झुंझुनू लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
झुंझुनू लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 25 सितंबर 2019

*झुंझुनू नारी शक्ति अभियान में पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव ने की शिरकत,गौरव यादव और अभियान को सराहा*

*झुंझुनू नारी शक्ति अभियान में पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव ने की शिरकत,गौरव यादव और अभियान को सराहा*




 गौरव यादव पुलिस अधीक्षक झुन्झुन ूं न े बताया कि प्रति सप्ताह थान ेवार सशक्त नारी अभियान का आयोजन करवाया जा रहा है। इसी क्रम मे आज दिनांक 25.09.19 को राकेश अकेडमी स्कूल पिलानी मे
’’सशक्त नारी अभियान’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री भूपेन्द ्र यादव
महानिदेशक पुलिस राजस्थान, श्री एस. सेगांथिर महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर, श्री गौरव यादव पुलिस
अधीक्षक झुन्झुन ूं, श्री नरेन्द्र सिंह मीणा अति0 पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं, श्री रघुवीर प्रसाद शर्मा वृताधिकारी वृत
चिड़ावा, श्रीमति सुमन एसडीएम सूरजगढ, श्री बंशीधर योगी तहसीलदार सूरजगढ, श्री विप्लव न्यौला उप
निदेशक महिला एंव बाल विकास विभाग झुन्झुनूं, श्री मदनलाल कड़वासरा पु0नि0 थानाधिकारी पिलानी लगभग
सभी स्कूलो के प्रधानाचार्य व संस्था प्रभारी तथा लगभग 3000 छात्र- छात्राओ, स्काउट गाईड, आंगनबाड़ी
कार्यकर्ता, नर्सिग छात्राओ न े इस कार्यक्रम मे भाग लिया।
 इस कार्यक्रम से पूर्व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सदर झुन्झुनूं, नवलगढ, उदयपुरवाटी,
खेतड़ी, खेतड़ीनगर, मण्डावा, मण्ड्र ैला, उदयपुरवाटी मे सशक्त नारी अभियान का आयोजन करवाया गया। अब
तक लगभग 22000 महिलाओ व बालिकाओ को महिला सुरक्षा से सबंधित विधिक प्रावधानो की जानकारी दी जा
चुकी है। यह अभियान थान ेवार निरंतर जारी रहेगा।
 उक्त कार्यक्रम मे श्री भूपेन्द्र यादव महानिदेशक पुलिस राजस्थान द्वारा समाज को महिलाओ के प्रति
अपनी सोच बदलने का आह्वान किया तथा महिला सशक्तिरण पर बल दिया। पुलिस द्वारा चलाई जा रही
योजनाओ के बारे मे जानकारी दी गई। श्री एस. सेगांथिर महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर व श्री गौरव यादव
पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं द्वारा भी उक्त कार्यक्रम मे महिलाओ व बालिकाओ का संबोधित किया गया। उन्होने कहा
कि वर्त मान सामाजिक व्यवस्था मे कई तरह की विकृतियां उत्पन्न हो गई है। जिसमे अपनी सोच को बदलकर
ही सुधार किया जा सकता है। यदि किसी महिला के साथ कोई घटना घटित होती है तो वह नजदीकी किसी
भी सरकारी संस्था मे जाकर अपनी व्यथा बताकर राहत प्रदान कर सकती है। इस शिकायत पर पुलिस द्वारा
अविलम्ब कार्यवाही की जावेगी। कार्यक्रम मे महिला अत्याचार रोकथाम हेत ु बनाये गये विधिक
प्रावधान/अधिनियम यथा घरेलू ंिहसा मे महिला का संरक्षण, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, महिलाओ का कार्यस्थल
पर लैंगिक उत्पीड़न, बाल विवाह निषेध अधिनियम, आपराधिक विधियाॅ संशोधन अधिनियम, लैंगिक अपराधो से
बालको का संरक्षण अधिनियम इत्यादि से संबधित जानकारी दी गई। महिलाओ/बालिकाओ से संबधित अन्य
योजना, महिला सुरक्षा एंव सलाह केन्द्र थाने पर बनी महिला डेस्क इत्यादि के बारे मे जानकारी दी गई। श्री
नरेन्द ्र सिंह मीणा अति0 पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं व श्री रघुवीर प्रसाद शर्मा वृताधिकारी वृत चिड़ावा द्वारा भी
कार्यक्रम मे संबोधित किया गया।
 कार्यक्रम को संबोधित करत े हुये श्रीमति सुमन एसडीएम सूरजगढ द्वारा सभी क्षेत्रो मे महिलाओ के
जागरूक होन े पर बल दिया तथा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करन े के बारे मे बताया। श्री विप्लव न्यौला उप
निदेशक महिला एंव बाल विकास विभाग झुन्झुन ूं द्वारा महिला कल्याण व उत्थान से संबधित चलाई जा रही
योजनाओ व अभियान के बारे मे बताया गया।
 कार्यक्रम के दौरान छात्राओ द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्त ुति दी गई। जिनके माध्यम से
महिलाओं की समस्याओ के प्रति जागरूक किया गया व विभिन्न क्षेत्रों मे किये जा रहे कार्यो को रेखांकित किया।
कार्यक्रम मे विभिन्न क्षेत्रो मे उपलब्धिया हासिल करन े वाली महिलाओ व बालिकाओ को श्रीमान महानिदेशक
पुलिस राजस्थान द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा पुलिस मित्र सर्वश्री कैलाश डाडा, अशोक तोला,
हीरालाल नायक को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। पुलिस थाना पिलानी मे पदस्थापित श्री विजय हैड कानि,
श्रीमति सरोज हैड कानि, श्री सन्नी कानि, श्री प्रवीण कानि, श्री रामनिवास कानि, श्री कर्मवीर कानि, श्री अंकित
कानि, श्री राजकुमार कानि को चोरी , लूट व मोस्टवांटेड अपराधियो की गिरफतारी करने पर उल्लेखनीय व
सराहनीय कार्य करन े पर श्रीमान भूपेन्द्र सिंह यादव महानिदेशक पुलिस राजस्थान व श्रीमान एस.सेगाथिर
महानिरीक्षक पुलिस रेंज जयपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। राकेश अकेडमी के चैयरमेन
श्री महावीर सिंह पंघाल द्वारा अतिथियो का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओ द्वारा श्रीमान भूपेन्द्र
सिंह यादव महानिदेशक पुलिस राजस्थान से फोटो व ओटोग्राफ लेने को उत्साह द ेखा गया।

