बाड़मेर शहर में कोरोना संक्रमण का पहला मामला पाया गया,जिले में अब तक कुल 18-सीएमएचओ
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चैधरी ने बताया कि लॉक डाउन के 54 दिन बाद बाड़मेर शहर में कोरोना संक्रमण का पहला मामला पाया गया है और अब जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18 हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण का मामला सामने आते ही कफ्र्यू ग्रस्त क्षेत्र मे कंटेनमेंट प्लान के अनुसार चिकित्सा विभाग की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। डॉ जुझाराम के निर्देशन मे मूलशंकर दवे पीएचएम, दिनेश मेलनर्स, राजबाला, आसु चैधरी, मोहिनी विश्नोई, नीलम, पुष्पा, जशोदा एएनएम सहित चिकित्सा विभाग की चार टीमों द्वारा संक्रमित क्षेत्र को विसंक्रमित करने, हाउस टू हाउस सर्वे के साथ सघन स्क्रीनिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है और एक किलोमीटर के दायरे में 997 सदस्य एवं 182 घरों का हाउस-हाउस सर्वे किया जा चुका है। साथ ही एक अन्य का संभावित क्षेत्र में सेम्पल लिया गया एवं संक्रमित के घर के अन्य सभी सदस्यों को होम आईसोलेट किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुनः पहुंचे समदड़ी बालोतरा
एक ही क्षेत्र में 8 संक्रमित मिलने के बाद आज पुनः मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चैधरी और उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.पी.सी.दीपन ने आज समदड़ी क्षेत्र मे चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया व क्वारंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया व अधिकारियों को क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के खाने-पीने,स्वच्छता साफ-सफाई और प्रोटोकॉल के अनुसार नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। इसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बालोतरा के डेडीकेटेड कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण किया और जिले में कोविड-19के प्रकोप को रोकने के लिए किए जा रहे विभागीय प्रयासों को परखा व खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रासाराम सुथार को डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में प्रोटोकॉल के तहत संपूर्ण तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।