अलवर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अलवर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 12 अगस्त 2020

पुलिस अधीक्षक अलवर ने कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों व अन्य समस्याओ पर वी.सी. के माध्यम से की प्रथम ‘‘ई-सुनवाई‘‘








पुलिस अधीक्षक अलवर ने कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों व अन्य समस्याओ पर वी.सी. के माध्यम से की प्रथम ‘‘ई-सुनवाई‘‘

  अलवर पुलिस ने आमजन की सुगमता एवं सुरक्षा हेतु नवाचार के तहत प्रथम “ई-सुनवाई“ की शुरुआत की गई। पुलिस जिला अलवर के कोविड-19 महामारी को लेकर लागू लॉकडाउन क्षेत्र (कोतवाली थाना क्षेत्र) निवासी, जिले में अन्य स्थानों पर होम आइसोलेशन, संस्थागत क्वारंटाइन किए गए, कोरोना संक्रमित जन तथा अन्य प्रदेशों अथवा विदेशों में रह रहे व्यक्ति जिनकी अलवर पुलिस से संबंधित सुनवाई आवश्यक हो एवं जारी दिशा-निर्देशों के चलते व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने में अक्षम हो, सिर्फ उनकी समस्याओं की सुनवाई हेतु प्रथम “ई-सुनवाई“ की व्यवस्था की गई थी। जिसके तहत करीब 10 व्यक्तियों द्वारा वाट्सअप के माध्यम से अपना रजिस्टेªशन मोबाईन नम्बर 9530418323 पर कराया गया, जिनको लिंक भेजा जाकर विडियों कांफ्रेस के माध्यम से जोडा जाकर तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक द्वारा विडियों कांफ्रेस के माध्यम से उनकी समस्याओं को सुना जाकर, समस्याओं का निराकरण किया गया।
    प्रथम ‘‘ई-सुनवाई‘‘ के तहत परिवादियों द्वारा लाॅकडाउन क्षेत्र कोतवाली में कोरोना सक्रंमण से उन्हे व उनके परिवार को हो रही समस्याओ के बारे में अवगत कराया गया, जिस पर तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक अलवर ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये जाकर समस्याओं का निराकरण किया गया। ऐसे ही एक परिवादी ने अमेरिका से उसके माता-पिता की 90 वर्ष की आयु होने की वजह से कोरोना संक्रमण व लाॅकडाउन के कारण काम करने वाली नही आने के कारण दवाईयाॅ नही होने की समस्या से अवगत कराया, जिस पर थानाधिकारी कोतवाली द्वारा दवाईयाॅ पहुॅचाई गई। व्यक्तिगत सुनवाई के दौराने एक परिवादी द्वारा पैसे के फ्राॅड को लेकर दर्ज अभियोग में कार्यवाही नही होने के सम्बन्ध में एवं एक अन्य परिवादी द्वारा उसके परिवार के 10 सदस्य कोरोना संक्रमित होम क्वारेंटाईन कराने हेतु निवेदन किया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

सोमवार, 27 जुलाई 2020

अलवर लूट का 2500 रू0 का ईनामी अभियुक्त झज्झर हरियाणा से दस्तयाब। वर्ष 2010 थाना लक्ष्मणगढ अलवर के लूट के प्रकरण मे न्यायालय से चल रहा था फरार।

  अलवर लूट का 2500 रू0 का ईनामी अभियुक्त झज्झर हरियाणा से दस्तयाब।

वर्ष 2010 थाना लक्ष्मणगढ अलवर के लूट के प्रकरण मे न्यायालय से चल रहा था फरार।

     अलवर  तेजस्वनी गौतम जिला पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा स्थाई वारन्टी/पीओ/299 जा0फो0 एवं अन्य प्रकरणो में फरार चल रहे आरोपी व ईनामी बदमाशान की धरपकड हेतु अभियान के तहत श्री शिवलाल बैरवा अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया आईपीएस वृत थानागाजी के निर्देशन एवं श्री नरेश शर्मा वृताधिकारी वृत उत्तर अलवर पर्यवेक्षण मे पुलिस थाना एनईबी व जिला स्पशेल टीम (डीएसटी) अलवर की टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा कार्यवाहीः-गठित टीम द्वारा वर्ष 2010 थाना लक्ष्मणगढ अलवर के लूट के प्रकरण मे न्यायालय से फरार चल रहा अपराधी श्री शमशेर के बारे में टीम ने अपने सम्पर्क सूत्रो से आसूचना संकलन की गई। इस दौरान टीम को अपने सम्पर्क सुत्रो से जानकारी प्राप्त हुई कि शमशेर पुत्र श्री जगीर सिंह जाति सिक्ख उम्र 27 साल निवासी बन्धेडी थाना गोविन्दगढ जिला अलवर वर्ष 2010 मे थाना लक्ष्मणगढ अलवर मे लूट के मुकदमे मे बन्द हुआ था जो न्यायालय से फरार चल रहा। मुलजिम ने 06.07.2010 को लीली तिबारे से लक्ष्मणगढ रोड पर अपने दो साथियो के साथ मिलकर एक व्यक्ति को देशी कटटा दिखाकर व फायर कर उसकी मोटरसाईकिल छिन कर भाग गये थे। आदि पर थाना लक्ष्मणगढ मे मुकदमा न0 170/10 धारा 394 आईपीसी मे दर्ज किया गया था। मुलजिम को मुकदमे मे गिरफतार किया गया। मुलजिम शमशेर का न्यायालय से फरार होने पर 2019 मे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मणगढ अलवर द्वारा स्थाई वारन्ट जारी किया गया था।
इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक जिला अलवर द्वारा उक्त वारन्टी शमशेर की गिरफतारी पर 2500/- रूपये ईनाम घोषित किया गया था। जिसकी गिरफतारी के गठित टीम द्वारा काफी अथक प्रयास कर आसूचना संकलन की गई तो ज्ञात हुआ कि शमशेर सिंह अपना गांव को छोडकर ट्रक चलाने का काम करता है। टीम ने मुलजिम को झज्जर हरियाणा से दस्तयाब किया गया। मुलजिम थाना लक्ष्मणगढ पुलिस को सुपुर्द किया गया।




गुरुवार, 23 जुलाई 2020

अलवर अवैध धारदार हथियार सहित एक आरोपी गिरफतार

 अलवर   अवैध धारदार हथियार सहित एक आरोपी गिरफतार





अलवर  महानिरीक्षक जयपुर रेंन्ज जयपुर के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक अलवरए श्री शिवलाल बैरवा आरपीएस अति0 पुलिस अधीक्षक ;मुख्यालयद्ध अलवर व श्री दीपक शर्मा वृताधिकारी वृत दक्षिण शहर अलवर के निर्देशन में पुलिस थाना रामगढ के ईचार्ज श्री सज्जन कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

कार्यवाही का विवरण . दिनांक 22ण्07ण्2020 को टीम द्वारा ईलाका थाना अन्‍तर्गत मुलजिम फजरू पुत्र जैकम जाति मेव उम्र 55 साल निवासी निवाली पुलिस थाना रामगढ जिला अलवर के द्वारा अपने कब्‍जे में धारदार हथियार छुरा रखना बिना परमिट व लाईन्‍स के जिस पर आरोपी को गिरफतार कर धारा 4ध्25 आर्म्‍स एक्‍ट में मुकदमा दर्ज किया गया ।

   -------------------------------------------------

चोरी की मोटर सहित आरोपी गिरफतार

अलवर तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक अलवरए श्री शिवलाल बैरवा आरपीएस अति0 पुलिस अधीक्षक ;मुख्यालयद्ध अलवर व श्री दीपक शर्मा वृताधिकारी वृत दक्षिण शहर अलवर के निर्देशन में पुलिस थाना रामगढ के ईचार्ज श्री सज्जन कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

घटना एवं कार्यवाही का विवरण . दिनांक 21ण्07ण्2020 को परिवादी ने उपस्थित थाना होकर लिखित रिपोर्ट पेश की गई दिनांक 18ण्07ण्2020 रात्रि 7 बजे प्रार्थी अपनी उक्त दुकान बन्द की दूसरे दिन देखा तो समरसेबल व अन्‍य सामान प्रकाशसिंह ऊर्फ भूरी के द्वारा चोरी करना बताया आदि पर धारा 379 आईपीसी में दर्ज कर मुलजिम की तलाश हेतु टीम द्वारा ईलाका थाना अन्‍तर्गत आरोपी प्रकाश सिंह ऊर्फ भूरीसिंह पुत्र बग्‍गा सिंह जाति रायसिख उम्र 26 साल निवासी अशोक कॉलोनी रामगढ को गिरफतार कर प्रकरण हाजा का माल मसरूका समरसेबल को बरामद किया गया।

                     -----------------------------------------------------------------------------

मोबाईल चोरी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफतार

        अलवर तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक अलवर के द्वारा चलाये जा रहे अभियान  अपराधियों की धरपकड  हेतु श्री शिवलाल बैरवा अति.  पुलिस  अधीक्षक  मुख्यालय अलवर  एवं  श्री  दीपक  कुमार  सीओ  दक्षिण  शहर  जिला  अलवर  के  निर्देशन  में  पुलिस  थाना  उद्योग नगर  के  थानाधिकारी  श्री  शिवराम  सिंह  के  नेतृत्व  में  विशेष  टीम का गठन किया गया।
घटना  एवं  कार्यवाही  का  संक्षिप्त  विवरणः-   दिनाक  3.06.2020  को  परिवादी  श्री  आस  मोहम्मदर  उर्फ  बबलू  पुत्र  समसू  खान जाति फकीर मुसलमान उम्र 39 साल निवासी साहडोली थाना उधोग नगर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की  पेश  की  कि  दिनांक  30.05.2020  की  रात  1.30  बजे  लगभग  की  बात  रोबिन  पुत्र  बन्दर,  आरिफ  पुत्र  शेरू  खान  निवासी  पटपड बास  साहडोली  यह  दोनो  मेरे  कमरे  मे  रखे  एक  मोबाईल  वीवो एक्स15  व  त्.ब्.  त्श्र02त्म्4161  टैक्टर  व  पहचान  पत्र    व ओवरलोड टैक्सी पर्ची व छः हजार रूपये नगद चोरी कर ले गया।  आदि पर मु0नं0 170/2020 धारा 380 आईपीसी में कायम कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।

