जैसलमेर सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले विडियों का माडवा भणियाणा में हुई घटना से कोई संबंध नही है
यह विडियो अन्य किसी घटना का हैए किसी विडियों एवं फोटो की सत्यता जाने बिना सोशल मीडियॉ पर
वायरल ना करें लोगों को भ्रामक पहॅचाने हेतु इस विडियों को वायरल करने वालो के खिलाफ की जावेगी कार्यवाही
जैसलमेर यह इस विडियों को सोशल मिडियॉ पर लोगों द्वारा माडवाए भणियाणा में हुई घटना को जोड कर वायरल किया जा रहा हैा जबकि इस विडियों का उक्त घटना का कोई संबंध नहीं हैा इस विडियों को किसी व्यक्ति द्वारा सोशल मिडियॉ पर वायरल ना किया जावे अगर कोई व्यकित आगे भी किसी घटना को लेकर इस विडियो को वायरल करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जावेगीा
माडवा में हुई घटना के आरोपी को पुलिस किया गिरफतारए पुलिस थाना भणियाणा में धारा 302 भादस में प्रकरण दर्ज
पुलिस थाना भणियाणा के हल्का गॉव माडवा में हुई घटना को गम्भीरता से लेते जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के निर्देशानुसार आरोपी दिलबर उर्फ दिलदार पुत्र शाहीद उर्फ खॉ शाहिद उल्ला उर्म 25 साल निवासी माडवा पुलिस थाना भणियाणा को गिरफतार धारा 302 भादस के तहत गिरफतार किया गया अनुसंधान जारी हैा
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा माडवा घटनास्थल का किया निरीक्षण
गॉव माडवा में हुई घटना को गम्भीरता से लेते जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू द्वारा माडवा गॉव पहॅूचकर बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया अधिकारियों एवं अनुसंधान अधिकारी को उचित निर्देश दिये गयेा
-------------------------------------------------------------------------