चित्तौडग़ढ़/निम्बाहेड़ा।एएसआई पर फायर, पांच देशी कट्टे व 47 कारतूस सहित तीन गिरफ्तार
निम्बाहेड़ा-नीमच मार्ग पर मध्यप्रदेश बॉर्डर पर लूट के उद्देश्य से घूम रहे यूपी के गिरोह ने नाकाबंदी में रोकने पर एएसआई पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में तीन आरोपितों को पकड़ा, जबकि तीन मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पांच लोडेड देशी कट्टे व 47 कारतूस जप्त किए। आरोपित शातिर गिरोह के हैं, जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
निम्बाहेड़ा थानाधिकारी दर्शनसिंह ने बताया कि रविवार को विशेष अभियान के तहत गठित टीम ने राजस्थान-मध्यप्रदेश की बॉर्डर पर जलिया की गांव सरहद में नाकाबंदी की। इस दौरान मध्यप्रदेश की ओर से एक जीप आती दिखाई दी, जिसे एएसआई मुंशी मोहम्मद ने हाथ देकर रोकने का प्रयास किया। इस दौरान जीप से उतरे बदमाश ने एएसआई पर फायर कर दिया। नीचे झुकने के कारण एएसआई मुंशी मोहम्मद बच गए। बाद में पुलिस जाप्ते ने तत्परता एवं हिम्मत दिखाते हुए घेरा डाल दिया। इससे कि आरोपित घबरा गए व जीप छोड़ भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उत्तरप्रदेश में अलीगढ़ जिले के नरवारी निवासी शान मोहम्मद उर्फ शानू पुत्र उमरीद्धीन मेव, नुरपुर निवासी अरमान पुत्र बुदुल मेव तथा मथुरा जिले के विशम्भरा निवासी आमीन पुत्र रहमान मेव को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने जीप व आरोपितों की तलाशी लेकर 5 देसी कट्टे व 315 बोर के कुल 47 कारतूस जब्त किए। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों के हाइवे पर लूट की योजना से घूमने की बात सामने आई है। आरोपित किसी वारदात को अंजाम देते, उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने पूछताछ के आधार पर फरार हुए इनके साथी हरियाणा में नूह जिले के सिंघार निवासी सद्दाम मेव, जाहुल मेव तथा रमेश जाट को नामजद किया है। पुलिस ने जप्त की जीप की जांच की तो वह भी चोरी की निकली। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर रही है। इनसे अन्तरराज्यीय स्तर कि वारदातें खुलने की संभावना हैं। पुलिस ने आरोपितों का आपराधिक रिकॉर्ड भी जुटाएगी।