बांसवाड़ा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बांसवाड़ा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 12 अगस्त 2016

बांसवाड़ा प्यार की सजा : लावारिसों जैसी अंत्येष्टि, माता-पिता ने फेरा मुंह कहा-नहीं लेंगे बेटी का शव

बांसवाड़ा प्यार की सजा : लावारिसों जैसी अंत्येष्टि, माता-पिता ने फेरा मुंह कहा-नहीं लेंगे बेटी का शव
प्यार की सजा : लावारिसों जैसी अंत्येष्टि, माता-पिता ने फेरा मुंह कहा-नहीं लेंगे बेटी का शव


बांसवाड़ा कहते हैं मौत के बाद तो सारे गिले सिकवे भुला दिए जाते हैं, और मृतक के परिजन धर्मानुसार अंत्यष्टि करते हैं। लेकिन इस बदनसीब मृतक महिला का साथ अपनों ने न तो जिंदा रहते दिया और न ही मौत के बाद। जन्म देने वालों की बेरुखाई तो इस कदर नजर आई कि महिला के माता-पिता के द्वारा शव लेने से ही इंकार कर दिया गया।




वहीं, महिला की हत्या भी उसके पति ने गला घोट कर दी। अपनों के मुंह फेरने के बाद महिला का अंतिम संस्कार पुलिस के द्वारा लावारिसों की तरह किया गया।




अरथूना थाना क्षेत्र के मोटी बस्सी चौहान माता मन्दिर में पत्नी का गला घोंटकर हत्या करने के बाद आरोपित पति दलजी का गढ़ा निवासी कालिया कनीपा पुत्र रूपा घटना के बाद फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने बुधवार को उसे हिरासत में ले लिया और पुलिस ने गुरुवार को उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए।




दूसरी जाति में कर ली थी शादी




पुलिस ने जब पीहर पक्ष से शव लेने के लिए कहा तो उन्होंने यह कहते हुए शव नहीं लिया कि नर्बदा ने दूसरी जाति में प्रेम विवाह किया है। अगर नर्बदा का शव लेंगे तो लोग हमें जाति से बाहर कर देंगे। इसके चलते पीहर पक्ष वालों ने अपने हाथ खींचे लिए थे। इसके बाद जब पुलिस ने ससुराल में संपर्क किया तो वहां कोई नही मिला। तब पुलिस ने ही पति को साथ लेकर नर्बदा का अंतिम संस्कार करवाया था।

शनिवार, 25 जून 2016

बांसवाड़ा @ दूसरे दिन भी परतापुर में पथराव,फायरिंग,कस्बा बना छावनी,धारा 144 लागू

बांसवाड़ा @ दूसरे दिन भी परतापुर में पथराव,फायरिंग,कस्बा बना छावनी,धारा 144 लागू


जिले के परतापुर कस्बे में दो गुटों के बीच उपजे विवाद ने फिर शनिवार दोपहर को भी तूल पकड़ लिया। यहां एक पक्ष के तकरबीन 400 से 500 लोगों ने कस्बे के डूंगरी मोहल्ले में पथराव किया। इस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने भी जवाब में पत्थरबाजी और हवाई फायरिंग की।इससे वहां मौजूद भीड़ तितरबितर हो गई। कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कस्बे में भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है। साथ धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं, कस्बे से गुजरने वाले हाईवे पर आवागमन सुचारु कर दिया गया है।

गुरुवार, 23 जून 2016

बांसवाड़ा.छात्रा को चाकू से गोदता गया,मन नहीं भरा तो रेता गला,तड़पती युवती ने पिता-भाई की गोद में तोड़ा दम



बांसवाड़ा.छात्रा को चाकू से गोदता गया,मन नहीं भरा तो रेता गला,तड़पती युवती ने पिता-भाई की गोद में तोड़ा दम

छात्रा को चाकू से गोदता गया,मन नहीं भरा तो रेता गला,तड़पती युवती ने पिता-भाई की गोद में तोड़ा दम
सदर थाना क्षेत्र के हेरापाड़ा गांव में मंगलवार को एक कॉलेज छात्रा की चाकू से गोदने और गला रेतने के बाद हत्या कर दी गई। इससे इलाके में फैली सनसनी के बाद ग्रामीण आरोपित की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। इसके चलते देर शाम तक छात्रा का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। ग्रामीण छात्रा के हत्यारे की गिरफ्तारी करने पर अड़ गए। इससे गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई।




थाना प्रभारी बाबू लाल रैगर ने बताया कि स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा सागड़ोद के पास हेरापाड़ा निवासी रंजना (19) पुत्री हुरतेंग मईड़ा अपने सहेली सुमित्रा के साथ गांव के पास एक नाले पर नहाने के लिए गई थी। तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक युवक आया। जिसने रंजना पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला करना शुरू कर दिया और जाते समय उसका गला रेत दिया और भाग गया।




इससे रंजना लहूलुहान होने के बाद वहीं अचेत होकर गिर पड़ी। इसकी सूचना सुमित्रा ने घर जाकर उसके परिजनों को दी। जानकारी पर दौड़कर आए परिजन रंजना को मोटरसाइकिल से महात्मा गांधी चिकित्सालय लेकर आए। जहां उसने कुछ देर में ही दम तोड़ दिया।




एक युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट




पुलिस के अनुसार रंजना के भाई मानेंग ने सौंपी रिपोर्ट में लांबावड़ला निवासी दीपक पुत्र गमीरा चरपोटा के खिलाफ बहिन की हत्या का आरोप लगाया है। इस पर पुलिस ने दीपक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।




आधे किलोमीटर तक खून की धार




सीआई ने बताया कि मौैके पर करीब एक किलोमीटर तक खून की धार बहती हुई दिखाई दी है। इससे संभवत चाकूबाजी के दौरान युवक के भी कहीं चोट आई है। इसके चलते खून की धार बहती हुई गई है। पुलिस के अनुसार नामजद युवक के घर पर पुलिस की ओर से दबिश दी गई, लेकिन युवक घर से लापता है। इसके साथ ही युवक के संभावित ठिकानों पर भी पुलिस की ओर से दबिशें दी जा रही हैं।




लोगों ने जाम की सड़क




युवती की हत्या के बाद ग्रामीणों ने बांसवाड़ा के पूर्व विधायक अर्जुन बामनिया सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बांसवाड़ा-छींच रोड को जाम कर दिया और आरोपित की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। जिन्हें काफी देर समझाइश के बाद सड़क पर से हटाया गया।

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2013

श्रीमती कल्पना डिण्डोर ने बांसवाड़ा पीआरओ का पदभार ग्रहण किया


श्रीमती कल्पना डिण्डोर ने बांसवाड़ा पीआरओ का पदभार ग्रहण किया
       
बांसवाड़ा, 26 अप्रेल/राजस्थान सूचना एवं जनसंपर्क सेवा की अधिकारी श्रीमती कल्पना डिण्डोर ने शुक्रवार को बांसवाड़ा के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया।
       राज्य सरकार ने गुरुवार रात श्रीमती कल्पना डिण्डोर को बांसवाड़ा पीआरओ पद पर नियुक्त करने का आदेश जारी किया था। बांसवाड़ा पीआरओ का पदभार ग्रहण करने के बाद श्रीमती कल्पना डिण्डोर ने जिला कलक्टर कुंजबिहारी गुप्ता तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर वृद्धिचंद गर्ग से मुलाकात की।
       श्रीमती कल्पना डिण्डोर वागड़ उदयपुर संभाग भर में राज्य सूचना एवं जनसंपर्क सेवा में आने वाली पहली महिला अधिकारी हैं।