आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 10 अगस्त 2020

बाड़मेर मादक पदार्थ हेरोईन प्रकरण में दो और आरोपी गिरफ्तार






बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए 6 लाख 55 हजार जाली नोट एवं 2 किलो 740 ग्राम हेरोईन बरामदगी के प्रकरण में गिरफ्तार सुदा मुलजिमान खंडू खान मुसलमान व मूलाराम जाट निवासी बामरला डेर, भंवार से गहन पूछताछ करने पर इनके द्वारा महेन्द्रकुमार विष्नोई निवासी बी-ढाणी, सांचैर को मादक पदार्थ हेरोईन की सप्लाई देना बताया जिसपर विषेष पुलिस टीम द्वारा मुलजिम महेन्द्रकुमार को दस्तयाब कर गहन पूछताछ करने पर उसके द्वारा हेरोईन की सप्लाई लेकर आगे रामाकिषन विष्नोई निवासी जाजीवाल़, जोधपुर को देना स्वीकार किया जिसपर विषेष पुलिस टीम द्वारा मुलजिम रामाकिषन को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा महेन्द्रकुमार के मार्फत हेरोईन खरीदकर आगे छोटे-छोटे टुकडों में बेचना स्वीकार किया है। उक्त दोनो मुलजिमानों द्वारा मादक पदार्थ खरीदने व बेचने में सलिप्तता पाई जाने पर मुलजिमान 1. महेन्द्रकुमार पुत्र रामकिषन विष्नोई उम्र 40 साल निवासी बी ढाणी, सांचैर जिला जालोर व 2. रामाकिषन पुत्र जयकिषन विष्नोई उम्र 32 साल निवासी जाजीवाल पुलिस थाना बनाड़, जोधपुर को आज गिरफ्तार किया गया है। गिरफतार सुदा मुलजिमान से ़गहन पूछताछ की जा रही हैं। मुलजिम महेन्द्रकुमार वर्ष 2010 की उप निरीक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल हुआ था जिसका मामला न्यायालय में विचाराधिन होने से रिजल्ट रोका गया था। 




रविवार, 9 अगस्त 2020

बाड़मेर 2 किलो 740 ग्राम बरामद ,हेरोईन की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 3 करोड़ रूपये ,2 मुलजिम गिरफ्तार,

 बाड़मेर  2 किलो 740 ग्राम बरामद ,हेरोईन की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 3 करोड़ रूपये ,2 मुलजिम गिरफ्तार,

जाली नोट प्रकरण की कड़ी में एक और महत्वपूर्ण सफलता


               बाड़मेर  सीमावर्ती बाड़मेर जिले में भारत पाकिस्तान सीमा पर नशीले पदार्थो की तस्करी का मामला फिर  सामने आया ,दो रोज़ पूर्व बाड़मेर पुलिस को नकली नोट बरामद  करने  में मिली सफलता के बाद आज फिर सीमा पार से आई करीब दो किलो सात सौ चालीस ग्राम हेरोइन बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया,पुलिस पुरे मामले में पुराने तस्करो के रिकॉर्ड खंगालने में जुट गयी हैं ,

आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए 6 लाख 55 हजार जाली नोट प्रकरण में गिरफ्तार सुदा मुलजिमानों से पुलिस टीम द्वारा कडी पूछताछ करने पर प्रकरण में सरीक मुलजिमान खंडू खान पुत्र होतखान जाति मुसलमान डल, निवासी बामरला डेर, भंवार, पुलिस थाना सेड़वा को आज  दस्तयाब कर घर की तलाषी ली गई तो उसके द्वारा छुपाकर रखी दो पोलिथीन की थैलीयो में कुल 1 किलो 740 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोईन पाई गई जिसपर हेरोईन को जब्त कर पुलिस टीम द्वारा मुलजिम से गहन पूछताछ करने पर कुछ माल अपने पड़ोसी मूलाराम पुत्र जालाराम जाति जाट निवासी बामरला डेर, भंवार पुलिस थाना सेड़वा को देना बताया जिसपर पुलिस टीम द्वारा मुलजिम मूलाराम को दस्तयाब कर उसके घर के तलाषी ली गई तो एक पोलिथीन की थैली में 1 किलो अवैध मादक पदार्थ हेरोईन बरामद कर मुलजिम मूलाराम को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार पुलिस टीम द्वारा जाली नोट प्रकरण की कडी में एक और महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त कर 2 मुलजिमानों को गिरफतार कर इनके कब्जे से 2 किलो 740 ग्राम (थैली सहित वजन) अवैध मादक पदार्थ हेरोईन बरामद की गई है जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 3 करोड़ रूपये आंकी गई है।
           जाली नोट प्रकरण की कड़ी में व मादक पदार्थ हेरोईन की तस्करी में लिप्त अब तक 1 नाबालिग सहित 7 मुलजिमानों को गिरफ्तार कर 6 लाख 55 हजार जाली नोट व 2 किलो 745 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन जब्त करने में बाड़मेर पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।

