प्रतापगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्रतापगढ़ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 16 सितंबर 2013

केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने छोटी सादड़ी में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया

केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने छोटी सादड़ी में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया
सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर तकदीर एवं तस्वीर सँवारने का किया आह्वान
      


 प्रतापगढ़, 16 सितंबर/ केन्द्रीय आवासन एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने घर-परिवार की तरक्की, समुदाय के उन्नयन एवं आंचलिक विकास के लिए सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का पूरा-पूरा लाभ पाने का आह्वान किया है और कहा है कि सरकार आम आदमी के सर्वतोमुखी कल्याण तथा हर क्षेत्र के विकास के लिए भरसक प्रयासों में जुटी हुई है।
       केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने सोमवार को प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया। कार्यक्रमों में अध्यक्षीय उद्बोधन क्षेत्रीय विधायक उदयलाल आंजना ने दिया जबकि विशिष्ट अतिथियों छोटी सादड़ी प्रधान मनोहरलाल आंजना, निंबाहेड़ा प्रधान गोपाल आंजना, कृषि मण्डी निदेशक अमृतलाल बण्डी, प्रमुख समाजसेवी शिवदयाल शर्मा, पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश ओझा, समाजसेवी गोविन्दलाल टांक, राधेश्याम पाटीदार, ओमप्रकाश शर्मा, गोपाललाल शर्मा, पार्षद जगन्नाथ सोलंकी, पुरुषोत्तम झंवर आदि ने सम्बोधित किया।
       केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने छोटी सादड़ी में कई शिलान्यास-उद्घाटन किए। डॉ. व्यास ने केसुन्दा के नव निर्मित गोपीबाई भेरुलाल भुरिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का लोकार्पण, पुनर्गठित शहरी जलप्रदाय योजना के तहत पानी की टंकी व पाईप लाईन का लोकार्पण, हरीश आंजना सहशिक्षा महाविद्यालय भवन का शिलान्यास, पंचायत समिति परिसर में स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र का लोकार्पण, गुलाबचन्द मेवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन का विस्तार व प्रधानाध्यापक कक्ष का शिलान्यास, 753 लाख के पेयजल परियोजना हमेर बांध का शिलान्यास किया।
       ग्रामीण जागरुक होकर लाभ लें
       केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने कहा कि सरकार ने प्रत्येक जरूरतमन्द से लेकर हर क्षेत्र और हर आयु वर्ग के लोगों और प्रदेश के तमाम इलाकों के लिए ढेरों योजनाओं और कार्यक्रमों का संचालन कर विकास का ऎतिहासिक कीर्तिमान कायम किया है। उन्होंने कहा कि योजनाएं और कार्यक्रम अनगिनत हैं जिनका लाभ लेने के लिए ग्रामीणों की जागरुकता जरूरी है।
       तरक्की की तस्वीर
       डॉ. व्यास ने कहा कि आम ग्रामीणों तक बुनियादी सुख-सुविधाओं और सेवाओं की सहज पहुंच हुई है और सभी क्षेत्रों में तरक्की की तस्वीर साफ नज़र आ रही है। उन्होंने कहा कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा के मौजूदा दौर में प्रतिभाओं को अपना हुनर निखारने के सारे प्रयास करने चाहिएं। इस काम में सरकारी योजनाओं की ओर से भरपूर मदद ली जानी चाहिए।
       डॉ. गिरिजा व्यास ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ने हर आदमी का ख्याल रखकर योजनाओं का क्रियान्वयन किया है और इस दिशा में कई योजनाओं ने कमाल कर दिखाया है।
       सेवा व परोपकार से ही सामाजिक नवनिर्माण संभव
       केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने छोटी सादड़ी में दो करोड़ की लागत से निर्मित हरीश आंजना आंजना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के भव्य एवं विशाल भवन का लोकार्पण करने के बाद भव्य  समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा परिप्रेक्ष्य में सेवा और परोपकार के साथ सामाजिक विकास की विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी से ही सामाजिक नवनिर्माण के स्वप्नों को साकार किया जा सकता है।
       लोक सेवा हमारा सामाजिक फर्ज
       उन्होंने कहा कि दुःखों की अनुभूति को सामाजिक कल्याण और परोपकार में समाहित करते हुए औरों को सुकून देना ही सच्ची समाजसेवा है। सामाजिक सेवा कार्य पूरी निरपेक्षता के साथ किए जाने की परंपराओं को आगे बढ़ाना हमारा फर्ज और गुरुतर सामाजिक दायित्व है।  उन्होंने इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक आंजना के पुत्र को श्रद्धाजंलि देते हुए उनकी स्मृति में होने वाली गतिविधियों को सामाजिक विकास में मील का पत्थर और प्रेरणा जगाने वाला निरूपित किया।
       डॉ. व्यास ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं तथा मुख्यमंत्री के प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए अथक प्रयत्नों की सराहना की और कहा कि आम जनता के लिए सरकार संरक्षक की भूमिका में है और शिक्षा, सूचना एवं भोजन का मौलिक अधिकार इसी जनोन्मुखी सोच का परिणाम है। उन्होंने भारत के नवनिर्माण के लिए चौतरफा हो रहे प्रयासों का जिक्र किया और कहा कि संस्कारों, आदर्शों और दूरदर्शी सोच के साथ जो काम हो रहे हैं वे ऎतिहासिक हैं।
       सरकारी योजनाओं ने बदली तस्वीर
       कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निम्बाहेड़ा-छोटी सादड़ी क्षेत्र के विधायक उदयलाल आंजना ने छोटी सादड़ी क्षेत्र में हुए विकास कार्यों एवं सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि सरकार ने जन हित मेंं जो काम किए हैं वे अपने आप में ऎतिहासिक कीर्तिमान हैं। सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों ने लोक जीवन को सँवारा है और हर क्षेत्र को विकास से रूबरू कराया है।
       क्षेत्रीय विकास प्राथमिकता पर    
       विधायक आंजना ने कहा कि क्षेत्रीय विकास तथा सेवा की उनका सर्वोपरि लक्ष्य रहा है और इस दिशा में कहीं कोई कमी महासूस नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि जन भागीदारी से क्षेत्र के विकास में खूब काम हुए हैं और इन्हें आगे भी जारी रखा जाएगा।
       अतिथियों का स्वागत प्रधान आंजना, उनकी पुत्री शारदा सहित समाजसेवियों, जिला परिषद सदस्य, सरपंच, पार्षद एवं गणमान्य नागरिकों ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जन प्रतिनिधिगण, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि व पदाधिकारी, छात्र-छात्राएं, बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं में सक्रिय सहयोग के लिए नगर पार्षद गोपाल शर्मा व जगन्नाथ सोलंकी का सम्मान किया गया।
       सुनी समस्याएं,  हुआ स्वागत
       केन्द्रीय मंत्री व्यास ने अपने दौरे में ग्रामीणों  की समस्याएं सुनी व समाधान के लिए संबंंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। छोटी सादड़ी में विभिन्न संस्थाओं की ओर से उनका भावभीना स्वागत किया गया।