        दौराने अनुसंधान बयानत गवाहन लिये गये घटनास्थल का नजरी निरीक्षक कर नक्शा मौका कसीद किया गया माल मुलजिमान  की  पतरसी  की  गई  तथा  मुखबिर  खास  मामूर  किये  गये।  दिनांक  22.07.2020 को  मुखिबर  खास  ने  सूचना  दी  कि लोहिया  का  तिबारा  स्टैंड  पर  पहुंचा  तो  दो  शख्स  पुलिस  को  बावर्दी  देखकर  खिसकने  लगे  जिनको  टीम ने घेरा देकर पकडा व नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम रोबिन पुत्र बंदर जाति मेव उम्र 19 साल निवासी ठेंगी का बास  तन  साहडोली  थाना  उद्योगनगर  जिला  अलवर  होना  बताया  तथा  दूसरे  ने  अपना  नाम  आरिफ  पुत्र  शेरू  खां  जाति  जोगी  मेव उम्र  21  साल  निवासी  पटपड  बास  तन  साहडोली  थाना  उद्योगनगर  जिला  अलवर  होना  बताया। बदमाशान को गिरफतार किया गया तथा चुराया गया मौबाईल फोन व अन्य सामान बरामद किया गया। बदमाशान से अनुसंधान जारी है।



अलवर सैनिको के नाम से व्स्ग् व फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन डालकर ठगी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

अलवर सैनिको के नाम से व्स्ग् व फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन डालकर ठगी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

आॅन लाईन फ्राॅड में प्रयुक्त 4 एन्ड्राॅय मोबाईल फोन, एक एटीएम कार्ड व स्फिट डिजायर गाडी सहित ठगी की राशि 16 हजार 500 रूपये नगद बरामद
(माह जुलाई में डिकाॅय आॅपरेशन के द्वारा दूसरी बडी कार्यवाही)


अलवर महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर श्री एस. सेंगाथिर, तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक अलवर एंव श्री शिवलाल बैरवा अति0पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निर्देशानुसार तथा श्री दीपक कुमार वृत्ताधिकारी वृत्त (दक्षिण) शहर अलवर के निर्देशन में थाना क्षेत्र में बढती हुये साईबर अपराधों पर व्स्ग् ज्ंजंसन की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस थाना रामगढ के ईंचार्ज सज्जन कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

घटनाक्रम एंव की गई कार्यवाहीरू.   दिनांक 22.07.2020 को आईसी थाना सज्जन के निर्देशानुसार कानि. सतंराम 2421 द्वारा बोगस ग्राहक बनकर आॅएलक्स व फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर वाहनों की एड डालकर आॅन लाईन धोखाधडी करने वाले गिरोह से बोगस ग्राहक बनकर बाईक खरीदने के बाहने सम्पर्क किया । तथा निर्देशानुसार दिनांक 23.07.2020 को संदिग्ध आॅन लाईन ठगी गिरोह से सम्पर्क कर बतौर बोगस ग्राहक बाईक खरीदने के लिये 2700 रूपये आरोपी के गूगल पे अंकाउंटस में ट्रान्सफर किये तथा इसी दौरान साईक्लोन अलवर से तकनीकी सहयोग लिया जाकर अभियुक्तगण (1)-(1)- आसिफ पुत्र श्री हमीद खंा जाति मेव उम्र 21 साल निवासी निचला मेव मौहल्ला गुलपाडा पुलिस थाना सीकरी जिला भरतपुर राज0 व (2)- इरसाद पुत्र श्री रमजान जाति मेव उम्र  19 साल निवासी निचला मेव मौहल्ला गुलपाडा पुलिस थाना सीकरी जिला भरतपुर राज0 को गिरफतार किया जाकर ठगी की राशि 16 हजार 500 रूपये नगद व 4 एन्ड्राॅयड मोबाईल फोन, 1 एटीएम कार्ड व स्फिट डिजायर गाडी बरामद किये गये ।

तरीका वारदातः-        अभियुक्तगण सबसे पहले हम स्वयं को आर्मी मैन बताकर फर्जी सिम से आॅएलक्स व फेसबुक पर फेंक एकाउन्ट बनाकर प्रोफाईल पर भारतीय आर्मी में वर्दी की फोटो लगाकर किसी भी गाडी टू-व्हीलर या फोरव्हीलर का सस्ते दामों पर एड डालते हैं तत्पश्चात ग्राहक के सम्पर्क करने पर अन्य वाटसप नंबरों से चैट करते हैं चैट करने पर गाडी की कीमत फाइनल होने पर ट्रान्सपोर्ट चार्ज, कागज तैयार करने खर्चा, आदि बाहने से ग्राहक से पेटीएम या फोन पे या गूगल पे अकाउन्टस में पैसे डलवा लेते हैं तथा कुछ ग्राहकों से आधे पैसे डिलेवरी से पहले भी डलवा लेते हैं । तत्पश्चात ग्राहक का नम्बर ब्लाॅक कर देतें हैं । गूगल पे अकाउन्टस से साथी के अकाउन्टस में पैसे डालकर एटीएम से पैसे निकाल लेते हैं । दौराने पूछताछ सामने आया कि अभियुक्तगण के गांव गुलपाडा एवं आस-पास के ईलाके के काफी लोग इस तरह से आॅन लाईन फ्राॅड करते हैं । उपरोक्त अभियुक्तगण भी काफी दिनों से आॅनलाईन फा्रॅड का काम कर रहें हैं एंव आॅन लाईन फ्राॅड करके लाखों रूपये कमा चुके हैं । अभियुक्तगण उपरोक्त फ्राॅड की राशि से लग्जरी जीवन जीते हैं । पूछताछ से सामने आया कि डिजायर गाडी व एन्ड्राॅयड मोबाईल फोन फ्राॅड के रूपयों से खरीदे हुये हैं । 


-----------------------------------------------------

सोमवार, 20 जुलाई 2020

अलवर‘‘दो अवैध हथियार सहित दो अपराधी गिरफतार‘‘

  अलवर‘‘दो अवैध हथियार सहित दो अपराधी गिरफतार‘‘


मुलजिमो से 315 बोर का देशी कटटा व एक बन्दुक (पोणा) बरामद।

अवैध हथियारो के खिलाफ अभियान मे एनईबी थाना व डीएसटी एनईबी की संयुक्त चैथी कार्यवाही।

अभियान के तहत चार मुल्जिम गिरफतार व 4 अवैध हथियार बरामद।



    अलवर   तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक जिला अलवर द्वारा लोकल व स्पेशल एक्ट मे अधिक से अधिक कार्यवाही किये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री शिवलाल बैरवा अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अलवर, श्री शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया आईपीएस वृताधिकारी वृत थानागाजी व श्री नरेश कुमार शर्मा वृताधिकारी वृत उत्तर शहर अलवर के निर्देशन पर श्री विजेन्द्र सिंह पु0नि0 थानाधिकारी थाना एनईबी अलवर व डीएसटी एनईबी अलवर की टीम का गठन किया गया।

पुलिस कार्यवाही-1:- टीम को मुखबीर खास की इत्तला से मुलजिम पवन उर्फ चूचू पुत्र श्री दयाराम जाित जाटव उम्र 21 साल निवासी खुदनपुरी थाना एनईबी जिला अलवर को वण्डर रेजीडेन्सी के पास से गिरफतार कर उसके कब्जे से एक देशी कटटा 315 बोर को जब्त किया गया। आदि पर मुकदमा नम्बर 361/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

पुलिस कार्यवाही-2:- टीम को मुखबीर खास से सूचना प्राप्त हुई कि हन्नी उर्फ रवि पुत्र श्री बूटासिंह जाति मजहबी सिक्ख उम्र 20 साल निवसी नई बस्ती मुलतान नगर दीवाकरी थाना एनईबी जिला अलवर ने सोशल मिडिया पर हथियारो के साथ फोटो अपलोड कर रखा है। जो कि आमजन मे भय व्याप्त होने पर कोई इसके विरूद्व थाने पर रिपोर्ट एवं गवाह देने को नही आते है। आदि सूचना पर उक्त शख्स के बारे मे जानकारी हासिल कर पता चला कि उक्त शख्स सूर्यनगर मे रोजाना की तरह आज भी रात्रि मे हथियार सहित घूम रहा है उक्त आसूचना पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त शख्स को सूर्यनगर यूआईटी फ्लेटो के पास से गिरफ्तार उसके कब्जे से एक बन्दूक (पौणा) को जब्त किया गया। आदि पर मु0न0 362/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

रविवार, 7 जून 2020

अलवर पुलिस कार्यवाही व राजकार्य में बाधा डालने व पुलिस पर हमला करने करने वाला वांछित मुलजिम गिरफ्तार

             अलवर    पुलिस कार्यवाही व राजकार्य में बाधा डालने व पुलिस पर हमला करने करने वाला वांछित मुलजिम गिरफ्तार


अलवर , परिस देशमुख, पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए श्री विशनाराम विश्नीई अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्री शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया सहाण् पुलिस अधीक्षक वृत्ताधकारी वृत थानागाजी के निर्देशन में पुलिस थाना प्रतापगढ के थानाधिकारी श्री हनुमान सहाय उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

