मुख्यमंत्री लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मुख्यमंत्री लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 9 अगस्त 2020

जैसलमेर ,महिला कानि द्वारा "कोरोना बीमारी सू है जितणो" की सी.डी.का मुख्यमंत्री द्वारा विमोचन

  जैसलमेर ,महिला कानि द्वारा "कोरोना बीमारी सू है जितणो" की सी.डी.का  मुख्यमंत्री द्वारा विमोचन

महानिरीक्षक जोधपुर रेंज, जोधपुर, जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर रहे उपस्थित 

                  जैसलमेर       विश्व में फैली कोरोना महामारी को देखते हुए राज. पुलिस जैसलमेर में कार्यरत महिला कानि. सुनिता और सहयोगी कलाकार रजनीकांत शर्मा ने कोरोना जनजागरूकता  "कोरोना बिमारी सू है जीतणों" विडियों सीडी का निर्माण  किया और गीत के बोल डॉ. बी. डी. तातेङ ने दिये।  आज  दिनांक 09-08-2020 को बोर्डर होमगार्ड परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा  कोरोना जागरूकता वीडियो का विमोचन किया गया।
          इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेज श्री नवज्योति गोगोई, पुलिस अधीक्षक डाॅ. अजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री जी द्वारा जिला पुलिस द्वारा गीत के माध्यम से कोरोना जागरूकता के प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने गीत रचना के लिए कांस्टेबल सुनीता चौधरी व साथी गायक रमाकांत शर्मा को बधाई दी।
 

रविवार, 2 अगस्त 2020

जैसलमेर, भोले की शरण में पहुंचे कुछ विधायक,दो होटलों में बंटे विधायक मंत्री

 







जैसलमेर,  भोले की शरण में पहुंचे कुछ विधायक,दो होटलों में बंटे विधायक मंत्री

जैसलमेर सियासी जंग के नए रणक्षेत्र में आये अशोक गहलोत समर्थित विधायकों ने दूसरे दिन भी अपनी  चर्या शुरू की ,चाय ,नास्ता ,व्यायाम आदि ,कुछ विधायक भोले शंकर की शरणो में मंदिर पहुँच पूजा अर्चना की इनमे खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया  रविवार दोपहर को जैसलमेर शहर स्थित देव चंद्रेश्वर मंदिर पहुँच कर करीब आधा घंटा अभिषेक किया ,महंत भगवान भारती ने प्रमोद जैन भाया  की पूजा सम्पूर्ण करवाई ,प्रमोद जैन के मंदिर आने की भनक किसी को नहीं लगी ,इधर सियासी ऑडियो सोसल मिडिया पर जारी कर चर्चा में आये मुख्यमंत्री  गहलोत के ओ एस डी लोकेश शर्मा केबिनेट मंत्री बी डी  कल्ला भी विख्यात  वैशाखी धाम स्थित   मठ के शिव मंदिर पहुंचे,शिव की आराधना की ,इधर होटल में विधायकों के स्वास्थ्य चेक आप के लिए चिकित्सक भी सुबह ही पहुँच गए ,सामान्य चेक अप उन सभी विधायकों का किया जो ब्लड प्रेसर और शुगर के , शनिवार को बाबूलाल नागर और गुरमीत सिंह कुन्नर की तबियत नासाज हो गयी थी ,तब भी चिकित्षक को बुलाना पड़ा ,इधर बाबूलाल नगर और गुरमीत सिंह ने अपने समर्थको को स्वास्थ्य एकदम ठीक होने और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी सोसल  मीडिया के जरिये दी। विधायक संयम लोढ़ा, कृष्णा पूनिया ,प्रशांत बैरवा सहित कुछ विधायक होटल की लोन में व्यायाम करते नजर आये ,

 गोरबंद तक पहुंचे कुछ युवक

एल डी सी  चयनित भर्ती के अभ्यर्थी गोरबंद  होटल के सामने पहुँच गए,ये लोग पद कटौती को लेकर परेशान, हैं  .गोरबंद  के बाहर धरने पर बैठने की  रहे ,हैं  ,सी आई पर्वत सिंह ने उन्हें समझाया,अभ्यर्थी सरकार के मंत्री बात  हैं ,मगर सुरक्षा व्यवस्थाओ के चलते सम्भव नहीं हो रहा ,बाद में पुलिस ने अभ्यर्थियों को गोरबंद होटल के आगे से हटाया ,

तेज़ गर्मी से गस खाकर गिरा सिपाही
होटल सूर्यगढ़ के बाहर एक सिपाही की तबीयत बिगड़ गयी चक्क्र आने से गस खाकर गिर पड़ा ,पुलिस ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर जवाहर अस्पताल रेफर किया। सूर्यगढ़ के बाहर सुरक्षा व्यवस्था में ड्यूटी पे लगा था ,तेज़ गर्मी और उमस से उसकी तबियत ख़राब हो गई ,

अधिक भरोसा: यहां रहने वालों को लेकर कोई चिंता नहीं-

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने सर्वाधिक विश्वस्त लोगों को जयपुर में और जैसलमेर के गोरबंद होटल में ठहराया हुआ है। ये सबसे बड़े धड़े से अलग रह रहे हैं, लेकिन इन्हें लेकर मुख्यमंत्री को कोई चिंता नहीं हैं। वरिष्ठ मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के साथ प्रमोद जैन भाया, भंवरसिंह भाटी व सुखराम विश्नोई और विधायक राजेंद्र यादव, भजनलाल जाटव, किशनाराम विश्नोई व जगदीश जांगिड़ मौजूद हैं।

सभी वर्षों से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। हालांकि जयपुर में रुके प्रताप सिंह की पूर्व में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं हैं। लेकिन वर्तमान में पायलट और उनके गुट के खिलाफ बढ़-चढ़ के बयान देने से माना जा रहा है कि उन्होंने पायलट से किनारा कर लिया है।

कम भरोसा, बड़े गुट में नजरों के पहरे-
सबसे बड़ा गुट सूर्यागढ़ में है। यहां जरूर एक दर्जन ऐसे चेहरे हैं जो पायलट खेमे के माने जाते हैं। लेकिन यहां उन पर विशेष नजरों का पहरा रहता है। इनमें रोहित बोहरा, इंद्रा मीणा, दानिश अबरार, प्रशांत बैरवा, सुदर्शन सिंह रावत, रूपाराम मेघवाल, चेतन डूडी सहित अन्य कुछ विधायक शामिल हैं

---------------------------------------------------------------------

शनिवार, 1 अगस्त 2020

जैसलमेर मुख्यमंत्री ने देर रात्रि तक की विधायकों के साथ बैठक सूर्यागढ़ में ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज अदा की विधायको ने

जैसलमेर  मुख्यमंत्री ने देर रात्रि तक की  विधायकों के साथ बैठक

सूर्यागढ़ में ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज अदा की विधायको ने




जैसलमेर : सियासी जंग के बीच सरकार को हॉर्स ट्रेडिंग से बचने जेसलमेर पहुंचे कांग्रेस विधायको ने सुबह की चाय रेगिस्तान की सबसे खूबसूरत होटल सूर्यागढ़ में ली।कुछ विधायकों ने  सुबह के रूटीन योगा,जिम आदि भी होटल में किये।सूर्यागढ़ के एक किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर रखी है।सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी डी आई जी राहुल प्रकाश और डी सी पी नार्थ डॉ राजीव पचार ने संभाल रखी है।ये दोनों अधिकारी अपनी पुलिस टीम के साथ शुक्रवार शाम को ही जेसलमेर पहुंच गए थे।।शनिवार सुबह राहुल प्रकाश ने सूर्यागढ़ के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था परखी।अशोक गहलोत ने रात्रि को ही विधायकों के साथ अहम बैठक की ,आवश्यक बिंदुओं पे चर्चा के साथ विधायकों को मजबूत रहने की घुट्टी पिलाई ,उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ,प्रभारी अविनाश पांडेय ,रणदीप सुरजेवाला भी थे मौजूद ,पुरे ठहराव की बद्रीराम जाखड़ को सौंप राखी हैं व्ही स्थानीय केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद को अंदर की जिम्मेदारी दी हैं,