शुक्रवार, 27 मई 2011

रेप मामले में राजस्थान सरकार को नोटिस

रेप मामले में राजस्थान सरकार को नोटिस
 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक महिला के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा बलात्कार किए जाने की रिपोर्ट पर राज्य सरकार को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब मांगा है।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि आयोग ने इस घटना की मीडिया में प्रकाशित रिपोर्टो पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा है कि यदि ये रिपोर्ट सही हैं तो यह मानवाधिकार के हनन का गंभीर मामला है। आयोग ने कहा है कि रिपोर्ट के अनुसार प्रतापगढ़ जिले में पुलिस 15 मई को एक स्थानीय महिला को उसके पिता के साथ जबरन छोटी सादरी पुलिस स्टेशन लेकर आई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस महिला को दो सिपाही पुलिस स्टेशन के आवासीय क्षेत्र में ले गए और उसके साथ बलात्कार किया। इस घटना के बाद 16 मई को जिले में उग्र भीड़ ने पुलिस स्टेशन का घेराव किया और वहां बड़े पैमाने पर हिंसा की। आयोग ने कहा है कि हिरासत में महिला के साथ बलात्कार उसके मानवाधिकारों का हनन है।

पुलिस का कर्तव्य उसके अधिकारों का हनन करना नहीं बल्कि रक्षा करना है। आयोग ने इसे गंभीर मामला बताते हुए राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और राज्य सरकार को नोटिस देकर घटना का पूरा ब्योरा चार सप्ताह के भीतर देने को कहा। आयोग ने यह भी पूछा है कि पीडिता को किस तरह से मदद दी गई है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है।