वायु सेना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
वायु सेना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020

एयर मार्षल घोटिया वायु सेना स्थल जैसलमेर के दौरे पर

एयर मार्षल  घोटिया वायु सेना स्थल जैसलमेर के दौरे पर

जैसलमेर। एयर मार्षल    सुरेन्द्र    कुमार घोटिया,   वायु अफसर   कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिण पष्चिम वायु कमान, भारतीय वायुसेना ने 10 और 11 फरवरी 2020 को वायु सेना स्थल जैसलमेर का दौरा किया।  इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती निर्मला घोटिया, अध्यक्षा वायु संगिनी कल्याण संस्था (क्षेत्रीय) भी साथ रहीं।  उनके यहां पहुँचने पर एयर कमोडोर शैलेष रंजन, वायु अफसर कमांडिंग, वायुसेना स्थल जैसलमेर के साथ श्रीमती अनामिका रंजन, अध्यक्षा वायु संगिनी कल्याण संस्था (स्थानीय) ने उनकी अगवानी की।

एयर मार्षल को वायुसेना स्थल की संचलन भूमिका एवं कार्य के बारे में अवगत कराया गया।  उन्होंने वायुसेना स्थल की विभिन्न यूनिटो का दौरा किया और इस अग्रिम वायु सेना स्थल ने देष की आकाष सीमाओं के रक्षण में निभाई भूमिका की सराहना की।  वायुसेना स्थल के कार्मिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने बेहतर प्रषिक्षण द्वारा संचलन कार्यक्षमता को बढ़ाने को प्राथमिकता देने को कहा।  उन्होंने समस्त वायु सैनिक, असैनिक, रक्षा सुरक्षा कोर एवं मिलिटरी इंजिनियरिंग सर्विस के कार्मिकों द्वारा असाधारण कार्य क्षमता के साथ चुनौतिपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने पर उनकी प्रषंसा की।  उन्होंने वायुसेना में सम्मिलित आधुनिकतम उपकरणों को पूर्णतः संचलित कर एकीकृत सुरक्षा गतिविधियों में शामिल करने की आवष्यकता पर बल दिया।

श्रीमती निर्मला घोटिया ने वायुसेना संगिनियों के साथ मुलाकात एवं संस्था के प्रति उनके निस्वार्थ योगदान की प्रषंसा की।  उन्होंने वायुसेना विद्यालय, जैसलमेर और प्ले स्कूल, वायु संगिनी कल्याण संस्था (स्थानीय) के विद्यार्थियों से भी मुलाकात की।  उन्होंने नवीकरण किये हुए विद्यालय खेल-कूद प्रांगण को समर्पित किया एवं दूरस्थ क्षेत्र में होने के बावजूद विद्यार्थियों को अच्छी षिक्षा मुहैया कराने पर विद्यालय प्रषासन की प्रषंसा की।