शनिवार, 21 सितंबर 2019

झुंझुनू ज्वैलर्स के शौरूम मे हुई डकैती एवं ज्वैलर को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी गिरफतार*

झुंझुनू ज्वैलर्स के शौरूम मे हुई डकैती एवं ज्वैलर को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी गिरफतार*

जयपुर 21 सितम्बर। झुंझुनू जिले की कोतवाली पुलिस एवं साइबर सेल की टीम ने शुक्रवार रात्रि को हरियाणा से ज्वैलर्स शौरूम मे हुई डकैती एवं ज्वैलर को गोली मारने वाले मुख्य आरोपी को गिरफतार किया है।
      घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक झुंझुनू श्री गौरव यादव ने बताया कि 15 सितम्बर को न्यू प्रकाश ज्वैलर्स के शौरूम में एक बोलेरो गाड़ी एवं मोटरसाईकिल पर आये चार बदमाशों ने शौरूम से ज्वैलरी लूट ली एवं शौरूम मालिक बाईसराम उर्फ जतिन को शौरूम से निकलकर भागते समय गोली मार कर घायल कर दिया। घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
      श्री यादव ने बताया कि आरोपियों की गिरफतारी एवं माल की बरामदगी को एक चुनौती के रूप में लेते हुए वृताधिकारी झुंझुनूं शहर श्री लोकेन्द्र दादरवाल, वृताधिकारी ग्रामीण, पुलिस उप अधीक्षक एससी/एसटी सैल, थानाधिकारी नवलगढ श्री महावीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में थाना कोतवाली, सदर एवं पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम, साईबर सैल, अभय कमाण्ड सैंटर को शामिल करते हुए संयुक्त रूप से एक विशेष टीम का गठन किया गया।
       उन्होंने बताया कि टीम द्वारा मौके के सीसीटीवी फुटेज एवं आसूचनाओं का संकलन कर घटना में शामिल आरोपियों को चिन्ह्ति कर उनकी उपस्थिती के सम्बन्ध में हरियाणा एवं राजस्थान के विभिन्न स्थानों से सुचनाऐं संकलित कर लगातार दबिश दी गई।
     श्री यादव ने बताया कि टीम को 20-21 सितम्बर की रात्री को इस घटना में शामिल अभियुक्त दीपक के सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र में होने के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले थे। जिस पर कोतवाली थानाधिकारी श्री गोपाल सिंह ढाका थाना कोतवाली एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साईबर सैल की टीम लेकर निजामपुर थाना बरौला जिला सोनीपत में दबिश देकर मुख्य आरोपी दीपक पुत्र जगतसिंह जाट (35) को गिरफतार करने में सफलता  प्राप्त की ।
      उन्होंने बताया कि आरोपी दीपक से की गई पूछताछ में ज्वैलर से लूटी गई जेवरात एवं काम मे लिए गए हथियार, मोटसाईकिल के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई है जिन्हे शीघ्र बरामद करने की कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बन्ध में यह भी उल्लेखनीय है कि इस डकैती में शामिल रहे अंकित उर्फ मिट्ठू एवं डकैती में सहयोग करने वाले प्रताप व प्रमोद उर्फ धोलिया को पूर्व में पुलिस गिरफतार कर चूकी है जो पुलिस अभिरक्षा में चल रहे है।
*आरोपी का आपराधिक इतिहास:-*
आरोपी  प्रदीप पुत्र जगतसिंह के खिलाफ जिला गुड़गांव मे एक प्रकरण डकैती का, एक प्रकरण गिरोहबंदी का, एक प्रकरण थाना सोहना जिला गुड़गांव मे प्रिजन एक्ट एवं जिला सोनीपत में आर्म्स एक्ट का दर्ज है। प्रकरण मे वांछित अन्य आरोपियों के खिलाफ भी हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट के संगीन प्रकरण दर्ज है।
                                          ----------