ईद की नमाज होटल में ही अदा की

होटल सूर्यगढ़ में मुस्लिम विधायको को ईद की नमाज मौलवी यासीन ने अदा करवाई।।केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने सम्भाली व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी।।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईद की शुभकामनाएं दी।

साढ़े दस बजे मुख्यमंत्री जयपुर रवाना

मुख्य मंत्री आशिक गहलोत सूर्यगढ़ से ठीक साढ़े दस बजे जयपुर जाने के लिए होटल से सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए ,अविनाश पांडे और रणदीप सुरजेवाला उनके साथ जयपुर रवाना हुए ,

दो विधायक पहुंचे जैसलमेर

कल आने से वंचित रहे दो विधायक जगदीश जांगिड़ और अमित चाचण जैसलमेर करीब साढ़े ग्यारह बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचे ,एयरपोर्ट से सीधे होटल के लिए रवाना हुए.

दो विधायकों की तबियत बिगड़ी ,नासाज ,चेक अप हुआ

कांग्रेस के सूर्यगढ़ कैंप में दो विधायकों की तबियत नासाज हो गई ,तुरंत चिकित्सक बुलाकर चेक आप कराया सूत्रों ने इसे सामान्य चेकअप बताया ,विधायकों की तबियत में सुधर बताया जा रहा हैं ,,




------------------------------------------

बुधवार, 29 जुलाई 2020

राज्यपाल ने 31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाने की अर्जी तीसरी बार लौटाई; मुख्यमंत्री गहलोत चौथी बार गवर्नर से मिलने पहुंचे

राज्यपाल ने 31 जुलाई से विधानसभा सत्र बुलाने की अर्जी तीसरी बार लौटाई; मुख्यमंत्री गहलोत चौथी बार गवर्नर से मिलने पहुंचे

राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा का सत्र 31 जुलाई से बुलाने की अर्जी लगातार तीसरी बार लौटा दी। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चौथी बार राज्यपाल से मिलने पहुंचे। दोनों की मुलाकात 15 मिनट चली। गवर्नर ने दूसरी बार अर्जी लौटाते वक्त शर्त रखी थी कि सत्र बुलाने के लिए 21 दिन का नोटिस दिया जाना चाहिए। सरकार ने राज्यपाल की आपत्तियों के जवाब के साथ मंगलवार को तीसरी बार प्रस्ताव भेजा था।

राज्यपाल का प्रेम पत्र मिला: गहलोत
गवर्नर की आपत्तियों वाली चिट्ठी पर गहलोत ने राजभवन जाने से पहले कहा कि प्रेम पत्र तो पहले ही आ चुका है, अब मिलकर पूछूंगा कि क्या चाहते हैं? नोटिस की शर्त को लेकर गहलोत ने कहा कि 21 दिन हों या 31 दिन, जीत हमारी होगी। 70 साल में पहली बार किसी गवर्नर ने इस तरह के सवाल किए हैं। आप समझ सकते हैं कि देश किधर जा रहा है?

राजभवन जाने से पहले गहलोत ने ये भी कहा था कि सरकार गिराने की साजिश की जा रही है, लेकिन हम मजबूत हैं। जिन्होंने धोखा दिया, वे चाहें तो पार्टी में लौटकर आ जाएं और सोनिया गांधी से माफी मांग लें। गहलोत ने गोविंद सिंह डोटासरा के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालने के कार्यक्रम में यह बयान दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। गहलोत ने कहा कि मोदी जी आप प्रधानमंत्री इसलिए बन पाए, क्योंकि कांग्रेस ने लोकतंत्र की जड़ें मजबूत कीं।

बसपा विधायकों के मामले में भाजपा की 2 पिटीशन

अदालत में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा और बसपा के दांवपेंच चल रहे हैं। यह मामला 9 महीने पहले बसपा के सभी 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने से जुड़ा है। भाजपा विधायक मदन दिलावर ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
सोमवार को दिलावर की पिटीशन खारिज हो गई थी, लेकिन मंगलवार को उन्होंने नए सिरे से 2 अर्जी लगा दीं। एक अर्जी बसपा विधायकों के कांग्रेस में जाने के खिलाफ है। दूसरी दलबदल के खिलाफ स्पीकर से शिकायत करने के बावजूद कार्यवाही नहीं होने और बिना वजह बताए शिकायत खारिज करने को लेकर है। दोनों पर आज सुनवाई की उम्मीद है।
दूसरी तरफ खुद बसपा ने भी बुधवार को हाईकोर्ट में पिटीशन फाइल कर दी। पार्टी प्रमुख मायावती ने मंगलवार को कहा था कि हमने राजस्थान में कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन दिया, लेकिन अशोक गहलोत ने बसपा को नुकसान पहुंचाने के लिए हमारे विधायकों को असंवैधानिक तरीके से कांग्रेस में शामिल करवा दिया। अब उन्हें सबक सिखाने का वक्त आ गया है।

बसपा के ये 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हुए थे
लखन सिंह (करौली), राजेन्द्र सिंह गुढ़ा (उदयपुरवाटी), दीपचंद खेड़िया (किशनगढ़ बास), जोगेन्दर सिंह अवाना (नदबई), संदीप कुमार (तिजारा) और वाजिब अली (नगर भरतपुर)।

अपडेट्स

सचिन पायलट ने ट्वीट कर विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को जन्मदिन की बधाई दी है। जोशी ने ही पायलट समेत 19 विधायकों को नोटिस देकर पूछा था कि क्यों ना आपके खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही की जाए। इस मामले में सरकार की तरफ से हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी जोशी ही पार्टी थे।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने 15 अगस्त को राजभवन में होने वाला ऐट होम कार्यक्रम रद्द कर दिया। इसकी वजह कोरोनावायरस का संक्रमण बताई जा रही है। दूसरी तरफ राजनीति के जानकारों का कहना है कि विधानसभा सत्र को लेकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच चल रही खींचतान भी इसकी वजह हो सकती है।
राजस्थान की महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि हम राज्यपाल से लोकतांत्रिक परंपराओं को शुद्ध रखने की अपील करना चाहते हैं। हमने कैबिनेट की मीटिंग के बाद तीसरी बार सत्र बुलाने का प्रस्ताव भेजा है। राज्यपाल के सवालों के आधार पर हम जवाब भेजते हैं, लेकिन हर बार कोई नया सवाल आ जाता है।
सियासी उठापटक के बीच गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाल लिया। सचिन पायलट के बागी होने की वजह से उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर डोटासरा को जिम्मेदारी दी गई थी।
पायलट गुट भी हाईकोर्ट पहुंचा, एसओजी जांच रद्द करने की मांग
सचिन पायलट खेमे के विधायक भंवरलाल शर्मा ने मंगलवार को हाईकोर्ट में अर्जी लगाई। उन्होंने अपील की है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले की जांच राजस्थान सरकार की एसओजी की जगह केंद्र की जांच एजेंसी एनआईए से करवाई जाए। एसओजी ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो क्लिप के आधार पर एफआईआर दर्ज की है, इसलिए जांच रद्द होनी चाहिए। भंवरलाल ने केंद्र और राज्य सरकार के साथ जांच अधिकारी को भी पक्षकार बनाया है।

शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

अगर परिस्थितियां बनती हैं तो सचिन पायलट बन सकते हैं मुख्यमंत्री: सतीश पुनिया

अगर परिस्थितियां बनती हैं तो सचिन पायलट बन सकते हैं मुख्यमंत्री: सतीश पुनिया
Rajasthan Political Crisis: अगर परिस्थितियां बनती हैं तो सचिन पायलट बन सकते हैं मुख्यमंत्री: सतीश पुनिया
जयपुर, राज्य ब्यूरो। राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि यदि परिस्थितियां बनीं तो सचिन पायलट भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं। उन्होंने पायलट को राष्ट्रीय नेता बताते हुए कहा कि कांग्रेस को भाजपा पर आरोप लगाने के बजाए अपना घर संभालना चाहिए। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में पूनिया कहा कि सचिन पायलट पिछले डेढ़ वर्ष से प्रदेश के उप मुख्यमंत्री थे। वह पिछले छह वर्ष से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी थे। ऐसे में भाजपा पर उन्हें संरक्षण देने का आरोप क्यों लगाया जा रहा है।वास्तव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद अपनी पार्टी के गुजरात और मध्यप्रदेश के विधायकों को संरक्षण दे रहे थे, जो यहां आकर होटलों में रूके हुए थे। अब पायलट के पास दूसरे राज्यों में समर्थक क्यों नहीं हो सकते। वह राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं, जिनके पास लोगों का अच्छा समर्थन है। पूनिया ने कहा कि परिस्थितियां बनती हैं तो सचिन पायलट मुख्यमंत्री बन सकते हैं। उन्होंने कोई लक्ष्य रखकर इतना बड़ा कदम उठाया है। हालांकि अभी मामला अदालत में है और अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पहले उन्हें तय करना है कि उन्हें क्या कदम उठना है। उसके बाद ही हम अपना निर्णय करेंगे, लेकिन यह स्पष्ट है कि गहलोत सरकार गिरने की स्थिति में आ गई है।

भाजपा की स्थितियों पर है पैनी नजर

पूनिया ने कहा कि हमारी पार्टी सभी स्थितियों पर नजर बनाए हुए है, क्योंकि कांग्रेस के बाद हमारी सबसे ज्यादा सीटें हैं। पूनिया ने कहा कि यदि सरकार के पास बहुमत होता तो वह विधायकों को एक सााह से होटल में नहीं लेकर बैठी होती। पहले उन्होंने 109 विधायक होने का दावा किया था, जबकि 19 विधायक हरियाणा में थे। इन्हें राज्यसभा चुनाव में 125 विधायकों का समर्थन प्राप्त था, जबकि 19 बागी हो गए हैं और तीन निर्दलीय भी समर्थन नहीं दे रहे हैं।

सोमवार, 16 मार्च 2020

बाड़मेर, मुख्यमंत्री ने की रिफायनरी की समीक्षा* *रिफायनरी का कार्य निर्धारित समय में पूरा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- गहलोत*

 बाड़मेर,  मुख्यमंत्री ने की रिफायनरी की समीक्षा*

*रिफायनरी का कार्य निर्धारित समय में पूरा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता- गहलोत*

बाड़मेर, 16 मार्च। राजस्थान में रिफाइनरी का निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूरा करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सोमवार को बाड़मेर जिले के पचपदरा में एचपीसीएल एवं राजस्थान सरकार के संयुक्त उपक्रम एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
            उन्होंने इस दौरान रिफायनरी के पूरे प्रोजेक्ट की विस्तृत बिंदुवार समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के चरणवार कार्य उनके तय समय पर पूर्ण कर लिए जाए। मुख्यमंत्री ने सभी कार्यो में अधिकतम स्थानीय लोगो को रोजगार देने के निर्देश दिए।
*तकनीकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें*
मुख्यमंत्री ने रिफाइनरी के निर्माणाधीन कार्यों की प्रोजेक्टर के द्वारा विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कार्य निर्माण में तकनीकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि करीब एक चौथाई कार्य प्रगति पर है और करीब 20 हजार करोड़ के कार्यों की निविदा जारी की जा चुकी है एवं 3 हजार करोड़ रुपए अब तक व्यय हो चुके है। वर्तमान में यहाँ पर 3800 कर्मचारी नियोजित हैं एवं पूरी पीक सीजन में यहां करीब 35 हजार लोगो को रोजगार मिलेगा। राजस्थान की यह रिफाइनरी देश में बनने वाली रिफाइनरियों में से सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। नौ मिलियन टन क्षमता की यह रिफाइनरी बनने के बाद राज्य का चहुंमुखी विकास होगा।
*स्थानीय लोगांें को मिले रोजगार मे प्राथमिकता*
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार यहां पेट्रो केमिकल हब की भी स्थापना करने जा रही है। इसके तहत बड़े क्षेत्र में औद्योगिक विकास के साथ सैकड़ों की संख्या में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना होगी। इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी के निर्माण में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी। यहां कौशल विकास के जरिए युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में प्रक्षिशित किया जाएगा। इससे वे पेट्रो केमिकल क्षेत्र में अपना भविष्य संवार सकेंगे।
*तेल अन्वेषण के कार्य को प्राथमिकता*
श्री गहलोत ने कहा कि रिफाइनरी का कार्य पूर्ण होने से राज्य की आय में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार रिफाइनरी की स्थापना के साथ-साथ नए तेल अन्वेषण के कार्यों को भी प्राथमिकता दे रही है ताकि रिफाइनरी बनने के बाद स्थानीय स्तर पर मांग के अनुरूप क्रूड ऑयल की आपूर्ति की जा सके एवं बाहर से तेल का आयात नहीं करना पड़े। उन्होंने रिफायनरी की आवश्यकता के अनुसार पानी एवं बिजली आपूर्ति के कार्यो पर भी व्यापक चर्चा की।
*जनसुविधाओं का हो विकास*
मुख्यमंत्री ने रिफायनरी निर्माण के दौरान स्थानीय स्तर पर बेहतर जनसुविधाओं के निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने CSR के अंर्तगत HPCL को साजियाली गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण पूर्ण करने, रिफायनरी के पास उच्च स्तरीय स्कूल एवं चिकित्सालय बनाने को कहा ताकि स्थानीय क्षेत्र के लोगों को इसका फायदा मिल सके।
उन्होंने पचपदरा में HPCL एवं RSLDC के द्वारा कौशल विकास केंद्र शीघ्र बनाने को कहा ताकि स्थानीय युवा यही पर प्रशिक्षित होकर रिफायनरी में रोजगार हासिल कर सके।
   इससे पहले HPCL के अध्यक्ष एवं प्रबध निदेशक एम के सुराणा ने मुख्यमंत्री को पॉवर प्रज्तेशन के जरिए निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी। 
   HRRL के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेखर गायकवाड़ ने  क्रूड ऑयल के रिफाइनरी में आने तथा तेल के रिफाइन होने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने रिफाइनरी से निकलने वाले पेट्रो उत्पादों की विस्तार से जानकारी दी। एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस पी गायकवाड़ ने देश की अन्य रिफाइनरियों तथा राजस्थान रिफाइनरी के बीच बुनियादी अंतर से अवगत कराया।
    इस मौके पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, विधायक मदन प्रजापत, मुख्यमंत्री के सलाहकार गोविन्द शर्मा,
 मुख्यमंत्री के प्रमुख शासन सचिव  कुलदीप रांका, प्रमुख शासन सचिव खान कुंजीलाल मीणा,  सम्भगीय आयुक्त बी एल कोठारी, खान निदेशक गौरव गोयल, जिला कलक्टर अंशदीप मौजूद थे।
   इससे पूर्व मुख्यमंत्री के पचपदरा आगमन पर HPCL के अध्यक्ष एवं प्रबध निदेशक एम के  सुराणा, सम्भगीय आयुक्त बी एल कोठारी, पुलिस महानिरीक्षक नवज्योति गोगोई, जिला कलेक्टर अंशदीप ने अगवानी की। बाद में मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन रिफायनरी के कार्यो का मौके पर जाकर अवलोकन किया।

