मरु महोत्सव 2020 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मरु महोत्सव 2020 लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 23 जनवरी 2020

मरु महोत्सव 2020 रचेगा इतिहास ऐसे होगा डेजर्ट धमाल एक हजार लोक कलाकारों का,

मरु महोत्सव 2020

रचेगा इतिहास ऐसे होगा डेजर्ट धमाल एक हजार लोक कलाकारों का,







जैसलमेर चालीस साल पुराने अंतराष्ट्रीय मरु महोत्सव को नया रंग देने के जिला कलेक्टर नमित मेहता के प्रयास अब नजर आने लगे है।।लोक कलाकारों को पहली बार इतना मानसम्मान अपने घर मे मिल रहा है।।अंतराष्ट्रीय स्तर पर भले ही ये लोक कलाकार प्रसिद्धि पा गए ।मगर घर मे अब तक बेगाने ही थे।।मगर इस बार मरु महोत्सव में एक हजार लोक कलाकारों के साथ लोक गीत संगीत का धमाल इस मरु महोत्सव को नई ऊंचाइयां देगा।।एक हजार लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों का धमाल की रिहर्सल शुरू हो चुकी है।।जिला प्रशासन,गुणासर लोक संगीत प्रशिक्षण के बक्स खान गुणासर ,सम रिसोर्ट एसोसिएशन की देखरेख में लोक कलाकार इतिहास रचने में जुट गए।।जब एक ही मंच पर गाज़ी खान बरना, गाजी खान,अनवर खान बईया ,कुटले खान ,तगाराम भील,जैसे लोक कलाकार एक साथ प्रस्तुतियां देंगे यकीनन पर्यटक दिल थाम लेंगे। यह पहला अवसर होगा जब लोक मंच पर खड़ताल ,मोरचंग ,श्रीयंत्र ,ढोलक ,ढोल वादन ,हारमोनियम ,अलगोजा ,रावणहत्था ,भपंग,तन्दुरा,सारंगी ,सिंधी सारंगी ,नड़ ,मुरली,सुरमंडल ,बांकिआ ,मजीरा,कमायचा ,जैसे वाद्य यंत्रो की मधुर स्वर लहरियां एक साथ पर्यटकों के कानो में न केवल मिठास घोलेगी अपितु उन्हें झूमने पर मजबूर करने के साथ थार की माटी की सौंधी  महक की खुशबु बिखरेगी जो मदमस्त कर देगी ,थार  की लोक गायिकी विश्व भर में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं तो बॉलिवुड में स्थानीय लोक कलाकार धूम मचा रहे हैं,एक हज्जार स्थानीय लोक कलाकारों में मांगणियार ,लंगा ,के साथ पाबूजी की पड़ में भील जाति के लोक गायक और नृतक अपनी लोक कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन पेश करेंगे,पर्यटकों के लिए यह अद्भुत नज़ारा होगा ,शरद पूर्णिमा की चांदनी रात में एक हजार लोक कलाकारों की गायिकी और राजस्थानी पारम्परिक घूमर ,तेरहताली ,भवई और कालबेलियां नृत्यों का अनोखा नज़ारा पर्यटकों को मदहोश कर देगा ,जिला कलेक्टर नामित मेहता के प्रयासों से पहली बार इतने लोक कलाकार एक ही मंच पर लोक कला का प्रदर्शन कर विश्व कीर्तिमान स्थापित करेंगे,गत मरू महोत्सव में पांच हज़ार से अधिक लोगो ने एकक साथ साफा बांध विश्व कीर्तिमान बना चुके हैं ,इस बार बारी लोक कलाकारों की हे कीर्तिमान रचने की ,

पहली बार एक हजार लोक कलाकारों का सामूहिक कार्यक्रम मरू महोत्सव में शामिल किया हैं,जिसको लेकर लोक कलाकारों में जबरदस्त उत्साह हैं,इस कार्यक्रम को लिम्का वर्क बुक और वर्ड रिकार्ड में शामिल करने के लिए भी सम्पर्क कर रहे हैं ,नमित मेहता जिला कलेक्टर

पांच जिलों के लोक कलाकार इस विशाल कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां एक ही मंच पर देंगे ,पहले ढाई सौ कलाकारों का एक साथ कार्यक्रम हुआ इसबार आठ सौ से एक हजार कलाकार शिरकत करेंगे,कलाकारों में जोरदार उत्साह हैः ,रिहर्सल शुरू हो चुकी हैं,यह कार्यक्रम कीर्तिमान स्थापित करेगा
बक्स खान गुणासर ,गुणासर लोक संगीत संसथान


