जैसलमेर पर्यटन सीजन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जैसलमेर पर्यटन सीजन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 13 जुलाई 2013

जैसलमेर की तंग गलियों में पर्यटन दलाल सक्रिय




जैसलमेर पर्यटन सीजन पर विशेष ...भाग 3 

पर्यटन व्यवसाय दलालों ने जैसलमेर का पर्यटन उद्योग ख़त्म किया


चन्दन भाटी||



जैसलमेर पश्चिमी राजस्थान की पर्यटन नगरी जैसलमेर में पर्यटक की घटती संख्या ने पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों को चिंता में डाल दिया हें ,जयपुर और दिल्ली में बैठे पर्यटन से जुड़े सम्बंधित टूर ट्रेवल्स कंपनियों द्वारा दलाली और कमीशन की राशि अत्यधिक बढ़ा देने से टूर पैकेज महंगे हो गए जिसके कारण भी विदेशी जैसलमेर आना पसंद नहीं कर रहे, दलालों के कारण राजस्थान में मरुस्थली इलाकों में पर्यटन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. विदेशी सैलानियों के टूर पैकेज पर बड़ी ट्रेवल कम्पनियों को जैसलमेर में मुह्मांगा कमीशन नहीं मिलने के कारण इस व्यवसाय से जुड़े एजेंट ग्रुप जैसलमेर भेजने में कोई रूचि नहीं दिखा रहे .

विदेशी पर्यटकों को जैसलमेर यात्रा अपेक्षाकृत ज्यादा महँगी पड़ती हें .दिल्ली से दलाली का खेल शुरू होकर जैसलमेर तक अनवरत चलता हें .सौ रुपये की चीज एक हज़ार रुपये तक बढ़ जाती हें ,जैसलमेर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन या पर्यटन विभाग किसी कार्य योजना पर काम नहीं कर रहे .    .जैसलमेर में विदेशी पर्यटक देखते  ही दलालों का समूह सक्रीय हो जाता हें .पर्यटकों  के ठहराने से लेकर खाने पीने ,सफारी ,गाईड ,खरीदी ,सब पर कमिसंखोरी होती हें .पर्यटक जैसलमेर में बढाती कमिसंखोरी से दुखी हें .उनका जैसलमेर से मोह भंग हो रहा हें .

थार पर्यटन के लिए प्रसिद्ध जैसलमेर जिले में इस वर्ष देसी और विदेशी पर्यटकों की संख्या में खासी कमी आने की आशंका है. हालांकि कहा जा रहा है कि पर्यटकों की संख्या घटने का प्रमुख कारण यहां बहुतायत में लगाई गई पवन ऊर्जा मिलें है.
जैसलमेर में वर्ष 2011 में कुल 2 लाख 98 हजार 891 देसी पर्यटक और 1 लाख 25 हजार 958 विदेशी पर्यटक आए थे जबकि वर्ष 2012 में जनवरी से जुलाई तक केवल 56 हजार 958 देसी और 35 हजार 823 विदेशी पर्यटक आए. जैसलमेर के पर्यटन क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि इस वर्ष घरेलू पर्यटकों की संख्या में 60 फीसदी और विदेशी पर्यटकों की संख्या में 40 फीसदी की कमी आ सकती है.

जैसलमेर की सत्यम ट्यूर्स एंड ट्रैवल्स के डायरेक्टर शैतान सिंह देवड़ा का कहना है कि जैसलमेर में पिछले पांच सालों में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही थी और पर्यटन यहां के लोगों के लिए प्रमुख व्यवसाय बन गया था, लेकिन इस वर्ष पर्यटकों की संख्या में कमी का अनुमान है. इस साल जैसलमेर में पर्यटकों की की संख्या बढऩे के आसार कम ही हैं.

जैसलमेर लोकेशन के प्रदीप गौड़ का कहना है कि पर्यटकों की संख्या बढऩे से जैसलमेर के लोगों को नया रोजगार क्षेत्र मिल गया था. मेंहदीरत्ता का कहना है कि वैश्विक मंदी जैसलमेर में पर्यटकों की संख्या और घटाएगी.
फ़्रांसिसी पर्यटक जेम्स हेनरी ने बताया की जैसलमेर के लोग पर्यटकों को लूटने में लगे हें .इतनी कमीशन खोरी भारत में कहीं नहीं देखि .पर्यटकों को लूटा जा रहा हें .सुविधाए देने के नाम पर धोखा धडी भी होती हें .पहले दो साल में एक बार जैसलमेर आता था .मगर इस बार पांच साल बाद आया हूँ .

गौरतलब है कि राजस्थान का रेगिस्तानी जिला जैसलमेर हेरिटेज थार पर्यटन और सम के धौरों के लिए विश्व के पर्यटन नक्शे पर एक खास जगह रखता है मगर बड़ी ट्रेवल कम्पनियां कम कमीशन के कारण पर्यटकों को जैसलमेर के पैकेज उपलब्ध करने में संकोच कर रही हैं.