बुधवार, 9 अक्टूबर 2019

जैसलमेर कोऑपरेटिव बैंक में भ्रस्टाचार भाग 1 किसानों से वसूले आठ करोड़ सुविधा शुल्क के नाम पर ,बीज ऋण के भुगतान में

 जैसलमेर कोऑपरेटिव बैंक में भ्रस्टाचार  भाग 1 
किसानों से वसूले आठ करोड़ सुविधा शुल्क के नाम पर ,बीज ऋण के भुगतान में
किसानो ने बीज ऋण वितरण प्रक्रिया की उच्च स्तर पर जाँच की मांग की 

जेसलमेर राज्य सरकार द्वारा किसानो के हितार्थ फसल ऋण माफ़ी योजना के साथ साथ मानसून के समय किसानो को आर्थिक संबल प्रदान करते हुए फसल के लिए बीज खरीदने के लिए सहकारी समितियों के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर किसानो को पच्चीस पचीस हजार रूपये ऋण देने का प्रावधान रखा गया था ,जैसलमेर सेन्ट्रल को ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से भी ये ऋण किसानो को देने के लिए आवेदन सहकारी समितियों के माध्यम से मांगे गए,किसानो को आवेदन के वक़्क़त  समितियों के व्यवस्थापकों द्वारा पांच पांच सौ रूपये लिए गए ,उसके पश्चात् ऋण आवेदन से लेकर स्वीकृत करने तक कोऑपरेटिव बैंक के अधिकारी ,कर्मचारियों के साथ साथ सोसायटी व्यवस्थापकों द्वारा चांदी कुटी गयी ।।प्रत्येक किसान के खाते में पच्चीस हजार रुपये डाले जा रहे है मगर भुगतान बीस  हजार का ही किया गया ।जिसमे किसानो से दो प्रतिशत हिस्सा राशि काटी  गयी ।आश्चर्यजनक है कि किसान के खाते में पैसा सीधा आने के बाद भी व्यवस्थापक और बैंक कर्मचारी उनका भुगतान खुद सीधा उठाकर तीन तीन हजार रुपये की कटौती कर शेस बीस हजार का नकद भुगतान किया गया ।भरष्टाचार का यह खेल लम्बे समय से खेला जा रहा है । जिसमे आवेदन से लेकर भुगतान तक कि प्रक्रिया में करोड़ो रुपये इधर उधर हो गए।बैंक में लगे अनुबंधित कार्मिक ही किसानों से मनमाना पैसा वसूल करके ही उनका आवेदन भर रहे है। पूरी प्रक्रिया भरस्टाचार से ग्रसित है।कई पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि बैंक कार्मिकों और व्यवस्थापकों की मनमानी से त्रस्त है पर दुखड़ा किसके आगे रोये।। किसानो को बीज ऋण राशि देने में भी भेदभाव किया गया ,कई किसानो को पांच हजार रूपये मात्र ऋण जारी किया ,,जिले में करीब बीस हजार किसानो को बीज ऋण जारी किया गया था जिसमे प्रत्येक किसान से तीन तीन हजार रूपये बैंक मैनेजर और व्यवस्थापकों ने सुविधा शुल्क के रूप में खुले आम लिए ,मुख्य प्रबंधक से बात की तो उन्होंने बताया की कोपरेटिव बैंक का समितियों पर कोई सीधा हस्तक्षेप नहीं हैं ,जबकि वास्विकता यह थी की इस सुविधा खेल में ऊपर से निचे तक सब  मिले हुए थे ,किसानो ने अपना दर्द बताते हुए कहा की पच्चीस हजार के ऋण में पांच पांच हजार रूपये पहले ही काट लिए ,हमे तो ऋण राशि पूरी भरनी पड़ेगी कहाँ से लाये।इसी साल अप्रैल 2019 में रामगढ़ बैंक में वित्तीय अनियमितताओं में बैंक के दो कार्मिको को निलंबित किया गया था तथा सात कार्मिको के खिलाफ अनुसाशनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गयी थी ,मगर ठोस कार्यवाही नहीं होने से जिन लोगो के  खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित थी उन्हें महत्वपूर्व पदों पर लगा दिया जो बीज ऋण वितरण में घोटाले के मुख्य सूत्रधार हैं।

बताया की एक एक महीना बैंक के चक्कर निकाले तब जाकर यह बीस हज़ार रूपये मिले ,किसानो ने बीज ऋण वितरण में हुई धांधली की शिकायत मुख्यमंत्री और सहकारिता मंत्री से पूरी प्रकरण की जाँच उच्च स्तर पर कराने की मांग की हैं. एक एक महीना बैंक के चक्कर निकाले तब जाकर यह बीस हज़ार रूपये मिले ,किसानो ने बीज ऋण वितरण में हुई धांधली की शिकायत मुख्यमंत्री और सहकारिता मंत्री से पूरी प्रकरण की जाँच उच्च स्तर पर कराने की मांग की हैं.

गुरुवार, 12 सितंबर 2019

सीएम अशोक गहलोत ने पीएम को लिखा पत्र राजस्थानी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने का किया अनुरोध -

सीएम   अशोक गहलोत ने पीएम को लिखा पत्र 

राजस्थानी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने का किया अनुरोध - मुख्यमंत्री

जयपुर, 12 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर राजस्थानी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने और इसे संवैधानिक मान्यता देने का अनुरोध किया है।
राजस्थान विधानसभा ने 2003 में पारित किया था संकल्प मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि उनके पिछले कार्यकाल में राजस्थान विधानसभा द्वारा वर्ष 2003 में सर्वसम्मति से एक संकल्प पारित कर केन्द्र सरकार को भेजा गया था, जिसमें राजस्थानी को संविधान की 8वीं अनुसूची में सम्मिलित करने का अनुरोध किया गया था। इसके बाद भी कई बार राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता देने के लिए राज्य सरकार की ओर से अनुरोध किया जाता रहा है।
राजस्थानी देश की समृद्धतम स्वतंत्र भाषाओं में से एक श्री गहलोत ने पत्र में आगे लिखा है कि राजस्थानी देश की समृद्धतम स्वतंत्र भाषाओं में से एक है जिसका अपना इतिहास है। राजस्थानी के बारे में लगभग 1000 ई. से 1500 ई. के कालखंड को ध्यान में रखकर गुजराती भाषा एवं साहित्य के मर्मज्ञ स्व. श्री झवेरचंद मेघाणी ने भी लिखा है कि राजस्थानी व्यापक बोलचाल की भाषा है और इसी की पुत्रियां बाद में ब्रजभाषा, गुजराती का नाम धारण कर स्वतंत्र भाषाएं बनी। अन्य भाषाओं की तरह ही राजस्थानी की भी मारवाड़ी, मेवाड़ी, ढूंढ़ाड़ी, वागड़ी आदि कई बोलियां हैं। ये बोलियां इसे वैसे ही समृद्ध करती हैं जैसे पेड़ को उसकी शाखाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान में इस बात का स्पष्ट उल्लेख है कि एक भूभाग की अगर कोई भाषा है तो उसे बचाया और संरक्षित किया जाए। राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलना हमारी संस्कृति और समृद्ध परम्पराओं से नई पीढ़ी को अवगत करवाने के साथ ही भावी पीढ़ियों के मानवीय अधिकारों के संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम होगा।
महापात्र समिति ने भी की थी सिफारिश श्री गहलोत ने कहा कि संविधान की 8वीं अनुसूची में सम्मिलित भाषाओं के अलावा दूसरी भाषाओं को इसमें शामिल करने एवं इसके लिए वस्तुनिष्ठ मानदंड तैयार करने के लिए श्री सीताकांत महापात्र की अध्यक्षता में गठित समिति ने भी अपनी सिफारिशों में राजस्थानी को संवैधानिक भाषा के दर्जे के लिए पात्र बताया था। यह विडम्बना है कि इतना समय गुजरने के बाद भी समिति की सिफारिशें केन्द्रीय गृह मंत्रालय में विचाराधीन हैं और अभी तक राजस्थानी को संवैधानिक भाषा का दर्जा नहीं मिल पाया है।
मुख्यमंत्री ने पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि राजस्थान विधानसभा द्वारा वर्ष 2003 में भेजे गये राजस्थानी को संविधान की 8वीं अनुसूची में सम्मिलित करने संबंधी संकल्प का सम्मान करते हुए राजस्थानी को संवैधानिक मान्यता देने के संबंध में यथोचित आदेश प्रसारित करावें।
----