रविवार, 15 सितंबर 2019

झुंझुनू दिनदहाड़े बोलेरो में सवार होकर आए चार लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम

 झुंझुनू  दिनदहाड़े बोलेरो में सवार होकर आए चार लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम

झुंझुनू के कोतवाली थाना इलाके के रोड नंबर 3 पर आज दिनदहाड़े बोलेरो में सवार होकर आए चार लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और जेवेलर को गोली मार दी घायल ज्वेलर को झुंझुनू से जयपुर रेफर किया गया है।

 जानकारी के अनुसार रोड नंबर 3 पर स्थित प्रकाश ज्वेलर्स पर दोपहर में चार लुटेरे एक बोलेरो में सवार होकर आए और वहां दुकान पर बैठे जतिन को रिवाल्वर दिखाया और उसके बाद उसको गोली मार दी और वहां रखा सारा सामान लूटकर फरार हो गए गोली लगने से घायल हो गया और वही गिर गया

 लुटेरों के जाने के बाद आसपास के दुकानदार वहां मौके पर पहुंचे और जतिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया .जतिन की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर किया गया है सूचना के बाद कोतवाली थाना अधिकारी गोपाल सिंह ढाका भी मौके पर पहुंचे हैं लुटेरों की तलाश में पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी कराई है

गुरुवार, 22 अगस्त 2019

झुंझुनू पुलिस अधीक्षक गौरव यादव का IAm Safe अभियान साथ ही दो दिन safe drive अभियान*

झुंझुनू पुलिस अधीक्षक गौरव यादव  का IAm Safe अभियान साथ ही दो दिन safe drive अभियान*

*Traffic Safety Drive* के तहत प्रथम दो दिवस 22 व 23 तारीख़ को लोगों को ट्रैफ़िक नियमों की जानकारी दी जाएगी तथा जो ट्रैफ़िक नियमों की पालना नहीं करेंगे उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी यह Traffic Safety Drive 30 तारीख़ तक लगातार पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चलेगी। इस Traffic Drive को और भी सफल बनाने हेतु जिला पुलिस झुंझुनू द्वारा * I Am Safe * Campaign किया जा रहा है

*I Am Safe* campaign की शुरुआत 24 तारीख़ से झुंझुनू ज़िले में की जाएगी इस campaign के तहत वह सभी सम्मानित नागरिक जो आदर्श रूप से ट्रैफ़िक के सम्पूर्ण नियमों की पालना जैसे की मोटरसाइकिल पर हेलमेट लगाकर चलाना, फ़ोर व्हीलर में सीट बेल्ट पहन कर चलाना, गति सीमा में वाहन चलाना व अन्य ट्रैफ़िक नियमों की पूर्ण रूप से पालना करेंगे,उनको झुंझुनू पुलिस द्वारा विशेषरूप से सम्मानित किया जाएगा ।साथ ही साथ उनकी पुलिस के साथ फ़ोटो क्लिक की जाएगी जिसको वो Facebook पेज व Twitter पेज पर पुलिस को tag करते हुए अपडेट कर सकेंगे तथा अन्य नागरिकों को ट्रैफ़िक नियमों की पूर्ण रूप से पालना करने हेतु प्रेरित कर सकेंगे ।

पुलिस अधीक्षक गौरव यादव द्वारा झुंझुनू के सभी नागरिकों से आह्वान किया जाता है कि वो इस campaign में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें व आदर्श रूप से ट्रैफ़िक नियमों की पालना करते हुए अपने सभी अन्य साथियों के लिए प्रेरणास्रोत बने । *(BNT)*