   जाली  नोट व मादक पदार्थ जब्ती में श्री खींवसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री अजीतसिंह वृताधिकारी वृत चैहटन के सुपरजिवन में श्री रामप्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली, श्री रामनिवास विष्नोई नि.प.ु थानाधिकारी ग्रामीण, श्री मूलाराम नि.पु. थानाधिकारी सदर, श्री अचलदान नि.पु. थानाधिकारी सेड़वा मय पुलिस टीम, श्री प्रेमाराम नि.पु. थानाधिकारी चैहटन, श्री प्रदीप डांगा निपु, श्री महेन्द्र सीरवी उ.नि. थाना कोतवाली व थाना धोरीमन्ना के कानि श्री वीरमखान व श्री पूनमचंद, थाना कोतवाली से श्री मोहनलाल कानि. तथा जिला साईबर टीम के श्री पन्नाराम स.उ.नि. व प्रेमाराम कानि. का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं।
   गिरफतार सुदा मुलजिमान से मादक पदार्थ हेरोईन प्राप्ति स्त्रोत व सरीक मुलजिमानों के सम्बन्ध में ़गहनता से पूछताछ की जा रही हैं।



गुरुवार, 30 जुलाई 2020

बाड़मेर बाड़मेर पुलिस ने 55 लाख की अवैध शराब पकड़ी ,एक गिरफ्तार


बाड़मेर  बाड़मेर पुलिस ने 55 लाख की अवैध शराब पकड़ी ,एक गिरफ्तार 

पचपदरा पुलिस द्वारा अवैध शराब की बडी खेप पकड़ने में सफलता,
टेंकर वाहन में परिवहन की जा रही 946 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, 
एक मुलजिम गिरफ्तार,,जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीबन 55 लाख रूपये 

            बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब व मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन में श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय जाब्ता द्वारा आज दिनांक 30.07.20 को मुखबीर की ईत्तला पर नाकाबंदी के दौरान वाहन टंेकर नम्बर आरजे 39 जीए 3380 में परिवहन की जा रही हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरे 946 कार्टन जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।
           पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज दिनांक 30.07.2020 को वक्त प्रातः 09.15 एएम पर दौराने गस्त श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी को जरीये मुखबीर सूचना मिली की वाहन टेकंर नम्बर आरजे 39 जीए 3380 मे अवैध शराब हरियाणा से भरा हुआ है जो आगे बाड़मेर की तरफ अवैध शराब की सप्लाई देने जा रहा है। उक्त सूचना पर थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता द्वारा दुधवा चैकी के सामने नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी टेकंर नम्बर आरजे 39 जीए 3380 के आने पर रूकवाकर चैक किया गया तो टेंकर के अन्दर 946 कार्टन अवैध अग्रेजी शराब हरियाणा निर्मित के विभन्न ब्राण्ड केरेजी रोमियों, मेगडोल विस्की नम्बर 01, रोयल चैलेंज विस्की के भरे हुए पाये गये जिस पर शराब व वाहन को जब्त कर वाहन चालक सुरताराम पुत्र गोमाराम जाति जाट निवासी पाबडो तला धनाउ पुलिस थाना चैहटन जिला बाडमेर को गिरफ्तार किया गया। वाहन चालक ने पूछताछ के दौरान उक्त शराब से भरा टेंकर अम्बाला से आगे बदी गांव के पास सुपूर्द करने पर लेकर आना तथा आगे बाडमेर सप्लाई देना बताया है, जिससे गहन पूछताछ जारी है। जब्त शराब की अनुमानित किमत करीबन 55 लाख रूपयें आंकी गई है ।


2.

बाड़मेर आरडीजी कैम्प रावलीनाडी हुए घटनाक्र्रंम, 55 लोगो शांति भंग करते किया गिरफ्तार,

बाड़मेर आरडीजी कैम्प रावलीनाडी हुए घटनाक्र्रंम, 55 लोगो शांति भंग करते किया गिरफ्तार,

बाड़मेर   आरडीजी कैम्प रावलीनाडी हुए घटनाक्र्रंम के सम्बंध में दो प्रकरण पंजिबद्व, 55 लोगो शांति भंग करते किया गिरफ्तार, कैम्प में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर पुर्णतया शांति व्यवस्था कायम

             

बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 27.07.2020 की आरडीजी कैम्प सरहद रावलीनाडी में मजदुर राजुकमाुर पुत्र हरेराम जाति मेहतो निवासी विनोदपुर जिला बेगुसराय राज्य बिहार की हाईड्रो टेस्ट्रिंग के समय अचानक पाईप फटने से घायल होकर जैर ईलाज बाडमेर मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनो से बाडमेर में दिनांक 28.07.2020 को कम्पनी प्रतिनिधियो के साथ वार्ता उपरांत मुआवजा की मांग मानकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो को सुपुर्द करने पर परिजन शव लेकर बिहार रवाना हो गये।