मंगलवार, 10 सितंबर 2019

मुख्यमंत्री की पूर्व विधायक श्री कल्ला के निधन पर संवेदना

मुख्यमंत्री की पूर्व विधायक श्री कल्ला के निधन पर संवेदना



    जयपुर  10 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर के पूर्व विधायक श्री गोवर्धन कल्ला के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

 श्री गहलोत ने कहा कि स्व  कल्ला ने खादी एवं शिक्षा के प्रसार में महती भूमिका निभाई। वे एक सहज और सजग जनप्रतिनिधि थे।

  मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

                                         

सोमवार, 9 सितंबर 2019

*शर्मनाक हालात जैसलमेर के,नाली सड़को की शिकायत मुख्यमंत्री से,स्थानीय जनप्रतिनिधियों की खामोशी*

*शर्मनाक हालात जैसलमेर  के,नाली सड़को की शिकायत मुख्यमंत्री से,स्थानीय जनप्रतिनिधियों की खामोशी*
 
*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

*जेसलमेर सूबे के  मुखिया जेसलमेर आये।।उनके सामने सबसे निचले स्तर की शिकायतें दर्ज कराई जनता ने।।अमूमन ऐसी शिकायते जिले के हाकिम के सामने भी नही रखते।।ये स्थानीय जन प्रतिनिधियों की जनता के अधिकारों की सीधी अनदेखी है।जन प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाय राजनीति गुटबाज़ियो में ज्यादा रुचि रखते है।या विवाद क्रिएट करते है।।ये शर्मनाक स्थति है।।देश दुनिया मे जेसलमेर विखतात पर्यटन स्थल है।लाखो लोग इसे निहारने प्रति वर्ष आते है।जजेसलमेर वासियो और सरकार को राजस्व दे जाते है।आज जो हालात शहर के है कोई नही काज सकता कि ये हेरिटेज शहर है।।हेरिटेज शहरों की स्थति इतनी बुरी नहीं होती।नगर परिषद ,जिला प्रशासन,जैसी इकाईयों के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधि कभी शहर को सुधारने के प्रति कटिबद्ध नही लगे। शहर के लोग मन मसोस के बेठे।किसके सामने दुखड़ा रोये। सूबे की अंतिम कड़ी मुखिया अशौक गहलोत के समक्ष शहर वासियों के दर्द फुट पड़ा। क्या स्थानीय जन प्रतिनिधियों का कोई दायित्व नही है।क्या ये उनका अपना शहर नही है क्या जन प्रतिनिधियों के चलने के लिए कोई अलग से सड़के बनी है या नल कनेक्शन अलग कोटे से है। शहर बिना कपड़ों की तरह उघड़ा पड़ा है।।शहर की इज्जत तार तार हो रही है।मजाल है कोई बोल जाए शहर की बदहाल स्थति पर।।अफसोस जनक तो ये है कि अच्छा होता स्थानीय लोग सूबे के मुखिया से जेसलमेर के विकास के लिए पैकेज मांगते,रोजगार मांगते।मगर आज भी उन्हें मुख्यमंत्री से नाली और सड़क की मांग करनी पड़ती है।फिर शहर इतने जनप्रतिनिधि क्यों चुनता है जब ये अपना दायित्व पूरा नहीं करते।।नगर परिषद ने टेंडर कर रखे।ठेकेदार ग्रुप बाज़ी कर काम शुरू नही कर रहे।क्या यही दायित्व है।।आज हालात बद है कल बदतर होंगे।जिम्मेदार क्या जवाब देंगे।है कोई जवाब स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पास।।जब एक नागरिक सड़क नाली की मांग मुख्यमंत्री से करे तो इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ हो नही सकता।।

रविवार, 8 सितंबर 2019

जैसलमेर,मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी जीवन दर्षन समिति जैसलमेर द्वारा तैयार किए गए गांधीजी के एकादष सिद्धांतों के शिलापट्ट का अनावरण

मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी जीवन दर्षन समिति जैसलमेर द्वारा तैयार किए गए गांधीजी के एकादष सिद्धांतों के शिलापट्ट का अनावरण 


      जैसलमेर, 08 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत ने जैसलमेर की यात्रा के दौरान रविवार को पूर्व विधायक श्री गोवर्द्धन कल्ला के निवास पर जाकर उनकी कुषलक्षेम पूछी। उन्होंने श्री कल्ला को दिए जा रहे उपचार की जानकारी ली एवं ईष्वर से उनके स्वस्थ होने की कामना की।

       श्री गहलोत लगभग आधा घण्टा श्री कल्ला के जैसलमेर स्थित निवास पर रहे एवं पूरी आत्मीयता के साथ  हालचाल पूछे। इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री हरीष चैधरी, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। मुख्यमंत्री का शहरवासियों ने जगह-जगह पर स्वागत भी किया।

       मुख्यमंत्री ने इससे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर हो रहे कार्यक्रमों की कड़ी में महात्मा गांधी जीवन दर्षन समिति जैसलमेर द्वारा तैयार किए गए गांधीजी के एकादष सिद्धांतों के शिलापट्ट का अनावरण पूर्व सभापति अशोक तंवर द्वारा गहलोत से करवाया गया   । समिति के संयोजक श्री उम्मेदसिंह तंवर ने जयंती वर्ष पर जिले में 15 से 17 सितम्बर तक होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।

                                               --000--

मुख्यमंत्री का पुलिस लाईन हैलीपेड पर जनप्रतिनिधियों द्वारा हार्दिक स्वागत

     जैसलमेर, 8 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत का रविवार को पुलिस लाईन हैलीपेड पर उतरने पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ,जैसलमेर विधायक श्री रुपाराम धणदै , जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , प्रधान जैसलमेंर समिति अमरदीन फकीर ,सम समिति श्रीमती उषा राठौड़ ,पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ,समाजसेवी गोविन्द भार्गव के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने सूत की माला पहना कर हार्दिक स्वागत किया।

                                            ---000--

सोमवार, 10 जून 2019

मुख्यमंत्री गहलोत का प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों को एक वेतन वृद्धि का लाभ

: मुख्यमंत्री गहलोत का प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों को एक वेतन वृद्धि का लाभ


