बाड़मेर 45 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये
बाड़मेर सरहद्दी बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमितों की बाढ़ सी आ गयी ,मंगलवार को प्रातःकालीन रिपोर्ट में बाड़मेर जिले से पेंतालिस मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आये हैः जबकि सोमवार को कुल 68 मामले सामने आये थे। डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर ने बताया कि आज दिनाक 21.7.2020 को कोविड-19 जिला अस्पताल बाडमेर की प्रातः जांच रिर्पोट में 27 नेगेटिव , 14 पोजिटिव व बकाया सैम्पल शुन्य हैं । बाड़मेर शहर से 13 पोजिटिव केस है। लशमी पुरा 4 , जीनगर मोहल्ला 4, आचार्य का वास 2, कलयाणपुरा, जूना किराड़ू मार्ग, ढाणी बाजार का 1-1 केस है इसके अलावा ग्राम चवा से 1 केस है।इसी तरह डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाड़मेर ने बताया कि आज दिनांक 21.7.2020 को कोविड-19 राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की प्रातः जांच रिपोर्ट में 39 नेगेटिव, 31 पॉजिटिव व बकाया सैम्पल शून्य हैं। बालोतरा शहर से 15 पॉजिटिव केस है इसके अलावा 6 HPCl पचपदरा तथा सिवाना, रमणिया, खण्डप, 2-2 जसोल, नोसर, नेवाई, भागवा काम 1-1 केस है ।*
बाड़मेर सरहद्दी बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमितों की बाढ़ सी आ गयी ,मंगलवार को प्रातःकालीन रिपोर्ट में बाड़मेर जिले से पेंतालिस मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आये हैः जबकि सोमवार को कुल 68 मामले सामने आये थे। डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर ने बताया कि आज दिनाक 21.7.2020 को कोविड-19 जिला अस्पताल बाडमेर की प्रातः जांच रिर्पोट में 27 नेगेटिव , 14 पोजिटिव व बकाया सैम्पल शुन्य हैं । बाड़मेर शहर से 13 पोजिटिव केस है। लशमी पुरा 4 , जीनगर मोहल्ला 4, आचार्य का वास 2, कलयाणपुरा, जूना किराड़ू मार्ग, ढाणी बाजार का 1-1 केस है इसके अलावा ग्राम चवा से 1 केस है।इसी तरह डा. कमलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाड़मेर ने बताया कि आज दिनांक 21.7.2020 को कोविड-19 राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की प्रातः जांच रिपोर्ट में 39 नेगेटिव, 31 पॉजिटिव व बकाया सैम्पल शून्य हैं। बालोतरा शहर से 15 पॉजिटिव केस है इसके अलावा 6 HPCl पचपदरा तथा सिवाना, रमणिया, खण्डप, 2-2 जसोल, नोसर, नेवाई, भागवा काम 1-1 केस है ।*