बहरोड़ थाने लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बहरोड़ थाने लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 7 सितंबर 2019

अलवर बहरोड़ थाने पर हमला एवं फायरिंग कर हवालात में बंद इनामी अपराधी विक्रम उर्फ पपला को भगाकर ले जाने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार*

अलवर बहरोड़ थाने पर हमला एवं फायरिंग कर हवालात में बंद इनामी अपराधी विक्रम उर्फ पपला को भगाकर ले जाने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार*

7 सितम्बर। शुक्रवार 6 सितम्बर 2019 को विक्रम गुर्जर उर्फ पपला गैंग के सदस्य पुलिस थाना बहरोड़ पर हमला व फायरिंग कर विक्रम उर्फ पपला को फरार कर ले गए थे। पपला उर्फ विक्रम गुर्जर पुत्र मनोहर लाल निवासी खारोली थाना महेंद्रगढ़ हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर है, जिसके विरुद्ध 8 मुकदमे दर्ज हैं  जिनमें हत्या,अवैध हथियार के प्रकरण है। जिस पर हरियाणा पुलिस द्वारा 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है। 8 सितंबर 2017 को महेंद्रगढ़ न्यायालय से पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को उसके साथी न्यायालय में फायरिंग करके हरियाणा पुलिस की हिरासत से भगा कर ले गए थे तभी से यह फरार चल रहा था।
     5-6 सितंबर 2019 की दरमियानी रात्रि थाना बहरोड़ पुलिस द्वारा पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को एक स्कार्पियो व 31 लाख 90 हजार रुपये के साथ पकड़ा गया था। 6 सितंबर को प्रातः 9 बजे उसकी गैंग द्वारा थाने पर हमला व फायरिंग कर उसको फरार करा लिया गया था।
     इस घटनाक्रम के बाद प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए महानिदेशक पुलिस राजस्थान श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा एटीएस एवं एसओजी के विशेष कमांडो दस्ते को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी श्री अनिल पालीवाल सहित मौके पर भेजा गया। साथ ही महा निरीक्षक पुलिस जयपुर श्री एस. सैंगाथिर व पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी श्री अमनदीप सिंह कपूर द्वारा भिवाड़ी, अलवर,सीकर, झुंझुनू व जयपुर ग्रामीण की पुलिस टीमों को सक्रिय कर अपराधियों की तलाश शुरू की गई। समस्त राजस्थान व समीपवर्ती हरियाणा में हरियाणा पुलिस से सामंजस्य कर नाकाबंदी व तलाशी शुरू की गई। इस प्रकरण का अनुसंधान एसओजी के जिम्मे किया गया।
     एटीएस एवं एसओजी तथा जिला पुलिस की इस कार्रवाई में अपराधियों द्वारा उपयोग में लाई गई मारुति स्विफ्ट व हुंडई i20 गाड़ियां बरामद की गई है। प्रकरण में दौराने अनुसंधान दो अपराधी विनोद स्वामी पुत्र बृजेश कुमार स्वामी निवासी जखराना थाना बहरोड़ व कैलाश चंद्र उर्फ के.सी. पुत्र श्यामलाल निवासी गुर्जरवास थाना सिंघाना झुंझुनू को गिरफ्तार किया गया। विनोद स्वामी पुलिस थाना बहरोड़ का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरुद्ध विभिन्न स्थानों पर कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
      प्रकरण का अनुसंधान जारी है । अन्य अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

शुक्रवार, 6 सितंबर 2019

बहरोड़ थाने पर AK-47 से हमला, हिल उठा पुलिस महकमा, सीएम गहलोत ने लिया फीडबैक

बहरोड़ थाने पर AK-47 से हमला, हिल उठा पुलिस महकमा, सीएम गहलोत ने लिया फीडबैक


अलवर (Alwar) के बहरोड़ पर थाने (Behror police station) पर AK-47 से हमले के बाद पुलिस महकमा (Police department) हिल गया है. बदमाशों ने हार्डकोर अपराधी (hardcore criminal) को थाने पर फायरिंग कर छुड़वाने की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को जबर्दस्त चुनौती (Challenge) दी है. पुलिस मुख्यालय (Police headquarter) ने घटनास्थल पर उच्चाधिकारियों को भेजने के साथ ही एसओजी व एटीएस (SOG and ATS) की टीमों को भी अलर्ट कर दिया है. सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव (DGP Bhupendra Singh Yadav) से बात कर पूरे घटनाक्रम का फीडबैक लिया है.

एसओजी और एटीएस को किया अलर्ट
डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने बताया कि वे इस पूरे घटनाक्रम को बड़ी गंभीरता से ले रहे हैं. आईजी जयपुर रेंज को मौके पर भेजा गया है. इसके साथ ही एसओजी और एटीएस की टीमों को भी बदमाशों को पकड़ने के लिए रवाना किया गया है. इस संबंध में हरियाणा डीजीपी से भी बात की गई है. बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया है. यह पूरा वाकया किस तरीके से हुआ इसकी जांच कराई जा रही है. बहरोड़ थाने पर हुए पूरे घटनाक्रम की पल-पल की रिपोर्ट मांगी गई है.

बहरोड़ थाने में आज सुबह हुई वारदात


उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सुबह हरियाणा के करीब 2 दर्जन बदमाश अलवर के बहरोड़ थाने के लॉकअप में बंद 5 लाख के इनामी हार्डकोर बदमाश विक्रम उर्फ पपला को छुड़ाकर ले गए. बदमाश 3 कारों में सवार होकर आए थे. उन्होंने फिल्मी स्टाइल में AK-47 राइफलों से थाने पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. बाद में पुलिस को गन प्वाइंट पर लेकर लॉकअप में बंद अपने साथी विक्रम उर्फ पपला को छु़ड़ाकर फरार हो गए.

बदमाशों ने 30-40 राउंड फायर किए थे
थाने पर हमले की इस वारदात से पुलिस सकते में आ गई. बदमाशों के हौंसले देखकर पस्त हुई पुलिस जवाबी कार्रवाई में एक फायर तक नहीं कर पाई. जबकि बदमाशों ने 30-40 राउंड फायर किए थे. थाने पर स्थानीय लोगों और पुलिस की भारी भीड़ जमा है.