हिमाचल की छोटी एलोरा गुफा घूमकर जानें यहां के रहस्य, वीकेंड पर बना लें प्लान
इस मंदिर में पहाड़ को काटकर गर्भ गृह, मूर्तियां, सीढ़ियां और दरवाज़े बनाए गए हैं. मंदिर के बिल्कुल सामने ही स्थित मसरूर झील मंदिर की खूबसूरती में चार चांद लगाती है.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में अजंता और एलोरा की गुफाएं हैं. यहां घूमने के लिए आपको ज्यादा वक्त और बजट की जरुरत होगी. चलिए, हम आपको ऐसी गुफा के बारे में बताते हैं, जो अंजता और एलोरा की गुफाओं की तरह खूबसूरत है, जिन्हें छोटी एलोरा की गुफाएं भी कहा जाता है. हिमाचल प्रदेश में स्थित है मसरूर मंदिर, यह स्थान एक ही चट्टान को काट कर बनाया गया मंदिरों का समूह है. यह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा घाटी में एक चट्टान के टीले पर बना हुआ है. यहां के लोग इसे हिमालय का पिरामिड भी कहकर पुकारते हैं. मंदिर का पूरा परिसर एक विशालकाय चट्टान को काट कर बनाया गया है. आप यहां आएंगे तो आपको इसे देखकर ऐसा लगेगा जैसे आप 6-8वीं शताब्दी में आ गए हो. पहले यहां एक शिव मंदिर था लेकिन अब इस शिव मंदिर के स्थान पर यहां राम, लक्ष्मण व सीता की मूर्तियां स्थापित की गई हैं. इस मंदिर की वास्तुकला बहुत ही अद्भुत है, इसे देखते ही आप हैरान हो जाओगे. इसमें कहीं कोई जोड़ नहीं है, न ही सीमेंट का प्रयोग किया गया है.
इस मंदिर में पहाड़ को काटकर गर्भ गृह, मूर्तियां, सीढ़ियां और दरवाज़े बनाए गए हैं. मंदिर के बिल्कुल सामने ही स्थित मसरूर झील मंदिर की खूबसूरती में चार चांद लगाती है. झील में जब मंदिर की परछाई पड़ती है तो इसे देखना किसी जादू से कम नहीं होता है.