 घटना क्रमः.  दिनांक 01ण्06ण्2020 को जरिये टेलीफोन सूचना मिली दी गई कि ग्राम निजरा में एक व्यक्ति कुए में गिर कर मर गया है इस इतला से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया जाकर  पुलिस थाना प्रतापगढ के थानाधिकारी हनुमान सहाय एसआई मय जाप्ता व थानाधिकारी थाना टहला मय जाप्ता मय थाना टहला जाप्ता थाना जाप्ता नारायणपुर ए थाना थानागाजी जाप्ता के गांव निजरा पहुंचा जहां आरोपीयान द्वारा जानबूझकर पुलिज जाप्ता को बुलाकर पुलिस बल के साथ मारपीट करने की योजना बनाई गई । तथा शक्स हजारी पुत्र हनुमान सहाय जाति मीणा उम्र 40 साल निवासी निजरा को कुए में पूर्व में उतार कर पुलिस को बुला लिया । जहां काफी लोग इकडे हो रहे थे । कुए में उतरे हुए शक्स को गाँव वालो व पुलिस जाप्ता की मदद से बाहर निकाला और नाम पता पुछा तो अपना नाम हजारी पुत्र हनुमान सहाय जाति मीणा उम्र 40 साल निवासी निजरा होना बताया जिससे नाम पता पुछने के बाद वहाँ पर मौजुद लोगो को व अपने भाई को आवाज देकर कहा कि पुलिस वालो की गाँव मे आने की हिम्मत कैसे हो गई । अब एक भी पुलिस वाला बचकर नही जाने चाहिये । पुलिस थाना प्रतापगढ के थानाधिकारी द्वारा हजारी को इलाज हेतू एम्बूलैन्स से अस्पताल भेजने के लिए बिठाने लगे तो गाँव के कुछ व्यक्तियो द्वारा हजारी को इलाज के लिए लाने मे बाधा पहुंचाने लगे और एम्बुलैन्स के आगे रास्ता रोककर खडे हो गये । तथा वहाँ पर खडे लोग पुलिस पर पथराव करने लग गये पुलिस जाप्ता द्वारा पथराव का बमुश्किल बचाव किया तथा बाबूलाल एएसआईए सियाराम कानिण्नण् 1484 के साथ धक्का मुक्की की। जिनका पीछा कर स्वंय को बचाते हुये पुलिस जाप्ता द्वारा दो व्यक्तियो को पकडा जिनका नाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम कालूराम पुत्र श्री बद्रीप्रसाद जाति मीणा निवासी निजरा तथा दुसरे ने अपना नाम सुकराम पुत्र श्री हनुमान सहाय जाति मीणा निवासी निजरा होना बताया जिनसे पुछताछ की गई तो बताया कि हमने पुर्व नियोजित प्लान के मुताबिक हजारी को पाईप के जरिये कुये मे उतार दिया तथा  हमने पुलिस पर धक्का देकर कुये में गिराने का आरोप लगाकर पुलिस को मौके पर बुलाकर गाँव के लोगो व कालापाडा के लोगो के खिलाफ कल जो मुकदमा दर्ज हुआ था तथा आये दिन शराब की भट्टियाँ तोड कर जाने व शराब के मुकदमे के मुलजिमान को गिरफ्तार नहीं करने देने के लिए हमने पुलिस के साथ गाँव मे बुलाकर मारपीट करने की योजना बनाई थी । पकड़े गये व्यक्ति व थाने के जाप्ता से कानिण्राजेशए सियाराम ने बताया कि पथराव करने वाले व राज कार्य मे बाधा डालने वाले सुरदास पुत्र लल्लूराम निवासी निजराए पुष्पेन्द्र निवासी कालापाडाए छोटू पुत्र कानाराम निवासी निजराए सुकराम उर्फ बघेरा पुत्र हरफूल जाति मीणा निवासी निजराए अजयराम उर्फ बघेरा पुत्र हरफूल जाति मीणा निवासी निजरा थाना प्रतापगढ जिला अलवर व अन्य लोग थे जो भाग गये । वापसी पर उक्त मुलजिमान के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा न ण्101ध् 2020 धारा 332ए 353ए 120 बी आईपीसी में दर्ज कर तफ्तीश थानाधिकारी थाना थानागाजी के जुम्मे की गई । व मुलजिमान 1ण्कालूराम पुत्र श्री बद्रीप्रसाद जाति मीणा उम्र 40 साल निवासी निजरा 2ण्सुकराम पुत्र श्री हनुमान सहाय जाति मीणा उम्र 26 साल निवासी निजरा थाना प्रतापगढ को मौके से गिरफ्तार किया गया। जिन्हे दिनांक 01ण्06ण्2020 को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया जा चुका है।

कार्यवाहीः. मुकदमा नम्बर 101ध् 2020 धारा 332ए 353ए 120 बी आईपीसी में वांछित चल रहे मुलजिम पुष्येन्द्र पुत्र हनुमान सहाय उम्र 25 साल निवासी कालापारा थाना प्रतापगढ़ जिला अलवर राज ए को दस्तयाब किया जाकर व थाना थानागाजी को सुपुर्द किया गया । जिसे मुकदमा हाजा में गिरफ्तार किया गया ।

रविवार, 24 मई 2020

अलवर दो शातिर चोर गिरफ्तार ,कई वारदातें कबूली

  अलवर दो शातिर चोर गिरफ्तार ,कई वारदातें कबूली 
 
 1. ट्रांसपोर्ट नगर देशी शराब से चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफतार व एक
  व्यक्ति फरार।
2. मुल्जिम खेमचन्द उर्फ केशव ने सफेद रंग की स्कूटी को स्कीम न0 4 अलवर
  से चोरी करना बताया। उसके साथ कृष्ण पंजाबी होना बताया।
3. मुल्जिम खेमचन्द उर्फ केशव व कृष्ण पंजाबी ने स्कूटी पर सवार होकर आर्टस 
  काॅलेज पुलिया के नीचे से एक महिला का पर्स छिन कर ले गये।
4. चोरी की एक होण्डा एक्टिवा स्कूटी बरामद।

अलवर शहर मे हो रही नकबजनीए वाहन चोरी, मोबाईल व पर्स छिनने की घटनाओ को गम्भीरता से लेते हेतु श्री परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देशानुसार श्री शिवलाल बैरवा अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर एंव श्री नरेश शर्मा पुलिस उप अधीक्षक उत्तर शहर अलवर के नेतृत्व मे विनोद सामरिया पु0नि0 थाना एनईबी अलवर के सुपरविजन मे थाना एनईबी स्टाफ व डीएसटी थाना एनईबी की टीम का गठन किया गया ।
संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 21.05.220 को परिवादी श्री महेश चन्द पुत्र श्री महेन्द्रसिंह जाति गूर्जर उम्र 35 साल निवासी गोपालगढ थाना गोपालगढ जितला भरतपुर ने एक रिपोर्ट उपस्थित थाना होकर पेश कि दिनांक 18.05.2020 की रात्रि को कोई अज्ञात चोर ठेके के उपर सीमेन्ट की टीन को तोडकर करीब 26 पेटी देशी शराब चोरी होने की रिपोर्ट दी इस पर मुकदमा न0 217/20 धारा 457,380 आईपीसी मे  दर्ज  कर तफतीश श्री शहजाद सउनि के सुपुर्द कर अनुसंधान किया गया।

कार्यवाहीः- टीम द्वारा आसूचना संकलन कर मुल्जिमानों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफतारशुदा मुल्जिमो के नाम पता:-

1. बापर्दा खेमचन्द उर्फ  केशव पुत्र श्री गोपाल जाति कोली उम्र 20 साल निवासी मीना
   पाडी थाना कोतवाली अलवर।
2. गोविन्द पुत्र हुकम चन्द जाति कोली उम्र 20 साल निवासी फूटी खोल थाना कोतवाली
   जिला अलवर।
फरार मुल्जिम का नाम पताः-
कृष्ण राजपूत उर्फ पंजाबी पुत्र स्व0 श्री भगवानदास जाति राजपूत उम्र 22 निवासी डहरा थाना सदर जिला अलवर हाल घोबी गटटा अलवर।

शनिवार, 23 मई 2020

अलवर नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार करने के आरोपी गिरफ्तार

 अलवर नाबालिग  का अपहरण कर  बलात्कार करने के आरोपी गिरफ्तार

                         अलवर  परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान एमहिलाओए बच्चों व कमजोर वर्गो के विरूद्ध अपराधों पर त्वरित अनुंसधान एंव प्रभावी नियन्त्रण के तहत कार्यवाही करते हुये श्री बिशनाराम विश्नोई अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के सुपरवीजन मे श्री भूपेन्द्र शर्मा वृताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ के निर्देशन मे पुलिस थाना लक्ष्मनगढ के थानाधिकारी श्री अजीत सिह उपण् निरीक्षक  के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।

 घटना का विवरण .     दिनांक 18.05.2020 को परिवादीया ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि समय करीबन सुबह 3 बजे की बात है । मैं अपने रिहायसी घर में सो रही थी । पास में हमारा बाडा ;गेतद्ध है । उसमें मैं पेशाब करने गयीए तो अचानक ही दो युवक आए और मुझे बाडा में से जबरन पकड  लिया । मेरे घर से अपहरण कर  जंगलो के बीच में मुझे पटक दिया । जहा जबरन दोनो ने मेरे साथ बलात्कार किया । मुझे धमकाया डराया तूने किसी को इस घटना के बारे में बताया तो तुझे जान से मार कर छोडेगे आदि पर अभियोग  सख्या 135ध्2020 धारा 323.341.363.366ए.376 डी आईपीसी व = पोक्सो एक्ट व 3;2द्धए;अद्धेबध् ेज ंबज  मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया तथा मुलजिमान की तालश की गई। 
                                       

टीम द्वारा की गई कार्यवाही .    प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखकर नाबालिक बालिका के साथ अपरहण कर बलात्कार करने के आरोपीयान की तलाश हेतू टीम गठित कर सम्भावित स्थानो पर तलाश किया गया । दिनाक 22.5.2020 को मुखवीर की सुचना पर मुकदमा हाजा के मुलजिमान सचिन उर्फ रोटा पुत्र श्री विजेन्द्र जाति गुर्जर निवासी केमला थाना लक्ष्मणगढ जिला अलवर व रामअवतार पुत्र चेतराम जाति बैरवा निवासी कैमला थाना लक्ष्मणगढ जिला अलवर को दस्तयाव किया जाकर बाद पुछताछ जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर मुलजिमान को गिरफतार किया गया ।


     

बुधवार, 20 मई 2020

अलवर फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर बदमाश को पुलिस अधिकारी की वर्दी में दबोचा, फर्जी आईडी व मोहरे बरामद


अलवर   फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर बदमाश को पुलिस अधिकारी की वर्दी में दबोचा, फर्जी आईडी व मोहरे बरामद

उक्त मुलजिम के विरूद्व फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर पूर्व में ठगी हरियाणा व राजस्थान के विभिन्न थानों में अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व है