जयपुर/ राज्य सरकार ने राजकीय महाविद्यालयों के ऎसे व्याख्याताओं, शारीरिक शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों, जिनकी छठे वेतनमान में वार्षिक वेतन वृद्धि 2 जनवरी, 2006 से 30 जून, 2006 के मध्य थी, उन्हें अन्य राजकीय कर्मचारियों के समान एक  जनवरी, 2006 से एक वेतन वृद्धि का लाभ दिए जाने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस सम्बन्ध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय का लाभ प्रदेश के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों के 456 व्याख्याताओं, शारीरिक शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों को मिलेगा। इन शिक्षकों के लिए एक जनवरी, 2006 से 30 जून, 2013 तक का संशोधित वेतन स्थिरीकरण नोशनल होगा तथा वास्तविक लाभ एक जुलाई, 2013 से मिलेगा।  उल्लेखनीय है कि वित्त विभाग नेे 12 अक्टूबर, 2009 के आदेश के तहत राजकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों को छठा यूजीसी वेतनमान स्वीकृत किया था। इसमें वार्षिक वेतन वृद्धि की तिथि एक जुलाई, 2006 निर्धारित की गई थी। वार्षिक वेतनवृद्धि के लिए न्यूनतम छह माह की सेवावधि होने का प्रावधान है। इस कारण उस समय ऎसे महाविद्यालय शिक्षक जिनकी वेतनवृद्धि 2 जनवरी, 2006 से 30 जून, 2006 के दरमियान थी, उन्हें एक जुलाई, 2006 को छह माह की अवधि पूरी नहीं होने के कारण वार्षिक वेतन वृद्धि 1 जुलाई, 2006 के स्थान पर एक वर्ष बाद 1 जुलाई, 2007 को स्वीकृत की गई थी।
अब मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद इन 456 शिक्षकों को भी अन्य राज्यकर्मियों के समान एक जनवरी, 2006 से एक वेतन वृद्धि का लाभ मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि ऎसे प्रकरणों में अन्य राज्य कर्मचारियों को एक जनवरी, 2006 से वेतन वृद्धि का लाभ पहले ही दिया जा चुका है।

बुधवार, 19 अप्रैल 2017

बाड़मेर शराब की दुकानों के लिए वाइन जॉन बने गैर आबाद क्षेत्र में।ग्रुप फ़ॉर पीपल ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।।




बाड़मेर शराब की दुकानों के लिए वाइन जॉन बने गैर आबाद क्षेत्र में।ग्रुप फ़ॉर पीपल ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।।
बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के पप्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल के सदस्यो ने शराब की दुकानों के लिए गैर आबाद क्षेत्र में वाइन जॉन बनाकर दुकाने अलॉट करने का सुझाव जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा।।

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि शहर में पिछले दिनों से आबादी क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने का चल रहे विरोध के कारण कानून व्यवस्था बिगड़ने की संभावना है ऐसेमें राज्य सरकार को आम जनता के हित को ध्यान में रख ग्रुप फ़ॉर पीपल ने नवाचार का सुझाव जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।।बुधवार को ग्रुप फ़ॉर पीपल के सदस्यो ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मिल बाड़मेर शहर से बाहर गैर आबाद क्षेत्र में वाइन जॉन आरक्षित करने का ज्ञापन दिया।जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने तथ्यात्मक रिपोर्ट के साथ राज्य सरकार को सुझाव भेजने का विश्वास दिया।।उन्होंने कहा कि आबकारी

[ अधिनियम में ऐसा प्रावधान ह्योग तो इस सुझाव पर स्थानीय स्तर पर चर्चा की जाएगी।साथ ही राज्य सरकार को इस बेहतर सुझाव को भेज दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि ग्रुप का सुझाव स्वागत योग्य है।राज्य स्तर पर इसे कैसे लागू किया जाए इसके लिए सरकार तक ग्रुप की भावनाएं पहुंचाई जाएगी।ज्ञापन देने ग्रुप सदस्य चंदन सिंह भाटी ,महेश पनपालिया,अमित बोहरा,नरेंद्र खत्री,आदिल भाई,रमेश सिंह इन्दा ,सुरेश जाटोल,मदन बारूपाल,हितेश मूंदड़ा,पूर्व पार्षद मेवाराम सोनी, दिग्विजय सिंह चुली,छगन सिंह चौहान,हाकम सिंह भाटी ,जगदीश माली,जय परमार,विजय कुमार,नृपतदान चरण,राजेन्द्र लहुआ,जसपाल सिंह डाभी,आशाराम,सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

बाड़मेर बीजेपी जिला प्रभारी डॉ महेंद्र राठोड के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का रिफायनरी के लिए आभार जताया

बाड़मेर बीजेपी जिला  प्रभारी डॉ महेंद्र राठोड के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का रिफायनरी के लिए आभार जताया 




बाड़मेर बीजेपी के जिला प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह राठोड के नेतृत्व में बाड़मेर जिले के विधायकों ने बाड़मेर में रिफायनरी का एम् ओ यू करने के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार जताया ,डॉ महेंद्र सिंह ने बताया  की बाड़मेर जिले में राजस्थान सरकार और #HPCL के बीच #बाड़मेर में 9 मिलियन टन की वार्षिक क्षमता की #रिफाइनरी कम पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स की स्थापना के लिए आज आधिकारिक समझौता होना हमारे जनता को किये गए वादों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। सरकारें आती जाती रहेंगी लेकिन आज जो निर्णय लिया गया है वो 8 करोड़ राजस्थानियों के भविष्य को सँवारने में कारगर साबित होगा।

हमें विरासत में रिफाइनरी नहीं छलावा मिला – 2013 में चुनावी वर्ष में सिर्फ़ 36 घंटों में इतना बड़ा निर्णय बिना उचित शोध, बिना विवेक के ले लिया गया। राजनीतिक लाभ के लिए पूर्ववर्ती सरकार ने जो निर्णय लिए उनसे ऐसा नुक्सान उठाना पड़ता जो राजस्थान के इतिहास के काले पन्नों में दर्ज होता। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्त्व में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी के प्रयासों और केंद्र सरकार के सहयोग का ही नतीजा है की हम #राजस्थान की जनता की मेहनत की कमाई के 40000 करोड़ रूपए बचा सके। एम् ओ यू के बाद  जन प्रतिनिधियों सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ,जिला अध्यक्ष जलम सिंह ,विधायक कैलाश चौधरी ,हमीर सिंह भायल ,लादूराम विश्नोई ,तरुण कागा ,अमराराम चौधरी सहित यु डी एच मंत्री श्री चंद कृपलानी ने भी मुख्यमंत्री को फूल मालाओ से लाद आभार जताया 


मंगलवार, 1 नवंबर 2016

बाड़मेर मुख्यमंत्री ने ग्रुप फ़ॉर पीपल को पच्चीस हज़ार निशुल्क पौधे उपलब्ध कराने के आदेश दिए।।

बाड़मेर मुख्यमंत्री ने ग्रुप फ़ॉर पीपल को पच्चीस हज़ार निशुल्क पौधे उपलब्ध कराने के आदेश दिए।।

सरहद पर सीमा सुरक्षा बल के साथ लगाये जायेंगे पौधे।


बाड़मेर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बाड़मेर जैसलमेर अंतराष्ट्रीय सरहद पर पच्चीस हजार पौधे लगाने के लिए निशुल्क उपलब्ध कराने के आदेश दिए।।

ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया कि अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन सरंक्षक ने मुख्य वन सरंक्षक जोधपुर और उप वन सरंक्षक जैसलमेर को पत्र भेज ग्रुप फ़ॉर पीपल को सीमा सुरक्षा बल के साथ मिलकर पच्चीस हज़ार पौधे निशुल्क उपलब्ध कराने का आदेश दिया।यह आदेश मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देश पे जारी किया।।अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन सरंक्षक ने लिखा है कि पच्चीस हजार पौधे उपलब्ध कराये ताकि मुख्यमंत्री महोदय को अवगत कराया जा सके।।इसकी एक प्रति ग्रुप संयोजक को भी भेजी हैं।।बाड़मेर में पौधे उपलब्ध नही होने के कारण जैसलमेर उप वन सरंक्षक से पच्चीस हजार पौधे प्राप्त करने का लिखा हैं।।उल्लेखनीय है ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा नीम महोत्सव के तहत पचीस हज़ार पौधे सीमा सुरक्षा बल के साथ अंतराष्ट्रीय सरहद पर लगाने का निर्णय किया था मगर बाड़मेर नर्सरी में पौधे उपलब्ध नही थे जिसके चलते ग्रुप ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से सहयोग की अपील की थी।।

शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2016

जैसलमेर, मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर प्रदेष में खुषहाली की कामना की