सोमवार, 13 जनवरी 2020

जैसलमेर मरू महोत्सव में पहली बार फोर्ट लेज़र शो होगा आयोजित ,सात सौ लोक कलाकार रिकॉर्ड प्रस्तुति देंगे

जैसलमेर में मरु महोत्सव 7 से 9 फरवरी तक,

जैसलमेर मरू महोत्सव में पहली बार फोर्ट लेज़र शो होगा आयोजित ,सात सौ लोक कलाकार रिकॉर्ड प्रस्तुति देंगे   

जैसलमेर इस बार नए आकर्षणों की सुनहरी आभा दिखाएगा महोत्सव,पोकरण एवं खुहड़ी में भी होंगे कार्यक्रम


जैसलमेर, 13 जनवरी/परंपरागत मरु महोत्सव इस बार कई नए आकर्षणों और अनूठे मनोहारी कार्यक्रमों से भरा रहेगा। इसके लिए व्यापक स्तर पर बहुआयामी तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। मरु महोत्सव 7 से 9 फरवरी को होगा। इससे एक दिन पूर्व 6 फरवरी पोकरण में महोत्सव की आरंभिक गतिविधियों का आयोजन होगा। इस बार अन्य सभी कार्यक्रमों और सम के साथ-साथ खुहड़ी के रेतीले धोरों पर साँस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रहेगी।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने मरु महोत्सव की तैयारियों को लेकर सोमवार शाम जैसलमेर जिला कलक्ट्री में तैयारियों की बैठक ली और विभिन्न गतिविधियों की तैयारियों को तेज करने तथा पिछले वषोर्ं के मुकाबले मरु महोत्सव को और अधिक भव्य, नवीन आकर्षणों से भरा तथा अविस्मरणीय यादगार बनाने के लिए विभिन्न निर्देश दिए।

बैठक में प्रशासनिक, पुलिस, विभागीय अधिकारियों, पर्यटन व मरु महोत्सव से संबंधित संस्थाओं और प्रबन्धों से जुड़े हुए प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों, कलामर्मज्ञों आदि ने हिस्सा लिया। मरु महोत्सव के नोडल अधिकारी, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं ) भारतभूषण गोयल ने मरु महोत्सव की विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

जिला कलक्टर ने मरु महोत्सव से संबंधित हरेक आयोजन और उसकी तैयारियों के बारे में संबंधित अधिकारियों एवं विशेषज्ञों से चर्चा की और गहन समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि हर गतिविधि को पूरी गंभीरता के साथ पूरा किया जाए।

जिला कलक्टर ने मरु महोत्सव को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रसिद्धि दिलाने के लिए सभी प्रकार के मीडिया के भरपूर उपयोग, लाईट एवंए साउण्ड सिस्टम को उच्चस्तरीय एवं प्रभावी बनाने, जैसलमेर शहर सहित सभी आयोजन स्थलों पर साफ-सफाई, सुन्दरीकरण, आकर्षक विद्युत सज्जा, गड़ीसर से दुर्ग तक हेरिटेज वॉक, फोर्ट पर लेजर शो, 500 से 700 लोक कलाकारों की एक साथ प्रस्तुतियों का रिकार्ड बनाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उम्दा और बेहतरीन कार्यक्रम और मशहूर कलाकारों की भागीदारी सुनिश्चित करने आदि के बारे में निर्देश दिए और बताया कि मरु महोत्सव की प्रत्येक गतिविधि के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक-एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।

उन्होंने मरु महोत्सव के दौरान देशी-विदेशी सैलानियों की सुख-सुविधाओं और निर्बाध आवागमन आदि को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए और सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने जिम्मे की सभी व्यवस्थाओं को समय पर गुणवत्ताजनक ढंग से पूर्ण करें और इस महोत्सव को यादगार बनाएं।

पर्यटन विभाग के उप निदेशक भानुप्रताप, मरु महोत्सव में अर्से से भागीदारी निभाने वाले तथा पर्यटन से संबंधित विशेषज्ञों, पर्यटन व होटल व्यवसायियों आदि ने सुझाव दिए।

बैठक में नगर विकास न्यास सचिव अनुराग भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई एवं अजय, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।