 
    अलवर  परिस देश
मुख, पुलिस अधीक्षक जिला अलवर के निर्देशानुसार वाहन चोरों पर सक्त कार्यवाही करते हुए श्री शिवलाल बैरवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, जिला अलवर, श्री नरेश चन्द शर्मा, वृताधिकारी वृत शहर उतर, अलवर के सुपरविजन में पुलिस थाना कोतवाली के थानाधिकारी श्री अध्यात्म गौतम, पु0नि0 के नेतृत्व टीम का गठन किया गया।

घटना का विवरण:- 
मुलजिम रणधीर उर्फ बन्नीसिंह उर्फ जगवीरंिसह पुत्र उमेदसिंह उम्र 65 साल जाति मेघवाल निवासी बिठला थाना सालावास जिला रेवाडी हरियाणा, खेज पहाडी थाना बेरी जिला झज्जर हरियाणा हाल अजरका रोड सोडावास थाना मुण्डावर जिला अलवर ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर परिवादी दिनेश पुत्र रधुवीरसिंह प्रजापत निवासी पिपली थाना मुण्डावर जिला अलवर को राजस्थान पुलिस में 3,00,000/-रूपये में कानि0 के रूप में भर्ती कराने के नाम पर 5 हजार रूपये ले लिए व एक फर्जी आईडी पुलिस अधीक्षक बीकानेर की मोहर लगाकर दी व पुलिस कानि0 की वर्दी का सामान दिलाया।

पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही:-
                 गठित टीम द्वारा फर्जी पुलिस अधिकारी मुलजिम रणधीर उर्फ बन्नीसिंह उर्फ जगवीरंिसह पुत्र उमेदसिंह उम्र 65 साल जाति मेघवाल निवासी बिठला थाना सालावास जिला रेवाडी हरियाणा, खेज पहाडी थाना बेरी जिला झज्जर हरियाणा हाल अजरका रोड सोडावास थाना मुण्डावर जिला अलवर की संभावित स्थानों पर व मोबाईल टाॅवर लोकेशन के आधार पर तलाश आरम्भ की गई। टीम द्वारा उक्त फर्जी पुलिस अधिकारी को पुलिस अधिकारी की वर्दी पहने हुए पुलिस लाईन अलवर के पास से टेलर की दुकान से गिरफतार किया एवं मुल्जिम से फर्जी आईडी व पुलिस अधीक्षक बीकानेर की मोहरे बरामद की। प्रकरण हाजा में अब तक के अनुसंधान से पाया गया है कि उक्त मुलजिम बहुत ही शातिर प्रवृति का है जो बेरोजगार नवयुवकों को उच्च अधिकारी बताकर नौकरी का झांसा देकर पैसे ठगता है। पूर्व में पुलिस थाना साहलावास जिला रेवाडी हरियाणा, पुलिस थाना बहरोड, मुण्डावर, मालाखेडा जिला अलवर में इसी प्रकार फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करते हुए गिरफतार हो चुका है। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है।     

मुल्जिम का नामः-
रणधीर उर्फ बन्नीसिंह उर्फ जगवीरंिसह पुत्र उमेदसिंह उम्र 65 साल जाति मेघवाल निवासी बिठला थाना सालावास जिला रेवाडी हरियाणा, खेज पहाडी थाना बेरी जिला झज्जर हरियाणा हाल अजरका रोड सोडावास थाना मुण्डावर जिला अलवर


--------------------------------------------------------

मंगलवार, 19 मई 2020

अलवर, लॉकडाउन 4 की गाइडलाइन्स की पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

अलवर,  लॉकडाउन 4 की गाइडलाइन्स की पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही 


अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक अलवर ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन 4ण्0 की गाइडलाइन्स की पालना सुनिश्चित करने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध राजस्थान महामारी अध्यादेशए 2020 की धारा 4 के अन्तर्गत जिला पुलिस द्वारा पिछले 24 घण्टों में सार्वजनिक स्थान पर थूकनेए फेस मास्क नहीं लगाने एवं सोशल डिस्टेन्सिंग नहीं रखने पर कुल 65 कार्यवाही की गयी ।
----------------------------------------------------------

6 साल से फरार स्थाई वारन्टी गिरफ्तार                   

अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देशानुसार स्थाई वारन्टियों की घरपकड हेतु श्री नरेश शर्मा वृत्ताधिकारी वृत उत्तर शहर अलवर के सुपरविजन में पुलिस थाना एनईबी के थानाधिकारी श्री विनोद सामरिया पुण्निण् के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।


टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः.    टीम  द्वारा  वांछित स्टेण्डिंग वारन्टियों की धडपकड के दौरान न्यायालय श्री विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट एनआई एक्ट नम्बर 1 व 2 अलवर से 6 साल से फरार स्थाई वारन्टी फूलसिह पुत्र श्री गंगा सहाय जाति मीणा उम्र 51 साल निवासी मकान नम्बर 20 मीना कांलोनी दिवाकरी थाना एनईबी जिला अलवर को  गिरफ्तार किया गया । जिसके 5 स्थाई बारन्ट थाना एनईबी से व एक स्थाई बारन्ट थाना कोतवाली अलवर से  है ।

100 पेटी अवैध देशी शराब से भरी एक पिकअप जप्त कर मुल्जिम गिरफ्तार

100 पेटी अवैध देशी शराब से भरी एक पिकअप जप्त कर मुल्जिम गिरफ्तार 

   अलवर परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियानए अपराधों पर त्वरित अनुंसधान एंव प्रभावी नियन्त्रण के तहत कार्यवाही करते हुये श्री बिशनाराम विश्नोई अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलवर के सुपरवीजन मे श्री भूपेन्द्र शर्मा वृताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ के निर्देशन मे पुलिस थाना लक्ष्मनगढ के थानाधिकारी श्री अजीत सिह उपण् निरीक्षक  के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।

 घटना का विवरण .   दिनांक 18.05.2020 को जरिये मुखबीर खास इतला मिली कि एक पिकअप में अवैध शराब भरकर राजगढ की तरफ से आ रही है जिस पर टीम द्वारा गौर पहाडी तिराये पर नाकाबंदी की गई समय करीब रात्रि 10ण्30 बजे स्पीड में एक पिकअप गाडी मौजपुर की तरफ से आती दिखाई देने पर टीम ने पिकअप को रोकना चाहा जिस पर पिकअप चालक गाडी को तेज गति से भगाकर ले गया जिसकी पीछा कर टीम द्वारा सीएचसी लक्ष्मणगढ के  पास में पिकअप आर जे 29 जीए 1047 को पकडा एवं चैक कियाए तो पिकअप में अवैध देशी शराब की 100 पेटिया मिली । जिनको जप्त कर मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया । आदि पर अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है ।

 ।

  ...............................................................                                     

 

मंगलवार, 12 मई 2020

होम आईसोलोशन का उलघ्घंन करने पर दो व्यक्तियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज

होम आईसोलोशन का उलघ्घंन करने पर दो व्यक्तियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज


अलवर  पारिस देखमुख पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा जिले में कोरोना महामारी को लेकर चल रहे लोकडाऊन के दौरान बाहर राज्य से आने वाले व्यक्तियों के होम आईशोलेशन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री बिशनाराम विश्नोई अतिण्पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलवर के सुपरवीजन मे श्री भूपेन्द्र शर्मा पुलिस उप अधीक्षक वृत लक्ष्मनगढ अलवर के निर्देशन मे पुलिस थाना कठूमर के थानाधिकारी श्री राजेश वर्मा के नेतृत्व मे होम आईसोलेशन का उल्लंघन करने वाले दो व्यक्तिय़ों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया ।

घटना एवं कार्यवाही .  कोरोना वायरस कोविड 19 के सक्रमंण को फैलने से रोकने के लिये जिला प्रशासन द्वारा अन्य राज्यो से आने वाले व्यक्तियो को चिकित्सा स्क्रीनिग के पश्चात होम आईसोलोशन मे रहने के निर्देश प्रदान किये गये थेए  जिसमे थाना क्षेत्र कठूमर के 1ण् रोहिताश पुत्र ग्यारसा राम उम्र 32 साल जाति जाटव निवासी गंजपुर थाना कठूमर एवं 2ण् दिनेश पुत्र भोवल जाति प्रजापत उम्र 26 साल निवासी तुसारी थाना कठूमर जिला अलवर द्वारा वैश्विक महामारी कोविड 19 मे होम आईसोलोशन का उल्लघन किया गयाए जिसकी सुचना जिला कलैक्टर एवं मजिस्ट्रेट अलवर के मार्फत प्राप्त हुई जिसकी साइक्लोन सैल से तस्दीक कर उक्त के खिलाफ मुकदमा नंण् 163 ध् 2020 जुर्म धारा 269 आईपीसी व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया । इससे पूर्व भी पुलिस द्वारा लॉकडाउन व कोविड.19 के निर्देशों एवं गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 

उल्लंघन करने वाले व्यक्ति . 

1  रोहिताश पुत्र ग्यारसा राम उम्र 32 साल जाति जाटव निवासी गंजपुर थाना कठूमर ।
2 दिनेश पुत्र भोवल जाति प्रजापत उम्र 26 साल निवासी तुसारी थाना कठूमर जिला अलवर ।

पूर्व मे भी थानाधिकारी कठूमर द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालो के विरुद्ध व राजकार्य मे बाधा डालने वालो के विरुद्द प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई ।

आमजन से अपील

जिला पुलिस की आमजन से अपील है कि लॉकडाउन ए धारा 144 तथा कोविड.19 के निर्देशों एवं दी गई गाइडलाइन्स की पालना आवश्यक रूप से करें । मास्क का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग रखना अनिवार्य है । कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घर से बाहर नही निकले। केवल मैडीकल इमरजेन्सी से सम्बन्धित व्यक्तिए दवाई की दुकानों से सम्बन्धित व्यक्तिए माल वाहक वाहनए एवं अनुमत उधोगों में काम करने वाले व्यक्ति ही घर से बाहर जा सकेंगे । यदि आप द्वारा उक्त निर्देशों एवं गाइडलाइन्स की पालना नहीं की जावेगी तो आपके विरुद्ध नियमानुसार विधि सम्वत सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी एवं वाहन जप्त कर लिया जावेगा । 

बुधवार, 6 मई 2020

कोरोना महामारी को लेकर चल रहे लोक डाऊन मे प्रतिबंधित तम्बाकू व तम्बाकू उत्पाद कस्बा गोविन्दगढ मे सप्लाई से पूर्व पकडा गया ।

कोरोना महामारी को लेकर चल रहे लोक डाऊन मे प्रतिबंधित तम्बाकू व तम्बाकू उत्पाद कस्बा गोविन्दगढ मे सप्लाई से पूर्व पकडा गया ।


अलवर  परिस देखमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर द्वारा जिला कोरोना महामारी को लेकर चल रहे लोकडाऊन के दौरान तम्बाकू व तम्बाकू उत्पादए बीडीए सिगरेटए गुटखाए तम्बाकू आदि की विक्री व सप्लाई करने वाले अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री पुष्पेन्द्रसिंह राठौड आरपीएस अतिण् पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला अलवर के सुपरवीजन मे श्री दीपक कुमार आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत दक्षिण जिला अलवर के निर्देशन मे पुलिस थाना गोविन्दगढ के थानाधिकारी श्री सज्जनसिंह नेहरा के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया ।



गठित टीम द्वारा कार्यवाही.

