।। बाडमेर कोरोना अपडेट।।
बाडमेर सरहदी चौहटन में कोरोना संक्रमण का प्रवेश,6 पॉजिटिव,जिले में संख्या हुई 76
बाड़मेर जिले के पाकिस्तान की सीमा से सट्टे चौहटन उप खंड में शनिवार को कोरोना वायरस में धमाकेदार प्रवेश किया ,इस क्षेत्र में पहली बार एक साथ छह कोरोना पॉजिटिव संक्रमित केस सामने आये ,चौहटन क्षेत्र की सरहद पाकिस्तान और गुजरात से लगती सीमा से लगती हैं ,चौहटन क्षेत्र के अधिकांश लोग गुजरात और महाराष्ट्र में प्रवासी हे जो पिछले दिनों बड़ी तादाद में घर वापस आये थे ,गुरुवार को इनकी एक साथ सेम्पलिंग ली गयी ,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मंसुरिया ने बताया की आज मेडिकल सोल्लगे बाड़मेर द्वारा 21 मई के शेष 15 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुए जिसमें ,3 चोहटन सिटी, 1धोक,1 आलमसर और 1भोजारिया समेत 6 मरीज पॉजिटिव आए है। कल राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर से भेजे 160 सैंपल में से ,150 की रिपोर्ट मिल गई है जो नेगेटिव है तथा 10 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है।छह नए पॉजिटिव केस के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76 हो गयी ,
बाडमेर सरहदी चौहटन में कोरोना संक्रमण का प्रवेश,6 पॉजिटिव,जिले में संख्या हुई 76
बाड़मेर जिले के पाकिस्तान की सीमा से सट्टे चौहटन उप खंड में शनिवार को कोरोना वायरस में धमाकेदार प्रवेश किया ,इस क्षेत्र में पहली बार एक साथ छह कोरोना पॉजिटिव संक्रमित केस सामने आये ,चौहटन क्षेत्र की सरहद पाकिस्तान और गुजरात से लगती सीमा से लगती हैं ,चौहटन क्षेत्र के अधिकांश लोग गुजरात और महाराष्ट्र में प्रवासी हे जो पिछले दिनों बड़ी तादाद में घर वापस आये थे ,गुरुवार को इनकी एक साथ सेम्पलिंग ली गयी ,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मंसुरिया ने बताया की आज मेडिकल सोल्लगे बाड़मेर द्वारा 21 मई के शेष 15 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुए जिसमें ,3 चोहटन सिटी, 1धोक,1 आलमसर और 1भोजारिया समेत 6 मरीज पॉजिटिव आए है। कल राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर से भेजे 160 सैंपल में से ,150 की रिपोर्ट मिल गई है जो नेगेटिव है तथा 10 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है।छह नए पॉजिटिव केस के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76 हो गयी ,