जैसलमेर, मुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर

प्रदेष में खुषहाली की कामना की




जैसलमेर, 07 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जैसलमेर यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार को रामदेवरा में सुप्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव की पूजा अर्चना की। उन्होंने बाबा की समाधि के दर्षन किए और देष-प्रदेष की खुषहाली की कामना की।

श्रीमती राजे को मन्दिर के पुजारी श्री कमल छंगाणी ने मन्त्रोचार के साथ विधिवत् पूजा अर्चना करवाई। उन्होंने बाबा रामदेव मन्दिर परिसर में स्थित कचहरी में भी श्रद्धा के साथ पूजा की। उन्होंने मंदिर परिसर स्थित बाबा की अनन्य भक्त डालीबाई के मन्दिर में भी दर्षन कर चूनरी चढ़ाई।

इस अवसर पर पोकरण विधायक श्री शैतानसिंह राठौड, मन्दिर समिति अध्यक्ष श्री भौमसिंह तंवर, सदस्य श्री अजय सिंह तंवर, रामदेवरा सरपंच श्रीमती भूरी देवी, श्री जुगल किषोर व्यास, संभागीय आयुक्त श्री रतन लाहौटी, जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर (ग्रामीण) श्री हरेन्द्र सिंह महावर सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

गुरुवार, 1 सितंबर 2016

जयपुर, मुख्यमंत्री ने जालोर विधानसभा क्षेत्र की विकास पुस्तिका का विमोचन किया

जयपुर, मुख्यमंत्री ने जालोर विधानसभा क्षेत्र की विकास पुस्तिका का विमोचन किया

जयपुर, 1 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरूवार को विधानसभा में विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र जालोर में करवाए गए विकास कार्यों पर आधारित पुस्तिका ‘विकास एवं उपलब्धियां: विधानसभा क्षेत्र, जालोर‘ का विमोचन किया। इस पुस्तिका में श्रीमती मेघवाल के प्रयासों से 2 साल में जालोर क्षेत्र में हुए सर्वांगीण विकास तथा राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ ही अपने क्षेत्र की उपलब्धियां प्रकाशित की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यों एवं नवाचारों को वहां की जनता तक पहुंचाने में यह पुस्तिका काफी उपयोगी सिद्ध होगी।

इस पुस्तिका में जालोर विधानसभा क्षेत्र के सतत् विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पानी, चिकित्सा, कृषि, उद्योग आदि क्षेत्रों में हुए कार्यों के बारे में जानकारी संकलित की गई है।

---

शुक्रवार, 22 जुलाई 2016

जयपुर, मुख्यमंत्री ने सिवाणा विधानसभा क्षेत्र की विकास पुस्तिका का विमोचन किया



जयपुर, मुख्यमंत्री ने सिवाणा विधानसभा क्षेत्र की विकास पुस्तिका का विमोचन किया

जयपुर, 22 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर विधायक श्री हमीरसिंह भायल द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र सिवाणा में करवाए गए विकास कार्यों पर आधारित पुस्तिका ‘सिवाणा विकास के दो साल‘ का विमोचन किया। इस पुस्तिका में श्री भायल के प्रयासों से 2 साल में सिवाणा क्षेत्र में हुए सर्वांगीण विकास तथा राज्य सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यों एवं नवाचारों को वहां की जनता तक पहुंचाने में यह पुस्तिका काफी उपयोगी सिद्ध होगी।

इस पुस्तिका में सिवाणा विधानसभा क्षेत्र को समृद्ध एवं खुशहाल बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पानी, चिकित्सा, कृषि, उद्योग आदि क्षेत्रों में हुए कार्यों के बारे में जानकारी शामिल की गई है।

गुरुवार, 21 जुलाई 2016

झालावाड़ प्रत्येक व्यक्ति पांच पेड़ लगाए - मुख्यमंत्री




झालावाड़ प्रत्येक व्यक्ति पांच पेड़ लगाए - मुख्यमंत्री

67वां राज्य स्तरीय वन महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

झालावाड़ 21 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने राज्य की जनता का आह्वान किया है कि प्रत्येक व्यक्ति इस वर्ष कम से कम पांच पेड़ लगाए तथा संतान की तरह उसकी रक्षा करे ताकि राजस्थान हरा-भरा बने तथा राज्य में पानी की कोई कमी न रहे।

मुख्यमंत्री आज झालावाड़ जिले की असनावर तहसील के रूपपुरा बालदिया गांव के चारागाह में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान स्थल पर आयोजित राज्य स्तरीय वन महोत्सव को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि वन विभाग इस बार पूरे राज्य में 61 हजार हैक्टेयर भूमि पर ढाई करोड़ पौधे लगा रहा है तथा आज के राज्य स्तरीय वन महोत्सव के दौरान पूरे राज्य में कम से कम 25 लाख पौधे लगाने का कार्यक्रम चल रहा है। झालावाड़ जिले के रूपपुरा बालदियान क्षेत्र में आज 21 प्रजाति के 2100 पौधे लगाये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पौधे लगाने तथा उनको जिंदा रखने से पूरे समाज को लाभ होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वृक्षारोपण के काम को नरेगा से तथा जिओ टैगिंग से जोड़ा जा रहा है ताकि पेड़ों की पहचान सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेड़ के पीछे सिर कटवाने की परम्परा रही है। अमृता देवी ने खेजड़ी वृक्ष की रक्षा के लिये अपना सिर कटवा दिया। आज पूरा राजस्थान अमृता देवी को याद करता है।

मुख्यमंत्री ने अग्नि पुराण का श्लोक उद्धृत करते हुए कहा कि 10 कुएं खुदवाने से जितना पुण्य मिलता है, उतना पुण्य 1 बावड़ी बनाने से मिलता है तथा 10 बावड़ी बनाने जितना पुण्य 1 तालाब बनाने से मिलता है। 10 तालाब बनाने के बराबर पुण्य 1 कन्या का विवाह करने से मिलता है तथा 10 कन्याओं के विवाह करने जितना पुण्य एक पेड़ लगाने से मिलता है। अतः हम सभी लोग पेड़ लगाकर इतना सारा पुण्य अर्जित कर सकते हैं। यदि हमने पेड़ नहीं लगाये तो एक दिन यह क्षेत्र भी राजस्थान के जैसलमेर-बाड़मेर जिलों की तरह मरुस्थल बन सकता है।

मुख्यमंत्री ने पूरे राज्य की जनता को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेशवासियों के सहयोग के बिना यह कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता था। सरकार के पैसे के साथ-साथ जन सहयोग की राशि तथा श्रमदान के माध्यम से दिये गये सहयोग के द्वारा ही इस अभियान को सफल बनाया गया। केवल छः माह के विपुल परिश्रम से जो सुखद परिणाम प्राप्त हुआ है, वह सबके सामने है। जो लोग पहले यह पूछते थे कि क्या इन खड्डों में पानी आयेगा, आज वे स्वयं देख सकते हैं कि इनमें लबालब पानी भरा हुआ है। यदि किसी क्षेत्र के ताल-तलैयाओं में पानी भरा हुआ दिखाई देता है तो यह निश्चित है कि उस क्षेत्र के भूगर्भीय जल स्तर में भी वृद्धि हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जन सामान्य से लेकर सेना, मीडिया, पुलिस, राजनेताओं, समाज सेवी संगठनों, सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, साधु, संतों तथा महात्माओं ने इस अभियान में अपने अपने ढंग से सहयोग दिया तथा इसे अपना काम समझकर किया जिसके कारण इस अभियान को इतनी व्यापक सफलता मिल सकी। इस सफलता के लिये उन्होंने टीम राजस्थान को बधाई दी। उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत 1992 काम हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 16 नवम्बर से इस अभियान का दूसरा चरण चलेगा जिसमें 3600 गांव जोड़े जायेंगे। इस अभियान को मोबाइल एप्लीकेशन वेब पॉइंट से जोड़ा गया है जिसके माध्यम से इसके कार्यों की मॉनिटरिंग किसी भी स्थान से की जा सकती है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एक पोस्टर का भी विमोचन किया तथा वन विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