          गठित टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कस्बा गोविन्दगढ मे संजय कुमार पुत्र श्री सुरेशचन्द जाति महाजन निवासी जैन मन्दिर के पास गोविन्दगढ के घर पर मिले बीडीए सिगरेटए गुटखाए जर्दाए तम्बाकू उक्त पदार्थ सप्लाई करने की फिराक मे पाया जाने पर कमरे को सुरक्षार्थ ताला लगवाया गया व खादय सुरक्षा अधिकारी को सूचना दी गई थी । जिस पर दिनांक 06.05.2020 को श्री मोहसीन खाँ डीण्पीण्ओ अलवर व श्री आसमदीन खादय सुरक्षा अधिकारी उपस्थित थाना आयेए जिन्हे टीम के कार्यवाही हेतु रवाना किया व संजय कुमार के मकान कमरे मे से रखे बीडीए सिगरेटए गुटखाए जर्दा व तम्बाकू के दो कार्टूनो मिले जिनमे भांग चूरन की पूडियाए छोटी फोरस्कावर सिगरेट 12 पैकिटए बडी फोर स्कावर सिगरेट की 14 पैकिटए टेलीफोन स्पेशल बीडी 11 पुडाए गोल्ड फ्लेक सिगरेट 50ग5त्र250 डिब्बी व गोल्ड फ्लेक बडी सिगरेट 6ग50त्र300 डिब्बीए देसाई बीडी 1 पुडाए कंमाडर सिगरेट 25ग3त्र75 डिब्बीए क्लासिक सिगरेट 2ग10त्र20 डिब्बीए सिगरेट 10 नम्बर 25ग5त्र125 डिब्बी व तानसेन पान मसाला 3 पैकिट ग 50त्र150 पाऊच व तानसेन जर्दा 180 पाऊचए मामा सुपारी 150 पाऊच मगचण्उंल 2017 मिले जिनको कोविड.19 प्रोटोकाल का उलघ्घन होने पर खादय सुरक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार प्लास्टिक बोरे मे रखा जाकर शील्ड मोहर किया गया । अग्रीम कार्यवाही खादय सुरक्षा अधिकारी के निर्देशानुर की जावेगी ।



 ---------------------------------------------------------








सोमवार, 4 मई 2020

अलवर ,कोरोना कोविड.19 वैश्विक महामारी के भ्रामक ध् तथ्यहीन मैसैज वायरल करने के आरोप मे तीन गिरफ्तार


 
धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही 

    अलवर परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा प्रातः 08ण्00 बजे से सांय 06ण्00 बजे तक कुल 08 वाहनों को 207 एमण्वीण् एक्ट में जब्तए 35 वाहनों का चालान किया गया एवं 19 व्यक्तियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा धारा 144 की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने हेतु अलवर शहर में एक आरण्एण्सीण् की कम्पनी व 24 पुलिस नाके लगाये हैं ।

मॉडिफाइड लॉकडाउन को लेकर पुलिस की आमजन से पुनः अपील 

                                      अलवर परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 एवं लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने हेतु पूर्व में की गई अपील के सम्बन्ध में पुनः अपील की जाती है कि मॉडिफाइड लॉकडाउन के दौरान अलवर शहर के पूर्व की भांति निम्न बाजार क्रमशः बजाजा बाजारए मालाखेडा बाजारए मुंशी बाजारए तिलक मार्केटए चूडी मार्केटए रामानन्द मार्केटए वीर चौक मार्केटए चर्च रोड बाजारए केडलगंज कटला बाजारए काशीराम के घंटाघर रोड बाजारए शिवाजी पार्क बाजार बन्द रखा जावेए इसके अतिरिक्त समस्त मॉल कॉम्प्लैक्स सभी क्षेत्र के बन्द रहेंगे । पूर्व से इन क्षेत्र में खुली हुई दुकानें जो किसी भी बाजार में हों सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए खुली रहेंगी ।

 जिला पुलिस व प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि आप मॉडिफाइड लॉकडाउन के दौरान मास्क का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग रखें । कोई भी व्यक्ति सांय 07.00 बजे अनावश्यक रूप से घर से बाहर नही निकले। यदि आप अति आवश्यक कार्य हेतु घर से चौपहिया अथवा दुपहिया वाहन से निकलते हैं तो चौपहिया वाहन में चालक सहित दो व्यक्ति व दुपहिया में एक ही व्यक्ति यात्रा कर सकेंगे । पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगेए किसी भी प्रकार के सामाजिकए धार्मिक एवं राजनैतिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहेगा । यदि आप द्वारा उक्त निर्देशों की पालना नहीं की जावेगी तो आपके विरुद्ध नियमानुसार विधि सम्वत कानूनी कार्यवाही की जावेगी ।
-----------------------------------------------------------------------------------------

कार सहित 60 लीटर हथकड शराब जप्त व दो तस्कर गिरफ्तार
एवं मोटर साईकिल सहित 10 लीटर हथकड शराब ले जाते दो व्यक्ति किये गिरफ्तार

      अलवर    हथकड कच्ची शराब की रोकथाम एवं इसका कारोबार करने वालो के विरूद्व ठोस कार्यवाही करने हेतु श्री परिस देषमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर द्वारा निर्देष फरमाऐं गये। जिसकी पालना में श्री विशनाराम विश्नोई अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्री सपात खाॅन वृताधिकारी वृत ग्रामीण के सुपरविजन में जिला विषेष टीम (डीएसटी) एवं पुलिस थाना अरावली विहार के मय जाप्ता के टीम का गठन किया गया।

कार्यवाही नम्बर-1- दिनांक 04.05.2020 को मुताबिक सूचना पर टीम द्वारा ढाईपैडी तिराये पर नाकाबन्दी की गई। नाकाबन्दी के दौरान डीएसटी से मिली सूचना के आधार पर कार नं. आरजे 20 सी 7728 को चैक किया गया तो कार के अन्दर दो व्यक्ति बैठे मिले। जिनका नाम पता पूंछा तो कार चालक ने अपना मनोज सैनी पुत्र श्री चेतराम सैनी जाति सैनी उम्र 45 साल निवासी रूपबास रोड भवानीतोप थाना अरावली विहार अलवर व दूसरे ने अपना नाम हरभजन सिंह पुत्र श्री भानसिंह जाति मजहबी सिख उम्र 46 साल निवासी एरोड्रम रोड सरदार काॅलोनी थाना षिवाजीपार्क अलवर होना बताया। कार चैक की गई तो कार की डिक्की में रखे दो कैन प्लास्टिक के हथकड शराब से भरे हुये मिले। जिनमें एक कैन में करीब 40 लीटर व दूसरे कैन में करीब 20 लीटर हथकड शराब भरी हुई मिली। इस पर कुल हथकड शराब करीब 60 लीटर को मौके पर जप्त कर मुलजिम मनोज सैनी व हरभजन सिंह को गिरफ्तार किया गया तथा हथकड शराब के परिवहन में काम में ली गई कार नं0 आरजे 20 सी 7728 को भी जप्त किया गया है। दोनो आरोपीगण मनोज सैनी व हरभजन सिंह के विरूद्व आबकारी अधिनियम की धाराओं में आपराधिक प्रकरण पंजिबद्व कर तफ्तीस की जा रही है कि यह हथकड शराब कहाॅ से लेकर आये थे व कहाॅ सप्लाई करनी थी।


दो कैन जिनमें करीब 60 लीटर हथकड कच्ची शराब
एक कार नं0 आरजे 20 सी 7728

कार्यवाही नम्बर-2- दिनांक 03.05.2020 की देर रात्री गष्त के दौरान मुताबिक सूचना पर ढाईपैडी तिराये पर ही मोटर साईकिल पर 10 लीटर हथकड शराब ले जाते हुये मुलजिम 1-त्रिलोकीनाथ पुत्र श्री नन्दलाल जाति यादव उम्र 49 साल निवासी नाथ की बगीची पुलिस लाईन के पास थाना कोतवाली अलवर 2-अमित यादव पुत्र श्री राजेन्द्र कुमार जाति यादव उम्र 35 साल निवासी नाथ की बगीची पुलिस लाईन के पास थाना कोतवाली अलवर को गिरफ्तार उनके कब्जे से मोटर साईकिल सहित 10 लीटर हथकड शराब जप्त कर दोनो आरोपीगणों के विरूद्व आबकारी अधिनियम की धाराओं में आपराधिक प्रकरण पंजिबद्व कर तफ्तीस की जा रही है कि यह हथकड शराब कहाॅ से लेकर आये थे व कहाॅ सप्लाई करनी थी।


-------------------------------------------------------

कोरोना कोविड.19 वैश्विक महामारी के भ्रामक ध् तथ्यहीन मैसैज वायरल करने के आरोप मे तीन गिरफ्तार


अलवर परिस देशमुख, जिला पुलिस अधीक्षक अलवर ने कोरोना वायरस की भ्रामक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल कार्यवाही करने पर दिये गये निर्देशानुसार श्री विशनाराम विश्नोई, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला अलवर एवं श्री भूपेन्द्र शर्मा, वृताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ, अलवर के सुपरविजन में पुलिस थाना कठूमर के थानाधिकारी मय टीम का गठन किया गया।