             आज दिनांक 29.07.2020 को सुबह 9.30 से 10.00 बजे कम्पनी में कार्यरत अन्य श्रमिको ने मुआवजा राषि के कम होने की षिकायत के साथ आरडीजी कैम्प में कम्पनी के मजदुरो ने गेट के पास एकत्र होकर तोड फोड एव पथराव करने लगे। इस सुचना पर थाना प्रभारी हरीराम सउनि मय जाब्ता जरिये प्राईवेट वाहन आरजे 04 पीए 5848 के कैम्प के गैट पर पहुचकर श्रमिको को समझाईस की गई। कैम्प के बाहर 150-200 श्रमिको के होने से तथा पुलिस जाब्ता कम होने पुलिस के प्राईवेट वाहन पर पथराव कर दिया एव प्राईवेट वाहन को क्षतिग्रस्त कर उलट दिया। कैम्प के गेट पर बने गार्ड रूम पर पथराव कर शीषे तोड दिये। पुलिस जाब्ते वाहन से निकल कर अपनी जान बचाई। पथराव से कम्पनी के कार्यालय का शीषा भी टुट गया। सुचना पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा , पुलिस अधीक्षक गुडामालानी कैम्प पर पहुच कर रिथति को नियत्रित किया गया। उक्त घटना में पुलिस ने कैम्प परिसर के आस पास क्षेत्र से उपद्रव कर रहे 55 लोगो को श्ंाातिंभग करने के आरोप में गिरफ्तार कर उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुडामालानी के समक्ष पेष किया गया।

          उक्त घटनाक्रम के सम्बध में कार्यवाहक थानाप्रभारी हरीराम की रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 83/2020 धारा 147,148,149,307,427,323,336,332,353 भादस में मुलजिमान हरजितसिंह पुत्र गुरमेजसिह जाति मजबी सिक्ख उम्र 28 साल निवासी सेखुकरपुला बाटाला पंजाब पुलिस थाना सदर 02. मांगाराम पुत्र देवाराम जाति भील( माजिराणा) उम्र 50 साल निवासी नयानगर 03. जगदीष विष्नोई पंवार पुत्र शंकरलाल निवासी मालियो की ढाणी नगर 04. ओमप्रकाष जाति जाट (बलियारा) निवासी रावलीनाडी 05. सुखदेव पुत्र मोहनलाल जाति विष्नोई(खीचड) निवासी आदर्ष नगर 06. दिनेष विष्नोई (सारण) निवासी जानीयाणा 07. मोहनलाल जाति जाट(बलीयारा) निवासी रावलीनाडी 08. गोकलराम जाति जाट (लेगा) निवासी रावलीनाडी नगर 09. रणछाराम पुत्र प्रभुराम जाति माली निवासी मालियो की ढाणी नगर ,10. कन्हैया कुमार के विरूद्व पजीबद्व कर अनुसंधान थानाधिकारी रागैष्वरी श्री भाखरराम उ.नि. को सुपुर्द किया गया ।

            कैम्प परिसर के गार्ड रूम एव कम्पनी कार्यालय में तोडफोड के सम्बध में रिपोर्ट श्री बिनी जाय उडयन कईल हाल प्रषासन अधिकारी न्यु स्ेटटो कन्टेक्षन प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा पेष करने पर प्रकरण सख्या 84/2020 धारा 147,148,149,323,341,427,384,327 भादस में पजिबंद्व कर अनुसधान थानाधिकरी रागैष्वरी को सुपुर्द किया गया। मोके पर व रागेष्वरी स्थित गैस प्लांट पर पुर्णतया शांितं है। उक्त तोडफोड की घटना निर्माणाधीन आरडीजी कैम्प पर हुई जिसमें कम्पनी गैट पर गार्ड रूम के शीषे टुटने की घटना हुई है। वारदात मे सरिक आरोपीगणो की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमो का गठन कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

बुधवार, 22 जुलाई 2020

बाड़मेर 1 लाख 18 हजार रूपये के जाली नोट लावारिस हालत मे बरामद

बाड़मेर  1 लाख 18 हजार रूपये के जाली नोट लावारिस हालत मे बरामद 
               

 बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि ष्आज दिनांक 22.07.2020 को जरीये टेलिफोन पुलिस नियत्रंण कक्ष से इतला मिली भाडखा से भीमडा जाने वाली रोड के किनारे एक प्लास्टिक की थैली मे दो हजार, पांच सौ व दो सौ के नोट पडे है जो नकली हो सकते है जिस पर श्री प्रेम कुमार सउनि मय जाब्ता के माफिक इतला के मौका पर पहुंचे जंहा रोड के किनारे एक प्लास्टिक की थैली मे 2000 के 31 नोट, 500 के 60 व 200 के 130 नोट कुल 118000 रूपये मिले जो प्रथम दृष्टया आॅरीजनल नोटो की फोटो काॅपी तैयार कर नोट तैयार करना पाया जाता है जिस पर उपरोक्त नोटों को 102 सीआरपीसी मे जब्त कर कब्जा पुलिस लिये गये। उक्त नोटों के सम्बंध में विस्तृत जांच की जा रही है।