हनुमान बेनिवाल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हनुमान बेनिवाल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 20 अक्टूबर 2018

हनुमान बेनीवाल की पार्टी बाड़मेर में पांच उम्मीदवार उतारेगी, जिसमे बाड़मेर के दिग्गज नेता भी शामिल*

*हनुमान बेनीवाल की पार्टी बाड़मेर में पांच उम्मीदवार उतारेगी, जिसमे बाड़मेर के दिग्गज नेता भी शामिल*




बाड़मेर 29 अक्टूबर को जयपुर में हुंकार रैली में नई पार्टी की घोषणा कर राजस्थान की राजनीति में हनुमान बेनीवाल भूचाल लाएंगे।।इस पार्टी के गठन की घोषणा के साथ तीसरे मोर्चे के भी उदय होने की संभावना है।

हनुमान बेनीवाल की राजनीति का केंद्र बाड़मेर,नागौर,बीकानेर,चूरू,गंगानगर,सीकर,चूरू,झँझुनू, जोधपुर,अजमेर ,हनुमान गढ़ रहने वाला है।बाड़मेर में बेनिवल कई पार्टी पांच विधासनसभ क्षेत्रो बाड़मेर,शिव,सिवाना, बायतु,,और चोहटन में अपने उम्मीदवार उतार रही है।इन उम्मीदवारों में एक दिग्गज नेता का भी नाम है।।बाकी नाम भी पूर्व में ही तय कर लिए गए है।।।बेनिवल कि पार्टी यहां भाजपा और कांग्रेस दोनो के चुनावी गणित बिगड़ेंगे ऐसी संभावना से इनकार नही किया जा सकता।।कुछ नाम चोंकाने वाले भी आने वाले है।