कार्यवाहीः- दिनाक 03ण्05ण्2020 को कठूमर क्षेत्र मे कठूमर खेडली की आवाजए युवा संगठन कठूमर व अपना कठूमर वाट्सएप ग्रुफ मे कोरोना महामारी को लेकर एक भ्रामक पोस्ट सभी भाईयो को सूचित किया जाता है कि अभी अभी पुख्ता सुचना मिली है कि बेरका ग्राम के जाटव वस्ती के 5 लडके जो की फरीदाबाद मे जाँव करते थे वहा से निकले अपने गाव आने के लिये तो उनका टैस्ट लिया गया टेस्ट लेने के बाद से वहाँ से निकल गये और अभी अभी उनकी रिपोर्ट पोजिटिव आई है पुलिस उनकी तलाश मे है वह लडके अभी तक अपने घर नही पहुच पाये है पुलिस ने उनके घरो पर डेरा डाल रखा है अत आप सभी से निवेदन है कि आप के आस पास अगर कोई भी अनजान शक्श दिखे तो प्लीज सूचना करे हो सकता है कि यह आपके आस पास मे है क्योकि वह पुलिस से छुप रहे है जिससे क्षेत्र की जनता मे अफवाह फैल गई । व लोगो मे भय व्याप्त हुआ व विभिन्न लोगो के फोन आने लगे इस पर थानाधिकारी राजेश कुमार वर्मा पु0 नि0 द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वाट्स एप ग्रुप मे भ्रामक मैसैज वायरल करने वाले 1. मुखराम पुत्र श्री बुद्दीराम जाति जाटव उम्र 33 साल निवासी कठूमर 2.लवली उर्फ विष्णु पुत्र प्रभाती जाति खटीक उम्र 23 साल निवासी कठूमर 3. बन्नैसिह पुत्र धनश्याम जाति जाटव उम्र 42 साल निवासी चावड का नगला थाना कठूमर जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया व उनके विरुद्द आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत कार्यवाही की गई ।



शनिवार, 2 मई 2020

अलवर‘’तहसीलदार रामगढ व कर्मचारियों पर पथराव करने के मामलें में नामजद सभी आरोपी गिरफतार व घटना में वांछित ट्रªेक्टर ट्रªोली मय पत्थरों के बरामद ’’

   अलवर‘’तहसीलदार रामगढ व कर्मचारियों पर पथराव करने के मामलें में नामजद सभी आरोपी गिरफतार व घटना में वांछित ट्रªेक्टर ट्रªोली मय पत्थरों के बरामद ’’


कार्यवाही
        अलवर  परिस देशमुख आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक महोदय अलवर के द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते सरकारी कमचारियों के साथ अभद्र व्यवहार व राजकार्य में बाधा डालने वालों के विरूद्ध कठोर कदम उठाते हुए श्री पुष्पेन्द्रसिह राठोड अति0 पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर व श्री दीपक कुमार आरपीएस वृताधिकारी वृत दक्षिण के निर्देशन में थाना हाजा पर एक विशेष टीम गठीत कर दिनांक 26.04.20 को जंगल बटेसरा के पहाड से मुलजिमान मौसम उम्र 35 साल व हनीफ उम्र 32 साल पुत्रान दीन मौहम्मद जातियान मेव निवासियान बटेसरा थाना उद्योग नगर जिला अलवर व दिनांक 30.04.20 को मुल0 आसिब पुत्र आसू जाति मेव उम्र 23 साल निवासी बटेसरा थाना उद्योग नगर  जिला अलवर को गिरफतार व दिनांक 1.05.20 को मुल0 साहुन पुत्र कमरूदीन जाति मेव उम्र 22 साल निवासी बटेसरा थाना उद्योग नगर जिला अलवर तथा आज दिनांक 2.05.2020 को मुलजिमान साहुन पुत्र कमरूदीन जाति मेव उम्र 22 साल, वारिस पुत्र आसू जाति मेव उम्र 21 साल, असगर पुत्र दीन मौहम्मद जाति मेव उम्र 42 साल निवासियान बटेसरा थाना उद्योग नगर जिला अलवर को गिरफतार किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
          दिनांक 24.04.2020 को श्री मांगीलाल हाल कार्य. तहसीलदार तहसील रामगढ जिला अलवर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की मैं व मेरे साथ अन्य कर्मचारीयों द्वारा केसरोली, चोरोटी पहाड में कोविड-19 महामारी के संबंध में लोगों को धारा 144 व सोशियल डिस्टेंसिंग, आखातीज पूर्व पर बाल विवाह न करने तथा रमजान के महिने में अनावश्यक भीड ना करने के लिए लोगों को समझाईश करने गये। चोरोटी पहाड से बटेसरा आते समय एक ट्रेक्टर मय ट्रोली अवैध खनन करके बटेसरा की ओर आ रहा था जो सरकारी गाडी के देखकर ट्रेक्टर व ट्रªोली मय पत्थरों के छोडकर भाग गया तथा कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थराव कर दिया आदि पर मु0नं0 151/2020 धारा 143,353,336 व 188 आईपीसी व 3 पीडीपीपी एक्ट में कायम कर अनुसंधान आरम्भ किया गया। दौराने अनुसंधान पूर्व में दिनांक 26.04.20 को जंगल बटेसरा के पहाड से मुलजिमान मौसम उम्र 35 साल व हनीफ उम्र 32 साल पुत्रान दीन मौहम्मद जातियान मेव निवासियान बटेसरा थाना उद्योग नगर जिला अलवर को गिरफतार किया गया ततपश्चात दिनांक 30.04.20 को मुलजिम आसिब पुत्र आसू जाति मेव उम्र 23 साल निवासी बटेसरा थाना उद्योग नगर  जिला अलवर को गिरफतार कर पेश न्यायालय किया गया तथा मुलजिम साहुन पुत्र कमरूदीन जाति मेव उम्र 22 साल निवासी बटेसरा थाना उद्योग नगर जिला अलवर को दिनांक 1.05.2020 को गिरफतार किया जाकर मुलजिम की इत्ला 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत ट्रªेक्टर महिन्द्रा डीआई मय पत्थरों के बरामद किया जा चुका है। एवं आज दिनांक 2.05.20 को मुल0 वारिस पुत्र आसू जाति मेव उम्र 21 साल, असगर पुत्र दीन मौहम्मद जाति मेव उम्र 42 साल निवासियान बटेसरा थाना उद्योग नगर जिला अलवर को गिरफतार कर पेश न्यायालय किया गया।




अलवर लाँक डाउन के दौरान अवैध रुप से सिगरेट व गुटखा उचे दामो बचने वाले गिरफ्तार

धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही 

   अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा प्रातः 08ण्00 बजे से सांय 06ण्00 बजे तक कुल 09 वाहनों को 207 एमण्वीण् एक्ट में जब्तए 16 वाहनों का चालान किया गया एवं 07 व्यक्तियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा धारा 144 की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने हेतु अलवर शहर में एक आरण्एण्सीण् की कम्पनी व 24 पुलिस नाके लगाये हैं ।

========================================
लाँक डाउन के दौरान अवैध रुप से सिगरेट व गुटखा उचे दामो  बचने वाले गिरफ्तार

       अलवर परिस देखमुख पुलिस अधीक्षक अलवर घटना की गम्भीरता को देखते हुये श्री श्री पुष्पेन्द्र सिह राठोड  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ;मुख्यालयद्ध जिला अलवर एवं वृताधिकारी वृत उत्तर शहर के सुपरविजन मे पुलिस थाना षिवाजी पार्क के थाना इंचार्ज श्री मालीराम उनि मय टीम का गठन किया गया।

घटना एवं कार्यवाहीः- टीम द्वारा दिनांक 01ण्05ण्2020 को संाय करीब 08.00 बजे जरिये टेलीफोन कन्ट्रौल रुम अलवर से सूचना मिली कि एरोड्रम रोड रेलवे स्टेशन के पास नन्दलाल मदनलाल जरनल स्टोर पर लाँक डाउन के दौरान अवैध रुप से सिगरेट व गुटखा उचे दामो पर बेच रहे है जिस पर थाना इंचार्ज मय जाप्ता के रेलवे स्टेशन के पास नन्दलाल मदनलाल जरनल स्टोर पर पहुँचा तो दुकान के बाहर लगे काउन्ट पर दो गत्ते के छोटे.छोटे कार्टून व एक प्लासिटक की थैली रखी हुई मिली गत्ते के कार्टूनो को चैक किया तो कार्टूनो मे 11 पैकेट गोल्ड फ्लैकए 2 पैकेट क्लासिकए1 पैकेट फोर स्कावायरए 5 पैकेट माल बोरौए 2 पैकेट टोटल सिगरेट के व प्लास्टिक की पन्नी मे 45 रजनी गन्धा पान मसाला की पुडिया मिली दुकान व काउन्ट पर काम करने वाले तीनो व्यक्तिये से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम मनोज दुआ पुत्र श्री मदनलाल जाति पंजाबी उम्र 35 साल निवासी 33 केशव नगर स्कीम नम्बर 13 अलवर थाना कोतवाली अलवर दूसरे ने अपना नाम मनीष दुआ पुत्र श्री मदनलाल जाति पंजाबी उम्र 38 साल निवासी 33 केशव नगर स्कीम नम्बर 13 अलवर थाना कोतवाली अलवर व तीसरे ने अपना नाम विपिन कुमार पुत्र श्री बिलेस्वर जाति रविदास उम्र 24 साल निवासी देसुला थाना एमआईए अलवर होना बताया हम तीनो मिलकर लाँक डाउन के दौरान चुपचाप ग्राहको को सिगरेट व गुटखा बेचते है हमारे मे से एक पुलिस अधीकारी व प्रशासनिक अधिकारीयो का आने जाने का ध्यान रखता है और तीनो मिलकर अवैध रुप से सिगरेट व गुटखा बेचते है। शख्सो से लाँक डाउन के दौरान तम्बाकु उतपादन सामग्री बेचने बाबत लाईसैन्श या परिमीशन बाबत पूछा तो नही होना बताया । उपरोक्त शख्सो द्वारा सार्वजनिक स्थान पर लाँक डाउन के दौरान धुम्रपान साम्रगी अपने कब्जे मे रखकर के विक्रय करना अपराध धारा 9ध्11 राजस्थान धुम्रपान निषेध व अधुम्रपाई व्यक्तियो के स्वास्थय का संरक्षण अधिनियम 2000 का घटित होना पाया जाने पर शक्सो के पास मिली उपयुक्त धुम्रपान सामग्री को बतौर वजह सबुत जरिये फर्द जब्त किया व तीनो शक्सो  को उनके जुर्म से आगाह कर धारा उपरोक्त मे जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया

 --------------------------------------------------------------
लाँकडाउन मे अवैध हथकड शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही दृ 12 लीटर अवैध शराब सहित एक मुलजिम गिरफ्तार

 अलवर   कोरोना वायरस को मध्य नजर रखते हुए भारत सरकार द्वारा सुपुर्ण भारत मे लोकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी  की पूर्ण पालना व लाँकडाउन के दोरान अवेध हथकड शराब की धरपकड हेतु श्री परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देशानासर श्री पुष्पेन्द्रसिह राठौड अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर एंव श्री दीपक शर्मा आरपीएस उप अधीक्षक वृत दक्षिण शहर अलवर के नेतृत्व मे मोहनसिह एसआई थानाधिकारी थाना नौगावा अलवर  द्वारा टीम का गठन किया गया ।

सक्षिप्त विवरण
      दिनाक 01ण्05ण्2020 को टीम द्वारा थाने से लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही की तलाश करता हुआ लालदास गेट पहुचा जहा पर जरिये मुखबीर सुचना मिली की एक व्यक्ति मुबारिकपुर तिराहे के पास अकलीमपुर के सामने अवैध शराब बैच रहा है । आदि सुचना पर मुबारिकपुर तिराहे के पास अकलीमपुर पहुचा तो एक व्यक्ति रबड टयूब लेकर बेचता दिखाई दिया ।  जिसे टीम की मदद से पकड कर रबड टयूब को चैक किया तो रबड टयूब जिसमे तरल पदार्थ भरा हुआ मिला जिसे सूघा व चखा व चैक किया तो रबड टयूब मे करीब 12 लीटर हथकढ शराब भरी हुई मिली । उक्त शख्स से नाम पता पूछा तो अपना नाम पूरणसिंह पुत्र बलवन्तसिंह जाति रायसिक्ख उम्र 45 साल निवासी मुबारिकपुर थाना नोगावा जिला अलवर होना बतायाए जिसके कब्जे में मिली हथकढ शराब अपने कब्जे मे रखने का लाईसेन्स पुछा तो अपने पास कोई लाईसेन्स नही होना बताया इस प्रकार शक्स द्वारा अपने कब्जे मे हथकढ शराब रखना धारा 16ध्54 आबकारी एक्ट की तारीफ मे आना पाया जाने पर जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया । आदि पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। 
-------------------------------------------------------------------------------

शुक्रवार, 1 मई 2020

अलवर अवैध हथकड शराब एक्टीवा से ले जाते हुए मुलजिम लोकेश उर्फ गोलू को दबौचा


धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही 

        अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा प्रातः 08ण्00 बजे से सांय 06ण्00 बजे तक कुल 78 वाहनों को 207 एमण्वीण् एक्ट में जब्तए 104 वाहनों का चालान किया गया एवं 29 व्यक्तियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा धारा 144 की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने हेतु अलवर शहर में एक आरण्एण्सीण् की कम्पनी व 24 पुलिस नाके लगाये हैं ।

------------------------------------------------------

अवैध हथकड शराब एक्टीवा से ले जाते हुए मुलजिम लोकेश उर्फ गोलू को दबौचा

अलवर  परिस देशमुख,, पुलिस अधीक्षक जिला अलवर के निर्देशानुसार वाहन चोरों पर सक्त कार्यवाही करते हुए श्री पुष्पेन्द्रसिंह राठोड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, जिला अलवर, श्री नरेश चन्द शर्मा, वृताधिकारी वृत शहर उतर, अलवर के सुपरविजन में एव पुलिस थाना कोतवाली के थानाधिकारी श्री अध्यात्म गौतम, पु0नि0 जिला अलवर के नेतृत्व पुलिस टीम का गठन कर शहर अलवर में हो रही काला बाजारी, शराब माफीया के विरूद्व कार्यवाही करते हुए मुलजिम लोकेश उर्फ गोलू को करीब 10 लीटर अवैध हथकड शराब सहित गिरफतार किया।

 घटना का विवरण:-   दिनांक-01-05-20 को मुखबिरखास की सूचना पर मुलजिम लोकेश उर्फ गोलू पुत्र श्री नरेन्द्र कुमार जाति हरिजन उम्र 19 साल निवासी तीज की रोड शिव मंदिर के पास थाना कोतवाली जिला अलवर को प्लास्टिक जरिकेन जिसमें करीब 10 लीटर कच्ची हथकड शराब भरी हुई थी एक्टिवा स्कूटी पर लेकर जाते हुए गिरफतार किया।

टीम द्वारा किये गये प्रयासः- लाॅकडाउन के दौरान शराब अवैध रूप से ब्रिकी किये जाने की संभावना को मध्यनजर रखते हुए पुलिस टीम को आसूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिये गये थे। इस संबंध में पूर्व में भी अवैध रूप से शराब बेचने वाले अपराधियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए लाॅकडाउन अवधि में 05 प्रकरण दर्ज पंजीबद्व कर अवैध शराब जप्त की गई है। मुखबिरखास से मिली सूचना के आधार पर नाकाबन्दी के दौरान मुलजिम लोकेश उर्फ गोलू पुत्र श्री नरेन्द्र कुमार जाति हरिजन उम्र 19 साल निवासी तीज की रोड शिव मंदिर के पास थाना कोतवाली जिला अलवर को प्लास्टिक जरिकेन जिसमें करीब 10 लीटर कच्ची हथकड शराब भरी हुई थी एक्टिवा स्कूटी पर लेकर जाते हुए गिरफतार किया। मुलजिम से विस्तृत पूछताछ जारी है।







बुधवार, 22 अप्रैल 2020

अलवर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद ,स उ नि सहित दो पुलिसकर्मी घायल

 अलवर भारी  मात्रा में अवैध शराब बरामद ,स उ नि सहित दो पुलिसकर्मी घायल 


स उ नि  एवं कानि  द्वारा जान की परवाह न करते हुए अैवध देशी हथकड शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार एवं मोटरसाईकिल व 45 लीटर अवैध देशी शराब जप्त

पुलिस अधीक्षक द्वारा कल्याण निधि से 25 000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि सउनि  को प्रदान की गई व सराहनीय कार्य के लिए टीम को सम्मानित किया जावेगा  


अलवर  परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर के आदेशानुसार स्पेशल व लोकल एक्ट की कार्यावाही हेतु श्री विशनाराम विश्नोई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं श्री शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक थानागाजी अलवर के निकटतम परिवेक्षण में पुलिस थाना नारायणपुर के थानाधिकारी मय टीम द्वारा 


घटना . दिण् 22ण्04ण्2020 को थानाधिकारी मय टीम को समय प्रातः 05ण्00 बजे जरिये मुखबीर खास से सुचना मिली कि बानसुर की तरफ से एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति अवैध हथकड शराब लेकर आते है । जो सुबह करीबन 7.8 बजे इलाका थाना नारायनपुर मे प्रवेश करते है ।

कार्यवाही .    उक्त सूचना पर टीम द्वारा चतरपुरा रोड बिजली ग्रेड के पास नाकाबन्दी आरम्भ की गई। तो प्रातः 08ण्00 बजे एक मोटर साईकिल स्पलैन्डर प्रो नम्बर त्श्र 18 ैभ् 4162 पर दो व्यक्ति जिनके बीच मे प्लास्टिक बरंग नीला जरिकेन रखे हुये लाखोडा की तरफ से आये । जिनको रूकवाने का ईशारा किया तो पुलिस को बावर्दी देख कर मोटर साईकिल को नही रोकी तथा टीम के सउनिण् दौलतराम व राजवीर कानिण् नण् 2024  को जान से मारने की नियत से तेज गति से मोटरसाईकिल चलाकर दोनो के टक्कर मार दी जिसमे श्री दौलतराम सउनिण् के पैर मे फैक्चर हो गया व कानिण् राजवीर के हाथ मे चोट आई । दोनो ने अपनी जान की परवाह न करते हुए एवं बहादुरी का परिचय देते हुए पैर मे फैक्चर एवं घायल होने के बाबजूद सउनिण् व कानिण् ने मुलजिमो को मोटरसाईकिल से भागते हुए दबोचा तथा नाम पता पुछा तो मोटर साईकिल चालक ने अपना नाम रोहिताश पुत्र श्री बन्शी जाति मीणा उम्र 55 साल निवासी कोलाहेडा थाना नारायणपुर जिला अलवर होना बताया व दुसरे ने अपना नाम पप्पुराम पुत्र श्री कानाराम जाति मीणा उम्र 40 साल निवासी कोलाहैडा थाना नारायणपुर जिला अलवर होना बताया एवं प्लास्टिक जरिकेन का ढक्कन खेल कर देखा तो करीबन 45 लीटर हथकड शराब भरी हुई थी। उक्त दोनो शक्स मजकुरान का इस तरह मोटर साईकिल पर जरिकेन मे अवैध हथकड शराब बैचने के लिये लेकर आना व मोटर साईकिल को तेजगती से चलाकर जान से मारने की नियत से टक्कर मारना अपराध धारा 34ए 332ए 353ए 307 भा०द०स० व 16ध्54 एक्साईज एक्ट की तारीफ मे आना पाया जाने पर थाना नारायणपुर पर मुकदमा नण् 51ध्2020 धारा 34ए 332ए 353ए 307 भा०द०स० व 16ध्54 एक्साईज एक्ट मे कायम किया गया। परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक अलवर उक्त घटना में घायल हुए श्री दौलतराम सउनि  एवं श्री राजवीर कानि  2024 के निवास स्थान पर जाकर कुशलक्षेम पूछी व हौसला अफजाई की गई  एवं पुलिस कल्याण निधि से 25ए000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि सउनिण् को प्रदान की गई व सराहनीय कार्य के लिए टीम को सम्मानित किया जावेगा ।