अतिरिक्त मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण एन. सी. गोयल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य में वन विस्तार करने से हैप्पीनेस इण्डेक्स ऊंचा उठेगा। इस अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा मुख्यमंत्री को चूनरी एवं तलवार भेंट की गई। प्रजापति समाज ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत-सम्मान किया।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री युनूस खान, सांसद श्री दुष्यंत सिंह, राज्य स्तरीय जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति के अध्यक्ष श्री श्रीकृष्ण पाटीदार, विधायक श्री नरेन्द्र नागर, श्री कंवरलाल मीणा, श्री रामचन्द्र सुनारीवाल, राज्य रीवर बेसिन ऑथोरिटी के अध्यक्ष डॉ. श्रीराम वेदिरे, आरपीएससी के सदस्य श्याम सुंदर शर्मा, कमिश्नर स्किल्स एम्पलॉयमेंट एण्ड एण्टरप्रेन्योरशिप कृष्ण कुणाल, जिले के प्रभारी सचिव जे. सी. मोहन्ती, जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, संभागीय आयुक्त रघुवीरसिंह मीणा, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, प्रधान मुख्यवन संरक्षक डॉ. एस एस चौधरी, मुख्य वन संरक्षक इन्द्रराजसिंह, सीसीएफ कोटा, डीसीएफ झालावाड़ सीआर मीणा, एसीएफ जयराम पाण्डेय तथा केतन कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण मण्डल कोटा अमित शर्मा, संजय जैन ताउ तथा नरेन्द्र तोमर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

---00---

मुख्यमंत्री ने रूपपुरा की पहाड़ी पर पंचवटी की स्थापना की

झालावाड़ 21 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने आज राज्य स्तरीय वन महोत्सव की शुरुआत करने से पहले, असनावर तहसील के रूपपुरा गांव के बाहर की चारागाह में स्थित पहाड़ी पर पंचवटी की स्थापना की।

मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से पीपल, बरगद, बिल्वपत्र, आंवला तथा अशोक के पांच फुट से ऊंचे पौधे रोपकर पंचवटी लगाई। मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि इन पेड़ों क बीच में एक झौंपड़ी बनायें तथा इसे आदर्श पंचवटी बनायें।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उन्होंने बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करने आये स्काउट एवं गाइड बच्चों से बात करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा कम से कम पांच पेड़ लगाये तथा उसकी तब तक देखभाल करे जब तक कि पेड़ पूरी तरह बड़ा नहीं हो जाये। मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे महाराष्ट्र से बड़े आकार वाले सीडलैस सीताफल का पौधा लाकर राज्य में लगायें।

मुख्यमंत्री ने किया जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यों का अवलोकन
झालावाड़ 21 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने आज रूपपुरा की पहाड़ी से 20 हैक्टेयर भूमि में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अंतर्गत किये गये ट्रीटमेंट कार्यों का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री ने पहाड़ी के चारों तरफ बनी हुई स्टैगर्ड ट्रैंचेज तथा मिनी परकोलेशन टैंकों में भरे हुए पानी को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने मुख्यमंत्री को इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत किये गये कार्यों की जानकारी दी।

मौलश्री को याद किया मुख्यमंत्री ने

झालावाड़ 21 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे जब पंचवटी की स्थापना कर रही थीं, उन्होंने मौलश्री को याद करते हुए वन विभाग के अधिकारियों से पूछा कि मौलश्री भी लगा रहे हो क्या?

उपवन संरक्षक सी. आर. मीणा ने मुख्यमंत्री को बताया कि आज 21 प्रजातियों के 2100 पौधे लगाये जा रहे हैं उनमें एक प्रजाति मौलश्री भी है तथा मौलश्री के भी 100 पौधे लगाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नीम, अर्जुन, आम, आँवला, जामुन, अमरूद, पीपल, बरगद, गूलर, बिल्वपत्र, सागौन, मोहगनी, बाँस, सेमल, देशी बबूल, बेर, महुआ, चुरैल, सिरस, मौलश्री तथा करंज को मिलाकर कुल 21 प्रजातियां आज के कार्यक्रम में सम्मिलित की गई हैं।

--00--

मीडिया ने कितने पेड़ लगाये

झालावाड़ 21 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने आज रूपपुरा बालदियान में पत्रकारों से सवाल किया कि वे बतायें उन्होंने इस वर्ष कितने पेड़ लगाये हैं।

इस पर मीडिया प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि जून तथा जुलाई माह में जिला प्रशासन, पंचायती राज विभाग तथा सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के माध्यम से पत्रकार दलों को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यों का अवलोकन करवाया गया था। इन दौरों में प्रत्येक पत्रकार ने विभिन्न स्थान पर दो-दो पौधे लगाये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो से काम नहीं चलेगा, तीन-तीन पौधे और लगायें तथा प्रत्येक मीडिया प्रतिनिधि कम से कम पांच पौधे लगाये।

--00--

जिला कलक्टर ने कितने पेड़ लगाये
झालावाड़ 21 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने आज रूपपुरा बालदियान में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी से भी सवाल किया कि वे बतायें उन्होंने इस वर्ष कितने पेड़ लगाये हैं।

इस पर जिला कलक्टर ने जिले में चलाये जा रहे एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान तथा प्रत्येक शनिवार को आयोजित किये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम की जानकारी दी तथा बताया कि वे इस वर्ष अब तक 20 पेड़ लगा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने झालावाड़ जिले में किये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस सरकारी कार्यक्रम की तरह नहीं करें अपितु पिकनिक की तरह करें। सब लोग इकट्ठे होकर आयें, पेड़ लगायें तथा पिकनिक भी मनायें तथा प्रत्येक व्यक्ति कम से कम पांच पेड़ लगाये।

बुधवार, 2 मार्च 2016

जैसलमेर मुख्यमंत्री ने ग्रुप फॉर पीपुल्स को किया आश्वस्त ,जैसलमेर में शीघ्र नियुक्त होंगे चिकित्सक



जैसलमेर मुख्यमंत्री ने ग्रुप फॉर पीपुल्स को किया आश्वस्त ,जैसलमेर में शीघ्र नियुक्त होंगे चिकित्सक



जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सक लगाने और चिकित्सालय के आधिनीकरण के लिए विशेष बजट की मांग ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर जैसलमेर द्वारा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से की गयी थी ,वसुंधरा राजे ने इस मांग को प्राथमिकता देते हुए जैसलमेर में शीघ्र चिकित्सको की नियुक्ति और अस्पताल के आधुनिकरण के लिए विशेष बजट जारी करने की बात कही ,ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी को मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव आर के गुप्ता ने दूरभाष पर फोन करके मुख्यमंत्री का सन्देश देते हुए बताया की मुख्यमंत्री ग्रुप की मांगो पर गंभीरता से विचार विमर्श कर रही हैं ,जैसलमेर में चिकित्सको की समस्या के समाधान पर विशेष ध्यान देकर जल्द नियुक्तिया दी जायेगी साथ ही ग्रुप के सुझाव को ध्यान में रख बजट में जवाहर चिकित्सालय के आधुनिकरण पर विशेष बजट का प्रावधान किया जायेगा ,गुप्ता ने बताया की मुख्यमंत्री जल्द जैसलमेरवासियो को स्वास्थ्य सेवाओ की सौगात देगी ,




ग्रुप की और से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को व्यक्तिश सन्देश के जरिये और ज्ञापन के जरिये चिकित्सा क्षेत्र में हो रही असुविधा से रूबरू कराया था ,वसुंधरा राजे के बिहोप पे संयुक्त सचिव ने बुधवार को यह जानकारी ग्रुप को उपलब्ध कराई ,