुत्र मुस्ताक खां, उपरलापाड़ा निवासी ओमप्रकाश पुत्र गोवर्धन कलंत्री, जूना बाजार निवासी कैलाशचन्द्र पुत्र देवीलाल खटीक, सिपाही मोहल्ला निवासी सलीम खां पुत्र गुलाम रसूल, विनोद पुत्र लादूलाल माली, चंदेरिया थाना क्षेत्र के रोलाहेड़ा निवासी प्रहलाद पुत्र ओमप्रकाश नाई, रामदेवजी का चंदेरिया निवासी शंभूसिंह पुत्र भूरसिंह रावत, चेतनसिंह पुत्र शंभूसिंह, रंगास्वामी बस्ती निवासी गोवर्धनलाल पुत्र डालचंद बैरवा बोदियाना निवासी मुजफ्फर पुत्र रहीम बक्ष, चंदेरिया निवासी रतन पुत्र बंशीलाल मिरासी, जाटों का मोहल्ला निवासी मुकेश पुत्र रूपलाल सुहालका, सदर थाना क्षेत्र के सेगवा हाउसिंग बोर्ड निवासी माधूलाल पुत्र हजारी माली, कुंभानगर निवासी गंगाधर पुत्र लक्ष्मणदास सिंधी तथा प्रतापनगर निवासी जसपालसिंह पुत्र गुरतेरसिंह को गिरफ्तार किया।

शनिवार, 11 जून 2016

चित्तौडग़ढ़।साले ने कहा 'बीबी को भूल जाओ' तो खुद पर पेट्रोल छिड़क लगा ली आग

चित्तौडग़ढ़।साले ने कहा 'बीबी को भूल जाओ' तो खुद पर पेट्रोल छिड़क लगा ली आग


शहर के चामटीखेड़ा क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक युवक ने बीबी के मकान गिरवी रखने व साले के बीबी को भूल जाने की बात कहने से दुखी होकर स्वयं के ऊपर पेट्रोल उड़ेल लिया और आग लगा ली। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। इसेे देख वहां मौजूद हर कोई सकते में आ गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची तथा युवक को सांवलियाजी चिकित्सालय पहुंचाया।



जानकारी के अनुसार निम्बाहेड़ा हाल सिपाही कॉलोनी निवासी सुबराती खां यहां चामटीखेड़ा में अपने किसी रिश्तेदार से मिलने आया था। इस दौरान बीच रास्ते पर आकर खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया और आग लगा ली। जिससे वह 70 फीसदी झुलस गया। सूचना पर पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से झुलसे युवक को सांवलियाजी चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस युवक के आत्मदाह के कारणों के पता लगा रही है।



पुलिस को दिए बयानों में युवक ने बताया कि उसकी शादी जगपुरा में हुई है और उसकी पत्नी ने निम्बाहेड़ा का मकान गिरवी रख दिया। जिसके लिए उसने साले से बातचीत की थी। जिस पर साले ने कहा बीबी को भूल जाओ। इस बात से दुखी होकर उसने सुसुराल पक्ष के रिश्तेदारों के मकान के पास आकर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।