 ===========================================

25 लीटर हथकड कच्ची शराब सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार,

एक के कब्जे से 5 लीटर व दूसरे के कब्जे से 20 लीटर हथकड कच्ची शराब की जप्त



            अलवर     कोरोना महामारी के दौरान सम्पूर्ण भारत में लाॅक डाउन घोषित है, जिसमें शराब की सरकारी दुकानें भी खोलना प्रतिबन्धित है । सरकारी शराब के ठेके नही खुलने के कारण सुरा प्रेमी शराब के लिऐ बेचैन हो रहे है । इस बेचैनी के कारण लोग हथकड शराब का उपयोग करने लगे है । जिससे हथकड कच्ची शराब का कारोबार बढने लगा है । यह हथकड कच्ची शराब ग्रामीण क्षेत्रो से अलवर शहर में सप्लाई की जा रही है । हथकड कच्ची शराब का उपयोग व निर्माण कानूनी रूप से अवैध ही नही अपितु मानव जीवन के लिऐ खतरनाक भी है । प्रदेष में जहरीली हथकड कच्ची शराब के सेवन से कई लोगो की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है । परिस देषमुख पुलिस अधीक्षक अलवर के आदेशानुसार हथकड कच्ची शराब की रोकथाम एवं इसका कारोबार करने वालो के विरूद्व ठोस कार्यवाही करने हेतु श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड अतिण् पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं श्री सपात खॉं पुलिस उप अधीक्षक ग्रामीण के सुपरविजन में पुलिस थाना अरावलीविहार के थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।
संक्षिप्त विवरण - दिनांक 21.04.2020 को श्री विजय कुमार सहायक उप निरीक्षक मय जाप्ता के घोषित लाॅक डाउन के मध्यनजर ईलाका हाजा में कानून व्यवस्था ड्यूटी हेतु रवाना हुआ था। इसी दौरान अपने पूर्व से मामूरा सम्पर्क सूत्रो से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति जयन्ती फार्म के सामने नई बस्ती भाखेडा मे नाले के पास खाली प्लाटों मे शराब हथकड लेकर खडा है। जिस सूचना पर श्री विजय कुमार सहायक उप निरीक्षक द्वारा मय जाप्ता के मौके पर पंहुच कर अर्जुन बावरीया पुत्र श्री पतराम बावरिया जाती बावरीया उम्र 27 साल निवासी नई बस्ती आडा नाला भॉखेडा अलवर को 20 लाटर हथकड कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया है ।

इसी प्रकार कल दिनांक 21.04.2020 को ही श्री रामावतार हैड कानि0 नं0 511 द्वारा मय जाप्ता के दौराने गष्त पल दो पल के पीछे स्थित राजौरीया कृषि फार्म की दीवार के पास धौली कुआं बस्ती के खाली प्लाॅटो में से अजय सैनी पुत्र श्री फूलचन्द जाति सैनी उम्र 26 साल निवासी नई बस्ती भाखैडा थाना अरावली विहार अलवर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 लीटर हथकड कच्ची शराब जप्त की गई । उक्त दोनो के विरूद्व राजस्थान आबकारी अधिनियम की धाराओ में प्रकरण पंजिबद्व किया गया है ।



========================================

50 लीटर अवैध हथकढ शराब व एक मोटरसाईकल सहित एक मुलजिम गिरफ्तार           

            अलवर  परिस देशमख जिला पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा दिये गये आदेशो की पालना मे श्री बिशनाराम विश्नोई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्री भूपेन्द्र शर्मा वृत्ताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ के सुपरविजन में पुलिस थाना बडौदामेव के थानाधिकारी दिनेश कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।

घटना एवं कार्यवाही .  मुताबिक सूचना के टीम शीतल सरकारी स्कुल के सामने बेढा रोड को जाने वाले रास्ते पर पहुच कर नाकाबंदी की गई तो एक व्यक्ति एक मोटरसाईकिल बिना नम्बरी स्पलैण्डर प्लस रंग चोकलेटी पर पीछे की तरफ एक टाट की बोरी रखी लेकर आया टाट की बोरी को चैक किया गया तो बोरी मे  हथकड मदिरा की 50 थैलियाँ भरी मिली । जिनमे प्रत्येक थैली मे करीब 1 लीटर हथकढ शराब भरी हुई मिली इस प्रकार 50 थैलियो मे करीब 50 लीटर अवैध हथकढ शराब भरी पाई गई । उक्त शक्स का नाम पता पुछा तो अपना नाम सोनुसिह उर्फ डीसी  पुत्र पुरणसिह जाति रायसिख उम्र 19 साल निवासी गढतेसकी थाना सीकरी जिला भरतपुर होना बताया। शक्स सोनूसिंह उर्फ डीसी के कब्जे से मिली कुल 50 लीटर अवैध हथकड देशी शराब को जब्त किया गया व घटना  मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल को मोके पर ही जप्त कि गई ।  व मुल्जिम को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया  ।

           

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

अलवर लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने हेतु पुलिस द्वारा किया गया फ्लैग मार्च


 अलवर धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

  अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा प्रातः 08ण्00 बजे से सांय 06ण्00 बजे तक कुल 73 वाहनों को 207 एमण्वीण् एक्ट में जब्त किया गयाए 27 वाहनों का चालान किया गया एवं  23 व्यक्तियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा धारा 144 की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने हेतु अलवर शहर में एक आरण्एण्सीण् की कम्पनी व 24 पुलिस नाके लगाये हैं ।

लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने हेतु पुलिस द्वारा किया गया फ्लैग मार्च


        अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक अलवर ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 एवं लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने हेतु पुलिस द्वारा अलवर शहर के थाना एनईबीए शिवाजीपार्कए अरावलीविहार एवं कोतवाली के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया । फ्लैग मार्च के दौरान अलवर शहर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर पुलिस का स्वागत किय़ा गया । 


शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

अलवर ,लाँक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नही करने पर 13 दुकानदारों को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया ।

अलवर ,लाँक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नही करने पर 13 दुकानदारों को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया ।



         अलवर     परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर के सुपरवीजन मे श्री विशनाराम विश्नोई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्री शैलेन्द्र सिह इन्दोलिया सहायक पुलिस अधीक्षक वृत थानागाजी के नेतृत्व मे पुलिस थाना प्रतापगढ के थानाधिकारी मय टीम का गठन किया गया।

कार्यवाही एव घटनाः-

 आज दिनांक 10ण्04ण्2020 को थानाधिकारी मय टीम गस्त करता हुआ कस्बा प्रतापगढ धारा 144 सीआरपीसी की दिनांक 16ण्04ण्2020 तक बढाई जाने पर धारा 144 सीआरपीसी की पालनाए समझाईस व राजस्थान लाेक डाउन पर कानूनी व्यवस्था ड्यूटी हेतु रवाना होकर गस्त कस्बा प्रतापगढ कर रहा था और सिग्मा जाप्ता भी में था । जिस पर कस्बा प्रतापगढ में देखा गया कि दुकानदारों द्वारा दुकान खुली हुई थी और राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों सोशल डिस्टेन्सिंग का पालना नही कर रहे थे । जिस पर प्रथक प्रथक दुकानदारों को उक्त सोशल डिस्टेन्सिंग के निर्देश की पालना करने के लिये कहा गया तो उक्त कार्य ग्राहक का ही होना बताया व समझाईस की व सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना करवाने कि हिदायत की दुकानदारों द्वारा राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों सोशल डिस्टेन्सिंग का पालना नही करने व हो.हल्ला करने पर उक्त दुकानदारों का यह कृत्य अपराध धारा 151 सीआरपीसी की हद में आना पाया जाने पर निम्न दुकानदारों को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया ।



धारा 151 जा.फो में गिरफ्तारः-



  लल्लूराम योगी पुत्र श्री नाथूराम जाति जोगी उम्र 38 साल निवासी संजयनाथ की ढाणी थाना प्रतापगढ जिला अलवर,कैलाशचन्द पुत्मर कल्याणधर जाति गुप्ता उम्र 60 साल निवासी प्रतापगढ थाना प्रतापगढ जिला अलवर , बिष्णु पुत्र हनुमान सहाय जाति सक्सेना उम्र 39 साल निवासी बडे गेट के बाहर प्रतापगढ थाना प्रतापगढ जिला अलवर, गजानन्द पुत्र मदनलाल जाति नाई उम्र 42 साल निवासी माधोगढ थाना प्रतापगढ जिला अलवर, कमलेश पुत्र भम्बूराम जाति कुम्हार उम्र 25 साल निवासी कुम्हारों का मौहल्ला प्रतापगढ थाना प्रतापगढ जिला अलवर, मातादीन पुत्र सुण्डा जाति गुर्जर उम्र 29 साल निवासी माधोगढ थाना प्रतापगढ जिला अलवर, जयप्रकाश पुत्र श्री रामबक्स सैनी जाति माली उम्र 36 साल निवासी लालपुरा थाना प्रतापगढ जिला अलवर, कालूराम पुत्र सीताराम जाति माली उम्र 22 साल निवासी प्रतापगढ थाना प्रतापगढ जिला अलवर, बाबूलाल सैनी पुत्र रामकिशन सैनी जाति माली उम्र 33 साल निवासी लाला का बाग प्रतापगढ थाना प्रतापगढ जिला अलवर, राधेश्याम पुत्र भैरुसहाय जाति कुम्हार उम्र 58 साल निवासी कुम्हारों का मौहल्ला प्रतापगढ थाना प्रतापगढ जिला अलवर, औमप्रकाश पुत्र मालीराम जाति प्रजापत उम्र 30 साल निवासी प्रतापगढ थाना प्रतापगढ जिला अलवर, भूषणबिहारी पुत्र गोपाल सैनी जाति माली उम्र 25 साल निवासी प्रतापगढ थाना प्रतापगढ जिला अलवर, अमित अग्रावाल पुत्र जानकीवल्लभ अग्रावाल जाति महाजन उम्र 27 साल निवासी प्रतापगढ थाना प्रतापगढ जिला अलवर