परिवार कल्याण कार्यक्रम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
परिवार कल्याण कार्यक्रम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 30 नवंबर 2015

बाड़मेर धोरीमन्ना में एक सौ तेईस नसबंदी। लगातार तीसरे दिन सौ से अधिक नशबंदी

 बाड़मेर धोरीमन्ना में एक सौ तेईस नसबंदी। लगातार तीसरे दिन सौ से अधिक नशबंदी 


बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट के नेतृत्व में सोमवार को धोरीमन्ना  कल्याण नशबंदी  जगराम मीणा ने एक सौ तेईस नशबंदी कर अनुकरणीय उदहारण पेश किया इससे पहले पिछले दो दिनों में सिणधरी और गुड़ा शिविरो में भी  ऑपरेशन किये गए थे ,बिष्ट ने बताया की जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रति लोगो में खासा उत्साह नजर आया। उन्होंने बताया की अधिकांस शिविरो में नब्बे से सौ के बीच काफी नशबंदी की गयी मगर पिछले तीन दिनों के परिणाम उत्साहजनक हैं ,इसी तरह कल्याण पर स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित शिविर में डॉ एस एम नागल और डॉ डॉ डी पी शर्मा ने रजिस्टर्ड ६३ केश के मुकाबले 56 ऑपरेशन किये ,परिवार कल्याण  ने एक बार फिर जागरूकता देखने को मिल रही हैं ,परिवार कल्याण कार्यक्रम में पिछले कई सालो से पिछड़ रहे जिले में आसा की किरण जगी  हैं