जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स की अनूठी श्रमदान पहल
चमक उठी महापुरुषों की प्रतिमाए एक चौराहा और एक पार्क का हुआ काया कल्प
जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर ने श्रमदान की अनूठी पहल करते हुए शहर के ह्रदय स्थल पर बने अमर शहीद सागर मल गोपा सर्किल और श्री सत्य देव व्यास पार्क का कायाकल्प कर दिया ,प्रतिमाओ की सफाई रंग रोगन के साथ चौराहे को व्यवस्थित कर अनुकरणीय कार्य किया ,
ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में गड़ीसर चौराहे पर स्थित अमर शहीद सागर मल गोपा चौराहा और श्री सत्य देव व्यास पार्क पर रविवार प्रातः आठ बजे जोश और उत्साह से लबरेज युवा कार्यकर्ताओ ने अमर शहीद सागर मल गोपा की प्रतिमा की सफाई आरम्भ की ,कार्यकर्ताओ ने प्रतिमा की सफाई के साथ साथ चौराहे का स्वरुप बदलते हुए सर्किल की पूर्णतः धुलाई कर उस पर लगे पोस्टर हटाये ,पुरे चौराहे पर रंग रोगन खुद के खर्चे से कर एक आदर्श प्रस्तुत किया , चौराहे पर कई वर्षो से प्रतिमा और स्थल पर जमी धूल को साफ़ किया ,शहीद की प्रतिमा की साफ़ पानी से कार्यकर्ताओ ने अपने हाथो से साफ किया ,वाही श्री सत्य देव व्यास पार्क पर भी कार्यकर्ताओ ने सफाई कर प्रतिमा को साफ़ किया ,तथा नया रंग रोगन कर कार्यकर्ताओ ने श्री सत्य देव व्यास की प्रतिमा पर नए सिरे से रंग कर प्रतिमा को निखार दिया ,वही अनावरण पट्टिका की लेखनी को भी दुरुस्त किया ,पार्क के पुरे फर्श और स्मारक को साफ़ पानी से धोकर नज़ारा ही बदल दिया
जिसने देखा साथ हो लिए
सुबह से प्रतिमाओ को चमकाने में जीते ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ को श्रमदान करते देख वहां से गुजरने वाले आम जन ने भी हाथ बांटते हुए श्रमदान किया ,ग्रामीण क्षेत्र से आये लोंगे ने चौराहे और पार्क पर झाड़ू लगा कर जुट गया , सर्किल पे भी सेकड़ो लोग देखते देखते सफाई व्यवस्था में जुट गए ,कई सालो बाद चौराहे और पार्क का रूप निखर आया ,
जन प्रतिनिधियों ने किया श्रमदान
ग्रुप द्वारा आयोजित श्रमदान की शुरुआत जिला प्रमुख अंजना मेघवाल और नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने सत्य देव व्यास पार्क में झाड़ू लगा कर अपना योगदान दिया वही नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष आनंद व्यास ने श्रमदान में पुरे समय अपना योगदान दिया ,पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ने श्रमदान का अवलोकन किया ,
यह बने भागीदार
ग्रुप फॉर पीपुल्स के श्रमदान में नगर परिषद जैसलमेर और पुलिस विभाग के जवानो ने श्रमदान में अपना पूरा योगदान देकर अपनी भागीदारी निभाई ,नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्त्ता भी श्रमदान के लिए पहुंचे ,ग्रुप कार्यकर्त्ता दलवीर सिंह भाटी ,हरीश धनदे ,अनिल शर्मा ,मुकेश गज्जा ,भंवर सिंह साधना ,देवेन्द्र परिहार ,शरद भाटिया ,पंकज तंवर ,उम्मेद सिंह जंगा ,पुखराज सोनी ,जीतेन्द्र कुमार खत्री ,राजेन्द्र सिंह चौहान ,जीतेन्द्र सिंह भाटी सेम ,अमित व्यास ,दलपत सिंह चौहान ,हरीश सोनी ,नविन ,वाधवानी ,महावीर सिंह चौहान सहित कई कार्यकर्ताओ ने अपना योगदान दिया वही बाड़मेर से आये ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अध्यक्ष ,अक्षयदान बारहट ,अनिल ,सुखानी ,रमेश सिंह इन्दा ,स्वरुप सिंह भाटी ने भी अपना योगदान दिया ,
सभापति ने सत्यदेव व्यास पार्क के विकास का भरोसा दिया
सभापति कविता खत्री के प्रयास की सराहना करते हुए कहा की नगर परिषद जल्द इस पार्क को विकसित करेगी ,ग्रुप की मांग पर समस्त विकास कार्य कराये जायेंगे और आम जन के लिए इस पार्क में सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने भी अपना पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया।